Translate

Thursday, February 29, 2024

निखिल टाउन गेट के पास ऑटो चालक का ऑटो में मिला शव मिलने ऑटो चालक के घर मे मचा कोहराम

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अर्न्तगत नगला परमसुख के पास निखिल टाउन के गेट के पास  ऑटो चालक का गुरुवार की  सुबह ऑटो में मिला शव ऑटो चालक बंटू यादव पुत्र छोटे लाल यादव ने बुधवार की रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। पार्टी देर रात तक चली। बंटू यादव नगला परमसुख में ही रहता है। उसके साथ के लोग भी गांव के ही थे। पार्टी के बाद बंटू अपने घर नहीं आया। उसका मोबाइल भी नहीं लग रहा था। गुरुवार को सुबह उसका शव निखिल टाउन के मुख्य गेट पर आटो में पड़ा मिला। सुबह शव को देखकर खलबली मच गयी। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गये। लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। एत्मादपुर थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए जांच की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बंटू के पिता ने हत्या का आरोप रात्रि में पार्टी में शामिल लोगों पर लगाया है। मृतक बंटू विवाहित था। उसके दो बच्चे हैं। बंटू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लोग बंटू के घर पर एकत्र हो गये। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि नगला परमसुख के ऑटो चालक का शव मिला है। मृतक के शरीर में चोट के कोई निशान नहीं है। परिवार वालों ने दोस्तों पर शक जताया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

हिंदू धर्म के प्रति अपशब्द एवं अश्लील टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध थाना पसगवां में दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी । बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र श्री रामभरोसे पाण्डेय निवासी ग्राम सुखवसा  ने हिंदू धर्म पर टीका टिप्पणी करने वालों पर दर्ज कराई रिपोर्ट। वही आपको बताते चलें बृजेश कुमार पांडे ने थाना पसगवां एप्लीकेशन देकर कुलदीप के विरुद्ध धारा 506 आईपीसी एवं धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना दिनांक 26.2.2024 को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुलदीप पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम मुल्लापुर थाना पसगवां हिन्दू धर्म को गाली देकर अपमानित कर रहा तथा एक पोस्ट में ब्राहमणो के प्रति काफी अपमाने जनक टिप्पणी की कुलदीन ने हमारे धर्म को अपमानित किया प्रार्थी को यह भी ज्ञात हुआ है कि कुलदीप ने हिन्दू धर्म त्याग कर अनुचित लाभ लेकर ईसाई धर्म अपना लिया था। इस लिए वेखौफ होकर हिन्दू धर्म व खाश कर ब्राह्मणों के प्रति अपमान जनक वाते की जव प्रार्थी ने पसगवां में मिलने पर यह सव न करने के लिए कहा तो कहा कि मुझे जानता नही। दोवारा कहने पर जान से मारने की धमकी दी प्रार्थी कुलदीप पुत्र रामऔतार से काफी भयभीत है तथा जान माल का सख्त खतरा बना हुआ है।

थाना पसगवां पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर 01 नफर अभियुक्त प्रशान्त कुमार पुत्र राधा कृष्ण को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी,  गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक  खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.02.2024 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद करके अभियुक्त 1. प्रशान्त कुमार पुत्र राधा कृष्ण नि0ग्राम सुखबसा थाना पसगवां जिला खीरी को सुखबसा से पांडेवारी की ओर सड़क मार्ग वहद ग्राम सुखबसा थाना पसगवां जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 87/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत चालान माननीय न्यायालय किया गया I

एडीजे कोर्ट ने चार को आजीवन करावास और 12 को 10-10 साल की सजा सुनाई

मृतक बब्बन अली के वेटे और पत्नी बोली 29 साल बाद मिला  न्याय
रिपोर्ट: दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर /मोहम्मदी खीरी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मदी मोहन कुमार की अदालत ने दो क्रास मुकदमों में चार हत्यारोपितों को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये जुर्माना तथा लूट व डकैती के आरोप में 10 वर्ष की सजा व 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजेश सिंह ने बताया कि थाना मोहम्मदी के ग्राम लखनापुर मे 19 जुलाई 1995 को दोपहर 1:00 बजे बब्बन अली अपने घर के बाहर इकरार अली के दरवाजे के सामने पकड़ के पेड़ के नीचे खाना खाने बैठा था कि पूर्व से तस्लीम राइफल लिए इरशाद अली उर्फ मुआ दुनाली बंदूक सहित दिलशाद अली बासित अली दुनाली बंदूक सरताज अली राइफल सहित लखविंदर सिंह जो की खिरिया जाट लखनपुर के हैं आए और उसके भाई बब्बन को घेर लिया और जान से करने के लिए एक राय वह एक साथ गोलियां चलाई जिसमें पहली गोली तस्लीम व दूसरी गोली लखविंदर सिंह ने चलाई जो उसके भाई बब्बन को लगी जिससे उनकी मृत्यु मौके पर हो गई, न्यायालय ने दिलशाद इरशाद तस्लीम और सरताज को आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शब्बन, प्रधान इसरार उर्फ तौले, पूर्व प्रधान मारूफ खा,नरेश सिंह ,पुत्तन सहित 12 लोगों को 10 साल की सजा और 10000 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई वही बेटे तौहीद अली और मृतक बब्बन अली की पत्नी न्यायालय के फैसले पर खुशी जाते हुए कहा 29 साल बाद फैसला आया है जिससे मैं खुश हूं।

15वे दिन 350 किमी पदयात्रा का रामलीला मैदान मे हुआ समापन

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आनंद भदौरिया की पदयात्रा के 15 दिन रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने 14 मार्च को धौरहरा से पैदल यात्रा की शुरुआत की जिसमें 350 किलोमीटर पैदल यात्रा गांव गाव जाकर 15 दिन में पूरी की, समापन कार्यक्रम में हजारों की सख्या मे  कार्यकर्ता शामिल हुए ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामपाल यादव ने की ,अतिथि के रूप में बोलते हुए लोकसभा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने पदयात्रा में मिले प्यार सम्मान सहयोग पदयात्रा में साथ चलने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है संविधान और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक जुटता के साथ समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है ,उन्होंने कहा कि साइकिल की रफ्तार बहुत तेज है, यह लड़ाई में अकेले नहीं लड़ सकता ,कार्यकर्ताओं के दम पर जो पैदल यात्रा में साहस और मनोबल बढ़ा है उसको कम मत होने देना, अपने-अपने बूथ जिता देना ,इस लड़ाई में अगर पीछे हट गए तो सांप्रदायिक शक्तियो का मनोबल बढ़ेगा, उन्होंने कहा जुमलेबाज लोग मौजूद हैं वहीं अफवाहों का दौर भी शुरू होगा ,अफवाहों पर ध्यान मत देना ,कहाँ गये बादे किसानों की आय दोगुनी करेगे,नौजवानों को रोजगार देगे,ऐ झूठे लोग है बचके रहना,उन्होंने सरकारी मशीनरी को अवगत कराते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान मत करना नहीं तो इंकलाब आएगा, उन्होंने अपने समाज के लोगों से कहा कि जहां हो वहीं रहो, परंतु अपने समाज के बेटे का साथ जरूर दे दे, नहीं  तो आने वाले समय में आपके समाज का कोई व्यक्ति इस लोकसभा से चुनाव नहीं लड़ पाएगा, आनंद भदौरिया ने कहा कि मैं सबसे आपके सहयोग की भीख मांगता हूं, एक बार मुझे अपना प्यार दे दीजिए कर्ज समेत लौटने का काम करूंगा ,चुनाव बहुत नजदीक है, मार्च में किसी भी दिन आचार संहिता लग सकती है आप लोग गांव-गांव गली गली पहुंचकर समाजवादी पार्टी को गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से लग जाए ,उन्होंने कहा मै किसी पर  व्यक्तिगत प्रहार नहीं करता हूं ,वही कार्यक्रम में आनंद भदौरिया की पत्नी प्रोफेसर अर्चना सिंह ने अपने पति के लिए भावुकता के साथ वोट मांगे,  ** इस कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने किया ,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री रामहेत भारती ,हाजी आर.ए. उस्मानी, पूर्व विधायक विनय तिवारी, अनूप गुप्ता ,रामशरण, महिला सभा के नेता तृप्ति अवस्थी ,विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल यादव ,कार्तिक तिवारी, अली शाहबाज, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बलराम वरुण, मोहम्मद मोबीन खान, कार्यक्रम के संयोजक क्रांति कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष इकरार खान,दिलीप यादव, लक्ष्मण गुप्ता प्रवीण यादव प्रवीण पटेल उपस्थित रहे।

एक मार्च से राजकीय क्रय केन्द्रों पर गेहूँ क्रय प्रारम्भ

कृषक राजकीय क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय कर 48 घंटे में बैंक खातों में भुगतान करें प्राप्त
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता ने कहा कि आगामी रबी विपणन वर्ष -25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ समर्थन मूल्य रुपये 2275 प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। है। जो गत वर्ष रबी विपणन वर्ष -24 से रुपये 150 प्रति कुन्तल अधिक है। जनपद रायबरेली में कृषक बंधुओं के सुविधा के दृष्टिगत कुल 114 गेहूँ क्रय केन्द्र जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा अनुमोदित किये गये है जो कि गत वर्ष की तुलना में 3 क्रय केन्द्र अधिक है। जिसमें खाद्य विभाग के 32, पीसीएफ के 55, पीसीयू के 19 एवं भारतीय खाद्य निगम के 8 क्रय केन्द्र सम्मिलित है। उन्होंने जिले में स्थापित क्रय केन्द्रों का तहसीलवार जानकारी देते हुए बताया है कि तहसील सदर में 31, तहसील महराजगंज में 17, लालगंज में 10, ऊँचाहार व डलमऊ में 14-14 तथा तहसील सलोन में 28 गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित है जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा कि रबी विपणन वर्ष -25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय हेतु कृषक बंधुओं को खाद्य विभाग के पोर्टल एप  पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीकृत किसानों से ही गेहूँ क्रय किया जायेगा। गेहूँ विक्रय हेतु इच्छुक कृषक खरीद प्रारम्भ होने से पूर्व ही पंजीकरण करायें एवं भारत सरकार की न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना का लाभ उठायें। गेहूँ विक्रय हेतु कृषक बन्धु किसी भी जन सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या स्वयं अथवा राजकीय क्रय केन्द्रो पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था है। रबी विपणन वर्ष -25 पूर्व में पंजीकरण करा चुके कृषको को गेहूँ विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है परन्तु उक्त पंजीकरण को संशोधित कर पुनः लॉक कराना होगा। यदि कृषक पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आती है तो सम्बन्धित तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या विपणन निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है। गेहूँ कृषक पंजीयन की प्रक्रिया 1 जनवरी, 2024 से प्रारंभ है कृषक बंधुओं से अपील है कि अपने पंजीयन समय से करा लें। जनपद न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत एमएसपी पर राजकीय क्रय केन्द्रो पर 1 मार्च, से गेहूं क्रय प्रारम्भ होगी। जनपद में संचालित होने वाले सभी क्रय केन्द्रों पर गेहूँ क्रय से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण किये जाने हेतु क्रय एजेंसियों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। आगामी रबी विपणन वर्ष -25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ खरीद में 100 कुंटल तक की गेहूँ की मात्रा के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। आगामी खरीद सत्र में बटाईदारों के माध्यम से भी गेहूँ खरीद की जायेगी। कृषक बंधुओं को छनाई-उतराई हेतु लेबर चार्ज रुपये 20 प्रति कुन्तल अतिरिक्त उनके आधार लिंक बैंक खाते में प्रेषित किया जायेगा।
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय हेतु इच्छुक कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा हो एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप एवं सक्रिय होना आवश्यक है। गेहूँ के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे कृषक बंधुओं के आधार लिंक बैंक खाते में किया जायेगा। कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत एमएसपी पर गेहूँ खरीद योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कराएं और राजकीय क्रय केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय कर 48 घंटे भीतर अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करें।

आवासीय बालिका विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए इच्छुक 15 मार्च तक करें आवेदन

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ0 वैभव त्रिपाठी ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय शेषपुर समोधा बछरावां, मोहम्मदाबाद सलोन एवं बालिका विद्यालय रैन बछरावां में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में रिक्त स्थानों पर नियमानुसार आरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश लिया जायेगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सलोन बालक कक्षा 6 में 70, कक्षा 7 में 20, कक्षा 8 में 9 एवं कक्षा 9 में 13 पद रिक्त है। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, शेषपुर समोधा बछरावां बालक कक्षा 06 में 70, कक्षा 7 में 14, कक्षा-8 में 25 एवं कक्षा 9 में 28 पद रिक्त है। जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय रैन, बछरावां में बालिका कक्षा 6 में 70, कक्षा-7 में 19, कक्षा-8 में 16 एवं कक्षा-9 में 19 पद रिक्त है। प्रवेश परीक्षा हेतु इच्छुक छात्र छात्राएं अभिभावक या संरक्षक आवेदन-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च  तक आवेदन पत्र संबंधित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी विद्यालय एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

पुलिस आफिस में अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल माला व शॉल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके आगामी सुखमय जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया

रिपोर्ट :  दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा पुलिस ऑफिस खीरी में अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले पुलिसकर्मियों को फूल माला व शॉल पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनके आगामी सुखमय जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। महोदय द्वारा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना की गई। समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई।

सफलता के द्वारा फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट पर आयोजित हुआ सेमिनार

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली।  safalta.com की तरफ से आज फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली में बच्चों के साथ एक करियर काउंसलिंग प्रोग्राम सेमिनार का आयोजन किया गया प्रोग्राम में  100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में ध्यान से पूरे सेशन को समझा और अपने करियर के प्रति काफी उत्सुक दिखे उन्होंने अमर उजाला समूह के डिजिटल एजुकेशन के बारे में जानकारी हासिल की और इसमें खुद को रजिस्टर करके अपने करियर में आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्सुक भी दिखे सेशन में रायबरेली ब्रांच हेड धैर्य शुक्ला सेंटर मैनेजर अभिमन्यु सिंह चौहान मार्केटिंग मैनेजर विमल बाजपेई आदि ने भाग लिया
प्रोफेसर मनोज कुमार त्रिपाठी  प्राचार्य , प्रोफेसर बी.डी. मिश्र  उप प्राचार्य, दया शंकर राष्ट्रपति पुरस्कृत प्राध्यापक हिंदी विभाग सहित अनेक अध्यापकों पूरे सहयोग के साथ रायबरेली के सबसे प्रसिद्ध डिग्री कॉलेज फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज की तरफ से पूरा सहयोग प्रदान करने की भी बात कही।

बछरावां रेल सुधार के संबंध में भाजपा नेता अजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए

बछरावां चिकित्सा केंद्र तथा रेलवे स्टेशन का उद्धार होगा - अजय अग्रवाल

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावा, रायबरेली। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल को रेलवे एवं स्थानीय समस्याओं को अवगत कराते हुए इक ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण कराए जाने की मांग की ।  भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बछरावां कस्बे में जनसंपर्क के दौरान प्रमुख कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए हाल-चाल जाना। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजय अग्रवाल को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि लखनऊ से रायबरेली के मध्य दो मेमो ट्रेन चलाई जाए एवं प्रातः बनारस से चलकर रायबरेली बछरावां होते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अर्चना एवं नीलांचल एक्सप्रेस का दो मिनट का ठहराव कराया जाए ।  उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा बछरावा वासियों ने भाजपा नेता अजय अग्रवाल को बताया कि क्षेत्र के लगभग सैकड़ो की संख्या में काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ पुरी तथा गया धाम में काफी भक्त दर्शन करने जाया करते हैं, वही माता वैष्णो देवी एवं महाकाल दर्शनार्थियों की संख्या काफी रहती है । साथ में बछरावां रेलवे स्टेशन पर साफ जल के लिए आर ओ प्लांट लगवाया जाए, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर खान-पान के साथ-साथ इलाज के लिए भी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए । इसी के साथ भाजपा नेता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां का आकस्मिक निरीक्षण भी जनमानस की आवाज पर किया। निरीक्षण के दौरान तमाम खामियां पाई गई ।मौके पर महिला डॉक्टर सहित कई जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं थे । परिसर में पर्याप्त सफाई न होने के कारण इलाज कर रहे मरीजों में नाराजगी दिखी भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने रायबरेली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी  से मोबाइल फोन पर बात की तथा बछरावां अस्पताल की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के बारे में अवगत कराते हुए बेहतर सुविधा दिलाए जाने की मांग की जिससे शासन की मंशा के अनुसार लोगों का इलाज समय से हो सके । दयानंद महाविद्यालय पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के आवास पर प्रबुद्ध वर्ग के साथ लंबी बातचीत की एवं केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणी योजनाओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा, सुनील सागर, पूर्व मंडल अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी सौर्य मंडल शुक्ला, जिला महामंत्री मारुति मिश्रा, मंडल महामंत्री मुजिम भाई, विजय गुप्ता प्रमुख समाजसेवी भगवान कुमार अवस्थी आदि उपस्थित रहे l