Translate

Thursday, September 3, 2020

पर्वतारोही नूर अली का बिलारी में विधायक मोहम्मद फहीम ने किया स्वागत


बिलाल, मुरादाबाद। एमआई हाउस बिलारी में प्रथम बार पहुंचने पर पर्वतारोही नूर अली का माला पहनाकर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने जबरदस्त स्वागत किया। पर्वतारोही ने बताया कि उन्होंने अब तक 3 बड़े पर्वतों पर भारत का तिरंगा लहराया है जम्मू कश्मीर की कांगड़ी चोटी, हिमाचल प्रदेश की नरकंडा पर्वत पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है साथ ही उत्तरकाशी की केदार कांटा मैं भी तिरंगा फहराया है। उन्होंने बताया कि अब उनका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की किलम जारो एल् बुस चोटी पर भारत का तिरंगा फहराना का है। विधायक मोहम्मद फहीम ने कहा कि क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी पर्वतारोही नूर अली ने देश का नाम रोशन किया है और उम्मीद करते हैं कि यह दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करेंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्यकर्ता युवाओं को जोड़ रहे हैं फिट इंडिया मुहिम से


बिलारी, मुरादाबाद। नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में फिट इंडिया मुहिम चलाई जा रही है इसके तहत युवाओं को सुबह शाम व्यायाम करने योग करने एवं दौड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि हमारे साथ 425 गांव के युवा क्लब जोड़ें और सभी ब्लॉकों के युवा स्वयंसेवक लोगों को इस कार्य के लिए हम प्रेरित कर रहे हैं।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुरादाबाद में जल्द ही बनेगा मेडिकल कॉलेज


मुरादाबाद । जनपद के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार की कार्य दाई संस्था ब्रिज एंड रूफ लिमिटेड को भेजा है। नोडल अधिकारी ने इस पत्र के माध्यम से संस्था को अवगत कराया है कि उनके द्वारा जमीन का सर्वेक्षण कर लिया गया है वहीं मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए वह प्रोजेक्ट तैयार करने का काम करें अपर मुख्य सचिव ने कार्यदाई संस्था के निदेशक को भेजे पत्र में कहा कि मुरादाबाद अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है ऐसे में यहां पर मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है अपर मुख्य सचिव के पत्र के बाद अब कार्यदाई संस्था डीपीआर बनाने का काम करेगी।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी में डनलप खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद


बिलारी, मुरादाबाद।बिलारी क्षेत्र के तेवर खास गांव में सड़क पर डनलप खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई बात बढ़ने पर चाकू से प्रहार किया तो हाथ की उंगली कट गई। कायम पुत्र रफ उद्दीन कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को चौराहे पर डनलप खड़ा होने की वजह से गांव के ही आलम तालीम सालेम पुत्र असगर अली आदि लोग एकत्र होकर आ गए उन्होंने अकरम को गालियां दी विरोध किया तो अकरम पर चाकू से हमला कर दिया जिसे उसकी हाथ की उंगली कट गई शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए तो आरोपित धमकी देकर चले गए।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी से विवाद युवक ने दी जान


बिलारी, मुरादाबाद। बिलारी कोतवाली की दिनोरा गांव में पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने अपने ही खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मुनेश 25 गांव के निकट ही पेपर मिल में काम करता था कुछ महीनों से उसका अपनी पत्नी कविता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था सवेरे अपनी मां से ड्यूटी पर जाने के लिए कह कर घर से निकला था इस बीच उसने अमरपुर काशी गांव से रस्सी खरीदी और अपने खेत के निकट तलाबके पास पहुंच गया। हां उसने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी मुनेश की मौत की सूचना के बाद आसपास के लोग की भारी भीड़ जुट गई पुलिस भी मौके पर पहुंच गए मृतक की पत्नी भी मौके पर पहुंची पति का शव देखकर बेहोश हो गई।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, August 31, 2020

कोरोना संक्रमण से बचाने में सुगमकर्ताओ मे दिखा जुनून

किसी ने स्कूटी पर तो किसी ने मॉडल बनाकर दीया जागरूकता संदेश


रायबरेली।किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए टीम भावना एवं जुनून तथा समर्पण भाव का होना जरूरी होता है यही जुनून जनपद रायबरेली में मीना राजू मंच की सुगमकर्ता टीम में देखने को मिल रहा है पूरे जनपद में कोरोना महामारी से आम जनमानस को बचाने के लिए जिला प्रशासन के संदेश को बखूबी विभिन्न तरीकों से चार्ट पोस्टर रंगोली पेंटिंग आकर्षक एवं प्रेरणादाई संदेश देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि वास्तव में सुगम करता टीम ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किया है जिसे मीडिया द्वारा प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।जागरूकता टीम में विकासखंड बछरावां से अंजू भाटिया एवं कमलेश यादव राही से रीता सिंह एवं रजनी खत्री तथा अर्चना डलमऊ से दिविशा सिंह, सताव से वंदना कुशवाहा एवं मोहिता पांडेय ,सलोन से प्रतिज्ञा मौर्य केजीबीवी सूची से प्रतिभा सिंह जगतपुर से अलका सिंह एवं श्रद्धा चौबे द्वारा विभिन्न माध्यमों से बहुत ही प्रभावशाली संदेश देकर जनपद वासियों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया गया।पिछले 6 माह से लगातार चला रहे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए जनपद की सक्रिय एवं कर्मठ तथा जुझारू और सकारात्मक सोच रखने वाली सुगम करता टीम के अंदर इस अभियान को चलाने के लिए जुनून सा हो गया है आज की टीम में रीता सिंह द्वारा अपनी स्कूटी पर मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंस बनाने का नायाब संदेश दिया गया वहीं अन्य सुगम करता द्वारा बहुत ही प्रेरणादाई एवं असरदार संदेश मॉडल एवं प्रोजेक्ट पर बनाकर आम लोगों को जागरूक किया गया है श्री पांडे ने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता के लिए जुनून एवं टीम भावना का होना जरूरी होता है जो बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की टीम में पूरी तरह से शामिल है यह कारवां तब तक नहीं रुकेगा जब तक जनपद से कोरोनावायरस का अंत नहीं हो जाता।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों के हौसले बुलंद घर में घुसकर भाई-बहन की बर्बरता पूर्वक की पिटाई आने पर नहीं हो रही सुनवाई


रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई में बीती रात को अज्ञात हमलावरों ने जहां एक घर में घुसकर बृद्ध भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर मरणासन्न  कर दिया, वहीं एक अन्य घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पहली घटना में रियाज अपनी वृद्ध बहन खुशतरजहां के साथ रहते हैं। रियाज पैरालाइसिस के शिकार हैं उनकी देखभाल उनकी बहन  ही करती है बीती रात को चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में पीछे से प्रवेश किया और चारपाई पर लेटे हुए रियाज के सर पर रॉड से हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर उनसे कुछ दूरी पर लेटी हुई उनकी बहन जग गई। हमलावरों ने उसके सर पर भी प्रहार कर दिया जिससे दोनों चीखने लगे चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक इकट्ठा होते तब तक हमलावर भाग निकले खुशतरजहां की मानें तो अब से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी उनके घर पर दिन में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है और तब से अब तक लगभग 4 बार चोरी की घटना हो चुकी है। रात में ही मामले की सूचना गदागंज थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीना  गौरा इलाज के लिए पहुंचाया। पीड़िता खुश्तर जहां ने गदागंज थाने में घटना संबंधित शिकायत की है। एक अन्य घटना में शिवपाल ने थाने में शिकायत की है कि वह रात में सोए हुए थे तभी गांव के एक व्यक्ति व अन्य कुछ लोग उसके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जब उसकी नींद खुली तो देखा लेकिन तब तक चोर भाग निकले एक ही रात में एक ही गांव में दो अलग-अलग घटना पुलिस की नाकामी को साबित करती है जहां 1 दिन पूर्व ही मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही थी। क्षेत्राधिकारी डलमऊ व उप जिलाधिकारी ने गांव में डेरा डाल रखा था। वही बेखौफ होकर हमलावरों ने रात में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

ऐसे साहब जो क्षेत्र में निभा रहे रिस्तेदारी


रायबरेली । घुरवारा लगातार क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने में नाकामयाब घोरवारा चौकी इंचार्ज बढ़ रहे क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ता ही जा और साहब सबसे निभा रहे रिस्तेदारी हर मामले में साहब बटोरते है सुर्खिया चाहे मामला जो भी रहा हो साहब चर्चे में ही रहते है उच्च अधिकारी लगातार अधिकरियों को निर्देशित कर रहे है लेकिन घोरवारा चौकी इंचार्ज को उच्च अधिकारियों से  कोई मतलब ही नही है वो खुद में ये खुद उच्च अधिकारी है  सब के चाहते बनने को बेताब है चौकी इंचार्ज साहब को सुर्खियों में रहने का शौक है हर बार मामले को दबाने की कोशिश करते है मामला चाहे जो रहा हो साहब है की किसी को भनक नही लगने देते वो चाहे उच्च अधिकारी हो या कोई और हर मामले को साहब चुटकियो में रफा दफा कर देते है वो मामला चाहे अपराध से जुड़ा हो या कटान या फिर गोरखधंधो में हो या जमीनी विवाद हो हर बार साहब चर्चे में रहते है नही संभाल पा रहे चौकी साहब खास बात यह कि साहब के पास कोई भी आता है तो साहब इतने दयालु है की चाहे वो जो भी अपराध किये हो साहब सिस्टम से छोड़ ही देते है सूत्रों की माने तो छः महीनों में अपराध पर अंकुश नही लगा पा रहे है सूत्रों की माने तो क्षेत्र में तरह तरह अवैध धंधे फल फूल रहे युवाओ की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है युवाओ की ज़िन्दगी हो रही तबाह हर युवा नसे की लत का आदि हो गया है छः महीनों के कार्यकाल में साहब लेन देन करके हर मामला खत्म कर देते है उच्च अधिकारियों को इसकी भनक नही लग पाती है सबसे बड़ी बात जानकारी लेना चाहा तो साहब को कुछ पता ही नही है जबकि सब उन्ही की जानकारी में हुवा है आखिर साहब क्यों जानकारी देना मुनासिब नही समझते है क्यों हर बार मामले को दबाने की कोशिश करते है क्यों क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध क्यों नही लगा पा रहे लगाम।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लालगंज में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर राजनीति की सियासत तेज


लालगंज,रायबरेली । लालगंज पुलिस की अभिरक्षा में युवक की मृत्यु होने पर लालगंज में राजनीति की सियासत बहुत गर्म होती दिख रही है । आपको बताते चलें कि लालगंज में पुलिस द्वारा पकड़े गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । वही  परिवार जनों ने पुलिस द्वारा पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाकर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा था । पूरे बैजू मजरे बेहटा कला गांव निवासी सोनू तथा उसके भाई मोहित को लालगंज पुलिस ने 26 अगस्त को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था । सोनू ने बताया कि पुलिस ने पिटाई करने के बाद उसे तो छोड़ दिया जबकि उसके भाई मोहित की लगातार पिटाई करते रहें , जिसके चलते मोहित की तबीयत खराब हो गई । रविवार की सुबह उसकी ज्यादा हालत खराब होने पर पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गयी । दोपहर तक तो पुलिस किसी प्रकार इस घटना को दबाये रही लेकिन जैसे ही ग्रामीणों व परिजनों को मामले की जानकारी मिली वह सब कोतवाली पहुंच गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा काटने लगे । वही परिजनों से पुलिस ने रुपयों की मांग कर रही थी रुपयों की मांग पूरी न कर पाने के कारण ही मोहित को छोड़ा नहीं गया और लगातार उसकी पिटाई की गई । जिसके चलते उसे गंभीर चोटे आई और उसकी मौत हो गई । कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने कई बार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क भी जाम किया । जिससे रविवार देर शाम को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को भगाया । वही सोमवार को यह सब कारनामा देखकर लालगंज की सड़कों पर राजनीति की सियासत गर्म होती दिखी । वहीं कोतवाली के गेट पर सुबह से ही रायबरेली कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी ने कोतवाली गेट पर सुबह से धरना दिया । वही दोपहर बीते 2:00 बजे करीब उपजिलाधिकारी जीत लाल सैनी को ज्ञापन देकर अपनी पांच सूत्री मांगो को रखा । जिसमे युवा के परिवार जनों को न्याय की गुहार लगाई और युवक के   परिवार वालों को पच्चीस लाख का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की । वहीं कोतवाली में सत्ता पक्ष के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की एसपी को सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है और लालगंज  कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और दोषी उपनिरीक्षकों के खिलाफ जांच के उपरांत एफआईआर दर्ज की जाएगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने भूमि पर निर्माण कार्य करने पर दबंगों ने गिराई दीवार


रायबरेली। जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेला बेला उत्तरपारा में अपनी ही भूमि पर मालिकाना कमल कुमार अपने घर का निर्माण (दीवर)बनवा रहा था तभी पड़ोस के रहने वाले दबंग लोग सुरेश कुमार, कमलेश कुमार, दिलीप कुमार (गुड्डू) व धनराज ने मिलकर जबरियन बलपूर्वक आकर उसकी दीवार को गिरा दी उक्त गांव के रहने वाले कमल का आरोप है कि जब वह अपने घर की दीवार बनवा रहा था तभी पड़ोस के ही रहने वाले सुरेश, कमलेश, धनराज उत्तेजना के रूप में आए और एका-एक गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मारने पीटने लगे जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए इस संबंध में कमल ने इन लोगों के विरुद्ध स्थानी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कमल का आरोप है कि इस समय विपक्षी गढ़ खुलेआम असलहा लेकर घूम रहा है और जान से मारने की धमकी दी है इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायबरेली को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी व परिवार की जान मान की सुरक्षा की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र