Translate

Wednesday, January 19, 2022

अमित शर्मा में कटरा विधानसभा में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क

भाजपा ने झूठ बोल कर विश्वकर्मा समाज को गुमराह किया- अमित शर्मा
शाहजहाँपुर। अखिल भारतीय अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा के आवाहन पर आज विश्वकर्मा समाज के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने कटरा विधानसभा क्षेत्र के गौहापुर, भुडिया, मंडोरा, मडोरिया, शाहबाद, शिवनगर, खंडसार, बड़ागांव दर्जन से ज्यादा गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज को सम्मान दिया नौकरी और रोजगार दिया।भाजपा ने विश्वकर्मा समाज का अपमान किया।सपा ने विश्वकर्मा समाज को राजनीति और सरकार मे हिस्सेदारी दी। भाजपा ने विश्वकर्मा समाज को राजनीति और सरकार मे भागीदारी से बंचित रखा।भाजपा सरकार मे आज विश्वकर्मा समाज का एक भी मन्त्री नहीं है जो समाज के उत्पीडन अत्याचार की सुनवाई कर सके।समाजवादी पार्टी की सरकार मे रामआसरे विश्वकर्मा को मन्त्री बनाया गया था जिन्होंने लगातार विश्वकर्मा समाज की सुनवाई की लोगो को नौकरी रोजगार भी दिया। उन्होंने सभी विश्वकर्मा समाज को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने गांव गांव में विश्वकर्मा समाज मे समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। वही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मे विश्वकर्मा समाज के ऊपर लगातार उत्पीड़न और अत्याचार हो रहा है लेकिन भाजपा सरकार मे कोई  सुनवाई नही हो रही है। विश्वकर्मा समाज के लोग जगह जगह पर अपमानित हो रहे है।सपा सरकार मे भगवान विश्वकर्मा की पूजा दिवस की सार्वजनिक छुट्टी की गयी थी। भाजपा सरकार बनने के बाद उसे निरस्त कर दिया। भाजपा ने भगवान विश्वकर्मा का अपमान कर दिया।भाजपा ने  विश्वकर्मा समाज की पहचान को मिटाया। विश्वकर्मा समाज और पिछडे वर्ग मिलकर भाजपा की सरकार हटायें।सपा सरकार मे जारी विश्वकर्मा समाज को पट्टे का शासनादेश तथा विश्वकर्मा नौजवानों को आईटीआई का प्रमाण पत्र देने का शासनादेश रोक कर नौजवानों कै रोजगार को छीना है इसलिए सभी लोग मिलकर भाजपा सरकार की कुर्सी छीन कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर अपना रोजगार अधिकार को लेने का काम करें। जन्होने कहा कि भाजपा विश्वकर्मा समाज व पिछडो की बिरोधी है। देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिये सभी पिछडे एकजुट हो। पिछडे वर्गो का आरक्षण बचाने के लिये सपा की सरकार बनाये।सपा ही पिछडे वर्गों को आरक्षण और अधिकार दे सकती है। उन्होंने सभी से से अपील की आरक्षण नौकरी रोजगार सम्मान और अधिकार बचाने के लिये सभी विश्वकर्मा समाज एकजुट हो और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम  करें। अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाये तभी सभी वर्गों का सम्मान और भविष्य सुरक्षित रहेगा। इस दौरान कटरा विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर, संजू शर्मा, रिंकू शर्मा, आलोक मिश्रा, मनोज, रामनिवास, अवनीश शर्मा, रामनिवास शर्मा, प्रधान, नसीर खां आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : मुबारक अली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीला ईंट का प्रयोग कर खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा

सीतापुर। मिश्रिख तहसील की विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत तरसावां में खड़ंजा का निर्माण कराया जा रहा जोकि पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है गांव से पल्हवापुर जाने वाली मार्ग का निर्माण हो रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है यह काम जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है निर्माण कराने वाले ठेकेदार द्वारा सूचना दी गई कि ब्लॉक और जिले पर कमीशन देकर हम लोग काम करवाते हैं तो फिर हम लोग पीला ईंट नहीं लगाएंगे तो हमारा चार पहिया वाहन कैसे चलेगा। यह है भ्रष्टाचार का असली चेहरा

रिपोर्ट: अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार घायल

मोहम्मदी खीरी।  मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर शंकरपुर चौराहा के पास साइकिल सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दोनों साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल रछेला बाजिदपुर निवासी हैं साइकिल सवार जानकारी के अनुसार काम करने के लिए मोहम्मदी आ रहे थे! बताया जाता है कि दोनों साइकिल सवार सगे भाई ही है घर में मां और बहन अकेली है पिता चलने फिरने से लाचार है 108 एंबुलेंस से मोहम्मदी सीएचसी लाया गया था जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों के प्रयास से बचा गौवंश

आगरा । फतेहाबाद तहसील के गांव रिहावली में बीती रात एक गौवंश गहरे कुए में गिर गया । जिसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रमाकांत वर्मा अपने सहयोगियों के साथ हाड़ गलाती ठंड में गौवंश का रेस्क्यू करने पहुंच गये । प्रशासन का भी इसमें सराहनीय सहयोग रहा । समय रहते ग्रामीणों के सहयोग से गोवंश को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया । उल्लेखनीय है कि, ग्रामीणों का हृदय कितना विशाल होता है । जिन गोवंश से आज पूरा किसान समुदाय परेशान है । रात -रातभर जागकर खेतों पर पहरेदारी कर रहा है, ताकि वो अपनी फसल बचा सके और दूसरी तरफ अगर गोवंश किसी संकट में फंस जाए तो वही किसान अपनी जान की परवाह किए बगैर सीना ताने खड़ा हो जाता है । ग्राम पंचायत रिहावली के ग्राम प्रधान रमाकांत वर्मा जी से जब उपर्युक्त घटना के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि, ‘कुआ बहुत गहरा था, गांव से दूर यमुना किनारे बैहड़ (जंगल) में, रात के अंधेरे में गोवंश कुएं में गिर गया । हम लोगों को जैसे ही पता चला, हम अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये । हमने प्रशासन को भी सूचना दी । प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया । समय रहते ग्रामीणों के सहयोग से गोवंश को बाहर निकाल लिया । वह पूरी तरह सुरक्षित है । उपर्युक्त सेवा के लिए ग्राम पंचायत रिहावली जन व प्रशासन बधाई के पात्र हैं ।

ब्यूरो समाचार आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी में दो पालियों में 23 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा,20733 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सात सेक्टर्स में बांटे गए परीक्षा केंद्र, केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक तैनात
लखीमपुर खीरी। जनपद के निर्धारित केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2:30 से 05 के मध्य आयोजित होगी। उक्त आशय की जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीईटी परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज द्वारा जनपद में प्रथम पाली हेतु 23 परीक्षा केंद्र व द्वितीय पाली हेतु 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जिसमें प्रथम पाली में 12698 परीक्षार्थी व द्वितीय पाली में 8035 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों को 07 सेक्टर में बांटा गया, जिनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई। वही 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जिला स्तरीय अधिकारियों को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त है।सभी नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहकर सघन निरीक्षण कर विभागीय निर्देशों एवं परीक्षा संपादित कराएंगे। वही तीन सचल दल डायट प्राचार्य डीआईओएस एवं बीएसए के नेतृत्व में गठित किए गए है।

भ्रामक मैसेज फैलाने वाले जाएंगे जेल, मैसेज मिलने पर तुरंत दे सूचना : डीएम

टीईटी परीक्षा के संबंध में अफवाह फैलाने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। यदि परीक्षा के संबंध में कोई भी भ्रामक मैसेज प्राप्त हो तो उसकी सूचना डीआईओएस के मोबाइल नंबर 9454457323 एवं उनके सीयूजी नंबर 9454417558 पर दें। ताकि भ्रामक मैसेज फैलाने वालों को चिन्हित करके कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा सके।

परीक्षा में यह अभिलेख लाना जरूरी

डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह या तो अपना प्रशिक्षण उपाधि, किसी भी समेस्टर के प्रशिक्षण अंक पत्र की मूल कॉपी प्रवेश परीक्षा के समय लेकर आएं या इंटरनेट से निकाली गई अंकपत्र की कॉपी संबंधित प्रशिक्षण संस्थान विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित हो या प्राचार्य डाइट लखीमपुर से प्रमाणित हो।

आज डीएम लेंगे टीईटी परीक्षा की तैयारी बैठक

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में टीईटी परीक्षा 2022 कि तेरी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 19 जनवरी 2022 को अपराहन 4:30 बजे लेंगे। जिसमें सभी केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल होंगे।

इन विद्यालयों में होगी परीक्षा 

*सेक्टर 01* : जीजीआईसी, जीआईसी, भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज, भगवानदीन आर्य कन्या पीजी कॉलेज। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम सदर)
*सेक्टर 02* : अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज। (सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम गोला)
*सेक्टर 03* : गुरु नानक इंटर कॉलेज, गुरु नानक विधिक सभा इंटर कॉलेज, अजमानी पब्लिक स्कूल। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट : तहसीलदार सदर)
*सेक्टर 04*  : सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कृषक समाज इंटर कॉलेज फतेपुर। (सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम मितौली)
*सेक्टर 05*  : आदर्श जनता इंटर कॉलेज देवकली, डीएस कॉलेज, डॉ.भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम धोरहरा)
*सेक्टर 06* : पीके इंटर कॉलेज, वाईडी पीजी कॉलेज, सनातन धर्म सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज।( सेक्टर मजिस्ट्रेट : तहसीलदार मितौली)
*सेक्टर 07* : पं. दीनदयाल उपाध्याय सीबीएसई बोर्ड, पं. दीनदयाल उपाध्याय यूपी बोर्ड, कुंवर खुशवक्त राय बालिका इंटर कॉलेज। ( सेक्टर मजिस्ट्रेट : एसडीएम मोहम्मदी)

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान को लेकर डीएम ने शुरू किया कैंपेन

इलेक्शन दफ्तर में डीएम ने अफसरों संग जारी किया जागरूकता व मतदाता शपथ पोस्टर
लखीमपुर खीरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य वाली जागरूकता मुहिम शुरू की। उन्होंने अफसरों के संग 80 फ़ीसदी मतदान के लक्ष्य एवं निर्वाचक द्वारा ली जाने वाली शपथ का एक-एक पोस्टर भी जारी किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्वाचन कार्यालय में खीरी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जनपद में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसका पोस्टर जारी करके मुहिम का आगाज किया। उन्होंने इस मौके पर निर्वाचक ली जाने वाली शपथ अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।" पोस्टर लांचिंग के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, निर्वाचन कार्यालय के गिरवर प्रसाद, अख्तर हुसैन, राजेश, डीएम के ओएसडी राम कुमार मौजूद रहे।

डीएम सोशल प्लेटफार्म पर स्वयं संभालेंगे मतदाता जागरूकता की कमान

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद खीरी में 80 फ़ीसदी मतदान हो इसके लिए वह स्वयं विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसके लिए चरणबद्ध रूप से तहसील व ब्लाक स्तर पर वॉलिंटियर्स तैयार किए जाएंगे। जो तहसील व ब्लाक स्तर में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष प्रयास करेंगे। 

मतदाता जागरुकता कैंपेन में स्कूलों की भी होगी बड़ी भूमिका : डीएम

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह बताते हैं कि वह जिले के सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी विद्यालयों के जरिए भी मतदाता जागरूकता कैंपेन चलाया जाएगा। इन विद्यालयों में मतदाता जागरूकता विषयक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिले में 80 फ़ीसदी वोटिंग के लक्ष्य को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। इन विद्यालयों के जरिए विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चौथे चरण में 23 फरवरी 2022 को खीरी जनपद में लोकतंत्र के महापर्व में बड़े पैमाने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।

सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पर इनका होगा सम्मान

डीएम ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में हर विधानसभा में तीन सेक्टर व एक जोनल ऐसे चिन्हित किए जाएंगे, जहां सर्वाधिक वोटिंग होंगी। ऐसे सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा के तीन सर्वाधिक मतदान वाले बूथो के लेखपाल, सचिव, प्रधान, पूर्व प्रधान व कोटेदार भी सम्मानित होगें। वहीं जिन तीन विधानसभा में सर्वाधिक मतदान होगा, उन विस के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी व बीएलओ को विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वही इन्हें भोज पर भी आमंत्रित किया जाएगा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीसीबी बैंक खजुरिया के निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को डीएम ने किया बर्खास्त

डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति में लिया निर्णय
लखीमपुर खीरी। डीसीबी बैंक में गबन-अपहरण, वित्तीय अनियमितता के प्रकरण में आपराधिक निरोधन,अनुशासनिक एवं अधिभार-वसूली की समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु गठित कमेटी मे सुनवाई में निर्णय लेते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने डीसीबी बैंक, खजुरिया के निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को उप्र सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम 84(1)(छ) के प्राविधानानुसार बैंक की वर्ग-तीन की सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए। बताते चलें कि डीसीबी बैंक, खजुरिया में हुए धन के गबन-अपहरण प्रकरण में संलिप्त कर्मचारी मुकेश नायक के विरुद्ध बैंक से संचालित अनुशासनिक कार्यवाही में सिद्ध आरोपों की गंभीरता पर बैंक संचालक मंडल के निर्णय, उप्र सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के अनुमोदन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को उप्र सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम 84(1)(छ) के प्राविधानानुसार बैंक की वर्ग-तीन की सेवा से बर्खास्त किया। बताते चलें कि श्री नायक को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु निर्धारित तिथि की सूचना बैंक कार्यालय, संबंधित तहसील से प्राप्त कराई। इसके साथ ही व्हाट्सएप से भी उक्त सूचना उपलब्ध कराई। बैंक से संचालित अनुशासनिक जांच में जांच अधिकारी, बैंक संचालक मंडल के अलावा डीआरसीएस सहकरिता, लखनऊ मंडल लखनऊ उप्र ने धारा 68 की जांच में श्रीनायक को सुनवाई का अवसर प्रदान किया। प्रकरण में श्रीनायक को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का व्यक्तिगत सुनवाई का पर्याप्त अवसर मिला। डीसीबी शाखा खजुरिया में हुए गबन-अपहरण प्रकरण में श्री नायक के विरुद्ध बैंक द्वारा संचालित अनुशासनिक जांच में गबन का आरोप सिद्ध मिले, जिसपर बैंक द्वारा उक्त प्रकरण में अपराध संख्या : 134/118 धारा 409, 420,467,468,471 भादंवि में अन्वेषण के बाद एफआईआर में नामित अभियुक्त मुकेश नायक लिपिक-कैशियर के विरुद्ध सरकारी धन 56,13,200 के गबन के आरोप प्रमाणित मिला। डीआरसीएस कॉपरेटिव, लखनऊ मंडल, लखनऊ द्वारा उक्त प्रकरण की कराई जांच में श्री नायक को दोषी मिलने पर उप्र सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 68(2) के अधीन कुल धनराशि 62,32,872 में श्रीनायक पर अंकन 18,02,811.60 अवधारित कर तातारीख 12 प्रतिशत ब्याज सहित वसूली हेतु अधिभार आदेश पारित किया। श्री नायक को बैंक/विभाग/कोऑपरेटिव सेल द्वारा गबन का दोषी पाया गया। डीएम ने गत दिवस हुई सुनवाई में मुकेश नायक को व्यक्तिगत रूप से अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु सुनवाई का अवसर दिया, किंतु यह सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए, न ही उनके द्वारा उपस्थित न होने की कोई सूचना दी गई। ऐसे में विचारोंपरान्त सर्वसम्मति से उनकी अध्यक्षता में गठित समिति ने निर्णय लिया कि डीसीबी बैंक, खजुरिया में हुए धन के गबन-अपहरण प्रकरण में संलिप्त कर्मचारी मुकेश नायक के विरुद्ध बैंक से संचालित अनुशासनिक कार्यवाही में सिद्ध आरोपों की गंभीरता पर बैंक संचालक मंडल के निर्णय, उप्र सहकारी संस्थागत सेवा मंडल के अनुमोदन पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निलंबित कर्मचारी मुकेश नायक को उप्र सहकारी समिति कर्मचारी सेवा विनियमावली 1975 के विनियम 84(1)(छ) के प्राविधानानुसार बैंक की वर्ग-तीन की सेवा से बर्खास्त किया।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, वोटरों को धमकाने वाले जाएंगे जेल : डीएम

लखीमपुर खीरी । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरा प्रशासनिक एवं पुलिस महकमा तैयारियों में लग गया है। चुनाव में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का प्रशासन ने मूड बना लिया है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रशासन की हुड़दंगियों पर सीधी नजर रहेगी। वोटरों को धमकाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की भी निगरानी करेगी। फ्लाइंग स्क्वाड व स्टेटिक टीम विडियोग्राफी से अराजक तत्वों की पहचान करेगी। आचार संहिता का पालन सभी से कराएं। कहीं भी राजनीतिक बैनर व पोस्टर न लगा हो। लागू धारा 144 के तहत नगर में कहीं भी पांच से अधिक व्यक्ति को खड़ा देखने पर कार्रवाई की जाए। सुरक्षा के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया शुरू करें।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लूट के वांछित एवं 15000 रूपये के इनामिया अभियुक्त अमर सिंह घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी/इनामिया/संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत आज कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवालापुरवा चैराहा के पास से मु0अ0सं0 108/21 धारा 392 भादवि में वांछित एवं 15000 रूपये का इनामिया शातिर अभियुक्त अमर सिंह उर्फ बौना पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम भटपुरवा अलीगंज थाना गोला जनपद खीरी को घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त के पास से लूट के 5430 रूपये नगद भी बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 55/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व से लूट, चोरी आदि के लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अरूण कुमार सिंह, कोतवाली सदर, उ0नि0 कृष्ण कुमार यादव, हे0का0 विजय शर्मा, हे0का0 मनीष यादव, हे0कां0 हेमन्त सिंह, का0 कौशलेन्द्र मिश्रा व कां0 मांगेराम शामिल रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, January 18, 2022

देश में अब तक 17 लाख से अधिक लोग संक्रमित, बीते 24 घंटे में आए 2.38 लाख मरीज, 310 की मौत


नई दिल्ली।(पीएमए) स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार,18(2,38,018) नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 20 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। देश में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख, 38 हजार,18(2,38,018) नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 20 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 17 लाख से अधिक लोग (17,36,628) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान एक लाख 57 हजार 421(1,57,421) लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 14.43 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 158.04 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 94.09 फीसदी हो गई है।
     
ओमिक्रॉन के मामले 9000 के करीब

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron Cases In india) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 8,891 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

जानिए महाराष्ट्र और दिल्ली का हाल

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,111 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 24 लोगों की मौत हो गई। जबकि ओमिक्रॉन के 122 मरीज सामने आए हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 12,527 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार राजधानी में चार दिनों में संक्रमितों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की कमी आई है। 
 
 हरियाणा में कोरोना से 12 लोगों की मौत

हरियाणा में सोमवार को कोरोना के 9,204 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,56,102 हो गई, जबकि 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,116 हो गई।