Translate

Saturday, April 4, 2020

डीएम एसपी ने किया सम्पूण शहर व क्षेत्रों का औचक निरीक्षण


स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश



लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं विभिन्न स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं हेतु खुली दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया तथा सभी को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए उचित दूरी बनाकर तथा सावधानी व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सावधानी व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये गये।



लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 (कोरोना वायरस) घोषित लाॅकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा आनलाइन ई0 पास जारी किये जाने का निर्णय लिया : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) घोषित लाॅकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा आनलाइन ई0 पास जारी किये जाने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था मुख्यतः सूचीबद्ध आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति करने वाली संस्थओं के लिए पास जारी करने हेतु निर्मित की गई है। आवेदक विशेष  परिस्थितियों में आमजन चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने के लिए ही पास के लिए आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन करने के लिये htt://164.100.68.164/upepass2 लिंक पर आॅनलाइन आवेदन कर ई0 पास प्राप्त कर सकेंगे। ई0 पास पोर्टल में संस्थागत पास का भी प्रविधान किया गया है जिसमें एक संस्था,आवेदक सहित अधिकतम 05 कार्मिकों के लिये पास हेतु आवेदन कर सकेगी। आनलाइन प्राप्त आवेदनों का परीक्षण/सत्यापन  अधिकृत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। आवेदनों के परीक्षणोंपरांत अस्वीकृत या स्वीकृत किया जाएगा। स्वीकृत किए गय आवेदनों  के पास आनलाइन जारी किए जाएंगे जिनको आवेदक द्वारा उन्हें प्राप्त एम0एम0एस में दिए गए लिन्क पर क्लिक कर डाउनलोड/प्रिन्ट कर उपयोग किया जा सकेगा तथा ई0 पास की इलेक्ट्रानिक काॅपी  भी मान्य होगी। ई0 पास की पूर्ण अवधि में जांच के समय मांगे जाने पर आवेदक को ई0 पास के साथ आवेदन करते समय अपलोड किया गया जीएसटी प्रमाण पत्र, वाणिज्यिक पंजीकरण प्रमाणपत्र, फोटोयुक्त पहचान-पत्र यथा- आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जनपद की सीमा के अन्तर्गत मान्य ई0 पास जारी करने हेतु उपजिलाधिकारी तथा प्रदेश की सीमा के भीतर अंतर्जनपदीय ई0 पास जारी करने हेतु  अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) को अधिकृत किया गया। संस्थानों हेतु जारी ई पास का सत्यापन क्यू-कोड के माध्यम से पुलिसकर्मियों द्वारा  सुनिश्चित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ई0 पास मात्र आवश्यक एवं लाॅक डाउन की अवधि में परिस्थितिजन्य कठिनाइयों के निराकरण हेतु ही निर्गत किए जायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी किए गए पास भी मान्य रहेंगे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्वारंटान किए गये लोगो को ब्लाँक अधिकारी ग्राम प्रधान ने कराया सब्जी पूड़ी का इंतजाम



लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड मोहम्मदी की ग्रामपंचायत भोगियापुर के प्राथमिक विद्यालय मे काई दिनो से क्वारंटान किये गए बाहर से आए ग्रामीण मजदूरों के चेहरे तब खिल उठे जब उन्हें अच्छा स्वास्थ्य वर्धक पौष्टिक आहार खाने को मिला इससे पहले मीडिया ने क्वारंटीन किए गए लोगों से वार्तालाप की थी तो उन्होंने काफी किल्लत में बताई थी जबकि शुक्रवार की शाम ब्लाक मोहम्मदी के एडीओ पंचायत,विकास खंड अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह व ग्राम प्रधान श्रीमती मंजू सिंह ने गरीब मजदूरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें पौष्टिक आहार खिलाने के लिए सामग्री जुटाई तू वही मजदूरों ने कुछ अपनी बातें भी कहीं मजदूरों ने कहा हमें तो जैसे तैसे ही आप सब खाने को दे ही रहे हैं पर हमारे बीवी बच्चों को कौन खिलाएगा वहीं विद्यालय में बने शौचालय की दयनीय दशा का भी जिक्र मजदूरों ने किया और गांव में सेनीटाइज उचित दवा छिड़वाने का भी आग्रह किया।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना का आतंक उस पर पुलिस की बेहूदी शासन को समझना होगा


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र की पुलिस का है ये हाल उन्नाव शुक्लागंज राज धानी मार्ग सरस्वती टाकीज के पास से आने जाने वालों से कर रही बत्तमीजी लोगे के आई कार्ड पास दिखाने पर भी उन्हें अभद्र भाषा से नवाजा जा रहा है साथ ही बताते चलें की इंडियन गैस सिलेंडर डिलीवरी बॉय आपने आई कार्ड को भी दिखाया लेकिन पुलिस का तो इतना हौसला बुलंद है कि उन्हें आपने रौब के अलावा कुछ नही दिखाई दे रहा है जहाँ एक तरफ योगी सरकार पुलिस को हर तरीके समझा रही है कि आम जनमानस से किसी तरह पेश आना चाइये वही उन्नाव पुलीस का है ये आलम की लोगों से बिना जानकारी लिए कही तो अभद्रता दिखाई जाती है तो कही लाठी बरसाई जाती हैं।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कॉलोनी वासियों ने सुरक्षा हेतु खुद कॉलोनी में लगाया बेरी कटिंग


शाहजहाँपुर।। विश्वव्यापी आपदा कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री द्वारा  संपूर्ण भारत में 21 दिवसीय लॉक डाउन किया गया,वही उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के खलील शर्की में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अंटा चौराहा स्थित ब्रज बिहार कॉलोनी में लोगों ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए स्वयं की बेरी कटिंग लगाकर अपनी कॉलोनी को बाहरी आने जाने वालों से सुरक्षित किया।

शाहजहांपुर से संजीव मोहन सक्सेना की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नगर मंडल द्वारा सहसपुर में भोजन वितरण का क्रम जारी


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में भाजपा नगर मंडल द्वारा भोजन  बांटने का क्रम लगातार जारी है। सहसपुर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजू शर्मा के देखरेख में भोजन वितरण किया जा रहा है। संजू शर्मा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जब पूरा देश कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन में है इन विषम परिस्थितियों में कोई भी गरीब भूखा ना रहे ऐसी हमारी कोशिश है। संजू शर्मा की टीम भी सहसपुर में लगातार लोगों की मदद में लगी हुई है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसीलदार के विरुद्ध मुख्यमंत्री के नाम पत्रकारों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, जेल भेजने की पत्रकारों को दी थी धमकी


बिसौली,बदायूँ।।  नगर बिसौली में राशन वितरण के दौरान राशन विक्रेता द्वारा घटतौली करने और ज्यादा रुपए लेने का आरोप लगाते हुए राशन कार्ड धारकों ने जमकर हंगामा काटा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और नगर पालिका परिषद के सभासद भी कार्रवाई को लेकर अड़ गए। जांच करने पहुंचे तहसीलदार बिसौली और पूर्ति निरीक्षक बिसौली इनके लाख समझाने पर भी राशन कार्ड धारक शांतना हुए और हंगामा काटते रहे। पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है देश के प्रधानमंत्री लगातार सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं इस दौरान प्रधानमंत्री की इस अपील की तहसीलदार के सामने धज्जियां उड़ती रही तहसीलदार को इसकी कोई परवाह ना रही। सामाजिक दूरी को लेकर मीडिया कर्मियों ने जब तहसीलदार से सवाल पूछा तो तहसीलदार सवाल सुनते ही भड़क गया और पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते हुए जेल भेजने की धमकी देने लगा। तहसीलदार के दबंग रवैया एवं शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की छवि धूमिल होने से मीडिया कर्मी बेहद आहत हैं। जिसको लेकर आज बिसौली तहसील क्षेत्र के दर्जनों मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम बिसौली सीपी सरोज को सौंपा।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना पॉजिटिव उन्नाव मे भी मिला प्रशासन ने एहतियातन सख्ती कर दी


उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर की मुल्ला कालोनी  में कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया जो लगभग 18 मार्च को मुम्बई से घर लौटा था  मौके पर पहुची थाना गंगाघाट पुलिस एवं स्वास्थ विभाग की टीम ने संदिग्घ के घर के बाहर नोटिस चस्पा करदी जिस पर सीधे तौर पर लोगो और स्वयं कोरोना से सन्दिग्ध के आने जाने पर कडा प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।                   

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नगर मंडल बिलारी ने की 700 लोगों के भोजन की व्यवस्था


बिलारी,मुरादाबाद।। भाजपा नगर मंडल बिलारी की मोदी योगी रसोई लॉक डाउन के दौरान लगातार जारी है। लॉक डाउन की अवधि में आज तन्य वैश्य सभा बिलारी के पदाधिकारियों ने भी अपना सहयोग दिया सहयोग मिलते ही मोदी योगी रसोई भाजपा नगर मंडल बिलारी ने 700 लोगों के भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि इस आपदा में सभी आगे आकर सहयोग करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के भोजन की व्यवस्था करी जा सके। इस अवसर पर प्रिंस गुप्ता आलोक गुप्ता पंकज गुप्ता रूपेश गुप्ता राम गुप्ता विकास गुप्ता पिंटू गुप्ता मनोज गुप्ता मोहित गुप्ता आशु गुप्ता आशीष गुप्ता विशाल गुप्ता अंकुर गुप्ता आदि का नगर अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीजेपी विधायक ने सेनेटाइज का छिड़काव कराया व मास्क बटवाए


उन्नाव । ग्राम पंचायत शंकरपुर सराय के मजरा कन्हापुर वा नया खेड़ा वा ठुकवा खेड़ा में सेनेटाइज  का छिड़काव कराया तथा माक्स वितरण किया गया माननीय सदर विधायक पंकज गुप्ता जी के निर्देश से अध्यक्षता में सर्वेश लोधी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी वा क्षेत्र पंचायत सदस्य शंकरपुर सराय मौजुद रहे।       

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र