मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद में प्रशासन के सुबह से ही तेवर हुए तेज प्रत्येक चौराहे पर पुलिस फोर्स मौजूद रही।वही चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद प्रशासन मीडिया की सूचना पर प्रातः नवीन मंडी में कालाबाजारी रोकने के लिए तहसीलदार नायब तहसीलदार एसएसआई कस्बा इंचार्ज सहित तमाम फोर्स ने सब्जी का जाना भाव कहा अगर कालाबाजारी की मुकदमा दर्ज किया जायेगा। वही एसडीएम मोहम्मदी ने कहा कि लॉक डाउन के दरमियान जो भी इमरजेंसी कार्य के अलावा कोई भी निकला उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बिलारी,मुरादाबाद।। अयोध्या धाम नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र भगवान जी अयोध्या के राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र जी के द्वारा अपनी निधि से समर्पित चांदी का सिंहासन जो नए गर्भ ग्रह मंदिर में कल प्रातः काल विराजमान होंगे उसके लिए समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी पंडित मोहनलाल शर्मा जी के आवास पर एक संक्षिप्त गोष्ठी करके उसके सराहना की गई कि बहुत दिनों से मुकदमे बाजी में कपड़े के त्रिपाल में प्रभु ने आंधी तूफान के बहुत ही कष्ट सहन किए श्री राम जन्म भूमि का सुखद फैसला आने से और जो शीघ्र ही भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया धीरे-धीरे गतिशील हो रही है उसी क्रम में कल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर प्रभु श्री रामचंद्र जी अस्थाई मंदिर के आसन पर सुशोभित होंगे और धीरे-धीरे जन जागरण का कार्य मंदिर निर्माण का कार्य आगे बढ़ेगा इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा मुकुल पांडे मुकेश शर्मा जी सक्षम भारद्वाज ऋषभ भारद्वाज आदि उपस्थित रहे सभी के मंगलमय सुख कल्याण के निमित्त सामूहिक पारिवारिक चैत्र माह कृष्ण पक्ष अमावस्या को यज्ञ किया गया पंडित पुष्पेंद्र पाराशरी ने विधि-विधान से यज्ञ को संपन्न कराया एवं मंगलम परिवार के द्वारा सभी के सुख समृद्धि की कामना की गया।
डीह,रायबरेली।। पूरे विश्व मे महामारी का रूप ले चुके" कोरोना वायरस" पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर थानाध्यक्ष जे पी यादव द्वारा क्षेत्र में लगी बाजारों,व कस्बो की दुकानों पर भीड़ न इकट्ठा हो इसलिए बन्द कराया व्यापारियों को भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सुझाव दिए गए ।सुन्दरगंज चौराहे पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार में दुकानों के दुकानदारों को उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव अपनी पुलिस टीम व व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन अग्रहरि के सहयोग से समझाबुझा कर उनकी दुकानों को बन्द कराया।दुकानदारों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतनी होगी।बाजारों में ज्यादा दुकान लगने से भीड़ बढ़ेगी जिससे खतरा बढ़ेगा।आप लोग भीड़ न जुटाएं किसी से हाथ न मिलाएं नाक और मुँह को मास्क या रुमाल से ढके।वही विद्युत उपखंड कार्यालय में कोरोना के बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। विद्युत उपखंड अधिकारी सौरभ जायसवाल ने डीह उपखंड कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया ।
रायबरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु आम जनमानस से घर पर रहने की अपील की है।विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर समस्त भारत वर्ष ने जनता कर्फ्यू का पालन किया व 5 बजे सुरक्षा प्रहरियों, स्वास्थ्यकर्मियों व कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का विभिन्न प्रकार से अभिनन्दन किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक साथ पूरे देश मे कैम्पेन चलाकर जनता कर्फ्यू के दिन घर पर रहकर एक किताब पढ़ने का आग्रह किया,जिसे बड़े पैमाने पर समर्थन भी मिला।यह दिखाता है कि हम सब एकजुट होकर विषम परिस्थितियों में भी धैर्यपूर्वक संघर्ष जारी रखते हैं।आज हम सभी को शासन द्वारा निर्दिष्ट नियमों का पालन करना है,जिससे संक्रमण श्रृंखला टूट जाये।हमें मिलकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जीतना है।हम सभी अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
बिलारी,मुरादाबाद।। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान के आवास पर मध्यप्रदेश में 15 महीने के पश्चात कमलनाथ सरकार के बहुमत सिद्ध न कर जाने से पूर्व त्यागपत्र देने के पश्चात केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा पुनः चौथी बार शिवराज सिंह चौहान मामा को पुनः मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने से मध्य प्रदेश का चौमुखी विकास होगा इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्र सिंह चौहान नरेंद्र पाल सिंह चौहान शाखा डाकपाल डॉ महेंद्र सिंह चौहान ठाकुर तेज प्रताप सिंह चौहान एडवोकेट मेघराज सनी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर डॉक्टर मुनेंद्र सिंह तोमर ठाकुर सत्यवीर सिंह बूथ अध्यक्ष पीपली देवदत्त दिवाकर डोरी लाल सैनी विजयपुर नरेश पाल सैनी प्रधान पति समसपुर आदि मौजूद रहे।
कानपूर । ऐसे कर्मठशील अधिकारियो को शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाना चाहिये जो सेना के जवानों की तरह कोरोना जैसी त्रासदी को दर किनार करते हुए अपने कर्तब्यो को समाज के हितार्थ अन्तिम दे रहे है बात कानपुर के जिलाधिकारी ब्रम्ह देव राम तिवारी जिनके नाम की उपमा प्रविष्टी रचयिता पितामह ब्रह्मा समाज की पीडा को आत्मसात करने वाले राम और डी आई जी पुलिस अन्नत देव जो पहले शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे पर अपने कार्यो से आज डीआइजी है के कार्यो से विभागीय कर्मियों को सीख मिल रही है हमारे जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया दोनो आला अफसर दिन के बाद रात को भी बारहदेवी चौराहा पर निरिक्षण के लिए पहुच गए स्वाभाविक है मातहत तो चौंकना होगे ही ये दोनो आला अधिकारी यही नही चाकचंबन्द ब्यवस्था के मद्देनजर शहर के अन्य अन्य इलाको और चौराहों का भी निरीक्षण किया।
कानपुर । कानपुर के जिलाधिकारी द्वारा कोरोना के विरूद्ध जारी जंग मे लोगो से अपने सन्देश मे अनुरोध किया कि लोग बिना आवश्यकता के सडकों पर न निकले किन्तु गडरियन पुरवा थाना फजलगंज के दुकानदार ललऊ व सुरेश दिये गये आदेश का पालन करना तो दूर पानशाप खोलने का समय तक भूल गए वही इन दुकान को खोलने की समय सीमा पर लगी प्रशासनिक पाबन्दियो को पूलिस द्वारा सख्ती से अमल के बजाय इन दूकान वालो को पूरी छूट दे रही है हमारे जिला क्राइम संवाददाता विकास कुमार की पैनी नजर ने इन गतिविधियों पर नजर रखते हुए इन बे टाइम खुली दुकानो की फोटो खीच ली सवाल यह नही कि जनमानस की स्वतंत्रता पर कोई रोक लगाई जा रही है सवाल उस निर्देश का है जिसमे समाचारो मे उन देशो के हालात का उल्लेख किया जा रहा है कही भी समूह मे लोग एकत्र न हो न एक दूसरे का स्पर्श करे कुछ असावधानियो के चलते इटली, अमेरिका, फ्रांस और न जाने कितने ऐसे देश है जहाँ लापरवाही के चलते लोग बहु संख्या मे मौत के मुह मे जा रहे है इन सब मे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी विशेष चिन्तित है जहाँ तक सवाल अपने भारत देश का है तो अन्य देशो से अभी मृत्यु दर कम है पर खयाल न रखा गया तो जो एडवाइजरी की अनदेखी कर रहे है वे शायद जिओ और जीने दो के सिद्घांत से इत्तेफाक रखते है। ऐसे लोगो का चिन्हित किया जाना अब जरूरी हो चला है जो वास्तव मे खुद के और समाज के दुश्मन है फिलहाल पुलिस आला कमान जो रात दिन लोगो के स्वास्थ्य और समाज हित मे खुद कार्यरत है उनको सड़को पर घूमने वालो और जो सरकार के नियमो के विरुद्ध है उनके लिए थोडी और सख्ती बरतनी होगी।
लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा समस्त थानों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षके खीरी द्वारा स्वयं भी सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियों को लॉक डाउन का पालन करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी स्वच्छता व सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए।
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी प्रशासन द्वारा नगर व क्षेत्र वासियों के लिए आवश्यक सूचना धारा 144 लागू लॉक डाउन का अगर उल्लंघन किया दर्ज हो सकता है मुकदमा लखीमपुर जिले में प्रशासन की सख्ती के बाद लॉक डाउन का असर दिखाई देने लगा है, जनपद भर के बाजारों में डीएम एसपी सहित एसडीएम सीओ की टीमें लगातार बंद करा रही है दुकाने लोगों को किया जा रहा है,जागरूक कि अपने घर से बाहर न निकले।
एजेंसी ।। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन की नौबत आ गई है। राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब को 31 मार्च तक लॉकडाउन हो गए हैं। कई शहरों समेत देश के 75 जिले इस समय लॉकडाउन हो चुके हैं। अब तक आपने हड़ताल के बारे में सुना है, कर्फ्यू के बारे में सुना है। मगर मन में यह सवाल उठता है कि आखिर यह लॉकडाउन क्या है? हमारे जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा? ऐसे कई सवालों के जवाब यहां जानें... आखिर क्या है लॉकडाउन
लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल पश्चिमी देश कई बार आपात स्थिति में ऐसा कर चुके हैं।भारत में लोगों को घरों में रखने के लिए कर्फ्यू या धारा 144 जैसे कानून का सहारा लेते रहे हैं।मगर लॉकडाउन का इस्तेमाल भारत में पहली बार हो रहा है। इसका सीधा सा मतलब है कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी या आपात स्थिति होने पर ही आपको घर से निकलने की अनुमति रहेगी।
क्या पहले भी हुआ है लॉकडाउन
अमेरिका ने 9/11 आतंकी हमले के बाद तीन दिन के लिए पहली बार लॉकडाउन किया था। इसके बाद 2013 में बॉस्टन और 2015 में पेरिस हमले के बाद ब्रुसेल्स लॉकडाउन किया गया था।
क्या-क्या खुलेगा रहेगा
दूध, सब्जी और दवा की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे।अस्पताल और क्लीनिक भी इस दौरान खुले रहेंगे।
इसके अलावा राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी।
किसी बेहद जरूरी काम के लिए भी प्रशासन की ओर से छूट मिल सकती है।
क्या पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे
सरकार ने पेट्रोल पंपों और एटीएम को आवश्यक श्रेणी में रखा है।
इसलिए जरूरत के हिसाब से इन्हें खोला जा सकता है।
क्या निजी वाहन चला सकेंगे
अगर बहुत जरूरी हो तो लॉकडाउन में भी निजी वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है।
हालांकि बिना वजह बाहर घूमने पर सरकार कार्रवाई कर सकती है।
आपात व्यवस्था में एंबुलेंस को भी बुला सकते हैं।
क्या आप घूमने जा सकेंगे
लॉकडाउन का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आएं।
इसलिए जरूरी नहीं होने पर घर से बाहर न निकलें।
क्या शादी-विवाह के कार्यक्रम होंगे
संक्रमण फैलने के डर से किसी भी कार्यक्रम के लिए लोगों के जुटने पर पाबंदी रहेगी।
बहुत जरूरी होने पर आपको प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
क्या निजी कर्मचारियों को काम पर जाना होगा
लॉकडाउन में सरकारी हो या निजी कंपनी सभी बंद रहेंगी। सिर्फ जरूरी विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे।