Translate

Friday, November 2, 2018

मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य की कार्यशाला सम्पन्न

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य की मंगलवार को विकास भवन सभागार में कार्यशाला आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान मिजिल्स व रूबेला बीमारी के खिलाफ चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि मार्केट में यह टीका काफी महंगा है जिसकी कीमत 4 हजार रूपये से अधिक आती है जबकि सरकार द्वारा मुफ्त में यह टीका लगाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिन बच्चों के पूर्व में मिजिल्स का टीका लगवाया भी जा चुका है उन्हे भी यह टीका लगवाना चाहिए जिससे पूर्ण प्रतिरक्षा रहें। उन्होने एंटी सोशल केम्पेन के द्वारा फैलायी जाने वाली किसी भी अफवाह से सतर्क रहते हुये अपने बच्चों को टीका लगवाने पर आहवान किया। दोनो बीमारियां घातक और जानलेवा, शुरूआती लक्षण समान कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि खसरा एक जानलेवा रोग है जो वायरस से फैैलता है। बच्चों में खसरे के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है। रूबेला एक संक्रामक रोग है जो वायरस से फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरूआती चरण में इससे संक्रमित हो जाए तो कंजेन्टिल रूबैला सिंड्रोम (सीआरएस) हो सकता है जो कि उसके भ्रूण व नवजात शिशु के लिए घातक सिद्व हो सकता है।

26 नवम्बर से शुरू होगा अभियान

खसरा रोग के सफाये तथा रूबैला को नियंत्रित करने के लिए जिले में मिजिल्स रूबैला को नियंत्रित करने के लिए जिले में मिजिल्स रूबैला टीकाकरण अभियान 26 नबम्बर 2018 से चलेगा अभियान में नौ माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का मिजिल्स रूबैला वैक्सीन से टीकाकरण किया जायेगा।

पाॅच एमएल दवा के लिए एडी सिरिन्ज का इस्तेमाल जरूरी

प्रधानाचार्याेें को प्रशिक्षण देते हुये विश्व बैंक की सर्विलांस मेेडिकल अफसर डा0 प्रिया ने बताया की टीका लगाने के लिए केवल एडी सिरिन्ज का ही इस्तेमाल करें। सभी आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीके की मात्रा 05 एमएल ही है। एक बार वैक्सीन वायल खुलने के बाद उसे 4 घंटे के भीतर ही इस्तेमाल करें। मिजिल्स रूबैला का टीका पूरी तरह सुरक्षित है और यह अब तक भारत के 20 राज्यों में लगभग 950 करोड़ को सुरक्षित तरीके से दिया जा चुका है।

9 लाख बच्चों को लगाए जाएंगे टीके

भारत में 2020 तक 400 मिलियन बच्चों का मिजिल्स रूबैला से टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जबकि जिले में लगभग 9 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव ने बताया कि यह टीका पूरी तरीके सुरक्षित है और अभी तक इसके दुष्परिणाम का मामला संज्ञान में नही आया है। कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिव कुमार दीक्षित,जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, यूनीसेफ के बदरे आलम, सर्विलांस मेडिकल आफीसर डा0 प्रिया आदि मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षार्थी का उज्वल भविष्य हमारी प्राथमिकता : अनुपम सचान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज की सबसे बडी समस्या है नौकरी न मिलने की पर हमारे इस विद्यालय से निकले छात्र छात्राओं को नौकरी मिली है। इसे आप विद्यालय की उपलब्धी मान सकते है।यह स्पष्टोक्ती प्रेसवार्ता मे कानपुर के रमईपुर के दयानन्द दीनानाथ कालेज के निदेशक अनुपम कुमार सचिन ने विद्यालय मे कल से होने वाले चार दिवसी खेलकूद प्रतियोगिता "आगाज"की उपलब्धी के बारे मे बता रहे थे।उन्होने बडे गर्व के साथ कहा कि बीते चार सालो से संस्थान मे पढने वाले बच्चो के स्वास्थ्य की बे तहरी को ध्यान मे रखते खेल कूद के अलावा अन्य इवेन्टस भी आयोजित किये गये है। जिनकी शुरूआत कल क्षेत्रीय विधायक अभि जीत सिंह सागा के द्वारा फीता काटने से होगा। बल्कि सागा की क्रिकेट के प्रतिअभिरुचि को ध्यान मे रखते हुए पहला इवेन्टस क्रिकेट ही रक्खा है । पत्रकारों द्वारा किये गये फार्मेसी के एक सवाल के उत्तर मे अनुराग मिश्रा ने बताया कि बिना डिप्लोमा लिए आप मेडिकल स्टोर भी नही खोल सकते और जो फर्जी तर ह से चला रहे है वे धरे जाएगे। खेलो मे हाकी फुटबाल जैसे देशी खेलो को सामिल नही किया के उत्तर मे सचान ने जगह  का अभाव होना बताया। उन्होने बताया कि कल से चार तारीख तक चलने वाले इस कार्यक्रम के आखरी दिन विजेताओं को पुरष्क्रित भी किया जाएगा वार्ता मे अमित मिश्रा के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।

मितौली की गलियों व सड़कों पर एक विशाल रैली व एकता दौड़ का आयोजन किया गया

मितौली खीरी।। आदर्श इंटर कॉलेज के सामने स्थित खेल के मैदान से मितौली की गलियों व सड़कों पर एक विशाल रैली  व एकता दौड़ का आयोजन किया गया  भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न से सम्मानित  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 जयंती एकता दिवस के रूप में बनाई गई जयंती पर ( रन फार यूनिटी). एकता दौड़ का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरव सिंह सोनू ने उनके बताए मार्ग पर चलने का लोगों को संकल्प दिलाया । कस्ता विधायक ने देश के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न से सम्मानित लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि  पटेल विदेश से शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद उन्होंने सामाजिक सेवा क्षेत्र का चयन किया वह एक आदर्श विभूति थे  समाज के लिए जीवन भर सघर्ष किया है हम सबको इस मौके पर उन से प्रेरणा लेना चाहिए भाजपा संयोजक अवध क्षेत्र श्याम किशोर अवस्थी ने गुजरात, नर्वदा नदी के तट पर डॉ पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर की प्रतिभा का अनावरण कर देश को मोदी जी ने यह संदेश दिया है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था वह देश के ग्रहमंत्री भी रहे पढ़ाई का काम खत्म होने के बाद देश की विचारधारा से जुड़ गए साम, दाम, दंड भेद से काम लेने के कारण उनको लौह पुरुष की उपाधि दी गई अनुशासनात्मक कार्रवाई उनकी मुख्य रुप से प्रखर कार्यवाही थी पटेल ने भारत की नागरिकता का अनुमोदन किया भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश शंकर शुक्ल ने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल के बताए रास्ते पर चलना चाहिए इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रमुख डॉक्टर राम लखन पाल ,मितौली ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान मास्टर दिनेश कुमार, श्याम बिहारी वर्मा, विवेक दुबे, बवौना संदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष मितौली सुरेश चंद वर्मा, बेहहम संजय अवस्थी, मैगलगंज आलोक कुमार शुक्ल, अनूप यादव, अवधेश कुमार शुक्ल सहित मंडल ,तहसील, खंड व बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दीपावली का त्योहार् शान्ती पूर्वक मनाये : अर्चना गौतम

औरैया से गुरूदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया। क्षेत्र के गाँव टङवा विकू मे दीपावली के पर्व पर् एक गोष्टी की गयी ।इस गोष्टी मे पधारे साँसद अशोक दोहरे ।अजीतमल ब्लाक प्रतिनिधि सोनू गोतम ने साँसद का माल्यार्पण कर् स्वागत किया।मँच पर् उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू सेगर् ,सासद प्रतिनिधि,आशाराम इन सभी का जोरदार् स्वागत किया।और् प्रतीक चिन्ह अर्चना गौतम के द्वारा दिये गये।इसी क्रम मे ग्राम प्रधानो व वीङीसी को भी प्रतीक चिन्ह देकर् सम्मानित किया। और् कहा त्योहार् शान्ती पूर्वक मनाये।विकाश कार्य के लिये अर्चना ने कहा कि जितना विकाश आयेगा हम विकाश जरूर करवायेगे।विकाश सभी का होगा।पचायत के लोग भी मोजूद रहे।

प्रधानमंत्री के सन्देश को रखा ताख पर गन्दगी के लगे ढेर अधिकारी लापरवाह

औरया से गुरूदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया। अजीतमल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहमापुर में गंदगी की व जह से लोग आ रहे हैं डेंगू के प्रकोप में कभी भी कोई भी कोई सफाई कर्मी गांव में इस गली में नहीं आता है जिसके कारण तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है इस पर पंचायत सेक्रेट्री प्रधान कोई भी कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है गांव के लोगों ने कई बार शिकायत पत्र उच्च अधिकारियों को दिए लेकिन अधिकारी इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं अब देखते हैं शासन प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई कर रहा है योगी सरकार स्वच्छता मिशन के बड़े-बड़े नारे लगा रहा है लेकिन विकास यहां पर कोई विकास नही हुआ है इस गांव में आवास गरीबों को नहीं दिए गए जिनके पास दो दो मंजिली इमारत बनी हुई है और गांव की कुछ गलियां पूरी तरह से ध्वस्त हैं इसकी कई बार गली बनने के उपलक्ष में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भी दिया गया जिस पर ग्राम वासियों मैं कई बार शिकायत दी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

जालौन चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया गया जागरूक

औरया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

औरया। शहर के जालौन चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को किया गया जागरूक। एसपी ने कहा कि सामान्यता ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोजाना ही गलत तरीके से गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही करते हैं। लेकिन यातायात माह में लोगों विशेष तौर पर बताएंगे कि कोई उनका घर भी इंतजार करता है।कार्यक्रम में शामिल हुए एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह, एएसपी नैपाल सिंह, एसडीएम सदर अनुपम शुक्ला, ए आर टी ओ मनोज सिंह, यातायात प्रभारी शैलेश पांडेय के अलावा आम लोगों व विभिन्न स्कूल के छात्र - छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट ने भी हिस्सा लिया।

व्यापार मंडल का हुआ शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह

रायबरेली। खीरो में व्यापार मंडल का हुआ शपथ ग्रहण और सम्मान समारोह किया गया था राज्य के सम्मानित व्यापारी और सभी पत्रकार बंधु मौजूद थे जिसका आयोजन व्यापार मंडल के समारोह के उपलक्ष में किया गया था  बनवारी लाल कंछल प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि और बसंत सिंह बग्गा प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक शर्मा जिला प्रभारी लालगंज खीरो से सुनील शुक्ला दिनेश गुप्ता  जीत सोनी आशीष गुप्ता अजय मिश्रा राज कपूर अफसर खान  आशीष वर्मा व खीरो थानाध्यक्ष अतुल सिंह आदि लोग मौजूद थे।

रायबरेली खीरों से सतीश कुमार पत्रकार  रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आपसी विवाद को लेकर डीह परसदेपुर में मोबाइल की दुकान में चली गोली

दो लोग हुये घायल पुलिस जुटी जांच में

रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के परशदेपुर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया। मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिवस दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक युवक घायल हुआ था। इस विवाद में पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नही की। फलस्वरूप आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। अटावा निवासी आशीर्वाद सिंह पुत्र कपेन्द्र सिंह ने परशदेपुर के अंसार चौक पर मोबाइल की दुकान पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से आबिद पुत्र मोहम्मद कादिर और सिकंदर शाह पुत्र बदलू घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।मामला दो सम्प्रदाय से जुड़ा हुआ था इसी को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व प्रधानमंत्री सरदार पटेल वल्लभ जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

आगरा ।। एत्मादपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार पटेल वल्लभ जी की जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा एत्मादपुर में किया गया नारायण मंदिर पर भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने हरि झड़ी दिखा कर रन फॉर यूनिटी शुरू कराई दौड़ मुख्य बाजार से शुरू हुई अम्बेडकर पार्क पर जा कर दौड़ समाप्त हुई।भाजपा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर केपी सिंह राजेश शर्मा श्याम सोलंकी राम नाथ गुप्ता मनमोहन गुप्ता अमित राठौर राम कुमार शर्मा राम प्रताप  तोमर मानवेन्द्र सिंह हुकुम सिंह चाहर एत्मादपुर देहात मण्डल महा मंत्री श्री निवासी समरवीर सिंह कुलदीप राघव आदि शामिल रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजसेवी सलमान गौमाता की सुरक्षा हेतु धरने पर बैठे

शाहजहाँपुर।।  समाज सेवी सलमान खान भूखी, बीमार और आवारा गायों के हित की माँग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने बैठे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र द्वारा मांग की है कि सड़क पर वेनामित घूम रही गायों को सरकार कर्मचारियों द्वारा पकडवाकर गौशाला भिजवाया जाए। जो लोग गाय का दूध दुहकर उन्हें रोड पर छोड़ देते हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। आवारा व संबंधित दूध डेयरी वालों की सड़क पर चल रही गायों के कारण जाम आदि लगती है।  जिस कारण संबंधित राहगीर, साइकिल व मोटरसाइकिल वालों को काफी परेशानी व चुटहिल होकर राह पूरी करनी पड़ती है। मर रही गायों, भैंसों व सांड की सुरक्षा हेतु उचित कदम आप द्वारा उठाए जाने की आवश्यकता है। गौ माता के पालने वाले परिवार को प्रति गौ माता पर राज्य सरकार द्वारा रोज 100 रुपये दिए जाने का आदेश पारित होना चाहिए।सरकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं। इसलिए जनहित में यह मांग पत्र आपको प्रेषित है। सलमान खान ने मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त समस्या को तुरंत दुरुस्त कराए जाने हेतु जिला शाहजहांपुर के संबंधित अधिकारियों को आदेश प्रदान करने की कृपा करें। ताकि सरकार की छवि धूमिल ना हो और होने वाली घटना जानवरों के कारण रोकी जा सके। सलमान ने बताया कि इससे पहले भी वो कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। अगर उक्त समस्याओं के ऊपर त्वरित कार्यवाही नही होती है तो वह लखनऊ में जाकर भी धरना देंगे और यदि फिर भी सुनवाई नहीं होती है तो दिल्ली में जाकर धरना देगे।