Translate

Saturday, April 4, 2020

बेसहारा व्यक्ति को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनीत कार्य : देवेंद्र प्रताप सिंह


महराजगंज ,रायबरेली।। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा है ऐसे समय में किसी गरीब व बेसहारा व्यक्ति  को भोजन कराना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है जिससे  पुण्य की प्राप्ति होती है बताते चले महराजगंज क्षेत्र के अलारगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में भोजन के पैकेट वितरण के दौरान युवा भाजपा नेता  समाजसेवी देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीलू सिंह व्यक्त कर रहे थे वही पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र के अलारगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में सैकड़ों लोगों को भोजन के  पैकेट बांटे गए हैं और यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा तथा ऐसे समय में गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा कर्त्तव्य है यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आवश्यकता है तो  मेरे दूरभाष नंबर पर सूचित करें उस पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद की जाएगी इस मौके पर आकाश सिंह, मंगली सिंह, दस्शू सिंह, अनुपम जायसवाल, सत्यम, कालिका तिवारी, सत्यम त्रिवेदी, रामकुमार सिंह आदि लोग  मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनता की सेवा में लगे सफाई कर्मियों ने लंच पैकेट किया वितरण


महाराजगंज ,रायबरेली।। संपूर्ण लाक डाउन के दौरान जनता की सेवा में लगे सफाई कर्मियों ने निकाय के कर्मचारियों और होमगार्डों के जवानों को लंच पैकेट प्रदान किए जाने का कार्यक्रम आज भी जारी रहा इसी क्रम में अग्रणी व्यवसाई जगदीप कुमार वर्मा और कस्बे के सभासद नूरुल हसन ने नगर पंचायत कार्यालय व तहसील परिसर में पहुंचकर सफाई कर्मियों के साथ साथ होमगार्ड  के जवानों निकाय कर्मियों तथा तहसील परिसर में मौजूद कर्मचारियों को लंच पैकेट प्रदान किए इस दौरान जगदीप वर्मा ने कहा कि आज के समय में सफाई कर्मी सुबह 5:30 बजे से ही उठकर कस्बे में जिस प्रकार कड़ी मेहनत करके सफाई कर रहे हैं और दोपहर 2:00 बजे तक वह अपनी ड्यूटी करते रहते हैं यह सराहनीय है इसके अलावा उन्होंने होमगार्ड के जवानों तहसील के कर्मचारियों की भी भूरि भूरि सराहना की उन्होंने यह भी कहा उनका कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्वारंटाइन सेंटर में 116 लोगो को भोजन के पैकेट दिए गए


महराजगंज,रायबरेली।। प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर हाउसों में रखे गए परदेसियों को अब बड़े स्कूलों में टिकाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। यह सिलसिला आज शनिवार देर रात से शुरू होने के बाद इनको विद्यालयों में लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। किंतु जिन विद्यालयों में यहां लाया गया है वहां न तो कोई खाने की व्यवस्था और ना ही पेयजल की व्यवस्था थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में मऊ की ग्राम प्रधान नीलम सिंह तथा सिकंदरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह के अलावा मुरैनी के प्रधान प्रतिनिधि रामबरन यादव ने यहां ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए गए सेंटर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में जाकर सभी सभी 116 लोगों को भोजन के पैकेट और एक एक बोतल बिसलरी का पानी उपलब्ध कराया। ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, यहां पर रहने वाले सिकन्दरपुर, मऊ, ओथी और मुरैनी के सभी लोगों को आज शाम से नियमित रूप से भोजन व जलपान की व्यवस्था जब तक यह लोग यहां रहेंगे नियमित रूप से कराई जाएगी।वही सिकन्दरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह ने कहा कि, यहां की व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद है। विद्यालय को अच्छी तरह से साफ सुथरा करा दिया गया है। लोगों के लेटने के लिए बेड और गद्दों की भी व्यवस्था हो गई है, साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए भी मार्टिन उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा साबुन, तेल की भी व्यवस्था हो गई है। यहां पर रहने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा नहीं आने दी जाएगी। वह प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा कर रहे हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने बांटे साबुन और रुमाल


डीह,रायबरेली ।। डीह विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस की महामारी के चलते अन्य शहरों से 34 लोगों को प्राथमिक विद्यालय पूरे कनपुरिया डेला में कवरंटी सेंटर में रखा गया है  जिन्हें व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि के सौजन्य से डिटॉल साबुन रुमाल व फल वितरित किया गया।श्रवण अग्रहरि ने कहा कि आप लोग कोरेनटाइन में रहकर भी एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बना कर रखे साबुन से हाथ कई बार धुले नाक मुँह को रुमाल से ढक कर रखे।इस अवसर पर डॉ दयानन्द चौधरी, महेंद्र, उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार यादव,कांस्टेबल कुलवीर सिंह ,रामप्रताप अग्रहरि,ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिंह,राज भानु सिंह,अरमान,राकेश,अशोक,भानु सिंह,गणेश मौर्य,विवेक अग्रहरि सहित आशाएं भी मौजूद रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शरीर दान देने के लिए राज्यपाल को लिखा पत्र


डीह,रायबरेली।। डीह विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीह में कार्यरत बी सी पी एम रामबरन रावत जो कि रोखा गाँव का मूल निवासी है जिन्होंने राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री, और राज्यपाल को पत्र भेजकर कोरोना वायरस जैसी महामारी की दवा बनाने के लिए अनुसंधान हेतु शरीर की आवश्यकता पड़ने पर अपनी शरीर दान करने को कहा और इससे संबंधित पत्र सरकार सहित राज्यपाल को भेजा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गौशाला में गुड एवं हरा चारा खिलाया


मुरादाबाद।। अमरपुर काशी बिलारी विकासखंड वूल्मर देसी गांव स्थित रेलवे लाइन के किनारे गौवंश आश्रय स्थल में हल्का लेखपाल वाहिद हुसैन के द्वारा प्रदत गुण एवं हरी दूब एवं बरसीम घास को लेकर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र एवं सैनी समाज ब्लॉक अध्यक्ष मेघराज सैनी गौशाला पहुंचकर गायों को हरी घास एवं गुड़ खिलाते हुए तथा उनको पानी भी पिलाया इस अवसर पर चौकीदार दारा सिंह एवं किसान आरी खेड़ा पंडित गणेशी लाल शर्मा भी एक कट्टा बरसीम लेकर पहुंचे गाय हरा चारा गुड़ खाकर बहुत प्रसन्न नजर आ रहे प्रत्येक हिंदू समाज के व्यक्ति को भैंस आदि के साथ एक-एक गाय अपने खूटे पर पालन पोषण करने का संकल्प लेना चाहिए यह अच्छा नहीं जब तक वह दुधारू है तब तक तो खूंटे पर पालते हैं जिस दिन दूध देना बंद कर देते हैं तो उनको ऊपर से खोलकर छोड़ देते हैं आम किसानों की फसल को बर्बाद करते हैं तो उन्हें फिर प्रताड़ित करते हैं जो दृश्य देखा नहीं जाता यदि सभी एक एक गाय पालने लगे तभी यह परेशानी दूर होगी गोवा श्रेया स्थल पर सभी के सहयोग करने की आवश्यकता है केवल सरकारी सहयोग से सूखा भूसा खाकर काम नहीं चलेगा उन्हें उचित देखभाल के लिए सहयोग भी करना चाहिए।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोईनेट केंद्रो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दी जा रही है बैंकिंग सेवाए


डीह,रायबरेली।। क़ोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में लाँक डाउन चल रहा है पूरे विश्व में इस महामारी से लाखों लोग प्रभावित है एसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने देश के लगभग एक सौ तीस करोड़ जनसंख्या  को इस महामारी से बचने के लिए पूरे देश में जनता कर्फ़्यू और लाँकडाउन रखा है केंद्र सरकार और राज्यसरकार ने ग़रीब मज़दूरों ,पेंसनर व जन धन खाता महिला धारकों के खाते में पैसे भेजे जा रहे है सरकार इन लोगों की हर प्रकार की हर सम्भव मदद कर रही है जनपद में लाँक डाउन का माहौल चल रहा है जिसमें बैंकिंग सेवाए,मेडिकल स्टोर,बैंक एटीएम जैसी सेवओ को चालू रखा है जिसमें रोईनेट केंद्र बैंकिंग और एटीएम सेवाएँ देने में अहम भूमिका निभा रही है साथ ही केंद्र पर आए सभी ग्राहकों के हाथ को सैनिटाइज किया जा रहा है और ग्राहकों को १ मीटर की दूरी रखने का पालन किया जा रहा है जनपद में रोईनेटकेंद्र के बैंक मित्र बैंक ऑफ़ बडौदा ,बडौदा यू.पी. बैंक के बैंक मित्र के रूप में कार्यरत है जिससे ग्राहको को लेन देन करने में कोई दिक़्क़त ना हो सके रोईनेट के एरिया मैनेजर रजनीश श्रीवास्तव व  आलोक सिंह ने बताया की भारत सरकार के आदेशानूसर सभी केंद्र इस कठिन समय में सभी ग्राहकों को सेवाएं देने में तत्पर्य है आलोक सिंह ने बताया कि जिले में ऊँचाहर ,डलमाऊ,कटघर ,सलोन,जगतपुर,लोधवारी ,मलिक़माऊ,रेलकोच,हरदासपुर ,डीह ,बिरनांवा आदि जग़हो पर रोईनेट के 41 बैंकिंग ,एटीएम,सेवाएं प्रदानकी जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवाओं का संकल्प हारेगा को रोना


शिवगढ,रायबरेली।। रायबरेली क्षेत्र के ग्राम कुंभी में आज दोबारा राजन पंडित,दीपू सिंह,दीपक त्रिवेदी,शिवा,सत्यम, पिंटू,चट्टान, सोनू सिंह, उत्तम सिंह,आदि के सौजन्य से गांव मे सप्ताह भर में दूसरी बार सैनिटाइजर एवं डिटॉल दवा का छिड़काव जारी है उत्तम सिंह ने कहा कि पहली बार जब दवा का छिड़काव किया गया था तब सिर्फ कुंभी में ही दवा का छिड़काव हुआ था परंतु आज पुनः कुम्भीे सहित सभी पुरवो मे भी छिड़काव हुआ है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करड़ी सेना भारत के जिला महामंत्री शुभम सिंह ने भोजन पैकेट किया वितरण


रायबरेली खीरों।। करणी सेना भारत के जिला महामंत्री शुभम विक्रम सिंह व समाज सेवी शिवम सिंह निहस्था खीरों थाना प्रभारी मंडी शंकर तिवारी व अंकित सिंह सत्यम सिंह बबलु सिंह छोटू यादव रवि राजपूत जीतू पासवान रोहित राजपूत व अनूप के व टीम के रोहित सिंह, सुभम सिंह, अंकित सिंह, शिवम् सिंह उर्फ सिम्मी, बब्लू सिंह सत्यम सिंहव अनूप  की उपस्थिति में खीरों कस्बे में पुरानी बाजार सब्जी मंडी व शास्त्रीनगर में बहुत से गरीबो को भोजन वितरण किया गया 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन में तो कोई भूंखा न रहे इसका प्रयास किया जा रहा है : मोहित मिश्रा


रायबरेली।। संकट की घड़ी में जो सहारा दे दे वही सबसे बड़ा इंसान होता है, और मदद करने के लिए किसी आदमी का बड़ा होना आवश्यक नहीं बस दिल बड़ा होना चाहिए, ऐसे ही बड़ा दिल करके कोरोना से जंग में उतर चुके एक युवा की सराहना चारो ओर हो रही है और उस युवा का नाम है मोहित मिश्रा भूंखो की कर रहे मदद । हमें मोहित के बारे में बता के अपार खुशी हो रही है  कि उनके पास न कोई सरकारी नौकरी है न ही कोई बहुत बड़ी आय का जरिया मगर प्राइवेट नौकरी करते हुए उन्होंने लोगों के दर्द को करीब से महसूस किया है इसलिए आज जब कोरोना से जंग में लाकडाउन है तो कोई भूंखा न रहे इसका प्रयास किया जा रहा है। मोहित मिश्रा ने आज शुक्रवार को शहर में ढाई सौ लोगों को लंच पैकेट वितरित किये, मोहित का कहना है कि कोई भी खाली पेट ना रह पाए इसलिए वह स्वयं जाकर निर्धन लोगों को भोजन के पैकेट देने में जुटे हैं। और इसके बदले में जब उन्हें आशीर्वाद दुआएं मिलती हैं उससे बड़ी खुशी और कोई हो ही नहीं सकती ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र