आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के गांव बरहन से लगे हुए दर्जन भर गांव से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन तो हो गए हैं। लेकिन उनको अभी राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुए सप्लाई स्पेक्टर अजय प्रताप से बात की तो उनका कहना है।कि अभी राशन कार्ड की साइड नहीं चल रही है। जबकि ग्रामीणों का कहना है। कि हमने तो अपने ऑनलाइन करा दिए हैं। सिर्फ उनको डिवाइस लगाकर उनको एक्टिवेट करना है। वह काम भी लगभग महीना से भी ज्यादा बीत गया लेकिन अभी तक नहीं हो पाया गरीब लोग राशन के लिए भटक रहे हैं। और उनको बिना राशन कार्ड के राशन डीलर राशन दे नहीं रहा है। आखिर उनकी समस्या का समाधान कैसे होगा इस संबंध में एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय से बात की गई तो उन्होंने सप्लाई स्पेक्टर को फोन कर राशन कार्ड जारी करने को कहा कि जिन लोगों की राशन कार्ड ऑनलाइन हो गए हैं उनको जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सप्लाई स्पेक्टर को फटकार लगाते हुए एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आपके राशन कार्ड जल्द ही मिल जाएंगे और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन गरीब लोगों को एसडीएम एत्मादपुर अपने खर्चे से राशन वितरण कर रही हैं। इस सराहनीय कार्य से गरीबों के चेहरे पर हंसी देखने को मिली।
सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र