Translate

Sunday, April 12, 2020

ये नए मिजाज का शहर है जनाब, जरा फासले से मिला करो


डलमऊ,रायबरेली।।यूं ही बेसबब ना फिरा करो, कोई शाम घर पर भी रहा करो, वह ग़ज़ल की सच्ची किताब है, उसे चुपके चुपके पढ़ा करो ,कोई हाथ भी न मिलाएगा, जो गले मिले होंगे इत्तेफाक से,ये नए मिजाज का शहर है जनाब, जरा फासले से मिला करो। ऐसा ही कुछ कहना डलमऊ कोतवाल  श्रीराम का है बढ़ती हुई  महामारी  कोरोना वायरस  जो हमारे देश में तेजी से फैल रहा है इससे बचने के लिए सभी लोगों को न्यूनतम  दूरी  बना के रखना है  और किसी को भी  घर से बाहर नहीं  निकलना है  फर्जी तरीके से  अगर कोई शख्स  बाहर  टहलता  हुआ मिला तो  उस पर  सख्त कार्रवाई की  जाएगी । मुराईबाग चौराहे पर कोतवाल श्रीराम ने खुली हुई मेडिकल के दुकानों  के पास पहुंचकर दुकानदारों को हिदायत दिया कि दुकानों पर मरीज व तीमारदारों की भीड़ न लगाएं दूरी ही इसका इलाज है। वही कोतवाल श्रीराम ने मुराई बाग चौकी इंचार्ज असलम अली से कहा कि  अगर कोई  व्यक्ति घर से बाहर किसी भी वाहन के साथ दिखाई देता है वाहन तुरंत सीज किया जाए ।कोतवाल श्रीराम का कहना है कि लाकडाउन  के दौरान  किसी को आवश्यक कार्य पड़ता है तो जल्द से जल्द अपना काम खत्म कर  फौरन घर वापस हो जाए कोतवाल ने यह भी कहा कि जो लोग बाहर निकलेंगे वह न्यूनतम दूरी बनाए रखेंगे वही कस्बे में भ्रमण करने के दौरान कोतवाल ने कहा की छीकते या खांसते वक्त मुंह पर टिशू पेपर या रुमाल का इस्तेमाल करें। सर्दी या फ्लू जैसे संक्रामिक लोग माश्क का प्रयोग करे, खासकर बाहर ना निकले घर पर ही आराम करें। लगभग 14 दिनों से कोतवाली परिसर में कोतवाल श्रीराम ने गरीब व असहाय लोगों को खाना बनवा कर बटवाने का कार्य कर रहे हैं इसके साथ साथ खाद्य सामग्री भी गरीब लोगों तक पहुंचा रहे हैं कोतवाल श्रीराम का कहना है डलमऊ कोतवाली में जब तक मैं रहूंगा कस्बे मैं कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसी मजबूर के चूल्हे की चिंगारी को ठंडा नहीं होने दूंगा: भास्कर मिश्रा


लालगंज,रायबरेली।। युवा कांग्रेस के लालगंज ब्लाक उपाध्यक्ष भास्कर मिश्रा "सम्राट" हमेशा मजबूरों के सुख दुख में उनके साथ खड़े रहते हैं। जिस प्रकार कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के बाद लोग भुखमरी के कारण बेहाल हो रहे थे ऐसी विषम परिस्थितियों में उन्होंने 15 परिवारों के राशन का जिम्मा उठाकर अपनी उदारशीलता दिखाई।  भास्कर ने संवाददाता से बात करते हुए कहा लालगंज नगर और गांव में कोई भूखा नहीं सोयेगा हम अपने क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा खड़े है और भी कोई दिक्कत आती हैं तो मैं उनकी मदद कीपूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने अंत में युवा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये बरसाती मेंढ़क है ये केवल खानापूर्ति कर रहे है। मैंने हमेशा समाज सेवा की है और करते रहेंगे। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से जंग लड़ रहे डाक्टर, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों व सफाई कर्मियों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि जिस प्रकार से ये लोग देश के साथ खड़े होकर कोविड-19 से जंग लड़ रहे है अत्यंत सराहनीय है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उप जिलाधिकारी सविता यादव ने सब्जी व फलों की दुकानों का किया निरीक्षण


रायबरेली।। लॉक डाउन के दौरान गलत रेट से सामान बेचने वालों पर नकेल लगाने के उद्देश्य से डलमऊ उप जिला अधिकारी सविता यादव ने देर शाम मुराई बाग चौराहे पर भ्रमण करते हुए सब्जी की दुकानों व फल की दुकानों पर रेट की पूछताछ की और प्रत्येक दुकानदार को दुकान के बाहर चस्पा की गई सामान की रेट लिस्ट लगाने को कहा और किसी ने  ज्यादा रेट पर सब्जी या फल बेचा या किसी भी तरह की शिकायत मेरे पास आई तो उस दुकानदार के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। और दुकान पर सब्जी या फल खरीदते वक्त अपनी-अपनी दुकानों में किसी भी तरह की भीड़ ना लगवाएं । दुकानदारों से कहा कि लोगों को हिदायत दे की न्यूनतम दूरी बनाकर सामान खरीदें दुकान पर इकट्ठा भीड़ न लगाएं। इस अवसर पर कोतवाल श्री राम मुराई बाग चौकी इंचार्ज असलम अली उपनिरीक्षक संजय सिंह ड्राइवर मनोज यादव कांस्टेबल गौरव व  सुमित मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सन्त गाडगे सेवा संस्थान की टीम ने लगातार आज 19 वे दिन लॉक डाउन में अपना प्रयास जारी रखा


शाहजहाँपुर। संत गाडगे सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने अपने मिशन के तहत 19 वे दिन  गरीब और असहाय परिवारों जिनकी कही से भी रोजी-रोटी का सहारा नहीं है उनके घर घर जाकर उन्हें राहत सामग्री आटा,चावल,तेल, दाल,नमक, आदि चीजें पहुंचाई। जिन परिवारों को शाम को खाना खाने का कोई जुगाड़ नहीं था ऐसे परिवारों को चिन्हित करके संत गाडगे सेवा संस्थान के  कार्यकर्ताओं ने उन्हें राहत सामग्री वितरित की। रविवार  को महानगर के मोहल्ला रोशनगंज, गाड़ीपुरा,भारद्वाजी में अपने सहयोग से करीब चालीस जरूरतमंद परिवारों को उनके घर घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।गरीब असहाय परिवार ने राशन सामग्री पाकर संत गाडगे सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं को दुआएं दी। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते पूरे भारतवर्ष में 21 दिन का लाक डाउन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर किया गया। ऐसे में रोज कमा कर खाने वाले परिवारों को रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें खाने के लिये कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इन परिवारों को महानगर में घूम-घूम कर चिन्हित किया और रविवार  को उनके घर घर जाकर राहत सामग्री वितरित की। मुकेश कनौजिया ,जिला कोषागार ,कुलदीप कनोजिया दिलीप कुमार ,प्रकाश चंद्र भारती ,सर्वेश कुमार कनौजिया  प्रदीप कनौजिया ,पंडित विनीत शुक्ला ,मुकेश वर्मा, देवेश ठाकुर ,सत्यपाल कनौजिया, पारस कनौजिया ,हर्षित कनौजिया ,अनिकेत चौधरी लालू उर्फ रामचंद्र शांति देवी कनौजिया रंजना चौधरी सीमा वर्मा अंशुल कनौजिया नितिन हिंदुस्तानी प्रमोद प्रमिल कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड पंकज कनौजिया एडवोकेट आदि लोगों का सहयोग रहा ।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पुस्तकों की होम डिलीवरी कराने की की मांग


कानपुर।। देश में  आईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों द्वारा कोरोना वायरस के चलते नगर में लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद कर दिए गए हैं और माह जुलाई से पहले नगर में विद्यालय खुलते नजर नहीं आ रहे हैं  जिस क्रम में संस्था आपसे बाल हित  को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को नए सत्र की किताबें विद्यार्थियों के घरों पर होम डिलीवरी कराने के लिए माननीय प्रधानमंत्री माननीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री भारत सरकार माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ माननीय शिक्षा मंत्री माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर माननीय मंडल आयुक्त कानपुर नगर माननीय बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर  जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर से मांग की गई है संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि विद्यालयों द्वारा सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ कर दी गई है लेकिन महोदय बच्चों के पास नए सत्र की किताबें उपलब्ध नहीं हो पाई हैं जिससे ऑनलाइन पढ़ाई का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है और साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे जो की ऑनलाइन पढ़ाई की विधि से अनभिज्ञ हैं उनको समस्या का सामना करना पड़ रहा है व कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को ना तो ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है जिससे वह इस ऑनलाइन प्रणाली से ट्रेड ना होने के कारण इस विधि से पढ़ने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था शासन व प्रशासन से अनुरोध करती है कि बच्चों के घर पर किताबों की होम डिलीवरी स्कूलों व दुकानदारों से सामंजस्य बैठक कर बच्चों के घर किताबों की होम डिलीवरी करवाई जाए जिससे उनको ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ मिल सके साथ ही उन्होंने निम्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें कि उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के चलते बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से नोट्स किताब की फोटो आदि भी जाती है जिसकी फोटो कॉपी कराए बिना पढ़ना की संभावना बहुत कम है इससे बच्चों के अभिभावकों पर फोटोकॉपी का अतिरिक्त खर्च भी बढ़ेगा जबकि अधिवास अभी अभिभावकों को लॉग डाउन खत्म होने के बाद किताबे खरीदनी ही है और किताबों का खर्च वहन करना ही है साथ ही सबसे बड़ी समस्या से अवगत कराया कि यदि घर में दो या तीन बच्चे हैं तो ऑनलाइन पढ़ाई के चलते दो या तीन स्मार्टफोन की आवश्यकता है जबकि प्रति घर में यह आवश्यक नहीं कि दो या तीन स्मार्टफोन हो जिससे साथ ही नगर में कई गरीब घर के लोग हैं जिनके पास एक स्मार्टफोन भी उपलब्ध नहीं है तो ऐसे घरों के बच्चे कैसे इन ऑनलाइन विधि का लाभ ले पाएंगे इस पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके द्वारा शासन व प्रशासन से अपील की गई है कि बाल हित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ नए सत्र की किताबों की होम डिलीवरी विद्यार्थियों के घर तक कराई जाए जिससे यदि जुलाई माह में भी विद्यालयों की कक्षाएं प्रारंभ होती हैं तो उन तीन माह में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई का लाभ मिल सके और बच्चों के भविष्य को बचाया जा सकेगा।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रतिदिन गड्ढा खोदकर पानी पीने वाले मजदूरों पर एक एक दिन भारी सरकार की योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ


शुक्लागंज,उन्नाव।। करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आज लांक डाउन के अठारहवें दिन नगर मे  समाजसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ तमाम व्यापारिक तथा युवा वर्ग घर घर गांव गांव जाकर जरूरतमंदों को लंच पैकेट वा राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं ।व्यापार मंडल शुक्लागंज उन्नाव के पदाधिकारियों अनूप तिवारी ओमप्रकाश राम शंकर जय सिंह सहित अन्य सदस्यों ने शाहजनी पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया वहीं दूसरी तरफ 10 नंबर वार्ड में रहने वाले नागरिकों ने बताया कि उनके वार्ड में लंच पैकेट तो आ रहे हैं परंतु वहां किन लोगों को वितरित किए जा रहे हैं उन्हें नहीं बता उन्होंने कहा वार्ड में किराए पर रहने वाले मजदूर ठेला रिक्शा दुकान व बाजारों में नयागंज मिस्टन रोड हुलागंज आदि  में काम करने वाले साजिद मेहताब मोहम्मद आसिफ सैफ खान शहनाज अफसरी समा विमला संतोष राकेश बबलू गोपी रमेश राममिलन दुर्गा प्रसाद अमन कश्यप आदि सैकड़ों परिवार के पास राशन व पैसे खत्म हो गए हैं और उन्हें वार्ड के सभासद राम जानकी के द्वारा लंच पैकेट या अन्य कोई सहायता नहीं मिल रही है लोगों ने आरोप लगाया की सभासद के पुत्र सूरज साहू कुछ गलियों को लंच पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं परंतु हम लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं  इन गरीब परिवारों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है उपरोक्त प्रकरण में जब नगर पालिका  परिषद गंगाघाट केअधिशासी अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां से लिस्ट के हिसाब से लंच पैकेट वार्ड नंबर 10 में बराबर जा रहे हैं अगर किसी को नहीं मिल रहे हैं तो वहां सभासद से इस विषय पर बात कर लें उन्हें जल्द सहायता दी जाएगी  सभासद प्रतिनिधि  सूरज साहू ने अपने वक्तव्य में बताया कि वार्ड में लंच पैकेट आने पर सभी क्षेत्रवासी चाहते हैं कि उनको लंच पैकेट दिया जाए वैसे वार्ड में कम से कम 300 लंच पैकेट  की आवश्यकता है जिसमें लगभग 150 लंच पैकेट जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन से आते हैं व नगर में संचालित रोटी बैंक से भी 50 पैकेट आते हैं जिस कारण लोगों को समस्याएं हो रही हैं।            

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज के हित में कार्य करेगा वही जनप्रतिनिधि बघेल समाज से लाभ उठा पाएंगे प्रबल प्रताप


एटा । जलेसर से बीएस बघेल ने सामाजिक जन समस्याओं को रखते हुए आगरा के जिला माo पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल जी से की एक भेंट की। और समाज में हो रहे उत्पीड़न और समाज से संबंधित जन समस्याओं के समाधान हेतु अपने विचार रखे। और एक समाज में माता श्री अहिल्याबाई होलकर के नाम से जो सभाकक्ष बनाया है उसके बारे में काफी खुशी , प्रशंसा करते हुए। एक स्थाई  ऐतिहासिक कार्य किया है। उसके लिए आगरा लोकसभा की बघेल समाज तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन कर रही है बीएस बघेल ने भी  उनकी काफी तारीफ की। और कहा ऐसे महान व्यक्ति समाज में आगे बढ़ेंगे और जो व्यक्ति समाज के विरोध में कार्य करता है उसके लिए समाज कभी भी  पसंद नहीं करेगी क्यों जो समाज के हित में कार्य करेगा वही जनप्रतिनिधि बघेल समाज से लाभ उठा पाएंगे और वही बघेल समाज के मसीहा रहेंगे वे हैं। माननीय आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष जी जिसमें उनके साथ दिलीप कुमार बघेल विधानसभा सदस्य और उनसे जुड़ी हुई उसके लिए भी हम आभार प्रकट करते हैं।

बी एस बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन के चलते प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मोहम्मदी नगर में प्रमुख मार्गों का जायजा लिया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस मे लाक डाऊन के चलते  प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मोहम्मदी नगर मे सभी अपने अधीनस्थों के साथ निकल कर गस्त किया तथा जो दुकाने किराना व मेडिकल स्टोर की खुली थी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे उनको दिशा निर्देश देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सलाह दी प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि अब सभी चौकी इंचार्ज तथा सभी आरक्षियो को निर्देशित कर दिया गया है कि बेवजह टहलने वाले लोगों पर अब शक्ति की जाएगी किसी भी कीमत पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले तथा बेवजह भीड लगाकर घूमने वालों पर पुलिस अपनी भाषा में बात करेगी इस गस्त में प्रमुख रूप से एसएसआई अमरनाथ राय ,कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह, आरक्षी गौरव सिंह ,दिलीप यादव ,कपिल वर्मा ,नेहा यादव, बिशाल कुमार सहित नगर की पुलिस टीम रही, वही कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह ने बताया अभी तक 25 सौ रुपये का समन शुल्क काट चुके हैं।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोदी जी की राह चल दिए सूरेन्द्र मैथानी ने सफाई कर्ता के पाव पखारे


कानपुर।। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी से प्रेरणा लेकर आज कोविड-19 (करोना) संक्रमण महामारी के दौरान गली  गली मोहल्लों मोहल्लों घूम कर सफाई का कार्य कर रहे हैं ऐसे सफाई कर्मियों के पाँव पखार (पाँव धोए) शाल देकर, पुष्प देकर एव पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। वहीं उन्होंने हर देश के नागरिक से यह अपील की कि जो लोग हम सभी को कोरोना वायरस महामारी से निजात दिलाने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं ऐसे सफाई कर्मियों डॉक्टरों  को जहां भी देखें उनका सम्मान करें आज गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत,मोदी योगी सेवा रसोई के माध्यम से, दूसरे दिन वेज पुलाव  कुल-6200 पैकेट तैयार कराकर, जरूरतमंदों तक अपने इस सेवा के माध्यम से, पहुंचाने का काम किया गया। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि इस रसोई में प्रतिदिन नए प्रकार का भोजन  बनाया जाएगा जैसे कि कल पूरी एवं सब्जी का वितरण हुआ और आज वेज पुलाव कल के दिन का भोजन भी कुछ हटकर होगा ,इन रसोइयों में कार्यकर्ताओं ने अपना स्वयं भी श्रमदान किया ।इस रसोई और साथ में पूर्व में चल रही और अतिरिक्त पेकेटों को भी, पूर्व की भांति,बराबर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम भी किया साथ साथ लगातार किया जा रहा है। जिन लोगों को यह भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है । आज राशन वितरण प्रणाली को लेकर भी,जिलाधिकारी कानपुर से भी,विधायक ने,वार्ता की ओर कहा कि, कोटेदारों को कड़े निर्देश दिये जाने चाहिए कि, घटतौली या यूनिट की कटौती को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, वर्ना सीधी एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, कोई व्यक्ति या जरूरतमंद भूख से पीड़ित न हो, और यह संकल्प लिया कि  जब तक यह महामारी के लिए लाक डाउन रहेगा भोजन इसी प्रकार जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा ,इसकी चिंता मोदी योगी सेवा रसोई के माध्यम से की जा रही हैउक्त कार्य में लगे प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, दीपक सिंह, चंद्रमणि चौबे ,अरविंद सिंह, नीरज गुप्ता ,सुमित सरोज,किरण तिवारी ,सुमन सक्सेना, रंजीता पाठक,पूनम कपूर ,अभिनव दीक्षित, विपिन दुबे,जीतू महाराज,दिनेश मौर्य, कौशल तिवारी, अमित वर्मा,गोलू सिंह,विनय तिवारी, मोनू पांडे, संतोष  गोले, चंद्रभान ,संजय रिजवी आदि थे। 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस से बचने के लिये सभी लोग अपने घरों में रहे : रविंद्र सोनकर थाना अध्यक्ष

नसीराबाद थाना अध्यक्ष रविंद्र सोनकर ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन


नसीराबाद,रायबरेली।। रविवार को विकास खण्ड छतोह के परैयानमकसार  गांव में नसीराबाद पत्रकार एसोशिएशन की अगुवाई में नसीराबाद थाना अध्यक्ष रवीन्द्र सोनकर ने जरूररतमन्दों को राशन सब्जी देने के साथ ही कोरोना महामारी से बचने और सोशल डिस्टिंग में रहने की ग्रमीणों से की अपील। विकास खण्ड छतोह के परैयानमकसार गांव में पहुँचे रवीन्द्र सोनकर थाना अध्यक्ष तीस गरीब परिवारों को दाल,चावल आटा तेल आदि ग्रामीणों को वितरित किये इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों से अपील भी की इस समय कोरोना की महामारी फैली से इस महामारी से बचने  का मात्र इलाज है केवल आपस मे दूरी बनाए रखे औऱ अपने आसपास साफ सफाई बनाये रखे साथ ही न किसी के घर जाए न किसी को अपने घर बुलाये इसी को अपना कर ही इस महामारी से बचा सकता है थाना अध्यक्ष  रविंद्र सोनकर ने कहा कि जिनके राशन कार्ड कट गये है या राशन कार्ड नहीं बने है  ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनकी हर सम्भव मदद करें ताकि किसी को राशन की समस्या न आने पाये इस मौके पर रविंद्र सोनकर ने पत्रकार एसोसिएशन के कार्यो की सराहना की इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार (सुमन उपाध्याय) ,शिव शंकर वर्मा,  मुस्तकीम अहमद ,सोनू सिंह, दीपू सिंह ,के एन सिंह, अगम मौर्य, सूबेदार, प्रदीप, अमरचंद, नन्हे मोदनवाल, गुड्डू मोदनवाल ,मौजूद रहे। साथ ही थाना अध्यक्ष ने कहां कि किसी को राशन आदि जैसी जरुरत मंद सामानों की जरूरत हो वह मेरे सीयूजी नंबर 9454404142 पर काल कर सकता है हर संभव मदद की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र