लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ मोहम्मदी पहुंचे। जहां उन्होंने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में आंशिक लॉकडाउन के अनुपालन सहित साफ-सफाई सैनिटाइजेशन व फागिंग अभियान की पड़ताल की। डीएम ने एसडीएम मोहम्मदी को निर्देश दिए कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग अभियान का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाए। जिसकी स्वयं नियमित मॉनिटरिंग करें। अधिकारियों ने मोहम्मदी के विभिन्न मार्गों मोहल्लो वार्डो का भ्रमण कर साफ सफाई अभियान की जमीनी हकीकत जानी। डीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। गरीब असहाय व जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट वितरित किए जाएं।
आगरा। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा जान है। तो जहान है। वरना दुनिया वीरान है। जनहित में जान की परवाह किए बगैर आमजन को सचेत रहने का संदेश देने पर
थाना शाहगंज प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव चौकी प्रभारी डिवीजन राकेश कुमार चौहान आदि को समाजसेवियों द्वारा बुके सैनिटाइजर मास्क आदि भेंट कर किया सम्मानित जिस में समाजसेवी सुनील कुमार रोहित वर्मा मुख्तियार वारसी ताजुद्दीन जितेंद्र कुमार नईम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे थे।आमजन का कहना है।कि पुलिस भी हमारे ही समाज का अंग है।पुलिस के जवान भी किसी के भाई किसी के बेटे किसी के पति किसी बूढ़ी मां बाप की लाठी होते हैं। जो देश की सेवा हेतु अपने अपने जनपदों को छोड़कर जान की परवाह किए बगैर आमजन को कोरोना वायरस से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। जनता का कहना था। कि थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राघव अपनी पूरी टीम के साथ एसआई विकास कुमार एसआई आकाश कुमार साहसी जवान सुभाष चंद्र राजेश कुमार हरदेश सिंह सुधीर मिश्रा एचएमसाहब सिंह दीपक मौर्य अपने प्रभारी के साथ दिन के उजाले में रात के अंधेरे में मुस्तैदी से जनता की सहायता हेतु लगे हुए हैं।और अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं।
बाल विवाह का दोषी पाए जाने पर नियमानुसार होगी कठोरतम कार्यवाही
फिरोजाबाद। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम (Child Marriage India laws), 2006 के तहत 21 साल से कम का लड़का और 18 साल से कम उम्र की लड़की कानूनन विवाह योग्य नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति बाल विवाह करते हुए अथवा कराते हुए पाया जाता है तो उसे दो वर्ष का कठोर कारावास या ₹100000 अथवा दोनों का जुर्माना हो सकता है। 14 मई, वृहस्पतिवार को अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाह की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. प्रज्ञा शंकर तिवारी एवं महिला बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने के लिए जनपद में बाल विवाह टास्क फोर्स के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है जिसके लिए जनपद में, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर, महिला शक्ति केंद्र, चाइल्ड लाइन व स्वयं सेवी संस्थाएं कार्यरत हैं। महिला बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने समस्त नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि आपके आस पास, रिश्तेदारी में या कहीं भी बाल विवाह हो रहा हो तो, तत्काल इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी के मोबाइल नंबर 7518024064 या बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ के मोबाइल नंबर 8477036900 पर दे सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।
आगरा। थाना अछनेरा एक और जहां कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिस और प्रशासन लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरीत कर रहा है। वहीं कुछ लोग लॉक डाउन में फैले सन्नाटे का फायदा उठाने से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अछनेरा थाना क्षेत्र से सामने आया है।जहां पुलिस ने गन्ने के खेत में अवैध रूप से चलाई जा रही शराब की फैक्ट्री पर छापामार कर कार्रवाई की है।और भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की है।सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी। कि कुछ लोग लॉक डाउन में अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस ने जब और जानकारी की तो मालूम हुआ कि अछनेरा क्षेत्र में गन्ने के खेत में छिपकर अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है। अवैध शराब बनने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गन्ने के खेत में छापा मारा। छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गन्ने के खेत से भारी मात्रा शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ महेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में और भी कई नामों का खुलासा हो सकता है।
अब निजी चिकित्सालयों को प्रशासन उपलब्ध करारेगा ऑक्सीजन
ऑक्सीजन टैंकर की बहुप्रतीक्षित मांग, शासन ने की पूरी
लखीमपुर खीरी । सोमवार की देर रात खीरी वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। प्रदेश सरकार के निर्देश पर सोमवार की देर रात करीब एक बजे पुलिस की कड़े पहरे के बीच 8.5 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर खीरी टाउन स्थित एबी गैस इंडस्ट्री लिमिटेड पहुंचा। जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अपनी निगरानी में ऑक्सीजन गैस की अनलोडिंग कराई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन सप्लाई की कोई कमी नहीं है। वही 8.5 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर की खीरी में अपलोडिंग कराई जा चुकी। अब प्रशासन जिले के निजी चिकित्सालयों को भी उनकी जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि चिकित्सकों की निगरानी व सलाह पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करें। अनावश्यक ऑक्सीजन सिलेंडर की होल्डिंग घरों में ना करें। जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
आगरा। नगर की विप्र ब्राह्मण जागृत संघ एवं ब्राह्मण एकता सभा के पदाधिकारियों ने वार्ता कर सर्व समिति से श्री भगवान परशुराम जल महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों को रद किया गया है।बुधवार को विप्र ब्राह्मण जागृत संघ एवं ब्राह्मण एकता के अध्यक्ष पंडित आचार्य श्री अमोल दीक्षित ने बताया कि 14 मई 2021 को भगवान श्री महर्षि परशुराम जीके जन्मोत्सव को लेकर संचार माध्यमों के द्वारा वार्ता की गई जिसमें संयुक्त समिति निर्णय लिया गया है। कि भगवान महर्षि परशुराम जी जन्मोत्सव पर होने वाले समस्त कार्यक्रमों को कोरोनावायरस की महामारी के मद्देनजर निरस्त कर दिए गए हैं। इसलिए सभी रामायण बंधुओं से अपील है की भगवान श्री महर्षि परशुराम जी के जन्म उत्सव को अपने अपने घरों पर उनके चित्र पर माला बनाकर दीप जलाकर अपने परिवार के साथ बनाएं साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से जन्म उत्सव मनाते हुए अपनी खुशियों का इजहार करें इस वार्ता में पूर्व तहसीलदार सतीश दिक्षित विनोद भारद्वाज सचिंद्र दीक्षित मनीष भारद्वाज आशीष भारद्वाज ब्रह्मदत्त शर्मा शशिकांत शर्मा मनोज शर्मा आशीष शर्मा अंकित शर्मा नवीन शर्मा नवीन दीक्षित हेमंत पाठक अशोक शर्मा विजय शर्मा मुकेश शर्मा मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे सर्व समिति से लिए गए निर्णय के लिए अध्यक्ष आचार्य पंडित अमोल दीक्षित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और भगवान महर्षि परशुराम जी से प्रार्थना की की सबका कल्याण हो और कोरोना महामारी का सर्वनाश हो साथ ही कहा घर रहे सुरक्षित रहे।
कानपुर। समय शाम 6:00 बजे थाना फजलगंज क्षेत्र स्थित गडरियनपुरवा में स्थित बब्बर ऑक्सीजन गैस एजेंसी कंपाउंड के बाहर 20 मीटर दूरी पर एक मारुति वैन खड़ी थी जिसमें पहले आग लगी जिसके बाद पब्लिक को दूर कर दिया गया था उस वैन में दो सिलेंडर थे जिसमें एक सिलेंडर फट गया और दूसरा सिलेंडर उछल कर काफी दूर जाकर गिरा। वैन में आग लगने के कारण पूरा वाहन जलकर नष्ट हो गया।फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाकर आग बुझाया गया ।वर्तमान में आग पूरी तरह से बुझाई जा चुकी है। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। ऑक्सीजन वितरण में कोई समस्या नही है, ऑक्सीजन वितरण सुचारू रूप से चालू है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।
कानपुर। थाना चकेरी क्षेत्र के जे0के0 चौराहे के पास एक 22-23 वर्ष की युवती की संदिग्ध अवस्था में बैठे होने की सूचना 112 कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त हुयी थी इस सूचना पर थाना चकेरी की पुलिस तथा 112 पीआरवी मौके पर पहुँची तो उक्त महिला मिर्गी का दौरा पड जाने के कारण गिरी पडी हुयी थी तथा उसे चोट लगी हुयी थी । उसे प्राथमिक उपचार के उपरान्त एम्बुलेन्स के माध्यम से स्थानीय पुलिस द्वारा उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहाँ चिकित्सकगण द्वारा महिला का परीक्षण किया गया तथा प्रथम दृष्टया दुष्कर्म से इन्कार किया गया । काफी खोजबीन के पश्चात महिला के घर वालो का पता लगा जिनसे पुलिस ने महिला के घर पहुँचकर तहकीकात की । महिला की माँ के द्वारा बताया गया कि उसकी बेटी मिर्गी की बीमारी से पीडित है तथा अक्सर घर से बिना बताये चली जाती है । इससे पूर्व भी मुम्बई, इटावा, तथा एक सप्ताह पूर्व घर से बिना बताये चली गयी थी और नौबस्ता से किसी व्यक्ति की सूचना पर बापस मिली थी । आज सुबह भी महिला अपने पति के घर से बिना बताए चली गयी थी , जिसके संबंध में पति द्वारा अपने सास-ससुर को फ़ोन पर जानकारी दी गई थी ।उल्लेखनीय है कि महिला के घर के सदस्यो के द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त महिला का मानसिक संतुलन भी ठीक नही रहता है । महिला का मायका तथा ससुराल थाना चकेरी क्षेत्र में ही है।
लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर ई-संजीवनी ओपीडी व (स्टे होम ओपीडी) ऐप शुरू किया गया। जिस पर उप्र मेडिकल कालेजों एवं संस्थानों के चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन स्त्री एवं प्रसूति रोग, सर्जरी, मनोचिकित्सा, हृदय रोग, त्वचा रोग, रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, बाल रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, दंत रोग व पल्मोनरी रोग के विशेषज्ञों द्वारा जनरल ओपीडी सोमवार से शनिवार प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक, स्पेशलिस्ट ओपीडी सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मुफ्त परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आप ई-संजीवनी ओपीडी एप अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन ओपीडी, रियल टाइम टेलीमेडिसिन, राजकीय चिकित्सको से वीडियो परामर्श चैट आदि से निशुल्क सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश या चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 व 104 पर कॉल कर सकते हैं।
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी। आगामी त्यौहार के मद्देनजर मंगलवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मस्जिदो के इमामो ,कमेटी के अध्यक्षों की बैठक की गई ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी को आने वाली ईद की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग ईद की नमाज घर पर ही पढे हमें आपको परिवार और समाज को सुरक्षित रखना है कोविड महामारी में घरों में ही रहे , लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग जरूर करें । इस महामारी को देखते हुए आप सभी का सहयोग बेहद जरूरी है,जिलाधिकारी ने कहा करौना को देखते हुऐ घरों में ईद मिलने न जाएं गले ना मिले हाथ ना मिलाएं , ,हम भी सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखें बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने ईद के त्यौहार पर सभी लोग अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील की,और उन्होंने कहा कि इतना सबकुछ कहने के उपरांत लोग बाजारो और सडको पर घूम रहे है,हम अपने आप ,समाज और परिवार को घोखा दे रहे है,उन्होंने कोविड की गाइड लाइन का पूर्ण पालन करे यही हमारे और आपके परिवार के लिए आवश्यक हैं, उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने सभी से शांतिपूर्ण और मोहब्बत के साथ ईद मनाने की अपील की,उन्होंने भाई चारे का शहर है सभी सहयोग करे, वहीं पुलिस उपाधीक्षक अभय प्रताप कहां यह बेहद नाजुक समय है हमें आपको संयम के साथ काम लेना है पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें घरों में ईद ना बनाएं बैठक को पेश इमाम हजरत सिद्दीकी शिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मुबीन खाँ ने भी संबोधित किया ,बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार विकास धर दुबे ,प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह मौजूद रहे।