Translate

Thursday, February 22, 2024

अवैध खनन जोरो पर,प्रशासन मौन

मोहम्मदी खीरी। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली पसगवां ,मोहम्मदी, उचौलिया सहित कई क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन का कारोबार तीव्र गति से होता हुआ देखा जा सकता हैl मीडिया के माध्यम से लगातार खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है उसके बावजूद भी अवैध खनन पर अंकुश लगता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैl मिट्टी का अवैध खनन ट्रैक्टर ट्राली डंपरों के माध्यम से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से होता हुआ देखा जा सकता हैl चौकी मोहम्मदपुर ताजपुर से चंद कदमों की दूरी पर प्लाटो में मिट्टी डालने का कार्य लगातार जारी है l मोहम्मदी नगर से लेकर गांव देहात क्षेत्र तक लगातार अवैध खनन का कार्य जोर शोर से होता हुआ देखा जा सकता है। स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला स्तरीय प्रशासन भी कोई संज्ञान लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है । अब देखना यह है कि आखिर कब होगी इन अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी, लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मृतक होमगार्ड के परिजनों को सौंपी गई 30 लाख रु की सहायता राशि

रायबरेली। रायबरेली में तैनात होमगार्ड की करंट लगने से हुई मृत्यु को लेकर पत्नी के अथक प्रयासों के बाद जिलाधिकारी एवं जिला कमांडेंट अधिकारी की मौजूदगी में होमगार्ड की पत्नी को 30 लाख की राशि सरकार की ओर से दिलाई गई मृत होमगार्ड के परिजनों को सौंपी गई 30 लाख की सहायता राशि।जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने मृतक के परिजनों को सौंपी सहायता राशि।जिला होमगार्ड कमांडेंट बृजेश मिश्रा के अथक प्रयासों से मिली सहायता राशि।करंट लगने से आन ड्यूटी पर हुवा था खत्म होमगार्ड जवान मनोज कुमार यादव जिलाधिकारी हर्षिता माथुर जिला कमांडेंट ब्रजेश मिश्रा व वही बैंक कर्मचारी तथा मैनेजर भी रहे मौजूद एचडीएफसी बैंक कर्मी रहे मौजूद।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ,रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

20 वर्ष आयु वर्ग बालक बालिकाओं की जनपदीय एथलेटिक्स टीम का चयन 23 फरवरी को

रायबरेली। यू पी एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 24 और 25 फरवरी को गाजियाबाद लखनऊ में आयोजित 20 वर्ष आयू वर्ग के बालक बालिकाओं की स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु जनपद रायबरेली की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर 23 फरवरी  को अप 2 :30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में किया जाएगा । प्रतियोगिता में निम्नवट खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतिभागी की जन्म तिथि 2005 व 2006 के मध्य की होनी चाहिए। इवेंट 100 मी 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर 3000 मीटर लंबी कूद ऊंची कूद ट्रिपल जंप शाट पुट डिस्कस जैवलिन  हैमर थ्रो एंट्री निर्धारित प्रारूप पर हाई स्कूल का प्रमाण पत्र व आधार की छाया प्रति के साथ₹200 रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ अनुभव मिश्रा नवनीत वर्मा या मेरे पास पूर्व में जमा कर सकते हैं अथवा प्रतियोगिता दिवस पर प्रतियोगिता स्थल पर जमा करना होगा। एक खिलाड़ी अधिकतम दो इवेंट में ही प्रतिभाग कर सकेगा प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु अर्ह होंगे जहां उन्हें निजी व्यय पर प्रतिभागीता हेतु जाना होगा।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स का किया दौरा

रायबरेली। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल का रायबरेली आगमन हुआ। एम्स में स्वास्थ्य मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 25 फरवरी को  प्रधानमंत्री द्वारा रायबरेली एम्स का वर्चुअल लोकार्पण होना है,जिसकी रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  देश के पांच एम्स का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन योजना के 15 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों का निर्माण कराया जायेगा जिसमें रायबरेली में 100-100 बेड के ब्लॉक बनाये जायेंगे। इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारियो की समीक्षा बैठक की।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ,रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केंद्रीय मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एम्स में की बैठक

रायबरेली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो0 एसपी सिंह बघेल आज रायबरेली एम्स पहुँचे। रायबरेली पहुँच कर उन्होंने 25 फरवरी को  एम्स को राष्ट्र को समर्पित करने की तैयारियों की समीक्षा की। इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी राजकोट से वर्चुअल तरीके से एम्स रायबरेली को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एम्स के लोकार्पण समर्पण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने एम्स रायबरेली के ऑडिटोरियम हाल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो  बघेल ने बताया कि 2009 में 900 करोड़ से रायबरेली एम्स को सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी। इसका ज्यादातर विकास 2014 से 24 के बीच हुआ है। रायबरेली एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें है और कई मेडिकल विभाग चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस दिन एम्स में विभिन्न विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं के कैंप भी लगाए जाएंगे। जिनमे पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिसमे वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि लाभपरक योजनाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इस मौके पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह विधायक सलोन अशोक कोरी, अन्य पूर्व जनप्रतिनिधि,जिलाधिकारी हर्षिता माधुर,मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,एसपी अभिषेक अग्रवाल,एडीएम प्रशासन, सीएमओ एवम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ,रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत रसूल का हुआ भव्य स्वागत

रायबरेली। ऊंचाहार प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जागरूकता अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत रसूल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महबूब बेग भदोही सर्किट हाउस से कुंडा होते हुए ऊंचाहार पहुंचे ऊंचाहार में कुरैशी समाज के जिला अध्यक्ष व पूर्व सभासद असलम कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमानत रसूल का भव्य स्वागत किया वही अमानत रसूल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में जनकल्याणकारी जागरूकता अभियान के तहत जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं वह देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक मोर्चा की है  रसूल ने बताया कि मुस्लिम सामुदायिक तेजी से हमारे साथ जुड़ा है आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में संपूर्ण समर्थन मुस्लिम समुदाय का भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया जाएगा साथ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महबूब बेग में अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी की योजनाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाएं जो लगातार अल्पसंख्यकों तक पहुंच रही हैं एक भी मुस्लिम समुदाय के वह दलित या किसी भी जाति धर्म का कोई भी व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा मुस्लिम समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य से लेकर के रोजगार तक की कोई समस्या आती है तो संगठन 24 घंटे उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपील की मुस्लिम समुदाय अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेगी कुरैशी समाज के जिला अध्यक्ष व पूर्व सभा असलम कुरैशी ने कहा ऊंचाहार की धरती पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी के जनकल्याणकारी अध्यक्ष आपके बीच आए हैं अपनी सारी ताकत भारतीय जनता पार्टी के लिए लगाई जाएगी वह भविष्य में फिर से तीसरी बार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का कार्य किया जाएगा वही मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने अपना समर्थन दिया जहां मौजूद सलीम कुरैशी, जुबेर कुरैशी, रजमी हैदर, लड्डान कुरैशी, पप्पू हलवाई ,तैयब हलवाई ,इंद्रेश शर्मा ,पप्पू लोहार ,अरविंद मौर्य मोहम्मद तालिब ,रब्बानी कुरैशी आदि सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समुदाय व अन्य समुदाय के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ,रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कृषक उत्पादक संगठनों की कार्यशाला / जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठनों की कार्यशाला / जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में कृषि प्रौद्योगिकी, सीड सिस्टम, मार्केटिंग एवं एक्सपोर्ट, प्रसंस्करण एवं मूल्यसंवर्धन एवं यू०पी०एफ०पी०ओ० शक्ति पोर्टल पर विस्तार से चर्चा की गयी। डॉ० एन०सी० त्रिपाठी वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र के ने कृषि प्रौद्योगिकी अन्तर्गत विकसित किये गये स्टार्ट अप उन्नतशील कृषि यंत्र, बायोगैस प्लान्ट, कृषि ड्रोन भूमि तथा जल संरक्षण, फार्म मशीनरी आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। डॉ० सतीश चन्द्र पाठक, जिला कृषि अधिकारी द्वारा सीड सिस्टम अन्तर्गत खाद्यान्न एवं मिलेट्स, तिलहन, दलहन, आदि बीज की उपलब्धता, बीज प्रमाणीकरण, प्रोसेसिंग एवं ग्रेडिंग एवं विपणन विषय पर जानकारी प्रदान की गयी।  प्रवीण अवस्थी, मण्डी सचिव, मण्डी समिति रौजा एवं सर्वेश कुमार ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक मण्डी समिति शाहजहाँपुर के द्वारा मार्केटिंग एवं एक्सपोर्ट, अन्तर्गत एक्सपोर्ट लाईसेन्स, डब्ल्यू०टी०ओ० नियम, मार्केटिग सम्बन्धी लाईसेन्स, ट्रान्सपोर्टेशन पर अनुदान पर सरकार द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।  राघवेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी ने प्रसंस्करण एवं मूल्यसम्वर्धन अन्तर्गत दृष्टि योजनान्तर्गत दिये गये सीड प्रोसेसिंग प्लान्ट प्रमाणीकरण संस्था से पंजीकरण, ग्रेडिंग, सीड टेस्टिंग एवं प्रमाणीकरण, मूल्य संवर्धन तथा खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग नीति 2023 पर चर्चा की । धीरेन्द्र सिंह उप कृषि निदेशक द्वारा यू०पी०एफ०पी०ओ० शक्ति पोर्टल पर एफ०पी०ओ० के पंजीकरण, डाटा वैलीडेशन, रैंकिंग, एवं ग्रेडिंग मानक तथा पोर्टल के विभिन्न प्रकार के माड्यूल के विषय पर बैठक में कार्यशाला में उपस्थित एफ०पी०ओ० के अध्यक्ष एवं सदस्यों को जानकारी प्रदान की । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कृषक उत्पादक संगठन की संख्या को बढ़ाने पर जोर दिय। उन्होने एफ०पी०ओ० को व्यवसायिक रूप देते हुये अधिक से अधिक टिकाऊ बनाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में फूलो की खेती में भी अधिक सम्भावन्ये है, इच्छुक एफ०पी०ओ० फूलों की खेती पर अपनी एवं शेयर धारकों की आय में अधिक वृद्धि कर सकते है। उन्होने निर्देशित किया कि निकटस्थ जनपदों एवं अच्छा कार्य कर रहे एफ०पी०ओ० के स्थलों पर जनपद के प्रगतिशील एफ०पी०ओ० का भ्रमण कराया जा सकें।

रिपोर्ट : आकाशदीप,शाहजहांपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लिफ्ट मांगने के दौरान किशोरी के साथ किया गया गलत काम

शाहजहांपुर के थाना कटरा  के निवासी रामरति ने आरोप लगाया है की लिफ्ट मांगने पर वाहन चालको ने बारी बारी उनके साथ बलात्कार किया गाली गलौज व धमकाया। 

वही पीड़ित ने थाना कटरा मे इस मामले की शिकायत की पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नही हुई उसके कुछ फिर बाद पीड़ित ने थाना जलालाबाद मे अपनी शिकायत दर्ज कराई वहा भी कोई पीड़ित की सुनवाही नही हो रही है।
शाहजहांपुर ।  प्रार्थिनी रामरति पत्नी बागेश निवासी ग्राम इन्दरपुर थाना कटरा जिला शाहजहाँपुर की निवासिनी है  दिनांक-08.02.2024 को सुबह 10:00 बजे कटरा चौराहे पर मदनापुर जाने के लिये सवारी का इन्तजार कर रही थी तभी मदनापुर जाने वाली सवारी को हाथ दिया स्कार्पियों गाड़ी आ गयी जिसमें जितेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह घनश्याम पुत्र रामचन्द्र वीर बहादुर पुत्र ओमकार निवासीगण ग्राम मथाना थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर। व दो व्यक्ति अज्ञात गाड़ी में बैठे थे रामरति  जितेन्द्र घनश्याम व वीर बहादुर को जानती थी प्रार्थिनी स्कारर्पियो गाड़ी में बैठ गई और कहा कि मुझे मदनापुर छोड़ दो तभी उस समय रामरति  पर जितेन्द्र सिंह ने अपनी लाइसेंसी रायफल सीने पर रख दी और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया और जिन्तेन्द्र ने अपने साथियों से कहा कि इस चमरिया को हम जलालाबाद अपने दोस्त के मकान पर ले चलते हैं उक्त लोग रामरति  को रायफल की नोक पर जलालाबाद अपने दोस्त के मकान पर ले गये और मकान के एक कमरे में बन्द कर दिया और रामरति  से पाँचो लोगो ने बारी बारी से बुरा काम बलात्कार किया और रामरति  को गन्दी गन्दी गालियों व थप्पड़ मारकर घर से बाहर निकाल दिया और रामरति को यह धमकी देते हुये भगा दिया कि यह बात अगर किसी को बताई तो तुम्हे व तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मारदगें। रामरति  जैसे तैसे अपने घर इन्दरपुर आयी और घटना की पूरी बात अपने पति को बतायी रामरति  अपने पति को साथ लेकर थाना जलालाबाद पर प्रार्थना पत्र के साथ अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने आयी थी पर कोई सुनवाई नही हुई।

रिपोर्ट - आकाशदीप ,शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय गौरक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर ममता बनर्जी का पुतला फूंका

शाहजहांपुर ।  राष्ट्रीय गौरक्षक संघ आपसे अनुरोध करता है  कि पश्चिम बंगाल मे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य मे दलितो वहनो के साथ हो रहे वहा के गुंडों के द्वारा किया गया योन उत्पीड़न हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार की सीमा समाप्त हो चुकी है।अब आम जनमानस मे आक्रोश व्याप्त होने लगा है ऐसी स्थिति मे पश्चिम बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाया जाना न्यायोचित होगा। संगठन/हिन्दू जनमानस माँग करता है कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बरखास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये।

रिपोर्ट - आकाशदीप,शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन दिवसीय रामायण नाटय उत्सव का आयोजन

शाहजहांपुर। बिनोवा सेवा आश्रम शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वाराकराया गया  जिसमे कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर श्री रमेश चंद्र जी द्वारा मुख्य अतिथि अवधेश दीक्षित वह श्री रमेश भैया और विमल जी बहन जी को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत कार्यक्रम तथा उनके आशीर्वचन के उपरांत मुख्य अतिथि श्री अवधेश  दीक्षित रमेश भैया विमला बहन जी ने  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया ,उत्सव समन्वयक कप्तान सिंह कर्णधार ने बताया कि गगनिका सांस्कृतिक समिति शाहजहांपुर द्वारा पुतुल राम बनवास ,केवट संवाद, साबरी संवाद आदि लीलाओं का मनमोहक व मंत्र मुक्त मंचन किया गया जिसमें दर्शक को अभिभूत हो गए विलुप्त होती कल कठपुतली को जीवन करने के उद्देश्य से इस पुतुल मंचन को दर्शकों ने काफी पसंद किया श्री रमेश भैया जी ने कहा की संस्कृति मंत्री व निर्देशक श्री डॉक्टर लव कुश द्विवेदी जी द्वारा प्रभु श्री राम लीलाओं को जन-जन तक और घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में इस तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का जो आयोजन किया जा रहे हैं यह सराहनीय पहल है इस तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में होते रहने चाहिए तथा मुख्य अतिथि श्री अवधेश दीक्षित जी ने कहा कि सनातन धर्म जो प्रभु राम के मंदिर का इंतजार कर रहा था आज देश की इच्छाओं को हमारे मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का जो निर्माण कराया है उससे हिंदुस्तान की जनता बहुत खुश है और प्रभु राम की लीलाओं जो पुतुल नाटक मंचन किया वो बहुत अच्छा हैं। पुतुल प्रस्तुति में सुनील कुमार वरुण कुमार सुलोचना कारकी नैन सिंह गुंजन दुष्यंत श्रीवास्तव करण कुमार दीपिका रेहान आदि काल करो ने सफल मंचन कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया अंत में लखनऊ से पधारे कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर श्री रमेश चंद व विजय सहायक कलाकारों और मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया कल भारत मिलाप की लीला का मंचन किया जाएगा।

ब्यूरो समाचार शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र