Translate

Monday, March 15, 2021

पिनाहट ब्लाॅक प्रमुख ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

ग्रामीणों को समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का दिया आश्वासन
पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने अपने केम्प कार्यालय पर जनता की समस्याएं चौपाल लगाकर सुनी। समस्याओं का जल्द समाधान कराने के लिए ग्रामीणों को ब्लॉक प्रमुख ने आश्वासन दिया है।जानकारी के अनुसार रविवार को ब्लाॅक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने पिनाहट शंकर सुमन कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनने के लिए चौपाल लगाई। चौपाल में कई गांव से ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यालय पर पहुंचे। ब्लाक प्रमुख में शिकायतों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर निस्तारण करेया। कुछ समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बाह में विकास नहीं हो पा रहा है। गांव की सड़कें कई वर्षों से नहीं बनी है जिससे आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी ग्रामीणों से बातचीत कर हालचाल जाना इसी दौरान विद्युत, पानी, हैडपम्प, रिबोर, सिंचाई आदि की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अफसरों से बातचीत कर उनका समाधान भी कराया। इस मौके पर रामब्रज परिहार, दिलीप समाधिया, प्रधान नंदू, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र वर्मा, सुनील कुमार, कैप्टन सिंह, भरत सिंह, रामकेश तोमर, रामशरण परिहार, हरेंद्र पंडित, वीर सिंह, आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।


रिपोर्ट : विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: