Translate

Wednesday, August 1, 2018

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोगियापुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व सोसल पीपुल्स सोसायटी के संस्थापक बी एल द्विवेदी के साथ साथ ग्रामीणों वह पत्रकारों ने चढ़ कर हिस्सा लिया। बताते चलें कि ग्राम पंचायत भोगिया पुर के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह से गांव के विकास कार्यों एवं प्राथमिक विद्यालय भोगियापुर की दयनीय अवस्था को सुधारने के लिए अपील की ।विधायक ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में जाकर देखा तो पता चला कि वास्तव में ग्रामीणों का कहना सही है जलभराव की समस्या के साथ-साथ एमडीएम का ना बनना बच्चों का विद्यालय में उपस्थित ना होना तथा अध्यापकों का समय से विद्यालय में आना जैसी तमाम समस्याएं सामने आई वही विधायक ने समस्या के निराकरण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी जे पी यादव से मोबाइल पर वार्ता की और कहा कि इस स्थिति को सुधारा जाए हमारे स्तर से जो सहयोग हो वह हम से लिया जाए ग्रामीणों की मुख्य समस्याएं सड़क नाली शौचालय आवास पेंशन प्रमुख रही lइसके निराकरण के लिए विधायक  ने कहां की इन समस्याओं के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं उनका निराकरण किया जाएगा lवही कार्यक्रम के संयोजक शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी ने अपना पूर्ण सहयोग संगठन व ग्रामीणो को दिया इस मौके पर तमामा पत्रकारो सहित ग्रामीण मोनू सिहं,सुधीर कुमार सिहं,बृजेश कोटेदार,गुडडू सिहं, दीपेन्द्र सिहं,रामप्रताप,आदि भारी संख्या मे लोगो उपस्थित रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान की लापरवाही से असफल हो रहा स्वच्छता अभियान

रायबरेली।। जनपद के सतांव गाँव मे चोक पड़ी नालियां जगह जगह भरा गंदा पानी से लोग अपने घरों में कैद हो चुके है। ऐसे मामले में जनप्रतिनिधियों के चलते कभी भी हमारा भारत स्वच्छता अभियान में सफल नहीं हो सकता है। मामला है  ब्लाक खण्ड सताँव के ग्राम कृष्णपुरताला  का। एक तरफ देश व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार की मंशा को ठेंगा दिखाने में कसर नहीं छोड़ रहे कृष्णपुरताला के ग्राम प्रधान। ग्राम प्रधान व सचिव की मन्शा के अनुरूप जहां पर पूरे गांव में चोक पड़ी नालियों की वजह से सड़कों पर जगह जगह गंदा पानी जमा रहता है जिसके चलते  सड़कों पर लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल है। लंबे अरसे से चोक पड़ी नालियां और गंदा और काला जमा हुआ पानी की वजह से बीमारी फैलने की आशंका रहती है जो ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की बड़ी लापरवाही उजागर करता है । जहां यूपी सफाई अभियान और स्वच्छता वातावरण को लेकर यूपी के मुखिया यूपी में हर  संभव प्रयास जारी कर रहे हैं । लेकिन ग्राम प्रधान इन अभियानों को अनदेखा कर गहरी नींद सो रहे हैं ऐसे जनप्रतिनिधियों के चलते कभी भी हमारा भारत स्वच्छ अभियान में सफल नहीं हो सकता। जिला प्रशासन ऐसे लापरवाही बरतने वाले जनप्रतिनिधियों पर कब शिकंजा कसने का काम करेगा। ये एक सोचने वाली बात है ।
  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य डाकघर में बने आधार केंद्र का बाबू बना अफसर,मूल प्रमाण पत्रों पर लिखता है टिप्पणी

रायबरेली।भारत सरकार व प्रदेश सरकार लोगों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए हर जिले में कस्बों में व बैंको में आधार कार्ड केंद्र बनाये है।जिससे जुड़ कर जनता सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सके। कुछ आधार केंद्र में काम कर रहे बाबू स्वंय को अधिकारी समझने लगे और आधार कार्ड केंद्र में आए लोगों के मूल दस्तावेज  पर स्वयं ही टिप्पणी लिख देते हैं जिससे उनका प्रमाण पत्र कहीं भी प्रस्तुत करने लायक नहीं रह जाता। मना करने पर अभद्रता करने लगते हैं। लेकिन उनकी मनमानी बंद नहीं होती है। ऐसा ही एक मामला रायबरेली मुख्य डाकघर में लगे  आधार कार्ड केंद्र में आया है। रायबरेली के मुख्य डाकघर में लगे आधार केंद्र में आदर्श कुमार  अवस्थी अपनी पुत्री का नाम संशोधन करवाने के लिए गए थे। साक्ष्य के रूप में उन्होंने एक प्रमाण पत्र दिया जो स्कूल से मिला था जिसमें पुत्री का सही नाम लिखा था। उन्होंने कहा कि इसी नाम को संशोधन करना है। वहां के बाबू ने कहा कि यह आईडी के रूप में मान्य नही है। उन्होंने कहा क्यो नहीं मान्य है आप किसी पेपर पर लिखकर दे दीजिये। आधार केंद्र के अन्दर काम कर रहे व्यक्ति ने आवेश में मूल प्रमाण पत्र के ऊपर ही लिख कर टिप्पणी लगा दी। बाबू ने लिखा कि "फ़ोटो प्रमाणित नहीं है इसलिए यह फोटो आई डी के रूप में मान्य नही है।" यही बात वह अलग पेपर मे लिखकर दे सकता था। जबकि नाम मे मात्रा को ठीक करना था। उसकी हिटलर शाही के कारण आधार केंद्र पर नया कार्ड बनवाने व ठीक करवाने के लिए आये लोग परेशान होते हैं और मजबूरी में उनकी अभद्रता सहन करते हैं। कुछ सरकारी कार्यालय में कुछ अड़ियल बाबू अपने को अधिकारी समझने लगते हैं और लोगों को परेशान करना उनकी आदत में शामिल होता है। ऐसे बाबुओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये जिससे उनको सबक मिल सके।और किसी के प्रमाण पत्रों को रद्दी समझ कर उसी के ऊपर कोई टिप्पणी लिखने के विषय में एक बार जरूर सोचे।आधार केंद्र में कार्ड बनवाने के लिए पढे लिखे व अनपढ़ सभी तरह के लोग आते हैं जिनको यह जानकारी नहीं होती कि कौन से प्रपत्र लगाने होते हैं।क्योंकि सभी लोग अंग्रेजी नहीं जानते हैं। जो प्रपत्र लगाने है उसको हिंदी में भी लिखना चाहिए ताकि लोगों को सहूलियत हो जाय। प्रमाण पत्र जिसमें बाबू ने टिप्पणी लिखी है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जन्म के तुरंत बाद शिशु को स्तनपान जरूरी : डॉ मनोज मिश्रा

बन्डा,शाहजहाँपुर।।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन्डा में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां सरदार पटेल महिला महाविद्यालय की बालिकाओं ने अस्पताल पहुंचकर नवजात शिशुओं की माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने स्तनपान के महत्व के बारे में बताया कि प्रसव के तुरंत बाद मां का पहला दूध पीला व गाढ़ा होता है जिसे कोलेस्ट्रॉल कहते हैं जो पौष्टिक होने के साथ साथ अधिक प्रोटीन युक्त होता है जिससे संक्रमण व खतरनाक बीमारियों से शिशु को बचाने के गुण होते हैं । इसमें विटामिन ए का स्तर उच्च होता है, इसे तैयार करने के लिए ना पैसा,ना बर्तन और न ही पानी की आवश्यकता होती है जिसमें कीटाणु हो सकते हैं । यही नहीं जो माताएं शिशु के जन्म के पश्चात से ही शिशु को सामान्य रूप से स्तनपान कराती रहती हैं उनमें लंबे समय तक दोबारा गर्भधारण से बचने की संभावना स्तनपान न कराने वाली माताओं की तुलना से अधिक रहती है । डॉ० मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती होने वाली गर्भवती महिलाओं  को शिशु के जन्म के स्तनपान विधि व स्तनपान के लाभ के बारे में बताया जाता है।
       अस्पताल में सरदार पटेल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने नवजात शिशुओं की माताओं को स्तनपान, शिशु टीकाकरण, के प्रति जागरूक किया । इस मौके पर डॉ० अतुल गौतम, डॉ० संदीप शुक्ला, राजीव शुक्ला, जनमेजर सिंह, नवीन, राहुल, सहित महाविद्यालय की शिक्षिकाएँ सोनी देवी, वंदना वर्मा, जसप्रीत कौर आदि लोग मौजूद रहे ।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सफाई और गंदगी के बीच छिड़ी जंग, सेल्फी पॉइंट पर ध्वजारोहण

आगरा।। अजीत नगर बाजार  कमेटी द्वारा खेरिया मोड़ सेल्फी पॉइंट पर ध्वजारोहण समारोह रखा गया  इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्टॉप एसिड अटैक विक्टिम  छाव फाउंडेशन व  एस पी सिंह बघेल  कैबिनेट मंत्री  के द्वारा ध्वजारोहण किया ।पूर्व वर्ष में जिस जगह पर पहले एक बड़ा कूड़ादान रखा रहता था। उसी स्थान पर  अजीत नगर बाजार कमेटी ने स्वच्छता के आधार पर एक सेल्फी पॉइंट बना दिया  अजीत नगर बाजार कमेटी ने  नारा दिया  कि "सफाई और गंदगी के बीच छिड़ी है जंग,अजीत नगर बाजार कमेटी है सफाई के संग"हम सभी आगरा वासियों को गंदगी के विरुद्ध जंग छोड़नी चाहिए। हमको अपने शहर आगरा को स्वच्छ रखना चाहिए और यह सब आप सबके सहयोग से ही हो सकता है।  जिसमें मुख्य संरक्षक - अजय नोतनानी, अध्यक्ष - राजेश यादव, उपाध्यक्ष - हाजी नूर हसन, महामंत्री - राणा रंजीत सिंह एवं समस्त अजीत नगर बाजार कमेटी उपस्थित रही।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क पर गिरा पेड़ घंटों लगा जाम

आवल खेड़ा।।आगरा जलेसर मार्ग पर बबूल का पेड़ गिरने से घंटों जाम लगा रहा वन विभाग को सूचना देने के उपरांत भी जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे   रात्रि से लगा जाम सुबह जाकर खुला ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा बरहन  थाना क्षेत्र खांडा के समीप बच्चा वाली पुलिया के पास आगरा जलेसर मार्ग पर बबूल का पेड़ गिरने से घंटों जाम की स्थिति बनी रही रात्रि से लगा जाम सुबह खुल पाया इस बीच यात्रियों व   कावड़ियों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा  छोटे बच्चों का तो बुरा हाल हो गया सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने बड़ी मशक्कत से जेसीबी द्वारा पेड़ को रोड से हटवाया तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हो सका।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा नेता दिनेश यादव ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से मृतक आमीन को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार देने की करी मांग

आगरा।। जनपद के ग्राम गढ़ी बाजरा में  27 जुलाई को भारी वर्षा होने के कारण 5 बच्चे तालाब में उतर गये। तालाब में गहरा होने के बच्चे डूबने लगे । तभी तालाब के पास से गुजर रहे आमीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गढ़ी बाजरा ने डूबते पांचो बच्चो को बचा लिया था।  लेकिन दुर्भाग्य से आमीन का पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब गया।  और अपनी जान गवा बैठा। मृतक आमीन की आर्थिक स्तिथि पहले से ही खराब थी। मृतक आमीन के परिवारीजनों को सपा नेता दिनेश यादव ने दो दिन पहले दस हजार रुपये देकर आर्थिक सहायता की थी। सपा नेता दिनेश यादव ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया है कि 5 बच्चों की जान बचाकर अपनी जान देने वाले आमीन को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार दिया जाए। तथा उसके परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने कलान में बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों का निरीक्षण किया

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने कलान में बाढ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील कलान के ग्राम पाहरुआ, मईखुर्द कलां व परौर में निरीक्षण किया तथा पाया कि रामगंगा नदी के पास स्थित ग्राम पाहरुआ के प्राथमिक विद्यालय का बाढ से ढहने की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी ने विद्यालय को निष्प्रयोज्य घोषित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों के पढने के लिए सुरक्षित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ प्रभावित ग्रामों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों पर पैनी नजर रखें किसी भी ग्रामीण की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर समस्या का समाधान करें। समय समय पर क्षेत्रीय अधिकारी बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पूरी निगरानी रखें यदि किसी ग्राम में अप्रिय घटना घटती है या बाढ संबंधी सूचना पर प्रभावी कार्यवाही नही की जाती है तो उसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी ही पूर्णतया उत्तदायी होगें और उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि पूरे जनपद सभी अधिकारियों का उत्तरदायित्व है कि वह अपने क्षत्रों में बाढ प्रभावित इलाकों पर नजर रखें जिससे कि किसी भी तरह से ग्रामीणों को बाढ समस्या से जूझना न पडे और उनकी हर सुविधा का प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने अपने दौरे के दौरान बाढ प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिन ग्रामीणों के आवास बरसात में गिर गये है उनको मुख्यमन्त्री आवास योजना के तहत सहायता की जायेगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों व सचिवों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रभावित ग्रामीणों की सूची बनाकर संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में नालियो में बलीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाइयों का छिडकाव करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जहां जहां हैण्डपम्प खराब पडे है उनको रिबोर कराकर चालू कराये। जिलाधिकारी ने पाहरुआ गांव के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी कलान को दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्राम परौर में खडंजे में खामियां पाये जाने पर ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश डीपीआरओ को दिये। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया कि वह क्षेत्र में बाढ संबंधी कटान आदि संबंधी कार्यो को शीघ्र पूरा कराये। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देश दिये कि ग्राम पाहरुआ में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु नाला बनाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिष्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम कलान, डीपीआरओ, बीएसए सहित जिले के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार पर मारा छापा

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार पर मारा छापा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने मगंलवार को अपराहन में जिला कारागार पहुॅचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी था। जिलाधिकारी ने पुलिस बल को तीन टीमों में बांटकर एक साथ बैरकों में भेजा  और स्वयं भी एक टीम के साथ बैरक में पहुॅचकर तलाशी शुरू करा दीं। कैदियों को बैरको से बाहर निकालकर उनके सामान की पुलिस कर्मियों द्वारा तलाशी ली गयी कि कोई आपत्तिजनक सामान तो नही रखा गया है। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुुलिस अधीक्षक सभी बैरकों में भी गये जहां पर उन्होने तलाशी करायी। पुलिस बल द्वारा सभी बैरकें चेक की गयी। महिला बैरकों की तलाशी महिला कर्मियों द्वारा कराई गयी। निरीक्षण के दौरान जेल में कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान को टायलेट की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होने जेल अधीक्षक को यह भी निर्देश दिये कि अपने नेतृत्व में इस प्रकार के औचक निरीक्षण समय समय पर कराते रहें जिससे कोई भी कैदी इस प्रकार का सामान रखने की हिम्मत न कर सके। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, सीओ अरूण कुमार, जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, सहित जेल प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खराब निर्माण पर ठेकेदार के विरूद्व एफआईआर के निर्देश,जेई के विरूद्व भी जाॅच के बाद होगी कार्यवाही

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी ने डाकखाना चैराहे से सर्कुलर रोड का किया निरीक्षण कई जगह क्षतिग्रस्त मिली रोड जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मिल रही शिकायतो के आधार पर जेडाझाल परियोजना में पाइप लाइन डालकर पुनः गुणवत्तापूर्ण तरीके से रोड ठीक न किये जाने कि शिकायतों के आधार पर सर्कुलर रोड का निरीक्षण किया। उन्होने डाकखाना चैराहा पहुॅचकर सर्कुलर रोड पर पाइप लाइन डालने के बाद बनाई गयी रोड की गुणवत्ता देखी।निरीक्षण में रोड की गुणवत्ता अत्यंत खराब मिली। इसके अतिरिक्त रोड पर जगह जगह गढढे हो रहे थे। इस रोड का निर्माण पाइप लाइन डालने के बाद कराया गया उन्होने जल निगम स्थाई निर्माण खण्ड-1 के इंजीनियर राकेश कुमार को निर्देश दिये कि रोड का मानको के अनुसार निर्माण कराने के लिए ठेकेदार को नोटिस दे और निर्माण ठीक न करने पर उसके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्थानीय निवासियों से भी बातचीत की और उन्हे आश्वासन भी दिया रोड जल्द ठीक कराई जायेगी। कई जगह रोड पर गढढे भी मिले तथा कई जगह ब्लैकटाॅप भी नही किया गया था।जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य सडको की भी जाॅच कराई जायेगी जहाॅ पर पाइप लाइन डालकर खराब गुणवत्ता का पेचवर्क किया गया है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, चीफ इं0 नगर निगम, एक्सईएन जलकल, जल निगम स्थायी निर्माण खण्ड के इं0 राकेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र