Translate

Monday, May 18, 2020

तेज फीवर के कारण प्रवासी मजदूर की मौत


कानपुर।। समय करीब 12:40 बजे प्रवासी मजदूर मृतक खुशबूद्दीन उम्र करीब 16 वर्ष पुत्र मुबारक खान अपने सगे भाई सलाहुद्दीन एवं चाचा छक्कन खान नि0 अव्वल मकसूदपुर थाना रानीपुर जिला बहारइच जो मुंबई से आकर रामादेवी चौराहा, जनपद कानपुर नगर पर उतरे तथा डियूटी पर तैनात पुलिस से तबियत खराब होने की बात बताई. उन्हें तेज बुखार को देखते हुए डियूटी पर लगे पुलिस बल द्वारा तत्काल रक्षा अस्पताल, हरजेन्दरनगर कानपुर नगर ले जाया गया, अस्पताल गेट पर ही खुशबूद्दीन की मृत्यु हो गयी। मृतक को कोविड-19 संक्रमण का संदेह है, जिससे कोविड-19 संक्रमण प्रोटोकाल का पालन  करते हुए अन्तिम संस्कार की कार्यवाही नियमानुसार करायी जा रही है।          

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से महिला की मौत


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। कोतवाली रेहरिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम साहबगंज  के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मृत्यु हो गयी।जानकारी के अनुसार मृत महिला ग्राम नरसिंहपुर थाना हैदराबाद की निवासी थी।मृतिका माधुरी (42 वर्ष)पत्नी हरिप्रसाद अपने लड़के सचिन कुमार के साथ मायके से ससुराल जा रही थी। तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से माधुरी गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना मिलते ही रेहरिया चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पाठक व समाजसेवी शिवम राठौर द्वारा एक निजी वाहन से रास्ता खराब होने के बावजूद मात्र 26 मिनट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी ले जाया गया।जहाँ डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दिनेश सिंह समवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडो-नेपाल सीमा का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडो-नेपाल सीमा का भ्रमण व निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दोनों ही राष्ट्रों में घोषित लॉकडाउन व बॉर्डर सील होने के कारण नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को दोनों ही राष्ट्रों की सरकारों व अधिकारियों के आपसी सामंजस्य से भारत वापस लाया गया है तथा नेपाल राष्ट्र के नागरिकों को भारत से नेपाल भेजा गया है। नेपाल राष्ट्र से आने वाले भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग कराकर उनके जनपदों में भेजा जा रहा है जहाँ उन्हे क्वारन्टाइन किया जायेगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस पार्टी के संयुक्त सचिव ने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर लोगों की मदद की


उन्नाव । कांग्रेस पार्टी के संयुक्त सचिव व समाज सेवी शशांक शेखर शुक्ला ने क्वारंटाइन सेंटरों में सेनेटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया । बांगरमऊ उन्नाव 17 मई को समाजसेवी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, शशांक शेखर शुक्ला ने बांगरमऊ नगर एवं फतेहपुर चौरासी में प्रवासी श्रमिक साथियों के लिए खुले क्वारंटाइन सेंटरों में सेनेटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया। शशांक शेखर शुक्ला ने बताया की हमारे श्रमिक भाई और बहन असली राष्ट्र निर्माता है और इस विपदा में उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है और उन्हें सरकार  ने भुला दिया है।इसलिए इन श्रमिकों की मदद के लिए पिछले सप्ताह से मैं और मेरी टीम हाईवे पर पैदल चलने वाले श्रमिक परिवारों को पानी, केले एवं बिस्कुट प्रदान कर रहें हैं तथा क्वारंटाइन हुए साथियों को सेनेटाइजर, मास्क एवम साबुन प्रदान कर रहें हैं।शशांक शेखर ने यह भी बताया की उन्होंने पिछले 2 महीने से पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र में फसे बांगरमऊ के करीब 200 प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई है और उनमे से करीब 70 लोग घर भी वापिस जा चुके हैं। राष्ट्रीय सचिव होने के नाते मैंने समय  समय पर अन्य प्रदेशों से आये हुये लोगो के लिए  कार्य किया है और  वहां की कांग्रेस सरकारों से लगातार संपर्क मैं हूँ ।शशांक शेखर ने प्रेस के माध्यम से अपील की कि अगर कोई भी बांगरमऊ का साथी इन प्रदेशों में फसा हो तो वह उन्से संपर्क कर सकता है और वह उनतक सहायता पहुँचाने की भरपूर कोशिश करेंगे।उल्लेखनीय है की 29 मार्च से शशांक शेखर शुक्ला व् उनकी टीम लगातार पूरी विधान सभा में जरूरत मंद परिवारों को मदद पहुंचा रहे  हैं और अब तक २००० से ज्यादा परिवारों को एक माह का राशन वितरित कर चुके हैं।   

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

अपरा एकादशी एवं सोमवार को किया विशेष पूजन


अमरपुरकाशी, बिलारी।। जेष्ठ माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि दिन सोमवार को प्रातः काल दैनिक पूजन बंधन के पश्चात अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्र वैश्विक महामारी की विभीषिका से संपूर्ण विश्व एवं देश समाज के कल्याण अर्थ प्रातः काल बिल्वपत्र विजया भांग दूर्वा पीत कनेर पुष्प मंदार पुष्पम शमी पत्र आदि के साथ लगभग 1 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए श्री ज्योति शुगर फैक्ट्री देवरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर विधि-विधान पूर्वक अपरा एकादशी को देवाधिदेव महादेव से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कष्ट निवारण हेतु शिव पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय एवं महामृत्युंजय मंत्र तथा विष्णु सहस्त्रनाम योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का विशेष जाप अनुष्ठान करके प्रार्थना किए भगवान के द्वारा हम भक्तों का अब बहुत अधिक परीक्षा ले जा चुकी है बहुत सारे भक्त बेहाल हो रहे हैं भूख प्यास पैदल चलते हुए श्रमिक भक्त पैरों में छाले पड़ गए भूख  प्यास के लाले पड़ गए आप बहुत अधिक परीक्षा ना लें कष्ट से मुक्ति दें सब अपने-अपने भरण पोषण हेतु अपने कर्म करें अब कोई सहारा नहीं है विपदा में अनाथ ओके नाथ केवल आप ही तारणहार हैं इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा ने भी सहयोग किया प्रत्येक भक्त जनों को अपने मोक्ष एवं कल्याण हेतु एकादशी का पवित्र व्रत उपवास अवश्य रखना चाहिए एवं विष्णु भगवान के आराधना करना चाहिए अंत में गोमुख से आए पवित्र गंगा जल एवं तुलसी दल भक्तों को वितरित किया गया तथा बेजुबान बंदरों चिड़िया गिलहरी कबूतर स्वान आदि जीवो को फल खिलाकर जल पिलाया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 17, 2020

निस्वार्थ सेवा कर रहे गंगा सुरक्षा दल ने फिर प्रारम्भ किया स्वच्छता अभियान

गंगा में गंदगी देख नहीं हुआ बर्दाश्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चला स्वच्छता अभियान


कानपुर।। जनपद के बिठूर तीर्थ पर प्रधानमंत्री के आवाहन पर लॉक डाउन के चलते बिठूर तीर्थ पर चल रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान को स्थगित कर दिया गया था आज चौथे लाक डाउन का पालन करते हुए मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाए रखने के लिए सदस्यों ने तीर्थ के मुख घाट ब्रह्मा व्रत सीता घाट पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया मां गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि को बाहर निकाला गया मां गंगा से सदैव इस कोरोना महामारी से भारत को बचाए रखने की अर्जी के साथ हर हर गंगे जय मां गंगे के जयकारों के साथ तीर्थ पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया तीर्थ पर उपस्थित सभी तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील करते हुए कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें माक्स का इस्तेमाल करें घरों में रहें सुरक्षित रहें अपनी सुरक्षा स्वयं करें हारेगा कोरोना जीतेगा भारत हर हर मां गंगे इस मौके बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा सुनील पांडे रोहित सौरभ कृष्णा उर्फ अन्ना आदि उपस्थित रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाह री गंगाघाट पुलिस राशन एवं दवा के लिए लाठी और शराब के लिए स्वागत


उन्नाव।। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गजियाखेड़ा में खुले ठेको में शराब के साथ साथ कोरोना जैसी महामारी को गले लगाकर लोग अपनो को मौत से रू-ब-रू करा रहे है इतना ही नही गंगाघाट पुलिस ने तो सारी हदें ही पर कर दी है जहाँ देखो गरीब, बीमार,असहाय लोगो पर लाठियां बरसा रही एवं सोशल डिस्टेंसिंग सीखा रही है वही एक तरफ शराब लेने जा रहे लोगो को बिना पास और बिना कुछ पूछ ताछ के जाने दिया जाता है जिसका फायदा उठाकर ठेका संचालक एवं शराबियो ने पुलिस को अपनी जेब मे रखा हुआ हैं साथ ही किसी प्रकार की कोई सोशल डिस्टेंसिंग नही की जा रही है और जब लोग राशन या दावा की लाइन में खकडे होते है तो उनको सोशल डिस्पेंसिंग एवं भद्दी भाषा के साथ साथ लाठियो से नवाजा जाता है और लोगो की शराब पीने को इस कदर भीड़ लगी है कि शायद लोगो को ऊपर वाला जिंदगी बाट रहा हो।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 16, 2020

संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के जिला अध्यक्ष सौरभ शुक्ला एडवोकेट द्वारा अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा पर हमला हुआ जैसी घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन


शाहजहाँपुर।। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के जिला अध्यक्ष सौरभ शुक्ला एडवोकेट द्वारा बीती 14 मई 2020 की रात अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा पर रेत व मिट्टी खनन माफियाओं ने घर पर जाकर हमला किया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को ज्ञापन सौंपा गया बताते चले उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा द्वारा बताया गया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्राम नवादा  इंदे पुर में शिव सुचित्रा शुक्ला उर्फ अरविन्द शुक्ला  होमगार्ड में कार्यरत है वह अपने भाइयों के साथ मिलकर मिट्टी व रेत का खनन करवाता है जिसकी सूचना बीती 13 मई 2020 को उपजिलाधिकारी व जिला अधिकारी शाहजहांपुर को मोबाइल द्वारा अवगत कराया गया अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा द्वारा अजीज गंज चौकी इंचार्ज को भी अवगत कराया गया किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । वही 14 मई 2020 को अन्य अधिवक्ताओं द्वारा तहसील सदर में जाकर उप जिलाधिकारी को मौखिक अवगत कराया गया किंतु इस बात को संज्ञान में नहीं लिया गया उसी रात 8:51 पर अधिवक्ता घनश्याम मिश्रा की पत्नी के मोबाइल पर शिव सुचित्रा शुक्ला उर्फ अरविन्द शुक्ला का फोन आया कि वकील साहब को जान से मार डालूंगा और कल फिर मिट्टी डालूंगा कौन रोक सकता है धमकी की रिकॉर्डिंग अधिवक्ता द्वारा जिला अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर अवगत कराया गया उसी रात लगभग 10:00 बजे शिव सुचित्र शुक्ला उर्फ अरविंद शुक्ला व सोनू शुक्ला उर्फ आलोक शुक्ला व काशीराम शुक्ला मोनू शुक्ला व डॉक्टर साहब व अरविंद शुक्ला के सगे भाई व बनारसी शुक्ला सहित अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा के घर पहुंचकर गंदी गंदी गालियां देने लगा और और जान से मारने की नियत से घर में घुसकर 7,8 फायर किए उसी समय चौकी पुलिस मौके पर आ गई और शिव सुचित्र शुक्ला उर्फ अरविंद शुक्ला व अन्य लोग तमंचा लहराते हुए वहां से भाग गए अधिवक्ता द्वारा इसकी सूचना थाना कोतवाली चौक में दी गई और अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अन्य धाराएं 147,148,149,307,323,427,452,504,506 दर्ज की गई अभी तक गिरफ्तारी ना होने के कारण संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने अधिवक्ताओं से कहा कि जल्द ही  की गिरफ्तारी की जाएगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीआईजी ने जनपद की सीमा का निरीक्षण कर,प्रवासी मजदूरों को कराया फलाहार।


शाहजहाँपुर।। औरैया हादसे को लेकर सरकार ने नेशनल हाईवे पर निकलने वाले पैदल प्रवासी यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के पूरे प्रबंध कर दिए हैं। नेशनल हाईवे पर बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने बरेली से लेकर मीरानपुर कटरा तक पैदल चलने वाले प्रवासी मजदूरों को को तलाश किया परंतु नेशनल हाईवे पर पैदल प्रवासी मजदूर तो नहीं मिले ट्रकों से बिहार जा रहे दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों को डीआईजी ने फलाहार कराया एवं मीरानपुर कटरा के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों को जिला मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने उपस्थित जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम एसडीएम वेद सिंह चौहान सीओ  मंगल सिंह रावत कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार  को नेशनल हाईवे पर से गुजरने वाले पैदल प्रवासी मजदूरों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि नेशनल हाईवे रोड पर कोई भी दिल्ली बंगाल बिहार का प्रवासी मजदूर पैदल जाता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। यदि कोई पैदल यात्रा करते हुए मिले तो तत्काल उसको उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्रिपुरारी पाण्डेय ने जनता को कोरोना की त्रासदी से कराया अवगत


कानपुर।। क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पाण्डेय  मय थाना चमनगंज पुलिस बल के साथ दुकनिया पुरवा थाना चमनगंज में जनता को कोरोना जैसी महामारी के बारे में समझाते व सतर्क रहने की सलाह देते हुए और रेड जोन एरिया के नाते किसी भी प्रकार से रेड जोन एरिया को तोड़ने पर बेसिक कार्यवाही करने के बारे में अवगत कराया गया।      

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र