शाहजहाँपुर।। जनपद के थाना सदर बज़ार क्षेत्र के लाल ईमली चौराहा पर एक महिला ने मनचले की चप्पल से की जम कर पिटाई की।बताते चले सूबे में महिलाएं सुरक्षित नही है ऐसा ही एक मामला नगर निगम क्षेत्र के लाल इमली चौराहे पर देखने को मिला वही महिला का आरोप है कि गुड्डू उर्फ हड़े लड़े नाम का युवक रोज़ आते जाते उसे छेडता तथा काफी परेशान करता था वही काफी परेशान होकर महिला ने आज हिम्मत दिखाते हुए मनचले युवक को मीठ की दुकान पर चप्पल से पिटाई कर दी वही दूसरी महिला के द्वारा वीडियो बनाए जाने पर मनचले के साथी लोग वीडियो बनाने का विरोध करने लगे। पिटाई के दौरान अफरा तफरी का माहोल पैदा हो गया तथा तमाम आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगो के समझाने के बाद महिला को घर भेजा गया।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र