Translate

Tuesday, February 16, 2021

झारखंड और बिहार के पूर्व राज्यपाल रामा जोइस का निधन

बेंगलुरु (पी एम ए)। झारखंड और बिहार के पूर्व राज्यपाल और जाने-माने न्यायविद न्यायमूर्ति मंडागादे रामा जोइस का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण मंगलवार को निधन हो गया। जोइस परिवार के करीबी सूत्रों ने मीडिया को बताया। वह 89 वर्ष के थे। सूत्रों ने कहा, जोइस को कार्डियक अरेस्ट हुआ। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। जोइस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अनुयायी थे और देश में राम जन्मभूमि आंदोलन के शुरुआती समर्थकों में से एक थे। उनका जन्म 27 जुलाई, 1931 को हुआ था और वह इस साल 90 साल के हो गए होते। वह राज्यसभा के पूर्व सदस्य थे और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी सेवा दे चुके थे। जोइस का जन्म कर्नाटक के शिवमोगा जिले के अरगा गांव में नरसिम्हा जोइस और लक्ष्मीदेवम्मा के घर हुआ था। उन्होंने शिवमोगा और बेंगलुरु में अध्ययन किया और बी.ए., बी.एल. डिग्री ली और कुवेम्पु यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टर ऑफ लॉज की मानद उपाधि से सम्मानित किया था। उन्होंने 1959 में अधिवक्ता के रूप में दाखिला लिया और एस के वेंकटरांगा अयंगर के चैंबर में थे। उन्हें 1977 में कर्नाटक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। उन्होंने कई अवसरों पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है। उन्हें मई 1992 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वह अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में लिखते थे। उन्होंने सर्विस लॉ, हेबियस कॉर्पस लॉ, संवैधानिक कानून पर कई किताबें लिखी थीं। जोइस को आपातकाल के दौरान जेल में रखा गया था और बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया था। वह कम उम्र से ही आरएसएस से जुड़े थे और न्यायपालिका से सेवानिवृत्त होने के बाद आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

साभार पीएमए न्यूज़ एजेंसी

एक से 31 मार्च तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों ने कसी कमर

अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों की संभावित क्षय रोगियों पर भी रहेंगी नजर
शाहजहांपुर। दिमाग़ी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी गौतम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार पुराना जिला अस्पताल शाहजहांपुर में किया गया होगा । इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग आठ अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर दिमाग़ी बुखार व संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण एवं क्षय रोग उन्मूलन के लिए एक साथ मिलकर लड़ेगें। डा.एस.पी गौतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान का नोडल बनाया गया है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 17 फरवरी को ब्लाक स्तरीय, अन्तर्विभागीय बैठक, 20 फरवरी को जनपद ब्लाक स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक, 22 फरवरी को जिला मुख्याल पर ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण किया जायेगा। 24, 25 और 26 फरवरी के मध्य स्थानीय निकायों का संवेदीकरण, 25 से 28 फ़रवरी के मध्य ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण किया जायेगा। 2 से 8 मार्च के मध्य ए.एन.एम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संवेदीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया की अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग का कार्य जन समुदाय को जागरूक करने के साथ यह पता करना है की अगर कोई भी व्यक्ति दिमागी बुखार से प्रभावित पाया जाता है तो उसकी तुरंत जांच कर उपचार करे। नगर विभाग का काम नालियों की सही तरीके से साफ़ - सफाई तथा सफाई के पश्चात कचरे का निस्तारण करना है ताकि गंदगी में मच्छर न पनपने पाए। नालिया अगर खुली हुई है तो उनको ढ़कने का कार्य करें। पंचायती राज विभाग के कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की ग्राम स्वास्थ्य , पोषण समिति की बैठक कर ग्रामीण लोगो को स्वछता के बारे में जागरूक करे और उन्हें साफ़ सफाई के महत्त्व के बारे में बताये। लोगों को जागरूक करे की मच्छर के काटने से स्वयं को बचाए और अगर बुखार की कोई भी समस्या है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उपचार कराये। डा.पी.के श्रीवास्तव जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाते हुए एक से 31 मार्च के मध्य व्यापक विशेष संचारी नियंत्रण अभियान एवं 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस बार दस्तक अभियान में ए.एन.एम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर जन समुदाय को संचारी रोगों से बचने के लिए जानकारी और जगरूकता सर्वेक्षण के साथ हर घर पर क्षय रोग के संभावित रोगियों की जनकारी भी एकत्र करनी है। यदि कोई संभवित रोगी मिलता है तो रोगी नाम पता और मोबाइल नम्बर आदि जानकारी फार्मेट में एकत्र की जायेगी। इस दौरान आशाओं के माध्यम से जन्म, मृत्यु पंजीकरण से वंचित शिशुओं/व्यक्तियों का भी किया जायेगा। दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग हुए लोगों और कुपोषित बच्चों की सूचना एकत्र की जायेगी | प्रतिदिन शाम को क्षेत्रीय ए.एन.एम के माध्यम से अभियान की रिपोर्ट ब्लाक स्तरीय प्राथमिक /सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भजी जायेगी। श्रीवास्तव ने बताया कि “संचारी रोग नियंत्रण अभियान विभिन्न चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, कल्याण समाज, कृषि एवं सिंचाई विभाग सहित विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर चलाया जाएगा। अभियान में लोगो को साफ सफाई, कचरा निस्तारण ,जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता सहित मच्छरों से बचने के लिए जागरूक किया जायेगा। बैठक के दौरान सभी नोडल अधिकारी , डीएमओ , डीएमसी यूनिसेफ हुदा जेहरा ,कुमार गुंजन एसएसओ डब्लूएचओ सहित सभी अधिकारी स्तरीय अधिकारी एवं समस्त ब्लाकों से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/अधीक्षक उपस्थित रहे l

रिपोर्ट : उमाकांत सक्सेना
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बीतीरात दविश देकर अवैध शराब बरामद की

हरगांव, सीतापुर। हरगांव नगर में बीती रात थाना प्रभारी निरीक्षक ओ पी तिवारी के नेतृत्व में आबकारी की टीम ने दविस देकर अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर लिया हरगांव के वार्ड लक्ष्मणनगर निवासी तेज नारायण पुत्र उपेन्द्र सिंह के यहाँ थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आरती यादव ,पुष्पेन्द्र कुमार ,अरूण कुमार, आबकारी आरक्षी दीपक शर्मा, संदीप सिंह, विवेक केशव प्रसाद नारायण व वसनीम अहमद के साथ हरगांव थाने के उपनिरीक्षक उमाकांत सविता अपने हमराही आरक्षी नितेश कुमार व सचिन सिंह ने अवैध शराब की बरामदगी की एवं अभियुक्त तेज नारायण पुत्र उपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा अंधेरे का लाभ उठाकर चार लोग फरार हो गए ।छापेमारी के दौरान अभियुक्त के यहाँ से 20लीटर स्प्रिट, 735शीशियाँ विंडीज व फाइटर ब्रांड, प्लास्टिक के 624ढक्कन, 20गत्ते,2अदद प्लास्टिक टेप,एक अदद चाकू बरामद किया ।अभियुक्त ने पूंछताछ में बताया कि अंकित सिंह पुत्र सुशील सिंह निवासी बक्सोहिया ,अनुराग तिवारी पुत्र अमर नाथ निवासी जहाँगीराबाद ,बब्लू पुत्र अज्ञात निवासी सुर्जीपारा ,धर्मेन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात भी थे जो मौके से भाग गए है ।अभियुक्त को पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर न्यायालय के सुपुर्द किया गया है ।थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि फरार अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी ।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जबड़े का ऑपरेशन कर डॉक्टर शाश्वत सक्सेना ने लौटाई 10 साल की बच्ची की मुस्कान


शाहजहांपुर। लगभग 5 साल पहले रुड़की की रहने वाली 10 साल की बच्ची खुशबू के मुंह पर चोट लगने की वजह से जबड़े की हड्डी में चोट आ गई थी। खुशबू के परिजनों द्वारा कई डॉक्टरों से इलाज कराने पर भी कोई फायदा नहीं हो रहा था और खुशबू का मुंह पूरी तरह से बंद हो गया था। 5 साल से सिर्फ लिक्विड  ही ले रही थी। इस बीच खुशबू के परिजन उसको लेकर शाहजहांपुर आये और डॉक्टर शाश्वत सक्सेना (maxllofacial surgeon) सर्जन के पास इलाज के लिए ले गए। जब डॉक्टर शाश्वत सक्सेना ने बच्ची की एक्सरे रिपोर्ट और जाँचे देखी तो पता चला कि उसके जबड़े का जॉइंट दिमाग की हड्डी से जुड़ गया है और खुशबू की हालत काफी नाजुक स्थिति में है। खुशबू की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर शाश्वत सक्सेना ने बच्ची का तुरंत ऑपरेशन कर दिया। लगभग साढ़े चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद डॉक्टर शाश्वत  10 साल की ने बच्ची खुशबू का सफल ऑपरेशन कर दिया। अगले ही दिन से खुशबू की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगा और 4 दिन हॉस्पिटल में रुकने के बाद खुशबू के परिजनों ने डॉक्टर शाश्वत सक्सेनाा भार व्यक्त किया और बच्ची को लेकर वापस रुड़की ले कर चले गए।

रिपोर्ट : ज़ीशान रज़ा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद हुए अजीत कुमार आजाद की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी

उन्नाव। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम चौरा में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद की प्रतिमा व चित्र का माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के परिजनों से मिलकर उनके साथ संवेदना साझा की गई।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंटी रोमियो दल हुआ सक्रिय

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे 16 फ़रवरी 2021 को महिला थाने की एंटी रोमियो प्रभारी उ0नि0 पुष्पा यादव मय हमराही टीम के द्वारा धवन रोड, बड़ा चौराहा, निराला पार्क, पन्नालाल पार्क व अचलगंज तिराहा में संदिग्ध तरीके से घूम रहे युवकों व मनचले लड़कों को चेक किया गया तथा उनके परिजनों से बात करके व उनका शपथ पत्र भरवा कर सख्त से सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया ।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

19 वर्षीय अफजान की हत्या का हुआ खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल

शाहजहांपुर। पुलिस के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक एस आनंद के कुशल नेतृत्व में 3 दिन में एसओजी और रोज़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या का पर्दाफाश 
किया। बताते चले कि उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना रौजा क्षेत्र मे खन्नौत नदी के किनारे अफजान 
का शव विगत 3 दिन पूर्व मिला था जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने करते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड मे 05 हत्यारे गौरव, रवि प्रकाश, अजय, सचिन, व सोनू उर्फ भूरे को गिरफ्तार किया गया है वहीं अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद किए गए। आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी मे अफजान के द्वारा 170000रुपए जीते पैसे को माँगने पर, देने से बचने के लिए हत्या को दिया अंजाम गिरफ्तार होने वाले पांचों अभियुक्तों ने वारदात की पूरी घटना को कबूल किया और बताया लगभग एक महीना से इस हत्या को अंजाम देने की प्लानिंग की गई। पुलिस को जब मुखबिर के द्वारा इस हत्याकांड में संलिप्त कुछ लोगों के शामिल होने की बात मालूम हुई तो एसओजी और रोजा पुलिस ने तुरंत इन हत्यारों को घेरने का प्लान बनाया यह हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद से ही कहीं बाहर जाने की जुगाड़ में थे अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर इन लोगों ने पुलिस पर फायर भी कर दिया जिससे पुलिस के सभी सिपाही बाल-बाल बच गए पुलिस ने जवाबी फायरिंग में इन पांचों हत्यारों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर इन पांचों ने अपना जुर्म कबूला और हत्या में प्रयोग होने वाले सभी हथियारों का पता भी बताया इन हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हुए तीन तमंचे और 315 बोर के तीन जिंदा कारतूसस और 4 मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील सफीपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

फरियादियों की समस्याओं को प्रभावी, गुणवत्ता पूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

उन्नाव । जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के द्वारा सफीपुर तहसील में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई है उनमें से कुछ शिकायतों को जिला स्तरीय अधिकारी स्वंय स्थल पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। भूमि सम्बन्धी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी सफीपुर को निर्देश दिये है कि लेखपालों की बैठक आयोजित करें तथा भूमि सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा अवश्य कर ली जायें। पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम गठित करके तत्काल समस्याओं का हल किया जायें। सभी अधिकारी एक दूसरे विभाग से तालमेल बनाकर  जनकल्याण कारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों में लाभ देने का कार्य करें। ताकि जनता को समय से न्याय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखतें हुये शासकिय योजनाओं का लक्ष्य एवं बजट कों वार्षिक लक्ष्य फरवरी तक अवश्य पूरा करा लिया जाये। आंवटित बजट किसी भी स्थित में लैप्स न होने पाये। जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगभग 78 शिकायतें आयी, जिसमें से मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा जनपद का प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसकी समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व कर्तव्य दोनों है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्य शैली में परिवर्तन लाएं और कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करें।
तहसील दिवस के अवसर पर सफीपुर विधायक श्री बम्बालाल दिवाकर, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी सफीपुर श्री सत्यप्रिय सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 तनमय कक्कड, परियोजना अधिकारी श्री जर्नादन सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री मनीष कुमार, खण्ड़ विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सफीपुर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बसंत उत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिलारी,मुरादाबाद। पवित्र माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि मंगलवार को प्रातः काल विधि विधान पूर्वक पूजन करके श्री सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करने के पश्चात अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रज्ञा मंडल बिलारी मुरादाबाद गायत्री परिजन वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसिंह बानपुर अस्थि रामचंद्र सैनी एवं रमेश चंद्र पूज्य स्वामी गो पीठाधीश्वर श्याम आचार्य जी महाराज एवं बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री माननीय डॉ विशेष गुप्ता जी धर्म प्रेमी समाजसेवी पंडित मोहन लाल शर्मा तथा आसपास क्षेत्र के कई गांव के मंदिरों के संत महात्मा यज्ञ में पधारे प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण नशा मुक्ति तथा पर्यावरण की रक्षा एवं 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पवित्र पौधा तुलसी का वितरण भी कराया गायत्री महायज्ञ में ईश वंदना गुरु वंदना एवं प्रेरणादाई गीत मेरा रंग दे बसंती चोला तथा देश के प्रति समर्पित बलिदान होने वाले वीर हकीकत राय को भी याद किया गया यज्ञ में पूज्य श्याम जी महाराज ने सभी को गौरी स्मारिका पत्रिका भी भेंट किए एवं गोपालन गौ संवर्धन गौ सेवा के लिए सभी को आग्रह किया गो अवश्य पालें गो ग्रास प्रतिदिन दे आपके घर में सुख समृद्धि आएगी कोई भी गौ सेवा करने वाले को किसी भी प्रकार के चर्म रोग श्वास रोग अथवा कई प्रकार की  बीमारियों से मुक्ति मिलेगी पुरातन छात्र राजेंद्र सैनी एवं महेंद्र सैनी ने अपने बिटिया कुमारी पूजा सैनी एवं बेटा मयंक सैनी का शिशु कक्षा में प्रवेश भी दिलाया आहुति में पुलवामा के शहीद वीर जवानों तथा पूरे देश व प्रदेश में जाने-अनजाने एवं अज्ञात लोगों की सड़क दुर्घटना में जो मृत्यु होती है उनकी आत्मा की शांति के लिए कुमारी निकिता मिश्रा के जन्मदिवस असाध्य बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए किसी तरह की जैविक आपदा ना आए अनिष्ट निवारण अर्थ आहुति समर्पित की गई पूर्णाहुति कॉलेज के प्रबंधक श्री श्री राम अग्रवाल जी ने किया कॉलेज के संरक्षक अशोक कुमार सिंघल प्रबंधक श्री राम अग्रवाल ने माननीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री डॉ विशेष गुप्ता जी एवं पूज्य श्याम जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक गौ रक्षक दल को सालोदकर गायत्री मंत्र दुपट्टा उड़ा कर एवं मोती की माला पहनाकर तथा गायत्री परिजन मंत्रोचार के द्वारा तिलक करके स्वागत अभिनंदन वंदन किया उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई अनुशासन एवं उत्तरोत्तर विकास की सराहना किए और कहां यज्ञ से तन मन धन सब पवित्र होता है इसलिए हर मनुष्य को यज्ञ साक्षात देवता है यज्ञ करना चाहिए एवं कहीं क्षेत्र में हो रहा है उसमें भाग लेना चाहिए और सहयोग भी करना चाहिए मातृ सम्मेलन भी हुआ जिसमें बच्चों के दैनिक आदत व्यवहार शिक्षा व्यवस्था घर के वातावरण के बारे में प्रधानाचार्य ने माताओं से पूछताछ भी किया सभी को आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया एवं अतिथियों को भोजन प्रसाद कराया गया डॉक्टर तीरथ सिंह के सौजन्य से सभी आचार्य बंधुओं को उपहार भी दिया गया स्काउट प्रभारी जीतू सिंह भी उपस्थित रहे वही अमरपुर काशी गांव के आदर्श शिशु शिक्षा मंदिर अमरपुर काशी में ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी ने भी विधि-विधान पूर्वक यज्ञ कराया जिसमें श्रीमती रेनू सिंह कुमारी शालिनी कुमारी आकांक्षा चिराग ठाकुर अभय प्रताप सिंह एवं सभी अध्यापकों ने यज्ञ किया अंत में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

रिपोर्ट : राघवेन्द्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेल से होता है शारीरिक विकास : मनीष पाठक

साहब गंज ग्रंट रेहरिया में दो दिवसीय वालीवाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन 

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। शहीद भगत सिंह मेमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट साहबगंज ग्रन्ट रेहरिया में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी रेहरिया मनीष पाठक रहे मुख्य अथिति ने फीता काटकर शुभारंभ करने के बाद खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है खेलने से शारीरिक व्यायाम होता है जिससे कि हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है इसके अलावा खेलों से जीवन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ती है इस अवसर पर आयोजक पूर्व प्रधान साहबगंज कुलविंदर सिंह , अमरजीत सिंह ,सुखजिंदर सिंह, सरनजीत सिंह ,वजीर सिंह ,गुरजंट सिंह, मनप्रीत सिंह, अमरजीत सिंह, कुलदीप सिंह ,सर्वेश कुमार, गोपी, बलराज सिंह, विक्रम सिंह, हेमनाथ भार्गव ,कमलेश सोनकर पंचायत मित्र , शिव सेवक राम उर्फ टिल्लू, पचायत मित्र अवधेश कुमार यादव व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र