Translate

Wednesday, May 12, 2021

अतिरिक्त दहेज न देने पर नवविवाहिता को जहर देकर मारा

हरगांव,सीतापुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नवविवाहिता की जहर खाने से जिला अस्पताल में मौत हो गयी सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने हरगांव थाने में तहरीर देकर पति समेत ससुरालीजनों पर जहर देकर मार देने का आरोप लगाया है हरगाँव थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अकबरपुर मजरा रवांसी निवासी सुभाष चन्द्र शुक्ला ने अपनी पुत्री रूबी की शादी केशरीगंज थाना कोतवाली लहरपुर निवासी अभिषेक मिश्र उर्फ रवी पुत्र रामेन्द्र मिश्र के साथ 25 फरवरी सन् 2020 में बड़ी धूम धाम से की थी ।जिसकी गत 11मई 2021को जहर खाने से जिला अस्पताल में मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के मृतका के पिता सुभाष चन्द्र शुक्ला ने थाना हरगांव में तहरीर देकर ससुराल जनों पर आरोप लगाया कि मृतका रूबी को उसके पति रवि उर्फ अभिषेक ,ससुर रामेन्द्र व चचेरे ससुर पंकज मिश्रा ने जबर दस्ती जहर खिला दिया जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल सीतापुर में मौत हो गयी । शादी के बाद से ससुराल जनों के साथ रुबी का पति हमेशा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारता पीटता रहता था वही मंगलवार 11मई 21को तैश में आकर रूबी को मारते पीटते हुए जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिला दिया जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सीतापुर में भर्ती कराया गया था जहाँ ईलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु सीतापुर भेज दिया गया है थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांँचो परांत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
 
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शैफाली सचान को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर किया गया सम्मानित


कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों की पिछले 1 वर्ष से चिकित्सीय सेवाएं एवं उनके स्वास्थ्य की निरंतर देखभाल करने वाली नर्स कुमारी शेफाली सचान को सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ,चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर परिसर में सम्मानित किया गया उन्हें अंग वस्त्र एवं उपहार भी दिए गए इस अवसर पर नर्स चिकित्सा सेवाओं में नर्स की उपयोगिता महत्व पर भी प्रकाश डाला गया चिकित्सा सेवाओं में उनका योगदान बेमिसाल है और हम सबको उनकी सेवाओं का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 10 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की सर्वांगीण प्रगति ,खेलकूद के साधन, चिकित्सा सेवाएं, फिजियोथेरेपी की सेवाएं, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक, डांस कॉर्नर ,पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता सचान कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे|


रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हरी सब्जियों मे चौलाई है विटामिन सी से भरपूर


कानपुर। डॉ, अरविंद कुमार, वैज्ञानिक एवं डॉ, अशोक कुमार अध्यक्ष, के, वी, के, दलीपनगर। चौलाई पौधों की एक प्रजाति है। चौलाई का सेवन भाजी एवं साग (लाल साग) के रूप में किया जाता है। जो विटामिन सी से भरपूर होता है। इसमें अनेको औषधीय गुण होते हैं। इस लिए आयुर्वेद में चौलाई को अनेक रोगों में उपयोगी बताया गया है। सबसे बड़ा गुड सभी प्रकार के विषो का निवारण करना है, इसलिए इसे विषदन भी कहा जाता है। इसमें सोना धातु पाया जाता है। जो किसी अन्य साग - सब्जियों में नहीं पाया जाता है। औषधि के रूप में चौलाई के पंचाग यानि - पाचो अँग - जड़, डंठल, पत्ते, फल, फूल काम में लाये जाते हैं। इसकी डॅडियो, पक्तियो में प्रोटीन, खनिज, विटामिन ए, सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। लाल साग चौलाई का एनीमिया में प्रयोग लाभ दायक होता है। पेट के रोगों के लिए गुणकारी होती है क्योंकि इसमें रेशे, क्षार दृव्य होते हैं जो आँतों में चिपके मल को निकाल कर उसे बाहर ढकेलने में मदद करते हैं। जिससे पेट साफ़ होता है, कब्ज दूर होता है, पाचनतंत्र को शक्ति मिलती है। छोटे बच्चों के कब्ज में चौलाई का औषधि के रूप में 2 - 3 चम्मच रस लाभदायक होता है। प्रसव के बाद दूध पिलाने वाली माताओं के लिए भी यह उपयोगी है। यदि दूध की कमी हो तो भी चौलाई के साग का सेवन लाभदायक होता है। इसकी जड को पीसकर चावल के माड में डाल कर, शहद मिलाकर पीने से श्वेत प्रदर रोग ठीक होता है। जिन महिलाओं को बार - बार गर्भपात होता हो उनके लिए चौलाई के साग का सेवन लाभकारी है। अनेक प्रकार के विष जैसे चूहे, विचछू, सँखिया आदि का विष चढ गया हो तो चौलाई का रस या जड के कवाथ में काली मिर्च डालकर पीने से विष दूर हो जाता है। चौलाई का नित्य सेवन करने से अनेक विकार दूर हो जाते हैं।            

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंशिक लॉक डाउन अनुपालन की पड़ताल करने मोहम्मदी पहुंचे डीएम-एसपी

डीएम-एसपी ने की मुस्लिम धर्म गुरुओं का साथ बैठक
लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ मोहम्मदी पहुंचे। जहां उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में आंशिक लॉकडाउन के अनुपालन सहित साफ-सफाई सैनिटाइजेशन व फागिंग अभियान की पड़ताल की। डीएम ने एसडीएम मोहम्मदी को निर्देश दिए कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग अभियान का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए। जिसकी स्वयं नियमित मॉनिटरिंग करें। अधिकारियों ने मोहम्मदी के विभिन्न मार्गों मोहल्लो वार्डो का भ्रमण कर साफ सफाई अभियान की जमीनी हकीकत जानी। डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट वितरित किए जाएं।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजसेवियों ने थाना शाहगंज प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव चौकी प्रभारी राकेश कुमार चौहान को बुके सैनिटाइजर मास्क भेंट कर किया सम्मानित

आगरा। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा जान है। तो जहान है। वरना दुनिया वीरान है। जनहित में जान की परवाह किए बगैर आमजन को सचेत रहने का संदेश देने पर
थाना शाहगंज प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव चौकी प्रभारी डिवीजन राकेश कुमार चौहान आदि को समाजसेवियों द्वारा बुके सैनिटाइजर मास्क आदि भेंट कर किया सम्मानित जिस में समाजसेवी सुनील कुमार रोहित वर्मा मुख्तियार वारसी ताजुद्दीन जितेंद्र कुमार नईम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे थे।आमजन का कहना है।कि पुलिस भी हमारे ही समाज का अंग है।पुलिस के जवान भी किसी के भाई किसी के बेटे किसी के पति किसी बूढ़ी मां बाप की लाठी होते हैं। जो देश की सेवा हेतु अपने अपने जनपदों को छोड़कर जान की परवाह किए बगैर आमजन को कोरोना वायरस से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जनता का कहना था। कि थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव अपनी पूरी टीम के साथ एसआई विकास कुमार एसआई आकाश कुमार साहसी जवान सुभाष चंद्र राजेश कुमार हरदेश सिंह सुधीर मिश्रा एचएमसाहब सिंह दीपक मौर्य अपने प्रभारी के साथ दिन के उजाले में रात के अंधेरे में मुस्तैदी से जनता की सहायता हेतु लगे हुए हैं।और अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं।

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी फिरोजाबाद ने जारी किए निर्देश

बाल विवाह का दोषी पाए जाने पर नियमानुसार होगी कठोरतम कार्यवाही
फिरोजाबाद। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम (Child Marriage India laws), 2006 के तहत 21 साल से कम का लड़का और 18 साल से कम उम्र की लड़की कानूनन विवाह योग्य नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह करते हुए अथवा कराते हुए पाया जाता है तो उसे दो वर्ष का कठोर कारावास या ₹100000 अथवा दोनों का जुर्माना हो सकता है। 14 मई, वृहस्पतिवार को अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाह की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. प्रज्ञा शंकर तिवारी एवं महिला बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने के लिए जनपद में बाल विवाह टास्क फोर्स के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है जिसके लिए जनपद में, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, चाइल्ड लाइन व स्वयं सेवी संस्थाएं कार्यरत हैं। महिला बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने समस्त नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके आस पास, रिश्तेदारी में या कहीं भी बाल विवाह हो रहा हो तो, तत्काल इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7518024064 या बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ के मोबाइल नंबर 8477036900 पर दे सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गन्ने के खेत में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पुलिस ने भारी मात्रा शराब पकड़ी शराब सहित दो लोगों को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा। थाना अछनेरा एक और जहां कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस और प्रशासन लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरीत कर रहा है। वहीं कुछ लोग लॉक डाउन में फैले सन्नाटे का फायदा उठाने से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अछनेरा थाना क्षेत्र से सामने आया है।जहां पुलिस ने गन्ने के खेत में अवैध रूप से चलाई जा रही शराब की फैक्ट्री पर छापामार कर कार्रवाई की है।और भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है।सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। कि कुछ लोग लॉक डाउन में अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस ने जब और जानकारी की तो मालूम हुआ कि अछनेरा क्षेत्र में गन्ने के खेत में छिपकर अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है। अवैध शराब बनने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गन्ने के खेत में छापा मारा। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गन्ने के खेत से भारी मात्रा शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ महेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में और भी कई नामों का खुलासा हो सकता है।

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ज़िले में ऑक्सीजन की कोई कमी नही : डीएम

अब निजी चिकित्सालयों को प्रशासन उपलब्ध करारेगा ऑक्सीजन

ऑक्सीजन टैंकर की बहुप्रतीक्षित मांग, शासन ने की पूरी
लखीमपुर खीरी । सोमवार की देर रात खीरी वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। प्रदेश सरकार के निर्देश पर सोमवार की देर रात करीब एक बजे पुलिस की कड़े पहरे के बीच 8.5 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर खीरी टाउन स्थित एबी गैस इंडस्ट्री लिमिटेड पहुंचा। जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अपनी निगरानी में ऑक्सीजन गैस की अनलोडिंग कराई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं है। वही 8.5 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर की खीरी में अपलोडिंग कराई जा चुकी। अब प्रशासन जिले के निजी चिकित्सालयों को भी उनकी जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि चिकित्सकों की निगरानी व सलाह पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करें। अनावश्यक ऑक्सीजन सिलेंडर की होल्डिंग घरों में ना करें। जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना महामारी को देखते हुए भगवान परशुराम के कार्यक्रम को किया रद

आगरा। नगर की विप्र ब्राह्मण जागृत संघ एवं ब्राह्मण एकता सभा के पदाधिकारियों ने वार्ता कर सर्व समिति से श्री भगवान परशुराम जल महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों को रद किया गया है।बुधवार को विप्र ब्राह्मण जागृत संघ एवं ब्राह्मण एकता के अध्यक्ष पंडित आचार्य श्री अमोल दीक्षित ने बताया कि 14 मई 2021 को भगवान श्री महर्षि परशुराम जीके जन्मोत्सव को लेकर संचार माध्यमों के द्वारा वार्ता की गई जिसमें संयुक्त समिति निर्णय लिया गया है। कि भगवान महर्षि परशुराम जी जन्मोत्सव पर होने वाले समस्त कार्यक्रमों को कोरोनावायरस की महामारी के मद्देनजर निरस्त कर दिए गए हैं। इसलिए सभी रामायण बंधुओं से अपील है की भगवान श्री महर्षि परशुराम जी के जन्म उत्सव को अपने अपने घरों पर उनके चित्र पर माला बनाकर दीप जलाकर अपने परिवार के साथ बनाएं साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जन्म उत्सव मनाते हुए अपनी खुशियों का इजहार करें इस वार्ता में पूर्व तहसीलदार सतीश दिक्षित विनोद भारद्वाज सचिंद्र दीक्षित मनीष भारद्वाज आशीष भारद्वाज ब्रह्मदत्त शर्मा शशिकांत शर्मा मनोज शर्मा आशीष शर्मा अंकित शर्मा नवीन शर्मा नवीन दीक्षित हेमंत पाठक अशोक शर्मा विजय शर्मा मुकेश शर्मा मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे सर्व समिति से लिए गए निर्णय के लिए अध्यक्ष आचार्य पंडित अमोल दीक्षित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और भगवान महर्षि परशुराम जी से प्रार्थना की की सबका कल्याण हो और कोरोना महामारी का सर्वनाश हो साथ ही कहा घर रहे सुरक्षित रहे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अचानक उठी चिंगारी और लग गई वैन में आग

कानपुर।  समय शाम 6:00 बजे थाना फजलगंज क्षेत्र स्थित गडरियनपुरवा में स्थित बब्बर ऑक्सीजन गैस एजेंसी कंपाउंड के बाहर 20 मीटर दूरी पर एक मारुति वैन खड़ी थी जिसमें पहले आग लगी जिसके बाद पब्लिक को दूर कर दिया गया था उस वैन में दो सिलेंडर थे जिसमें एक सिलेंडर फट गया और दूसरा सिलेंडर उछल कर काफी दूर जाकर गिरा। वैन में आग लगने के कारण पूरा वाहन जलकर नष्ट हो गया।फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाकर आग बुझाया गया ।वर्तमान में आग पूरी तरह से बुझाई जा चुकी है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। ऑक्सीजन वितरण में कोई समस्या नही है, ऑक्सीजन वितरण सुचारू रूप से चालू है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।  


रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र