Translate

Tuesday, February 20, 2024

वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष अभियान

कानपुर। कमिश्नरेट कानपुर पुलिस द्वारा जनपद के वांछित/ पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करने हेतु  संयुक्त टीमें गठित की गई हैं । आज पुलिस टीम को एक लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटमपुर से गौवध निवारण अधिनियम में वांछित व 25000 रुपए के  पुरस्कार घोषित अपराधी दिलशाद पुत्र  शमशेर निवासी घाटमपुर , कानपुर नगर के  सचेंडी थाना क्षेत्र में मौजूद है ,  जिस पर थाना सचेंडी, बादशाही नाका, फीलखाना एवं जनपदीय क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त की लोकेशन एवं मूवमेंट को ट्रैक किया गया और उसको घेरकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया ।अपने आप को घिरता देख और गिरफ़्तारी से बचने के लिए दिलशाद द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई । आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किए गए जिसमें दिलशाद के बायें पैर में एक गोली लगी और मौक़े से पुलिस द्वारा उसको हिरासत में ले लिया गया ।प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल अभियुक्त दिलशाद को अग्रिम उचित उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है , जहां वर्तमान में उसकी हालत स्थिर है ।अभियुक्त दिलशाद के कब्जे से एक अदद  315 बोर तमंचा, एक अदद  315 बोर जिंदा  कारतूस एवं एक अदद 315 बोर खोखा कारतूस एवं एक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है । उक्त घटना के  संबंध में थाना सचेंडी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर  अग्रेतर  विधिक कार्रवाई की जा रही है है। उक्त अभियुक्त दिलशाद थाना घाटमपुर का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और इसके विरुद्ध कानपुर ,आगरा ,हमीरपुर और जालौन में 23 अभियोग पंजीकृत है जिसमे मुख्यत:  अभियोग गौ वध निवारण अधिनियम , आर्म्स एक्ट , गुंडा एक्ट , गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत हैं ।

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और युवक कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में दबरई स्थित आयकर भवन पर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की मूल भावना को खतरे में डाल दिया है।सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ने बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और युवक कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज़ करके असंवैधानिक और क्रूर कदम उठाया है इसकी जितनी निंदा की जाये कम है।यह कदम ठीक लोकसभा चुनाव से पहले उठाया गया है जिससे हमारी लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं की अखण्डता पर गम्भीर सवाल खड़े हो गए हैं।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के खातों को फ्रीज़ करना जिसमे क्राउडफंडिंग से जुड़े खाते भी शामिल हैं यह न केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वितीय स्थित पर हमला है बल्कि हमारे महान लोकतान्त्रिक मूल्यों पर भी जबरदस्त प्रहार है।सरकारी मशीनरी का दुरपुयोग कर मुख्य विपक्षी पार्टी के कामकाज में वाधा डालना है जो कि लोकतंत्र के लिए खतरा है।ये सब सत्ताधारी दल द्वारा विपक्षी दल के प्रति प्रतिशोध को दर्शाता है।केंद्र सरकार ये समझ ले कि हम इस तरह की कार्यवाही के सामने आत्मसमर्पण नहीं करने वाले।इसका मुकाबला हम पूरी ईमानदारी,दृढ़ संकल्प, पूरी ताकत के साथ करेगें।हम पूरी एक जुटता के साथ इस अलोकतान्त्रिक कार्यवाही का मुकाबला तथा विरोध करेंगे।प्रदर्शन के दौरान धर्मसिंह यादव,मनोज भटेले,महेश पिप्पल,यश दुबे,संत कुमार,ज़हीर खाकसार,रामशंकर राजौरिया,खजांची दिवाकर,मानसिंह दिवाकर,आरिफ़ खान,राजेश दिवाकर आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, February 19, 2024

खुटार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर । सोमवार को थाना खुटार पुलिस टीम द्वारा झुकना नदी के किनारे से समय 01.32 बजे अभियुक्त हरलाल पुत्र कुन्दन निवासी ग्राम हीरपुर थाना खुटार जिला शाहजहाँपुर उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके भौतिक कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व भारी मात्रा मे लहन बरामद हुई। मौके पर बरामद 400 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अभियुक्त हरलाल पुत्र कुन्दन निवासी ग्राम हीरपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत के विरुद्द थाना हाजा पर मु0अ0सं0 101/2024 धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। नेहरू युवा केंद्र बरेली के तत्वाधान में शनिवार को विकास खंड आलमपुर जाफराबाद के झम्मन लाल पब्लिक स्कूल में कर्पूरी ठाकुर की पुण्य तिथि मनाई गई जिसमें लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विमल कुमार एवं वीरेंद्र प्रकाश द्वारा आयोजित किया गया।

एनएसएस के साप्ताहिक शिविर के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलंटियर्स को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत साफ सफाई से हुई। एनएसएस वॉलंटियर्स ने समाज से नशे को खत्म करने के लिए अभियान चलाया। छात्रों ने लगभग 5 किलोमीटर लंबी रैली निकालकर लोगों को जगह-जगह रुककर नशा उन्मूलन के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद ने कहा किनशे ने स्कूली छात्रों, युवाओं के साथ-साथ लड़कियों के ऊपर भी अपना भयानक शिकंजा कस लिया है। नशे की आदत इतनी तेजी से फैल रही है कि नशे की शुरुआत 9-10 साल के बच्चों से हो जा रही है। आज के समय में नशा एक ऐसी समस्या बन गई है जिसका असर व्यक्ति, परिवार और समाज के सभी स्तरों पर दिखाई देता है। जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाईयों पर ले जाते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बन कर खोखला और कमजोर बना देते हैं।दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि साबरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शाहनवाज खान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलंटियर्स को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भी लगातार भाग लेते रहना चाहिए इससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। विशिष्ट अतिथि आईटा के जिला अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि छात्रों को नैतिक और चारित्रिक रूप से मजबूत होना चाहिए। इन गुणों के विकसित होने से छात्रों के व्यक्तित्व का निखार होता है। शिविर में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निर्मला देवी, सलमा बेगम तथा इंग्लिश मीडियम के प्रधानाध्यापक जाकिर हुसैन के साथ गत वर्ष के स्वयंसेवक ऋषभ, फैजल खान, सुशांत सिंह पाराशरी, विशाल यादव, जितेंद्र राठौर ने विशेष योगदान दिया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की मासिक बैठक हुई संपन्न

बैठक में समाज के वृद्धजनों के लिए मार्च में सम्मान कार्यक्रम पर प्रस्ताव पारित 

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला बरेली की मासिक बैठक बदायूँ रोड अनुपम नगर स्थित मुख्य कार्यालय पर संपन्न हुई। संस्था की इस मासिक बैठक की अध्यक्षता  अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने की एवं अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने पूर्व में संगठन द्वारा किये गये कार्यो का पूर्ण विवरण भी प्रस्तुत किया। ततपश्चात संस्था के सभी सदस्यों ने समाज के वृद्धजनों का सम्मान करने का प्रस्ताव रखा, जो कि सर्वसहमति से 17 मार्च को करने का निर्णय लिया गया। संस्था के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं बरेली जिला महासचिव आशीष कुमार जौहरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों द्वारा वृद्धजन के सम्मान हेतु रखे प्रस्ताव की सराहना भी की एवं कार्यक्रम हेतु अपनी सहमती भी जतायी। इस अवसर पर बैठक में कोषाध्यक्ष श्यामदीप सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर मोहन, महानगर अध्यक्ष मीरा मोहन, उपाध्यक्ष हिमांशु सक्सेना, सचिब सुनील कुमार सक्सेना, युवा अध्यक्ष अमित आनंद, संजीब कुमार सक्सेना, शिवाजी सक्सेना, रजनी सक्सेना और महासचिव आशीष जौहरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

योगगुरु रामदेव ने शिप्रा की राम जानकी पद यात्रा को दिया आशीर्वाद

अयोध्या से रामेश्वरम तक जाने वाली वाटर वूमन शिप्रा पाठक की पद यात्रा का कर्नाटक पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत


रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली। अयोध्या से रामेश्वरम तक सरयू से सागर तक जाने वाली भारत की मातृ शक्ति द्वारा पहली राम जानकी वन गमन पद यात्रा आम जनमानस में राम जानकी के नाम का प्रसार करते हुए उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या से चलकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के जंगलों से होते हुए कर्नाटक पहुंच गईं। अपनी पद यात्रा के दौरान वाटर वूमन शिप्रा पाठक को पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योगगुरु बाबा रामदेव का आशीर्वाद मिला। इस दौरान योग गुरु ने शिप्रा के अयोध्या से रामेश्वरम तक के पैदल यात्रा की हिम्मत की सराहना करते हुए कहा आज के युवाओं को संस्कृति और प्रकृति दोनों बचाने के लिए आगे आना पड़ेगा। उन्होंने पद यात्रा के पश्चात शिप्रा को पतंजलि आने पर योगपीठ के छात्रों से यात्रा के संस्मरण साझा करने की बात कही। शिप्रा पाठक ने योग गुरु द्वारा दिए गए सानिध्य का धन्यवाद देते हुए कहा कि अयोध्या से रामेश्वरम तक की यात्रा में रास्ते में पड़ने वाली विभिन्न नदियों के जल से रामेश्वरम भगवान का जलाभिषेक किया जायेगा। उन्होंने राम वन गमन मार्ग पर राम जानकी वाटिका बनाने हेतु योग गुरु रामदेव का सहयोग एवं आशीर्वाद मांगा।
आपको बताते चलें शिप्रा की यह पद यात्रा 27 नवंबर को अयोध्या से चली थी। यात्रा के आगे बढ़ने के साथ साथ पूरे भारत के लाखों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं जिसमें कई समाजसेवी संगठन, संत समाज, वरिष्ठ राजनेता, संघ परिवार के अलावा पत्रकार बंधु शामिल है। शिप्रा की यह पद यात्रा भारत की पहली सरयू से सागर यात्रा होने के चलते जगह जगह रामभक्तों द्वारा पुष्प वर्षा करके आदर सत्कार किया जा रहा है। इसी क्रम में कर्नाटक पहुंचने पर रामभक्तों ने शिप्रा का जय श्रीराम के नारे के साथ आदर सत्कार किया। इस दौरान शिप्रा ने वहां रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में भारत को पूरे विश्व में आध्यात्मिक राजधानी के रूप में देखेंगे जिसमें अयोध्या विश्व स्तर पर पहला आध्यात्मिक शहर होगा जहां से भगवान राम के संस्कारों के अलावा माता जानकी के चरित्र को भी लोग जानने आयेंगे। उन्होंने कहा भगवान राम को जानने के लिए राम वन गमन मार्ग को भी जानना होगा क्योंकि भगवान राम भी प्रकृति प्रेमी थे इसीलिए उन्होंने अपने वन गमन मार्ग में गंगा, यमुना, सरस्वती, सरयू, गोमती, नर्मदा, गोदावरी, भीमा, मंदाकिनी जैसी प्रमुख नदियों को स्पर्श किया। इसके अलावा अपने वन गमन में संत समाज का आशीर्वाद लेने के साथ जीव जंतुओं के भी पारस्परिक संवाद बनाया जिसके फलस्वरूप ही उन्होंने रावण जैसे राक्षस का वध किया। शिप्रा की पद यात्रा अगले कुछ दिनों में कर्नाटक स्थित हनुमान जन्मस्थली हम्पी पहुंचेगी जहां कई सामाजिक संगठन पद यात्रा में भाग लेंगे।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने की जताई इच्छा

रायबरेली। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य राहुल गाँधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे। ये बाते उन्होंने राही ब्लाक में अशोक स्तंभ के लोकार्पण के दौरान कही। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य आज राही ब्लाक के सकरा गाँव पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने मौर्य समाज के लोगो द्वारा स्थापित अशोक स्तम्भ का लोकार्पण किया। 

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने की जताई इच्छा

रायबरेली। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य राहुल गाँधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे। ये बाते उन्होंने राही ब्लाक में अशोक स्तंभ के लोकार्पण के दौरान कही। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य आज राही ब्लाक के सकरा गाँव पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने मौर्य समाज के लोगो द्वारा स्थापित अशोक स्तम्भ का लोकार्पण किया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में 20 फरवरी को पहुचेंगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा

रायबरेली। सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में 20 फरवरी को पहुंचेंगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी के भी रहने की संभावना राहुल की न्याय यात्रा अमेठी से होते हुए सुबह 8 बजे रायबरेली पहुंचेगी, सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि रायबरेली में 70 किलोमीटर  की दूरी तय करेगी न्याय यात्रा,जिसमें सदर व बछरावां में राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को करेंगे संबोधित, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रायबरेली में न्याय यात्रा में हो सकते हैं शामिल,न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों ने की सभी तैयारियां पूरी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र