Translate

Sunday, September 27, 2020

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से उन्नाव की जनता लाभान्वित

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब निर्धन मां बाप खुश

अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन 1 अप्रैल 2016 से ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें नगरीय क्षेत्र में रु0 56460 या बीपीएल कार्ड धारक एवं ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46080 वार्षिक या बीपीएल 2002 की सूची में नाम सम्मिलित हो ऐसे आवेदन कर्ता पेंशन बनवाने हेतु अपना आवेदन पत्र sspy-up.gov.in  पर 1 अप्रैल 2016 से ऑनलाइन कर 30 दिन के अंदर सभी शर्तो  को पूर्ण करते हुए आवेदन पत्र संबंधित उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है इस योजना में लाभार्थी को रु0 500 प्रति माह की दर से त्रेमासिक पेंशन धनराशि पी0एफ0एम0एस पोर्टल के माध्यम से दी जाती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद  में 124298  वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी हैं जिसमें से द्वितीय त्रैमास के 117406 लाभार्थियों को धनराशि निदेशालय से पी0एफ0एम0एस0 सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है  (श्री अलोपी प्रसाद पुत्र गोविन्द नि0-अभूसा असोहा, श्री अलीबक्स पुत्र नवीबक्स नि0-अरगूपु बांगरमऊ, श्री अंगनू पुत्र गंगादीन नि0-बाराबुजुर्ग हसनगंज, श्री बाबू पुत्र बदरी नि0-दिलवल नवाबगंज, श्री सुखई पुत्र कन्हई नि0-भटौली पुरवा) उन्होंने कहा कि इस इस योजना की धनराशि से मुझे बहुत राहत मिल रही है सरकार द्वारा इस प्रकार की संचालित योजनाओं से हमें समय-समय पर लाभ मिलता रहता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के निवासी हो कन्या के अभिभावक निराश्रित ,निर्धन, जरूरतमंदों आवेदक के परिवार की आय 02 लाख की वार्षिक होनी चाहिए विवाह हेतु किए गए आवेदन पत्र पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष व पुत्र की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए विवाह हेतु निराश्रित कन्या विधवा महिला की पुत्री दिव्यांग जनों की पुत्री दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांगों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद उन्नाव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत कुल 662 जोड़ों का सामूहिक विवाह करा कर जिन पर 337.62 लाख की धनराशि व्यय हुई । जिसमें (ममता पुत्री श्रीपाल नि0- अर्जुनपुर म0 गडाई वि0ख0 फतेहपुर-84 श्यामकुमारी पुत्री शिवलाल नि0- हीरामनपुरवा नेवल बांगरमऊ रोशनी पुत्री रमेश नि0 लहतपुर गंजमुरादाबाद पूजा पुत्री गुडडी नि0-पतारी सि.सिरोसी  सोनी पुत्री छोटेलाल नि0- ग्रा0 पहाडपुर असोहा) शादी होने पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अगर इस संचालित योजना न होती तो हमारा विवाह न होता उन्होंने सरकार की इस माव मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को बहुत ही सराहना की और इसका जन-जन में प्रचार किया कन्याओं के गरीब निर्धन मां बाप ने कहा कि इस योजना से हम अपनी बेटियों का विवाह सकुशल कर पाए और उनका घर बसा पाये ।राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत परिवार के मुख्य कमाओ मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु के उपरान्त एक वर्ष के अन्दर आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है, इस योजनांतर्गत को उसके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में रु0 30000 की धनराशि दी जाती है । जिसमें उम्र 18 से 59 वर्ष के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने में दी जाती है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में जिस की आय रु0 46080 वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र में रु0 56460 से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्नाव में वित्तीय वर्ष 2020-21 में उक्त योजना अंतर्गत कुल 1173 लाभार्थियों को 351.90 लाख की धनराशि दी गई है। जिसमें (श्रीमती फूलमती पत्नी स्व0 राजेश नि0-कटरा दिवान खेड़ा गौरी बीघापुर श्रीमती राजवती पत्नी स्व0 रामअवतार नि0-अकवाबाद बीघापुर श्रीमती प्रियंका पत्नी स्व0 उमेश नि0-शिवपुरी फतेहपुर-84 श्रीमती मनोरमा पत्नी स्व0 लक्ष्मीकान्त नि0-रुस्तमपुर फतेहपुर श्रीमती जगराना पत्नी स्व जगदीश नि-मवईघनश्याम गंजमुरादाबाद)  आदि को  आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की गई।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना सोहरामऊ में थाना दिवस की बैठक आयोजित की गई

अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। उन्नाव जिले के थाना सोहरामऊ में थाना दिवस की बैठक में जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार  व पुलिस अधीक्षक  आनंद कुलकर्णी द्वारा थाना सोहरामऊ पर थाना दिवस के चलते जनता की समस्याओं को सुना गया तथा उनके द्वारा शिकायतो का निस्तारण हेतु सम्बंधित निर्देश दिए गए हैं कि  जो भो फरियादी आता है तो उसे थाना द्वारा सहायता दी  जाय और यहाँ महजूद थाना प्रभारी सोहरामऊ को सख्त आदेश दिया कि उनके द्वारा निर्धारित समय से प्रति दिन नगर में गश्त कर नगर को अपराध से मुक्त करने में सहयोग दे और अपराधियों को यह बता दे कि अपराध पर पुलिस का डंडा कितना भारी  है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 की जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सभासदों के साथ हुई चर्चा


अक्रॉस टाइम्स, उन्नाव। नगर पालिका गंगाघाट के शुक्लागंज में नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ आशुतोष वार्ष्णेय,नगर पालिका EO साहब और सभी सभासद बंधुओं की उपस्थिति में संचारी रोग रोकथाम पर चर्चा की गई तथा COVID  की जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सभी वार्डों में सभासद भाइयों के सहयोग से प्रत्येक दिवस 8:00 बजे से 10:00 बजे तक एक कैंप का आयोजन किया जाएगा जिससे सभी वार्ड तक जांच का दायरा बढ़ाया जा सके और प्रत्येक शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक ठाकुर खेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोविड की जांच होगी ताकि जो व्यक्ति कहीं काम पर जाता है और दिन में उपलब्ध नहीं है वह शाम को 6:00 से 8:00 अपनी जांच करा सके।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मादक पदार्थ तस्करी मे दो युवक एक युवती भेजे गए जेल

अक्रॉस टाइम्स, कानपुर। शहर में एसएसपी के निर्देश पर जहाँ चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ा जा रहा हैं तो वही तेजतर्रार एसपी साउथ दीपक भूकर के निर्देश पर साउथ में सालों से चल रहे नशे का कारोबार करने वालों लोगो पर पुलिस के द्वारा चाबुक चल रहा हैं। वही शुकवार को बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पीला पुल के पास से दो युवक रामचन्द्र,धर्मेंद्र के साथ ही एक युवती को गिरफ्तार किया हैं। तो वही राजेश उर्फ शिवमुनि मौके से भाग गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीनों के पास से साढ़े दस किलो गांजा बरामद किया वही आरोपियों के पास से साढ़े बावन हजार रुपये भी बरामद किए। क्षेत्राधिकारी विकास पांडे ने बताया कि मुख्य फरार आरोपी आरोपी राजेश गांजे को पहुचाने का काम करता हैं तो वही तीनो अलग अलग इलाके में गांजे को सप्लाई करने का काम करते थे। वही पकड़ने वाली टीम में बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह,गुजैनी चौकी इंचार्ज दिवाकर पांडे,सहित लक्ष्मी नारायण भानुमति कौशल सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे।
विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाइल्ड ट्रैफिकिंग से मुक्त कराया 01 नाबालिग बालक

अक्रॉस टाइम्स,कानपूर । रेलवे चााइल्डलाइन कानपुर ने दिलाया आश्रय कानपुर, 25 सितम्बर। बाल मजदूरी कम होने का नाम नहीं ले रही है, और बाल मजदूरी कराने वाले लोगों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है और उन्हें कानून का कोई डर नहीं रहा है। इसी प्रकार के मामले रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के सम्पर्क में आतें रहतें हैं जिसमे रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर का प्रयास रहता है कि बाल मजदूरी कराने वालों को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उनके खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही कराकर बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाए जिससे वह बाल मजदूरी जैसे नरक से बाहर निकल सके । उसी प्रकार का एक मामला आज फिर रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के प्रकाश में आया जिसमें रेलवे चाइल्डलाइन को बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट कोआर्डिनेटर सूर्य प्रताप मिश्रा ने बालक को बाल श्रम करवाने के उददेश्य से महानन्दा एक्सप्रेस में 02 युवक 01 बालक तनवीर आलम उम्र लगभग 15 वर्ष को बिहार से कशमीर काम कराने के लिए ले जा रहे थे की सूचना दी।  जिसमें दिलबहार पुत्र महरूददीन ग्रा0 गरगाँव किशनगंज बिहार व हसनैन आलम पुत्र शाहीद आलम ग्राम खनका टोला किशनगंज बिहार बालक को बाल मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे थे। रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा बालक को उचित संरक्षण के लिए आश्रय दिलाया गया है ।चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बालक से बातचीत के दौरान ज्ञात हुआ कि बालक बिहार से कश्मीर काम करने के लिए जा रहा था जिसके पश्चात बालक के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा लगातार किया जा रहा है और पता लगने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि पुलिस में मानव तस्करी के मामलों मे सतर्कता बढ़नी चाहिए ताकि वो और सतर्क होकर कार्य कर सकें और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगा सके।  साथ ही उन्होने कहा कि चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा बालक को बाल कल्याण न्यायपीठ के समक्ष प्रस्तुत कर आश्रय दिलाया जाएगा। चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकांत तिवारी ने बताया कि मानव तस्करों के खिलाफ रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर ने कडी से कडी कार्यवाही करने के लिए लिखित पत्र के माध्यम से अपील की है ।साथ ही उन्होने कहा कि माता-पिता की यह लापरवाही ही चाइल्ड ट्रेफिकिंग को अन्जाम देती और मां-बाप अपने बच्चों को देखने के लिए तरसते है। इसलिए अपने बच्चों को घरेलू नौकर व बाल श्रम में न डाले और ऐसा करवाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चाइल्डलाइन के निशुल्क नम्बर 1098 पर फोन कर शिकायत करें।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 26, 2020

कृषि विधेयक के विरोध किसान यूनियन ने जाम कर किया धरना प्रदर्शन

अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये।कृषि विधेयक के विरोध मे किसान यूनियन के सदस्यो ने सडक पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया और सरकार से विधेयक को हटाने की मांग की।ब्लाक पिनाहट के थाना मनसुखपुरा के गांव करकोली स्थित पिनाहट राजाखेडा मार्ग पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे  केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये।कृषि विधेयक के विरोध मे भारतीय किसान यूनियन के सदस्यो ने सडक पर करीब दस मिनट का चक्का जाम कर किनारे बैठकर धरना प्रदर्शन किया। किसानो ने कहा कि किसानो के हित को हानि पहुंचाने वाले जिस काले कानून के तीन विधेयक सरकार ने पारित किये है सरकार उन्हे जल्द खत्म करे इस दौरान किसान यूनियन के सदस्यो ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी यह प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के उपजिलाध्यक्ष भूरेलाल शर्मा के नेतृत्व में हुआ ।इस दौरान तहसील अध्यक्ष अजयराज शास्त्री,तहसील प्रभारी विनोद परिहार,ब्लाक अध्यक्ष अजय रामकेश कंसाना,मनोज परिहार,रामवकील परिहार,वीके गोस्वामी,तेजवीरसिह,सूरजसिह,आशाजीत भदौरिया,रमेश तोमर,मनीष वर्मा,रंजीत वर्मा,आलोक शर्मा,राजेश,सुरेश,मंगल,विनोद आदि।लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैन से कटकर छात्र की मौत ,पुलिस के अनुसार आत्महत्या


अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। भाई से झगडा होने के बाद गुस्साऐ छात्र ने ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना बसोनी के गांव खिल्ली के उप गांव बाली की गढी निवासी प्रदीप पुत्र अलकेस उम्र करीब 22 बर्ष जो कि कक्षा 11वीं का छात्र था।गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बडे भाई से झगडा होने के बाद प्रदीप ने गुस्सा मे अपना घर छोड दिया। परिजन दिनभर के बाद रातभर प्रदीप को ढूंढते रहै।किन्तु  प्रदीप नही मिला।वही शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे थाना पिनाहट के गांव गोपालपुरा स्थित आगरा इटावा रेलवे ट्रैक पर शौच को जा रहै।ग्रामीणो को प्रदीप का शव पडा दिखाई दिया।जिसकी सूचना पर भारी भीड मोके पर पहुच गयी।वही सूचना पर परिजन भी मोके पर पहुंच गये।शव की शिनाख्त भी हो गयी।शव ट्रेन से बुरी तरह कटा हुआ था।जिसके शरीर से पैर अलग पडे हुऐ थे।वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।थानाध्यक्ष पिनाहट कुअर पाल सिह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। छात्र ने आत्महत्या की है।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केसर व्यापारी के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने संवेदना व्यक्ति की

अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर आज कानपुर में पूर्व सांसद राकेश सचान जी के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता महोबा में क्रेसर व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या के विरोध में आज उनके परिजनों को शोक संवेदना देने के लिए जा रहे थे राकेश सचान जी के घर पर सभी कांग्रेसी एकत्रित हुए और जब यहां से काफिला चलने को हुआ तो पुलिस ने ही जबरन घर पर रोकने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस जनों ने संघर्ष करते हुए पुलिस की कोशिश को नाकाम किया और किदवई नगर से नौबस्ता गल्ला मंडी तक सभी लोग पहुंच गए तमाम थानों की फोर्स सी ओ बाबू पुरवा अनेकों लोगों ने वहां पर काफिले को रोक लिया राकेश सचान जी के नेतृत्व में वहीं पर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और इस जालिम सरकार के विरोध में पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की काफी देर जाम लगने के बाद वहां से गिरफ्तारी हुई और पुनः सभी कांग्रेस जनों को उनके घर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया इस कांग्रेस के मुहिम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री जी,राजेश सिंह जी दिलीप बाजपेई,प्राणनाथ मिश्रा ,केके बाजपेई,वरुण गुप्ता ,योगेंद्र पाल, गोरेलाल, अवनीश सलूजा, अब्दुल जब्बार,एनएसयूआई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,शरद त्रिवेदी, महेश दीक्षित, आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे       

सनी राव ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीएसटी को लेकर जिलाधिकारी सभागार मे व्यापारियों की बैठक सम्पन्न

अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार  बंधु की बैठक का आयोजन किया गया की जीएसटी सचल दल द्वारा चेकिंग के समय मोबाइल के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग करी जाएगी सभी कागजात पूरे होने पर जीएसटी का कोई अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी व्यापारियों ने जीएसटी रिफंड ना होने का मुद्दा उठाया  इस पर डीएम साहब ने  डीसी प्रशासन को आदेश किया अगली बैठक धन रिफंड का डाटा  के साथ आप अगली मीटिंग में आएंगे व्यापारियों को कितना रिफंड होना है  और किस कारण से रुका हुआ  बाजारों में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग और हेलमेट ना होने के नाम पर उत्पीड़न  के मामले में एसपी ट्रैफिक श्री बसंत लाल जी ने आश्वासन दिया यह सभी संबंधित सभी थाना स्तर पर सीओ के द्वारा यह सूचना कर दी जाएगी कि व्यापारियों का उत्पीड़न ना किया जाए द्वारा संदिग्ध लोगों की असलहे की चेकिंग करी जाए व्यापारियों का लगातार हो रहे उत्पीड़न के संबंध में ट्रक ड्राइवर से मारपीट करके मोबाइल छीन लेना वह गाड़ी को जीएसटी कार्यालय लखनपुर ले जाना वहां  दो 3  दिन खड़ा रखना नगर निगम विभाग से संबंधित समस्याएं एवं जीएसटी विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा  प्रति माह एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिससे कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके  संबंधित समस्याओं का जिलाधिकारी के मध्य संज्ञान लिया बैठक में प्रमुख रूप से कानपुर व्यापारी एसोसिएशन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल कपिल सभरवाल सरबजीत सिंह रोमी अरोड़ा संजय सिंह सुरेंद्र अनेजा महेश मेघानी ज्ञानेश मिश्रा शेष नारायण अनूप तिवारी आयुष त्रिवेदी द्विवेदी टीकमचंद सेठिया आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विकास कुमार कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि एवं श्रम विरोधी विधेयकों का किया विरोध

किसानों और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा को दोनों विधेयकों को वापिस लिये जाने की मांग की ओर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया


अक्रॉस टाइम्स, फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच डीएम कार्यालय पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम चन्द्र विजय सिंह को दिया। इस दौरान किसान एवं श्रमिक विरोधी विेधेयकों का विरोध करते हुये वापस लिये जाने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की नीतियों से किसान और श्रमिकों के हितों को गहरा आघात लग रहा है। इन नीतियों से कारपोरेट घरानों को ही फायदा होगा जबकि किसानों और श्रमिकों की बदहाली और बढ़ेगी। कृषि और किसान के साथ श्रमिक ही कठिन समय में देश की अर्थ व्यवस्था को संभालता है पर अब अन्नदाता को ही हर उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है। यदि समय रहते कृषि और श्रमिक कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश में खेती बर्बाद हो जायेगी और श्रमिक बंधुआ मजदूर बनकर रह जायेंगे। किसानों और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिये महामहिम राज्यपाल महोदय से कृषि विधेयक और श्रम कानूनों को वापस लेने और राज्य में लागू न करने के ज्ञापन देने के दौरान सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह यादव संग जिला प्रवक्ता प्रेम यादव, एमएलसी डा. दिलीप यादव, शान्ती यादव, एमएलसी असीम यादव, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संग सपा लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष उदयभान सिंह प्रजापति, यूथ बिग्रेड महानगर अध्यक्ष मोहित शर्मा, शिव प्रताप सिंह यादव, डा. संजय यादव, रमेश चंद्र चंचल, केवी यादव, देवेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र