Translate

Thursday, March 2, 2017

लीगल ऐड क्लीनिक की स्थापना

लीगल ऐड क्लीनिक की स्थापना


 शाहजहाँपुर । नोडल अधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि सिविल जज सीनियर डीविजन/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर राज्यो के लोगो के लिये लीगल ऐड क्लीनिक की स्थापना, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर में की जा चुकी है। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों, बन्दोवस्त अधिकारी चकबन्दी, सहायक आयुक्त स्टाम्प आदि से कहा है कि भविष्य में यदि पूर्वोत्तर राज्य के लोगो की कोई समस्या प्रकाश में आये तो कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर को अवश्य सूचित करें।

जिलाधिकारी ने चकबन्दी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने चकबन्दी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण


 शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित चकबन्दी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय काफी गन्दा है। कक्षों की सफाई आदि नही हुई है। दीवारों पर कई जगह बर्र के छत्ते लगे हुये पाये गये। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यालय तथा दीवारों को अच्छी तरह से साफ-सफाई कर लें। कार्यालय  साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित होना चाहियें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय कक्ष/न्यायालय कक्ष के बाहर कोई नोटिस बोर्ड नही लगा था। उन्होंने कहा कि यहां चकबन्दी के वादों का न्यायालय भी चलता है। नोटिस बोर्ड पर किस पीठासीन अधिकारी के न्यायालय में किस-किस तिथि को कौन-कौन से मुकदमें लगे है यह वादकारियों को जानकारी होनी चाहियें। उन्होंने निर्देश दिये कि इसका अनुपालन तत्काल करे। उक्त चकबन्दी न्यायालय में पेशकार श्री दुर्गेश मौजूद थे। जिलाधिकारी ने उनसे पेशकार पटल के कार्यो की पूरी जानकारी होने के विषय में पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी वह पूरी तरह सीख नही पाये है। जिलाधिकारी ने पाया कि उक्त कर्मचारी गत डेढ़ वर्ष से कार्यरत है और उनका प्रोवेशन समय एक वर्ष का था। किन्तु डेढ़ वर्ष व्यतीत होने के उपरान्त भी अपने कार्य को पूरा नही सीख सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त पेशकार का प्रोवेशन अवधि एक वर्ष के लिये और बड़ाई जाती है। इस समय के अन्र्तगत वह पूरा सीख लें। कार्यालय में ड्राफ्टमैन पद पर नियुक्त कार्मिक से उनकी शैक्षिक योग्यता के विषय में जानकारी की तो पाया कि वह बी0ए0 है। जिलाधिकारी ने ड्राफ्टमैन पद की शैक्षिक योग्यता के सम्बन्ध में विवरण देने हेतु बदोवस्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देश दिये।

(IGRS) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शाहजहँापुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा

(IGRS) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शाहजहँापुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा


शाहजहाँपुर । जनसुनवाई (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त  शिकायतों के निस्तारण में जनपद शाहजहँापुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। जिला मजिस्ट्रेट कर्ण सिंह चैहान ने बताया है कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर कई विभागो की जनसमस्याओं से जुड़ी शिकायतें प्राप्त होती है और उन्हें समयान्र्तगत सम्बन्धित विभाग द्वारा निस्तारित करना होता है। चुनाव के दौरान कई विभागो द्वारा शिकायतों का निस्तारण नही किया गया था। किन्तु इस जिले के मतदान के बाद विभागो को कड़े निर्देश देते हुये सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये थे। विभागो द्वारा सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण किया गया और प्राप्त व निस्तारण के मामले में शासन की रैंकिंग में जनपद शाहजहाँपुर प्रथम स्थान पर आया है। उन्होंने सभी विभागो को निर्देश दिये है कि वे जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण करायें।

*पत्नी से विवाद में पति फांसी पर झूला*

*पत्नी से विवाद में पति फांसी पर झूला*

*आलू खोदने जाने को लेकर हुई थी कहासुनी*

फ़िरोज़ाबाद:-थाना मटसेना छेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला भवासी में पत्नी द्वारा पति की बात ना माने जाना पति को इतनी नागवार गुजरी कि उसने घर में ही खुद को अकेला पाकर फांसी लगाकर आत्म हत्त्या कर ली घटना से छेत्र में सनसनी फैल गयी सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बिच्चेदंन ग्रह भिजवाया है?पुलिस मामले की जांच कर रही है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार:-थाना मटसेना के ग्राम नगला भावसी निवासी 40 केशव पुत्र बत्ती राम जो मक्खनपुर स्थित के सी कांच फेक्ट्री में चूड़ी का कार्य करता था आज स्थिति तो उस वक्त बिगड़ गयी जब सुबह करीब 9 बजे केशव की पत्नी पुष्पा मजदूरी के उद्देश्य से आलू खोदने जाने लगी जो बात केशव को पसंद नही थी उसने पत्नी से आलू खोदने जाने से मना भी किया घर के सभी लोग अपने अपने कामो पर गए गए हुए थे पुष्पा भी केशव की बात को अनदेखा कर आलू खोदने चली गयी जिससे छुब्द केशव ने खुद को घर में अकेला पाकर फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की खबर से परिवार में कोहराम मच गया सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु विच्छेदन गृह भिजवाया है तथा उचित कार्यवाहियां भी की जा रही है|

फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर

*सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर*

चुनाव आयोग ने डीएम और एसपी को बदला।
नेहा प्रकाश बनी फिरोजाबाद की नई DM.
अजय कुमार बने फिरोजाबाद के sp

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

*ईंट पत्थरो से कुचलकर अज्ञातों ने की युवक की हत्त्या*

*ईंट पत्थरो से कुचलकर अज्ञातों ने की युवक की हत्त्या*

*गाँव से 1 कि मी दुरी पर मिला छित बिछित शव्,मोबाइल एव साइकल बरामद*

फ़िरोज़ाबाद:-जसराना थाना छेत्र के अंतर्गत मुहम्मदपुर चक्की के निकट बिगत दिवस रात्रि छित बिछित शव मिलने से छेत्र में सनसनी फेल गयी सुचना पर पहुची पुलिस ने मोके का मुयायना कर शव कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बिच्चेदन ग्रह भिजवाया है समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी
   प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जसराना के शाहपुर कलां निवासी 17 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र ध्रुव सिंह जो विगत 1 मार्च की सांय गाँव के ही सुजान सिंह की पुत्री के शादी समारोह में गया हुआ था वहां से रात्रि में वापस घर भी आ गया जहां से वह बिना बताये पुनः साइकल लेकर कही जाने लगा तो धर्मेन्द्र की माँ ने ना जाने को भी कहा लेकिन वह माँ को बिन बताये अनदेखा कर निकल गया जब वह कई घण्टो तक घर नही पहुचा तो परिजनो को शंका हुई जब तक गाँव से महज 1 कि मी दूर मुहम्मदपुर चक्की पर छित बिछित शव मिलने की सुचना गाँव में फैल गयी सुचना पर पुलिस भी मोके पर पहुच गयी जहां शव के पास से मृतक का मोबाइल और साइकल भी बरामद हुए है धर्मेन्द्र की ईंट पत्थरो से कुचलकर हत्त्या की गयी है हतायारो के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही मिल सकी है परिजनो के मुताबिक़ धर्मेन्द्र श्री वीर विक्रम सिंघ इंटर कालेज की कच्चा 11 का छात्र है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन ग्रह भिजवाया है और हत्त्यारो की तलाश जारी है
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

लापता किशोर का सुराग नही

*लापता किशोर का सुराग नही*

फ़िरोज़ाबाद:-थाना उत्तर के बघेल कालोनी इलाके से बिगत 28 फरवरी को संदिग्द परिस्थितियो में किशोर लापता हो गया काफी खोजबीन के बाद परिजनो ने थाना उत्तर में गुमशुदगी दर्ज़ कराई है?
     थाना उत्तर के परशुराम कालोनी निवासी रवि उपाध्याय का 14 वर्षीय भांजा करन उर्फ़ कल्लू जो माँ के देहांत के बाद बचपन से ही ननिहाल में मामा के पास रह रहा था बिगत 28 फरवरी को घर से बघेल कालोनी स्थित चूड़ी की शिट पर जाने की बात कहकर निकल गया और वहीँ से गायब हो गया?काफी खोजबीन के बाद भी जब कही कोई सुराग नही लगा तो पीड़ित मामा ने थाना उत्तर में गुमसुदगी दर्ज़ कराई है?जिसमे करन का हुलिया गोरा रंग,लगभग 5 फुट लंबाई गोल चेहरा बताया है पोलिस गुमशुदा की तलाश के प्रयाश कर रही है|

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

न्याय न मिलने पर पत्रकार ने लगाई अदालत से न्याय कि गुहार

***** न्याय न मिलने पर पत्रकार ने लगाई अदालत से न्याय कि गुहार *****

***** बीते दिनो पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों द्रारा मारपीट के मामले मे पत्रकार ने न्यायालय की शरण ली जिसको कोर्ट ने 8 मार्च तारीख दी*****

शाहजहाँपुर :- चौकी अजीजगंज के प्रभारी गुडडू सिंह व सिपाही विनोद यादव और गिरिश सिंह यादव ने बीते दिनो पत्रकार रूखसार के साथ घर मे घुसकर मार पीट की थी जिसपर पुलिस विभाग कि नाकामी को देखते हुये पत्रकार रूखसार ने न्याय की आस लगाकर न्यायालय की शरण ली ! जिसमें कोर्ट अगली सुनवाई 8 मार्च को करेगी रूखसार का मानना है ! पुलिसकर्मियों द्रारा जब भी किसी पत्रकार के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आता है ! तो विभाग कार्यवाही  करने से कतराने लगता है ! इतना ही बल्कि पुलिस विभाग पत्रकारो को मुल्जिम करार देने पर तुल जाता है ! और सभी बातो को ध्यान रखते हुये और खुद को न्याय दिलाने के लिये पत्रकार ने न्यायालय की पन्हा  ली ! क्योकि पत्रकारों के साथ अाये दिन की घटनाँऐ कही न कही पुलिस व अन्य विभाग पत्रकारो को दवाकर अपनी अच्छाईया दिखानें का प्रयास करते है ! जब किसी भी पत्रकार द्रारा इनकी कुकृत्य को उजागर किया जाता है ! तो पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी एक होकर पत्रकारो पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने को तैयार हो जाते है ! जबकि कोई भी एैसा विभाग नही जिसमें खामियों न हो और हमारे पत्रकार बन्दू भी मजबूर होकर विभागो से बुराई सिर्फ इस लिये नही लेते कि उनको विभाग अपने इर्द गिर्द रखता है ! अकसर देखा जाता है ! पुलिस अपराधियों को शरण देकर मलाई खाने का काम करती है ! विभाग के छोटे बडे  कर्मचारियों ने थाने चौकियो को धन उगाई का अडडा बना दिया है ! सुत्र बताते है ! शाम होते ही चौकियो थानो मे शराब और शबाब का इन्तेजाम हो जाता है ! और अपने मनमुताबिक काम कराने बाले अपने काले कामो की कीमत तय कर के वयाना देकर जाते है ! और फिर शुरू होता है ! पुलिस का तांडव सबसे बडी बात अभी तक पुलिस के बारे मे सुना जाता था कि पुलिस अपराधी तैयार करती है ! लेकिन सिर्फ कहने कि बात नही चौक कोतवाली पुलिस इस प्रथा को काफी समय से चला रही है ! आपको बता दें ! कोतवाली क्षेत्र कि चौकी अजीजगंज मे स्मैक माफिया , शराब माफिया व जिश्म फरोशो कि महफिल सज जाती है ! जिनकी मोटा पैसा लेकर पैरबी की  जाती है ! इतना ही नही खनन का पैसा भी बसूला जाता है ! बीते दिनो अपहरण के मामले में अपहरण हुये युवक को ही चौकी अजीजगंज ने जेल भेज दिया जिसकी सुचना परिजनो के मुताबिक 100 डायल पर भी कि गई थी लेकिन इतना होने के बाद भी युवक को जेल जाना पडा जबकि पुलिस कस्टडी मे युवक ने व्यान दिये कि  अपहरणकर्ताओ का कहना था युवक को जिनता चाहे मारो मगर इसको जिन्दा देना है !  अपहरणकर्ताओ के पास कोतवाल के के चौधरी का फोन आया था यह है ! कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली एैसे हालातो मे पत्रकार के साथ घटना होना सौभाविक है ! क्योकि पत्रकार मामले में भी पुलिसकर्मी ने खुद को फसता देख पत्रकार के साथ मारपीट की थी पत्रकार का कहना है ! विनोद पुलिसकर्मी बरेली मोड़ काशीराम कालोनी मे 1 फरबरी को रात के 9 बजे शराब के नशे मे पहुँचा और  67ब्लाक के राजबहादुर को बुरी तरह कमरें से खींच कर पीटने लगा जिसको पीटता देख पत्रकार ने पुरा घटना क्रम पता करने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बौखलाहट मे पत्रकार पर टुट पडा जिसमे पत्रकार को डन्डो से पीटा और पत्रकार का हाथ फेक्चर हो गया मौके पर चौकी प्रभारी गुडडू सिंह व अन्य पुलिस कर्मी पहुँच गये ! उसके बाद शुरू हुआ कोतवाली पुलिस का गुन्डाराज चौकी प्रभारी ने पत्रकार की पीडा न सुनकर सिपाहीयो को शह दी जिसपर पुलिसकर्मी विनोद यादब और गिरीश यादब ने पत्रकार को जमकर पीटा इस घटना को पुलिस विभाग पुरी तरह फर्जी करार दे रहा है ! इस लिये पत्रकार न्यायालय की शरण में गयी है !
मो०राशिद इदरीसी
शाहजहाँपुर

Wednesday, March 1, 2017

त्रिशताब्दी दीक्षा महोत्सव के आगाज,निकाली गई विशाल कलश यात्रा


त्रिशताब्दी दीक्षा महोत्सव के आगाज,निकाली गई विशाल कलश यात्रा

मेड़ता सिटी 1 मार्च । (राजस्थान )त्रिशताब्दी दीक्षा महोत्सव के आगाज के दौरान शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई विशाल कलश यात्रा, जिसमें भारी तादाद में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया । कलश यात्रा का जगह - जगह  पर पुष्प वर्षा से अभिवादन किया गया । जीप में विराजित प्रमुख मेड़ता मठाधीश रामकिशोर जी शास्त्री है ।

कालाबाजारी ना करने पर कोटेदार के ऊपर लगाये आरोप

उन्नाव- कृष्णकांत तिवारी
****कालाबाजारी ना करने पर कोटेदार के ऊपर लगाये आरोप*****
सफीपुर की ग्राम सभा नरहरपुर के कोटेदार के ऊपर वहीं के पृधान मँशाराम ने जयप्रकाश, बलराम,सँतराम, रामशँकर,भगवानदीन को लेकर S.D.M के यहाँ एप्पलीकेशन दिया।कि कोटेदार समय पे राशन नहीं देते।अगर कोटेदार कि माने तो  इन लोगों के जब लिस्ट मे नाम थे तो राशन दिया जाता था।और जब लिस्ट से नाम कट गया तो राशन कहॉ से दिया जाये जब मीडिया वालों ने क्षेत्रिय लोगों से बात की तो पता चला कि पृधान एक है। लेकिन पृधानी चार लोग चलाते है।जिनमे --लल्लन,अतुल, मँशाराम, और ये भी मालूम हुआ ।कि ये तीनों कोटेदार पे क्षेत्रीय जनता को राशन कम देने ,और गफला करने का दबाव बनाते है।साथ मे ये भी कहते थे कि हम लोगों को  1''बोरी चीनी ,1''बोरी चावल, 1''बोरी गेहूं, तीनों लोगों को मिलना चाहिए, चाहे बाँटो या न बाँटो, इस  बात को मानने से कोटेदार ने इनकार कर दिया।जिससे पृधान कोटा गया प्रशाद और गँगादेई ,--नरहरपुर को देने कि धमकी देते रहते है। कोटेदार एक साफ छवि के इँसान हैं। इसलिए उन्होने इसकी सिकायत अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई