Translate

Monday, August 30, 2021

मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान दिया जाये

चन्द्रशेखर आजाद पार्क में मनाया गया हाकी जादूगर का जन्म दिन

खिलाड़ियों को खेल के मैदान, कोच व किट के साथ दी जाय बेहतर सुविधाएँ

समाजवादी व्यापार सभा ने खेल दिवस के रूप में किया कार्यक्रम

सरकारों की संवेदनहीनता के कारण बिखर जाते हैं सपने

रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन खेल दिवस के रूप में मनाया गया।  इस अवसर पर प्रान्तीय सपा नेता ओ.पी. यादव ने भारत सरकार से मांग की कि मेजर ध्यानचंद को मरणोपरान्त भारत रत्न दिया जाय।  मेजर ध्यानचंद ने जर्मनी में हिटलर के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसमें उन्होनें जर्मनी की तरफ से हाकी का खेल खेलने पर सेना में हाईपोस्ट देने का प्रस्ताव रखा।  मेजन ध्यानचंद ने कहा मैं अपनी मातृभूमि को कतई नहीं छोड़ सकता।  समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद 16 वर्ष की आयु में सेना में शामिल होकर हाकी खेल में कई पदक दिलायें।  उन्होनें चार बार स्वर्ण पदक जीतकर विश्व में राष्ट्र का गौरव बढ़ाया।  बड़ौदा यू.पी. बैंक सेवानिवृत्त स्टाफ कल्याण समिति के महामंत्री अजीत कुमार मेहरोत्रा ने कहा कि 1926 में न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेन्ट में भारत ने 21 खेलों में 18 में जीत हासिल की, एक मैच हारे, दो मैच ड्रा हुए।  भारत ने 192 गोल किए जिसमें 100 गोल अकेले ध्याचन्द ने किए, जिसके बाद सेना में उन्हें लांसनायक बना दिया गया।  ए.बी.डी.एम. के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने कहा कि 1928 में एंम्स्टर्डम ओलम्पिक गेम में भारतीय टीम का फाइनल मैच नीदरलैन्ड से हुआ था, जिसमें भारत को ध्यानचंद के कारण पहले स्वर्ण पदक मिला।  पूर्व सभासद मो0 आसिफ ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता के बाद हम पदक के लिए तरस जाते हैं, तो यह खिलाड़ियों की कमी नहीं बल्कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों की उपेक्षा का परिणाम है।   व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष उजैर अली ने कहा कि 1932 में बर्लिन ओलम्पिक में लगातार तीन टीमों हंगरी, अमेरिका और जापान को जीरो गोल से हराया।  उपाध्यक्ष मो0 अफसर हुसैन ने कहा कि ध्यानचन्द अर्न्तराष्ट्रीय हाकी को 1948 तक खेलते रहे, इसके बाद 42 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट ले लिए लेकिन सेना के लिए 1956 तक हाकी स्टिक को अपने हाथों में थामे रखा।  जिला कोषाध्यक्ष मो0 शाकिब कुरैशी ने कहा कि सरकारों की संवेदनहीनता के कारण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखाने का मौका नहीं मिलता है, जिस कारण उनके सपने बिखर जाते हैं।  सदर वि0स0 सभा अध्यक्ष मो0 फुरकान खान ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के मैदान, कोच व किट तक नहीं मिल पाती है, जिससे वे आगे नहीं बढ़ पाते।  महामन्त्री सदर वि0स0 नौशाद रायनी ने कहा कि खेल दिवस का महत्व तभी है, जब आज के दिन सरकार यह घोषणा करे कि हर गांव में खेल के मैदान व खिलाड़ियों को उचित व्यवस्था हेतु बजट दिया जाएगा।  नगर महामन्त्री संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि 1932 के सेमी फाइनल में भारत ने फ्रांस को 10 गोल से हराया।  फाईनल मैच जर्मनी के साथ हुआ था, इस बार ध्यानचंद जूते उतारकर खेले थे और भारत को स्वर्ण पदक मिला।  युवा खिलाड़ी शनी कुमार ने कहा कि ओलम्पिक के प्रतिभागी हाकी खिलाड़ियों का दर्द यह बताता है कि पद न मिलने के लिए सरकार की बदइंतजामी जिम्मेदार है। इस अवसर पर शत्रुघ्न पटेल, अस्मित यादव, सुशील मौर्य, मो0 हलीम, गुफरान, अजय मौर्या, मुकेश पासी, मो0 जुनैद, आकाश मिश्रा, रामधनी यादव आदि लोगों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।  साथ ही खिलाड़ियों की असुविधाओं पर भी चर्चा की।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम अमेठी में मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया

लखीमपुर खीरी। खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने एपीओ मनरेगा तथा विकास खंड के कर्मचारियों के साथ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अमेठी में मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने आउटलेट इन लेट सिस्टम को भी बनाए जाने के निर्देश दिए गए खंड विकास अधिकारी मितौली प्रत्येक कार्य दिवस में किसी न किसी गांव पंचायत का भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण करते रहते हैं खंड विकास अधिकारी मितौली द्वारा किए जा रहे कार्यों की आम नागरिक प्रशंसा कर रहे हैं खंड विकास अधिकारी चंद्र देव पांडे ने स्पष्ट रूप से ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले खंड विकास अधिकारी का कथन है अगर एक अपात्र व्यक्ति का चयन किसी योजना में कर लिया जाए तो गरीब का हक ही मारा जाएगा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को भी दिया जाना चाहिए।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुंशीगंज ओवरब्रिज को लेकर सशंकित लोगो को अमिताभ पाण्डेय 'रिंकू भैया ने दिया आश्वशन,नही होगा किसी का नुकसान,नगर पालिका को देना होगा जवाब

रायबरेली। रायबरेली के मुंशीगंज में व्यापारियों एवं आम जनमानस की समस्याओं का यदि नगर पालिका द्वारा जल्द निस्तारण ना किया गया। तो नगर पालिका परिषद का घेराव और जन आंदोलन किया जाएगा । यह बात समाजवादी पार्टी के युवा नेता अमिताभ पांडे उर्फ रिंकू भैया ने व्यापारियो और आम जनमानस द्वारा मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लोगों की शिकायत के बाद कहीं। आज सपा नेता अमिताभ पांडेय को व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि के निवास स्थान मुंशीगंज पर समस्त व्यापारियों की बैठक आहूत कर वरिष्ठ समाजसेवी सपा नेता को मुंशीगंज की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। उक्त बैठक में अमिताभ पाण्डेय ने मलिन बस्तियों का सघन भ्रमण करके समस्याओं से रूबरू।हुये जहां पर सबसे अधिक समस्यायें नगर पालिका परिषद रायबरेली की
तरफ से नजर आई । भृमण के दौरान सपा नेता अमिताभ पाण्डेय  को लोगो ने बताया  कि महीनो-महीनों से नाला, नाली, की सफाई न होने के कारण नाली पूरी तरह से कीचड़ से भरी हुई है, और रोड पर सीवर का गन्दा मलयुक्त पानी भरा हुआ है, न तो कोई सफाई कर्मी और न ही कोई हवलदार वहां पर देखने तक नहीं आता है, मलिन बस्तियों में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। उक्त बस्तियों में गन्दगी के कारण बीमारी फैलने का अन्देशा है तत्पश्चात श्री पाण्डेय ने विद्युत समस्याओं से अवगत कराते हुये लोगो ने बताया  कि पोल पर लाइट खराब हैं, स्ट्रीट लाइट के खराब होने से अंधेरा रहता है, उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु नगर पालिका की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं पर समाजसेवी अमिताभ पाण्डेय  के भृमण के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि ने अवगत कराया कि मुख्य मार्ग पर जल का निकास न होने के कारण बारिश का पानी व्यापारियों के दुकान के सामने भर जाता है। जिससे ग्राहकों को खरीददारी व मार्केटिंग करने में समस्या उत्पन्न होती रहती है, एवं यह भी अवगत कराया कि डलमऊ रोड पर जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रिज का निर्माण होना प्रस्तावित है यदि वह ब्रिज मुख्य मार्ग पर बनाया जायेगा । तो लगभग 200 दुकान व घर तोड़ने पड़ेंगे जिससे व्यापारियों की बहुत बड़ी क्षति होगी। व्यापारियों ने यह भी मांग की कि डलमऊ रोड का जो ओवरब्रिज प्रस्तावित है उसे बाजार से पहले उमा पैलेस होते हुये मुंशीगंज बाईपास से मिला दिया जाये। तो व्यापारियों का नुकसान होने से बच सकता है। श्री पाण्डेय  ने व्यापारियों एवं मुंशीगंज के क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि नगर क्षेत्र की समस्याओं का निदान अतिशीघ्र नहीं कराया गया तो घरना प्रदर्शन एवं नगर पालिका के घेराव हेतु बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रायबरेली इन दिनों केवल लूट खसौट में जुटी हुई है। यही कारण है कि जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है ।उन्होंने कहा कि आज पूरे शहर में सीवर और पेयजल की विकराल समस्या बनी हुई है। हल्की सी बरसात में पूरा शहर जलमग्न दिखाई देता है। लेकिन नगर पालिका को शायद स्थानीय जनता की परवाह नहीं है। यही वजह है कि जनता बिजली, पानी ,सीवर ,नाली और गंदे पानी से परेशान है। दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद अपने झूठे विकास के दावे कर अपनी झूठी वाहवाही लूट रही है । जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। लेकिन अब यह ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है नगर पालिका को जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करना  ही पड़ेगा । अन्यथा उन्हें यहां की जनता ही सबक सिखाएगी और बीते 4 सालों में नगर पालिका ने जिस तरह यहां की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर अपना बैंक बैलेंस मजबूत किया है। उससे सब पता चलता है कि कुर्सी पर बैठने वाले नगरपालिका के कर्ता-धर्ता केवल अपना ही फायदा और नुकसान का आकलन कर रहे हैं । चाहे सीवर के पानी और गंदगी के बीच ही अपना परिवार पालने पर मजबूर होना पड़े।इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, रामू गुप्ता, बबलू मिश्रा, रमेश अग्रहरि, मो0 वसीम, देवेन्द्र सिंह, पारसनाथ, अयाज, लालता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर की सक्रियता से चोरी की मोटरसाइकिल व 13 सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

सलोन रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर ने सक्रियता दिखाते हुए एक बाइक चोर अभियुक्त गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया दरअसल पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मोहम्मद रानू पुत्र मोहम्मद लल्लन निवासी उस्मान खान मस्जिद के बगल कस्बा शरण का निवासी है जो कि एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो गाड़ी संख्या यूपी 33 ए के 5043 आज से कुछ दिन पूर्व चोरी कर लिया था जिस पर सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर ने सक्रियता दिखाते हुए गाड़ी चोरी करने वाले अभियुक्त को परशदेपुर उनके नीचे कस्बा सलोन से गिरफ्तार किया गाड़ी चोरी करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध धारा 378 / 411 का अभियोग  पंजीकृत किया गया साथ ही धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा भी पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय के इस सराहनीय कार्य क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलेभर में चला जहरीली शराब के खिलाफ अभियान

एसडीएम सीओ के नेतृत्व में गठित टीमों ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 02 को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशानिर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस- आबकारी की संयुक्त टीमें जिले में 06 सितंबर तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलेगा। चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 1 अवधेश कुमार और पुलिस लाइन टीम के उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी मय स्टाफ संयुक्त रूप से ग्राम सैधरी थाना कोतवाली सदर एवं सदुल्लापुर थाना खीरी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 2 रूद्र कान्त मिश्र व रेहरिया थाना के चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह के साथ संयुक्त दबिश ग्राम हिम्मतपुर व मुड़ागालिब थाना मोहम्मदी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 3 मनोज कुमार मय स्टाफ, एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता व क्षेत्राधिकारी निघासन सुबोध जायसवाल के साथ संयुक्त दबिश ग्राम बिमौरा थाना निघासन में दी,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 4 केपी सिंह मय स्टाफ द्वारा ग्राम बाजपुर थाना संपूर्णानगर में दबिश दी। इस प्रकार जनपद में कुल 08 अभियोग पकड़े गये। 02 अभियुक्तों को जेल भेजा। कुल 177 लीटर अवैध कच्ची शराब व 4500 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही साथ आबकारी की फुटकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू

मिशन शक्ति (फेस-3): एक सितंबर को जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन
लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन एक सितंबर को होगा। उक्त जानकारी डीपीओ संजय कुमार निगम ने दी। उन्होंने बताया कि उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम, महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने, आवेदक-आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि से खीरी में माह सितंबर के प्रथम बुधवार एक सितंबर को उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिलाए जाने योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराने के साथ ही पात्रों को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण भी कराया जाएगा। जागरूकता शिविर के जरिए कोविड-19 से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उप्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन,आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाए जाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से ज़िले की महिलाओं को लाभान्वित कराने के संबंध में आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाएगा। द्वितीय सत्र की अवधि में जनपद के आयोग में प्रचलित प्रकरणों एवं जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं

लखीमपुर खीरी। माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन हुआ। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल ने थाना नीमगांव व हैदराबाद में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे। जहां दोनो अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी। वहां मौजूद संबंधित राजस्व-पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायतकर्ताओ से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है। उन्होनें यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके। इस दौरान तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसपी पहुंचे लंदनपुर ग्रंट, बाबा गोकरननाथ आवासीय कॉलोनी का लिया जायजा

लखीमपुर खीरी। शनिवार को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल ने ब्लॉक कुम्भी लंदनपुर ग्रट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मनरेगा कन्वर्जेंस के जरिए विकसित की गई बाबा गोकरण नाथ आवासीय कॉलोनी का जायजा लेकर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम-एसपी ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप में लाभार्थियों की आवास, शौचालय, मनरेगा पार्क, कैटल शेड, वर्मी कंपोस्ट देखा। इस कॉलोनी में सभी 26 लाभार्थियों का एक सितंबर को गृह प्रवेश प्रस्तावित है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी सोम्यशील सिंह, डीसी मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह, चंदन देव पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत लंदनपुर ग्रंट के भूमि व आवास विहीन 26 परिवारों को डेढ़ एकड़ निशुल्क भूमि उपलब्ध कराकर 26 लाभार्थियों के लिए पीएम आवास योजना (ग्रामीण) व मनरेगा कन्वर्जेंस के जरिए इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की गई। इस टाउनशिप में  मनरेगा पार्क, 26 आवास, शौचालय, कैटल शेड, वर्मी कंपोस्ट, आंतरिक रोड, पेयजल हेतु पाइप वाटर सप्लाई सहित सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही। यह जनपद खीरी में विभिन्न विभागों के आपसी कन्वर्जन से ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकसित की गई जिले की प्रथम व दर्शनीय एकीकृत आवासीय योजना है। सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना का भी लाभ दिया गया। सभी लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण भी कराया जा चुका है।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैफिक सिपाही को बिना हेल्मेट देख यूवक भडका, काटो चालान

कानपुर । लालइमली चौराहे पर रेडलाइट सिंग्नल पर बिना हेलमेट के सिपाही को देख एक युवक ने जमकर कांटा बवाल। वीडियो मे युवक जोर जोर से यातायात सिपाही के ऊपर चिल्ला रहा था कि जब मेरा सात हजार रुपये का चालान हो सकता है तो बिना हेलमेट के सिपाही का चालान क्यों नहीं हो सकता। युवक को हंगामा काटते देख यातायात पुलिसकर्मी से बिना हेलमेट सिपाही का कांटा चलान वही गुजरने वाले राहगीरो ने वीडियो बनाकर किया वायरल।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, August 28, 2021

किदवई नगर पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर

कानपुर । थाना किदवई नगर पुलिस ने बुधवार देर रात दो शातिर चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और दो समरसेबल की मोटर बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में से एक के खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। देर रात पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान केशव नगर नौबस्ता निवासी गोपू उर्फ़ गोपाल सोनकर और विश्व बैंक द्वारा निवासी रवि शंकर यादव के रूप में हुई है। उनके पास से एक चोरी की डिस्कवर मोटरसाइकिल जिसका मुकदमा किदवई नगर थाने में दर्ज है और दो सबमर्सिबल मोटर बरामद हुई हैं। अभियुक्त गोपाल सोनकर के ऊपर थाना किदवई नगर में 5 और थाना रायपुरवा में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई देवेंद्र कुमार ,एसआई राजेश प्रसाद बाजपेई ,कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, मोहम्मद इमरान शामिल रहे।                    

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र