Translate

Tuesday, May 11, 2021

ऑक्सीजन से नहीं थमेंगी आंवला क्षेत्र की सांसे जीवनदायिनी संजीवनी टीम का हुआ गठन: निहाल सिंह


बरेली। आंवला में पवित्र मेंथे फेयर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी निहाल सिंह ने क्षेत्र की जनता को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए एक नई पहल की है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में कोरोना की महामारी के चलते पूरे देश में मौत का तांडव चल रहा है। सरकार स्थिति को नियंत्रण में लाने का भरसक प्रयास कर रही है। अस्पतालों में बैड और ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को प्राण त्यागने पड़ रहे हैं। सभी कहीं ना कहीं मजबूर हैं ऐसे में अनेकों संस्थाएं, विदेशी मदद, सरकारी मदद, ऑक्सीजन की पूर्ति में लगी हैं। मगर वे नाकाम साबित हो रही हैं ऐसे में लोगों की पीड़ा और मजबूरी को देखते हुए समाजसेवी निहाल सिंह ने लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। हमारे संवाददाता आदित्य भारद्वाज से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो 10 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर अर्थात ऑक्सीजन बनाने वाली मशीनें जनता के उपयोगार्थ सौंप दी हैं। जहां एक मशीन से एक बार में 3 लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है। इसके अतिरिक्त कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा व गिलोय वटी किट बांटने की भी बात उन्होंने बताई। यही नहीं उन्होंने आम जनता से वृक्षारोपण की अपील भी की है वैसे आपको बता दें कि शीघ्र समाचारों के माध्यम से आपको हेल्प लाइन नंबर उपलब्ध करा दिए जाएंगे जहां से जरूरत में मदद ली जा सकती है। उनके इस कार्य की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। वही कार्यक्रम के दौरान पत्रकार साथियों व अतिथियों को अंगवस्त्र गमछा, काढ़ा हर्बल किट उन्होंने वितरित की। इस अवसर पर कंपनी के सीएमडी निहाल सिंह, प्रोजेक्ट हेड राहुल शर्मा, मनोज श्रोत्रिय, सुभाष चंद्र व अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : बरेली ब्यूरो
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आदर्श पब्लिक सोशल समिति ने कराया सैनेटाइज कार्य


शाहजहाँपुर। आदर्श पब्लिक सोशल समिति के कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौराहे, कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रोडवेज बस स्टैण्ड, लाल इमली चौराहे पर सैनेटाइज करने का कार्य किया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मोनिश भगत सिंह ने बताया कि आदर्श पब्लिक सोशल समिति के कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर, टाउन हाल स्थित गांधी भवन, विश्वनाथ मंदिर परिसर और रोडवेज बसों को भी सेनेटाइज किया। तथा सभी कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 से बचने के लिए लोगो को मास्क लगाने और कोरोना वैक्सीन लगबाने के लिए भी प्रेरित किया। तथा ये भी बताया वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है और सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोग सभी प्रकार की अफवाहों से बचकर अपना पंजीकरण कराएं और नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाए। तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एसपाल सिंह ने बताया कि आदर्श पब्लिक सोशल समिति चार टीमें पूरे शाहजहांपुर में सेनेटाइज करने का कार्य करेंगी तथा सनेटाइज करने में मुनेंद्र सिंह तोमर, अरुण यादव, धर्मेन्द्र भारतीय अरुण सिंह गोविंद शुक्ला आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा के प्राचीन कैलाश मंदिर में दुनिया से कोरोना के खात्मे को लेकर शुरू हुआ महामृत्युंजय जाप अखंड ज्योति प्रकाशित

आगरा। आगरा के सिकंदरा स्थित प्राचीन कैलाश शिव मंदिर में कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर महामृत्युंजय का जाप किया जा रहा है। ये जाप तब तक चलेगा जब तक दुनिया से कोरोना महामारी का खात्मा नहीं हो जाता इसके अलावा मंदिर में कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर अखंड ज्योति भी जलाई जा रही है. महंत गौरव गिरी ने बताया कि कैलाश मंदिर में सोमवार शाम को सात बजे से महामृत्युंजय जाप का आयोजन शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि मंदिर में लगातार 11 पंडित महामृत्युंजय जाप करेंगे और यह जाप तब तक चलता रहेगा जब तक कोरोना का कहर दुनिया से खत्म नहीं हो जाता। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस जाप के दौरान मंदिर में अखण्ड ज्योत भी जलाई जा रही है जो महामृत्युंजय जाप के साथ लगातार उज्जवलित रहेगी। महंत गौरव गिरी ने बताया कि भगवान शिव तो भोले हैं, अगर सच्चे मन से उनकी आराधना की जाए तो वह सदा ही अपने भक्तों के दुख हर लेते हैं।इसलिए कोरोना के कहर से दुनिया को बचाने के लिए कैलाश मंदिर में महामृत्त्युंज जाप अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है महामृत्युंजय जाप का ये होगा समय महंत गौरव गिरि के अनुसार महामृत्युंजय जाप सोमवार शाम सात बजे से शुरू हो गया है. ये हर दिन सुबह चार घंटे और शाम को चार घंटे तक चलेगा. इसकी प्रक्रिया कोरोना के खात्मे तक चलती रहेगी।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा विधायक ने खुली आगरा स्वास्थ्य विभाग की पोल

आगरा। ताजनगरी में अफसरों ने कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए कितनी व्यवस्था की है। कि भाजपा विधायक की पत्नी को जिलाधिकारी के आगे दो बार गुहार लगाने पर भी इलाज के लिए घण्टों भटकना पड़ता है। और भर्ती होने पर भोजन पानी तक नहीं मिल पाता है।विधायक जब चाह कर भी पत्नी का हाल चाल नहीं जान पाता है। तो मजबूरन उसे वीडियो वायरल कर अफसरशाही को कोसते हुए आगरा की व्यवस्थाओं की सच्चाई उजागर करनी पड़ जाती है।मामला आगरा के एसएन मेडिकल कालेज का है।फिरोजाबाद की जसराना विधानसभा से विधायक राम गोपाल लोधी और उनकी पत्नी संध्या लोधी कोविड पॉजिटिव हुए और फिरोजाबाद में इलाज के दौरान संध्या को तबियत बिगड़ने पर आगरा एसएन मेडिकल रेफर किया गया।शुक्रवार को पहले विधायक प्रतिनिधि संध्या लोधी को एसएन लेकर आये तो उन्हें कोविड वार्ड के बाहर से ही सिक्युरिटी गार्डों ने भगा दिया।विधायक ने जिलाधिकारी आगरा को मामले से अवगत कराया तो जिलाधिकारी ने तत्काल व्यवस्था का आश्वाशन देकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए पर उन्होंने जिलाधिकारी की भी नहीं सुनी और घण्टों विधायक की पत्नी भटकती रही।हालात बिगड़ने पर जब प्रतिनिधि ने विधायक को जानकारी दी तो विधायक ने दोबारा जिलाधिकारी प्रभु नारायण से पत्नी को भर्ती कर इलाज दिलवाने की गुहार लगाई।इस बार डीएम ने तेवर सख्त किये तो ढाई घंटे बाद विधायक पत्नी कोविड वार्ड में भर्ती तो हो गईं पर बेड और ने व्यवस्थाएं नहीं मिली।सांस लेने पर तकलीफ के बाद जैसे तैसे उन्हें वेंटिलेटर और बेड मिल पाया।विधायक ने ढंग से राहत की सांस तक नहीं ली थी कि सुबह उन्हें पत्नी को दवा,भोजन पानी आदि न मिलने की जानकारी हुई और लाख प्रयासों के बाद संपर्क न होने पर उन्होंने वीडियो वायरल कर आगरा की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोलते हुए वीडियो वायरल कर दिया।वेफल वीडियो में उन्होंने सरकार की मेहनत को अफसरान द्वारा बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा है कि जब भाजपा विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आमजन के साथ क्या हो रहा होगा।फिलहाल मामले में आला अधिकारी विधायक पत्नी को उचित इलाज मिलने की बात के आगे एक शब्द बोलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं।विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी में शासन द्वारा कम्युनिटी किचन का संचालन शुरू

राधा कृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बनाया गया कम्युनिटी किचन

मां जानकी रसोई भी सरकार से बिना कोई शुल्क लिए कम्युनिटी किचन के रूप में कार्य करेगी
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की दृष्टि से तहसील मोहम्मदी में तहसीलदार विकास धर दुबे के नेतृत्व में आज कम्युनिटी किचन का प्रारंभ हो गया वही मां जानकी रसोई भी कम्युनिटी किचन के रूप में कार्य करेगी तथा लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएगी। तहसीलदार विकास धर दुबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने की दृष्टि से राधा कृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कम्युनिटी किचन का प्रारंभ किया गया है इस कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद क्षेत्रवासियों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा कम्युनिटी किचन ने आज से ही कार्य करना शुरू कर दिया है वही मां जानकी रसोई को भी कम्युनिटी किचन के रूप में अधिकृत किया गया है जो शासन से बिना कोई शुल्क लिए जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराएगी जानकी रसोई के संचालक शिवम राठौर ने बताया कि पिछले लाक डाउन के दौरान भी जानकी रसोई ने हजारों लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया था और इस बार भी आज से ही जानकी रसोई जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


चोरी के माल व आलानकव के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट परीक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 10 मई 2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गोलू सोनकर पुत्र मिही लाल निवासी अहियारायपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली को थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसके जामा तलाशी में 1 जोड़ी पायल सफेद धातु, 2 जोड़ी बिछिया सफेद धातु, 1 अदद लोहे की शायरियां (आला नकब) बरामद हुआ बरामदगी के संबंध में गहनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं नशे का आदी कोई काम धंधा नहीं मिलने के कारण मैंने दिनांक 12,13 अप्रैल 2021 की रात्रि में सरस्वती नगर के एक बंद पड़े घर का ताला इसी सरिया से तोड़ कर यह पायलवा बिछिया चुराया था तथा आज इसे बेचने तथा फिर चोरी करने की फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर में पूर्व में ही मुकदमा अपराध संख्या 240/ 2021 धारा 380 भादावीके अंतर्गत बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया जा चुका था अतः वादी मुकदमा से बरामद माल की शिनाख्त करवा कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 457,411 भादावी की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो अभियुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश मेंतथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर में क्षण में अवैध शस्त्र के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 10 मई 2021 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तगण आशीष तिवारी पुत्र कमला शंकर तिवारी उर्फ छेदी निवासी हाजीपुर थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ तथा गौरव बरनवाल पुत्र शिव शंकर बरनवाल निवासी हाजीपुर थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर आज थाना क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर बर्नवाल भट्ठा मोड़ से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशाह मुकदमा अपराध संख्या 81, 82/ 2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीसीटीएनएस संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में आज दिनांक 10 मई 2021 से 10 मई 2021 तक चलने वाले सीसीटीएनएस (CCTNS- Crime and Criminal Tracking network & System) एवं पुलिस विभाग में प्रचलित महत्वपूर्ण एवं संबंधी तकनीकि प्रशिक्षण का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग यूनिट में किया गया जिसमें ऑपरेटर श्री अनिल सेन मैं टीम द्वारा जनपद रायबरेली के समक्ष स्थानों से तिथि वार नामित निरीक्षक व उपनिरीक्षक को प्रातः 10:00 से 5:30 बजे तक तकनीकी कार्यों की जानकारी दी जा रही है बाद समाप्त प्रशिक्षण सभी संबंधित की परीक्षा का आयोजन भी प्रस्तावित है प्रशिक्षण में सभी को सीसीटीएन व अन्य संबंधी सभी ऐम्स की पूर्ण जानकारी दी जा रही हैं।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत संविदा कर्मचारी मार्ग दुर्घटना में घायल

हरगाॅव।  सीतापुर मार्ग पर कलयानपुर के पास पेट्रोल पम्प के सामने दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़न्त हो गयी घाटना लगभग 5/15 की है मोटरसाइकिल सवार लखनऊ निवासी विवेक किशोर श्रीवास्तव पुत्र अजीत किशोर श्रीवास्तव निवासी लखनऊ जो कि 33/11के वी विधुत उप केन्द्र जानकीपुरम मे संविदा कर्मचारी है लखीमपुर की तरफ से सीतापुर की ओर जा रहा था उधर सीतापुर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार से भिड़ंत हो गयीं जिसमें विवेक किशोर श्रीवास्तव घायल हो गये जो कि सिर पर हेलमेट लगा रखे थे जिन्हे पी आर बी 112 पुलिस ने एम्बुलेन्स बुलाकर सीतापुर जिला अस्पताल भेज दिया तथा घायल की मोटरसाइकिल पेट्रोल पम्प पर रखवा दी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार घटना से भाग निकला।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए फल व सब्जियों की बिक्री दर निर्धारित


रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु जनपद में कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए फल, सब्जी की बिक्री दर जारी कर दी गई। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को निर्देश दिये है कि समस्त वार्डों में डोर-टू-डोर डिलीवरी की जाए तथा बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही सामानों की आम जनमानस को दें। मण्डी समिति रायबरेली द्वारा सब्जी व फल की दर निर्धारित की है कि जिसमें आलू थोक भाव 600-800 कु0 व फुटकर 12-16 किग्रा0, प्याज थोक 800-1200 व फुटकर 12-20 किग्रा0, टमाटर थोक 400-500 कु0 व फुटकर 06-10 किग्रा0, हरा मिर्चा थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 15-20 किग्रा0, लहसुन थोक 3500-4500 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0, अदरख थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 किग्रा0, नींबू थोक 3000-4000 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0, खीरा थोक 400-600 कु0 व फुटकर 07-12 किग्रा0, भिन्डी थोक 1000-1200 कु0 व फुटकर 15-18 किग्रा0, तरोई थोक 800-1200 कु0 व फुटकर 15-20 किग्रा0, लौकी थोक 400-600 कु0 व फुटकर 06-10 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार फल में सेब थोक भाव 12000-14000 कु0 व फुटकर 150-180 किग्रा0, अंगूर थोक 3500-4000 कु0 व फुटकर 60-80 किग्रा0, केला थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 60-80 प्रति दर्जन, तरबूज थोक 800-1000 कु0 व फुटकर 14-18 किग्रा0, खरबूजा थोक 1000-1300 कु0 व फुटकर 20-25 किग्रा0, आम थोक 3500-4200 कु0 व फुटकर 50-60 किग्रा0 दर निर्धारित किया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र