Translate

Wednesday, March 6, 2024

भूमिधरी जमीन को बंजर बताकर लेखपाल जबरन बनवा रहे हैं बारात घर शहर वासियों में आक्रोश

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। पूरा मामला जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सदर तहसील के अंतर्गत मीरगंज जैतपुर वार्ड नं 18 का है जहां पर लेखपाल की दबंगई से जबरन भूमि धरी जमीन को बंजर बताकर बनाया जा रहा है बारात घर। शहर वासियों के आक्रोश के बाद लेखपाल मौके से हुए रफू चक्कर। आनन-फानन में शहर वासियों का आक्रोश को देखते हुए मौके में पहुंची पुलिस।हालांकि आपको बता दे पीड़ित परिवार के सदस्य राजेश लगातार जिलाधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों को जमीन के मामले को देखते हुए तहसील दिवस और थाना दिवस में कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं लेकिन अब तक पीड़ित के जमीन के मामले का निष्कर्ष ना निकल सका। फिलहाल जिस तरह से हल्का लेखपाल दीपक साहू की दबंगई कहे या फिर जबरन भूमिधरी जमीन को बताकर उस पर बारात घर बना कर कब्जा कर रहे हैं जहां पर सैकड़ो की संख्या में शहर वासियों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जहां मौके से लेखपाल दीपक साहू रफू चक्कर हो गए।अब देखना है कि पीड़ित की भूमि धरी जमीन पर जिस तरह से लेखपाल बंजर बता कर बारात घर बनवा रहे हैं अब इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी क्या एक्शन लेती है या तो आने वाला समय ही तय करेगा।

PDA जनपंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का किया आयोजन

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शकील नदवी साहब का एक कार्यक्रम मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार PDA जनपंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत जिसका आयोजन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैय्यद रिज़वान अहमद के आवास पर किया गया। इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी जी ने कहा के मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने PDA का कार्यक्रम चला कर भारत के संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जी के उस ख्वाब को पुरा करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होने आज़ाद भारत के सबसे कमज़ोर पिछड़े- दलित-अल्पसंख्यक को समाज की मुख्य धारा मे जोडने और खड़ा करने का था। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने ये ठान रखा है के समाजवादी पार्टी PDA को उसका हक दिलाने की लड़ाई तबतक करती रहेगी जबतक उनको उनका पुरा अधिकार न मिल जाए। शकील नदवी ने कहा के प्रदेश की जनता को विषेशकर पिछड़े-दलित अल्पसंख्यक-नौजवान-किसान सबको मिल कर प्रदेश और केन्द्र मे मौजूदा भाजपा की सरकार को उखाड फेकने के लिए ये अती आवश्यक है के आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक कामयाब बनाएं। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के PDA के माध्यम से ही हम 2024 के चुनाव जीतेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष तनवीर अहमद खां ने कहा के लखनऊ से आए हुए हमारे मेहमान समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी जी को ये विश्वास दिलाते हैं जनपद शाहजहांपुर के लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप जी को भारी बहुमत से जीता कर आपके माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मज़बूत करेंगे...! इस अवसर पर 27 लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कहा की मै सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का धन्यवाद करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं की यह सीट जीत कर आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे। प्रो.सैय्यद मोहम्मद नोमान ने कहा की सभी पार्टियां झुठा दावा करती हैं लेकिन हमारी समाजवादी पार्टी जिसके नेता अखिलेश यादव जी वो झुठा दावा नही सच्चा वादा करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, अकरम सिद्दिकी प्रदेश महासचिव,पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा,पूर्व एम.एल.सी. अमीत यादव रींकू,सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव,सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह,महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी चौधरी राम कुमार भोजवाल तथा गायेत्री वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हफीज़ अंसारी,अतिउल्ला सिद्दीकी,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नाजिम फारूकी,नसीम खान, अज़ीज़ खान,खान,परवेज अंसारी,अनवर शादाब,सरताज खां,शफीउल्लाह खां तथा महानगर अध्यक्ष अनिल दास,शाह आलम ,गुलशन कुरैशी, संजीव यादव,रामनिवास यादव,संतोष पाल,संजीव वर्मा,सैय्यद शकील, रूखसाद अंसारी,अवधेश पाल,जीतेंद्र यादव,डा.नवदीप यादव,कटेहरिया जी,रामलखन,डा.ज़फर,संतोष पाल,आफाक खां,अरिफ अंसारी,तनवीर कुरैशी,सैय्यद फरमान,सुमित सक्सेना,आफताब आलम,सैय्यद हमदान व सैय्यद गज़वान आदि मौजूद रहे।

नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । नगर आयुक्त के0पी0 सिंह के निर्देश पर उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक सिस्टेमैटिक एडमिनस्ट्रेटिव, मैकेनिज्म, ब्रिगिंग, हैपीनेन्स एण्ड वैल्यू (सम्भव) के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के जन-सामान्य द्वारा जन-सुनवाई दिवस में सम्मलित होकर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दू एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रखा गया। जन-सुनवाई दिवस में नगर क्षेत्र से प्राप्त जन समस्याओं-शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया व जन-समस्याओं का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जन-सामान्य की संतुष्टि, समदृष्टि को ध्यान में रखते हुये ससमय निस्तारण कराया जायें। जन-सुनवाई दिवस में 04 समस्यायें / शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके त्वरित निस्तारण हेतु उप नगर आयुक्त महोदया द्वारा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
समस्त महानगर वासियों से अपील की गई कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित होने वाले जन-सुनवाई दिवस में सकिय प्रतिभाग कर नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं को रख सकते है, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। 
जन सुनवाई दिवस में मुख्य अभियंता सिविल एस0के0 अम्बेडकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार मिश्रा, कर अधीक्षक सदानंद, अवर अभियंता जलकल सूरज प्रजापति, सहायक अभियंता (पथ प्रकाश) नरेश कुमार उपस्थित रहे।

थाना मैलानी पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त रहीश उर्फ रईस पुत्र सफी अहमद उर्फ बग्गा को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.03.2024 को मैलानी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रहीश उर्फ रईस पुत्र सफी अहमद उर्फ बग्गा निवासी ग्राम कुकरा थाना मैलानी जिला खीरी को 01 अदद अवैध तमंचा देशी 12 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त  की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 070/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है ।

थाना निघासन पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करके गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की वस्तुए व नगदी बरामद किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चोरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्री यादवेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन के नेतृत्व में आज दिनांक 05.03.2024 को निघासन पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय से प्राप्त पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिए गये अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी की निशा देही पर ग्राम खरवहियां नंबर 01 में अभियुक्त के घर से बरामद सफेद घातु का एक ट्रे, तीन तस्तरी प्लेट, एक कटोरी, दो गिलास छोटे, एक थाली व एक बड़ा गिलास व 09 अदद सफेद घातु के सिक्के एवं कुल 70,000/- रुपये की बरामदगी हुई है। उपरोक्त बरामदशुदा सामान दिनांक 13/14.07.2023 को ग्राम झण्डीराज में हुई चोरी से सम्बन्धित है। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू ने मा0 न्यायालय में सरेन्डर किया था। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी ग्राम खरवहिया नंबर 01 थाना धौरहरा जनपद खीरी को नियमानुसार पुन: न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गौरतलव है कि दिनांक 14.07.2023 को वादी श्री राज राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम झण्डीराज थाना निघासन जनपद खीरी की तहरीरी सूचना पर बावत पुश्तैनी मकान से चांदी के वर्तन, अन्य सामान व रूपये चोरी होने के सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 477/23 धारा 380, 457, 411 भा0दं0वि0 थाना निघासन जिला खीरी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। बाद विवेचना साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से 1. शिवशंकर उर्फ मुंडे पुत्र पैकरमा निवासी नयापुरवा मजरा हरदी थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम निवासी खरबहिया थाना धौरहरा खीरी 3. मोहन पुत्र मोल्हे निवासी ग्राम खरवहिया थाना धौरहरा जिला खीरी का नाम प्रकाश में आया है। शिवशंकर उर्फ मुंडे को दिनांक 08.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा गया था। अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।

आकांक्षा पेटिका का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी भाजपा कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता से पूर्व आकांक्षा पेटिका का हुआ उद्घाटन प्रेस वार्ता में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर जनसंवाद करने के उद्देश्य के तहत सुझाव पेटिका के साथ-साथ आकांक्षा पेटिका के माध्यम से आम आदमी नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की समस्याओं व सुझाव पोस्टकार्ड के माध्यम से अपना नाम मोबाइल नंबर डालकर भेज सकता हैं, यह स्वस्थ पहल है ,जिसमें सबका साथ सबका विकास दर्शाता है। इस प्रेस वार्ता में ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई ,नगर अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी ,पूर्व नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता सहित सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा हत्या के मामले का सफल अनावरण करते हुए आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.03.2024 को पुवांया बैरियर पान के खोखे के पास से शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया  गया है । 
*घटना का संक्षिप्त विवरण* 
दिनांक 10/02/2024 को रात्रि मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर कामी के रामबरन यादव की ग्राम बौआ के आगे पुलिया के पास छुरी से गला काटकर हत्या की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना मोहम्मदी पर अज्ञात अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना मोहम्मदी पर मु0अ0स0 92/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तगण  1. मनोज पुत्र रामगुलाम निवासी गुदनी मजरा थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर हाल पता वीपीराज का ममेरा भाई ग्राम बौआ थाना मोहम्मदी जनपद खीरी  2. पंकज राज पुत्र लोकराम निवासी लौकीखेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी को आज दिनांक 05.03.2024 को पुवांया बैरियर पान के खोखे के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों से घटना में प्रयुक्त एक अदद आलाकत्ल छुरी बरामद की गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी द्वारा संयुक्त पैदल गस्त किया गया

रिपोर्ट: दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024  के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आज दिनांक 05.03.2024 को थाना तिकुनिया क्षेत्रान्तर्गत डॉक्टर घाट पर स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा पैदल गस्त किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर उनसे पूछताछ भी की गयी। इसके अतिरिक्त इंडो-नेपाल सीमा से लगे जनपद खीरी के अन्य थानों गौरीफंटा, चंदनचौकी व संपूर्णानगर द्वारा एस०एस०बी० के साथ संयुक्त रूप से नेपाल बार्डर पर निरंतर गस्त किया जा रहा है, साथ ही सीमावर्ती थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थापित कवच आउट पोस्टों पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा भी भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर चेकिंग व क्षेत्र के ग्रामों के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

एसपी ऑफिस में फरयादी ने आत्महत्या की कोशिश

आग की लपटें को देखकर,पुलिस कर्मियों मे मचा हड़कंप

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । चौकी इंचार्ज से लेकर कप्तान और आईजीआरएस तक फरियाद के बाबजूद नही हुई सुनवाई तो फरियादी ने उठाया आत्मदाह का कदम। जनपद के शाहजहांपुर थाना कांट  के निवासी एसपी आफिस पहुंचा और  खुद को आग के हवाले कर दिया । खास बात ये है कि जब फरियादी पुलिस आफिस परिसर में आग की लपटों में जल रहा था तब एसपी साहब आफिस के अंदर बैठकर थानेदारों के साथ व्यस्त थे। एसपी आफिस मे अपने पापा को आग में जलता देख बेबस बच्चा पापा चिल्ला रहा था । आग में जल रहे फरियादी की चीखें सुनकर बाहर निकले पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल आग बुझाई और फरियादी को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा । आपको बता दें कि कांट थाना क्षेत्र के रहने बाला ताहिर अली अपनी फरियाद लेकर एसपी आफिस पहुंचा और वहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया । बताया जा रहा है कि फरियादी ताहिर अली निराश हो चुका था। उसे न्याय नहीं मिला रहा था तब मजबूरन उसे आत्मदाह का कदम उठाना पड़ा । एसपी शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फरियादी ताहिर अली की गाड़ियों का विवाद इनके ही साथी उमेश तिवारी से गाड़ियों के लेनदेन चल रहा था। जिसकी फरियाद लेकर ताहिर अली एसपी आफिस आया था। कप्तान ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और पुलिस कर्मियों ने फरियादी ताहिर की आग बुझाकर उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है ।

9 मार्च 2024को लगने बाली लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु चलाया गया स्टीकर चिपकाओ अभियान, लंबित वादों का आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से की अपील

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जिला सत्र एवं न्यायाधीश हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन और प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में आयोजित होने वाली वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत, 9 मार्च को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जिसके, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा गतिविधियां की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में जनआधार कल्याण समिति एवं चर्चित फाउंडेशन द्वारा कार्यालय अति.जिला सूचना विभाग, जैन मंदिर, चौकी नालबन्द सहित अन्य स्थानों पर व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्टीकर चिपकाए गए।अति.जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर ने 9 मार्च, शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय से संबन्धित मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन०आई०एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बाट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से अपील की। इस अवसर पर मुख्य रुप से अति. जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, एलआईयू सब इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश, सब इंस्पेक्टर वीडी गौतम, सब इंस्पेक्टर संजय अवस्थी सहित जर्नलिस्ट मौहम्मद राशिद मैनेजर, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, समाजसेवी सौरभ अग्रवाल उर्फ डिशू व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।