Translate

Monday, March 23, 2020

करोना के खत्मे के लिए हर मन्दिर मे बजे घण्टे घड़ियाल और शंख तो घर मे थाली और करताल


कानपूर । आध्यात्मिक देश भारत मे सदियों से चलन रहा है घर्षण नाद का प्रहार करना और यह प्रहार पहले युद्ध को प्रारम्भ किये जाने के लिए युद्ध प्रमुख किया करते थे अलावा मन्दिरों और देवालयों मे देव जाग्रति निम्नतम इन ध्वनी यंत्रो का स्तेमाल किया जाता रहा है अपने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी अपने युवा काल मे हिमालय ,उत्तराखंड मे साधू सन्तो के सानिध्य मे रह चुके है लिहाजा समझा जाता है कि उन्ही मनीषियों के बताए गए प्रयोग का स्तेमाल को उन्होने देश वासियो को प्रेरित करने के उद्येस से किया आयुर्वेद मे विभ्भिन जटिल रोगों मे घण्टे घड़ियाल यहाँ तक वाद्य यंत्रों के स्तेमाल का प्रयोग किया जाता रहा है किन्तु अब चिकित्सा पद्धति मे अमूल चूल बदलाव के चलते उन पुरातन विद्याओं का ह्रास हो चला है विश्वास के साथ कहा जा सकता है अपने यशस्वी प्रधानमंत्री की जलाई गयी अलख का अनुसरण गर भारतीय करता है तो निश्चित तौर पर करोना जैसे वायरस का खातामा किया जा सकता है फिलहाल हमारे जबलपुर कथा लेखक विश्वास राहतेकर ने बताया जबलपुर जहाँ  नर्मदा का जल प्रवाह जिसमे धुआंधार जैसे जलप्रपात के वेग और कलरव से वातावरण शुद्ध होता है वहाँ के प्रसिद्ध को पार मन्दिर ,गुप्तेश्वर, शुप्तेश्वर, गायत्री शक्ति,बालाजी,त्रिपुर शुन्दरी एवं विख्यात नर्मदेश्वर मन्दिर के प्रांगण मे ठीक शायं 5 बजे घण्टे घड़ियाल और शंखनाद की गुज प्रारम्भ हो गयी इधर हमारे कानपूर ब्यूरो शनि राव मोघे ने बताया आदि तीर्थ बिठूर जिसको पुराणों मे कई नामों से जाना जाता है ब्रहिष्मती नगरी,उत्पलारण्य,ब्रह्म आवर्त,विष्णु ठौर जो बाद मे वीरठौर से बिठूर कहा जाने लगा के पुरातन पेशवा द्वारा बनवाया गया दत्तात्रेय मन्दिर,ब्रह्मेश्वर,पुरातन गणेश मन्दिर समेत रामधाम, हरीधाम,सदगुरूधाम साधन धाम,विष्णु धाम,नारायणधाम इसी प्रकार कानपुर संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि शहर के हर घर मे मोदी जी द्वारा बताई गयी युक्ति ताली और थाली का जोर दार प्रयोग किया गया।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजो को बचाने के लिए इलाज हेतु अत्यन्त प्रभावशाली वं गैर हानिकारक ग्रीन हर्बल से कोरोना (कोविड-19) के मरीजों को इलाज हेतु इस्तेमाल करायें : जिलाधिकारी




शाहजहाँपुर।। योजना निदेशक डाॅ0के0एन0 सिंह के पत्र के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है  कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजो को बचाने के लिए इलाज हेतु अत्यन्त प्रभावशाली वं गैर हानिकारक ग्रीन हर्बल से कोरोना (कोविड-19) के मरीजों को इलाज हेतु इस्तेमाल करायें । ग्रील हर्बल हरी जड़ी-बूटियों से इलाज करने हेतु एक-एक मुट्ठी लटजीरा अपामार्ग (वनस्पति नाम- एंटिरैन्थस एस्परा) के पत्ते को साफ पानी से धोकर सुबह खाली पेट व शाम को खाने के बाद चबाकर खायें तथा 12 वर्ष की आयु के आधी खुराक खायें तथा पानी पीये। सफेद मदार वनस्पति नाम-कैलाट्रोपिस गिगैंटी के हरे पत्ते का टुकड़ा हाथ के बीच की उॅगली बराबर एक या 1/2 चम्मच त्रिफला चूर्ण के साथ पीसकर या चबाकर खायें। तीन चार पूर्ण विकसित हरे पीपल के पत्ते (वनस्पति नाम फाइकस रेलिजिओसा) एक-एक लौंग (वनस्पति नाम-साइजाइजियम एरोमैंटिंगम) व छोटी-छोटी पीपल (वनस्पति नाम-पाइपर लान्गम एल) को रोस्ट (भूनकर) चबाकर या पीसकर सुबह-शाम खायें। एक चम्मच कलौंजी-प्याज (वनस्पति नाम-एलियम सेपा) एक-एक चम्मच सुबह-शाम खायें।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर को साफ-सुथरा स्वच्छ रखने में नगर निगम महत्वपूर्ण भूमिका निभाये : खन्ना


शाहजहाँपुर ।। प्रदेश के संसदीय कार्य, वित्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में श्री खन्ना ने नगर निगम के विकास कार्यों एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने एवं छूटे भवनों को कर की परिधि में लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाये। निकाय की सम्पत्तियों के किराये की वसूली पर भी विशेष जोर दिया जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भवन के सापेक्ष पानी के कनेक्षन कम हैं। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि अवैध पानी कनेक्षनों की नीति बनाकर रेग्युलर किया जाये। वित्त मंत्री ने सफाई व्यवस्था पर समीक्षा करते हुए कहा कि घरों से कूड़े के उठाने की प्रक्रिया को और मजबूत किया जाये। नगर को साफ-सुथरा स्वच्छ रखने में नगर निगम महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। जब नगर स्वच्छ रहेगा तो बीमारियाॅ स्वतः प्रवेश नहीं कर पायेगी। साथ ही नगरवासियों से अपील की कि अपने षहर को स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें। संसदीय कार्य मंत्री ने कूड़ा प्रबन्धन के सम्बन्ध में कई सुझाव दिये और शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने राजघाट पुलिस चैकी से पुत्तूलाल चैराहे तक सड़क के चैड़ीकरण करने हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये। श्री खन्ना ने कहा कि दुर्गा होटल से टाॅउनहाल तक दोनों तरफ रेलिंग व लाइट आदि का सौन्दर्यीकरण कराया जाये तथा अजीजगंज लिपिकर कैनाल के आगे एक पैंटूल पुल बनाये जाने हेतु सिंचाई विभाग को प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिये।इस अवसर पर सफाई कर्मचारी के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ बालमिकी, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त श्री संतोष शर्मा, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पर

जेल यात्रियो पर कुप्रभाव तो नही जिलाधिकारी व उप महानिरीक्षक ने किया


कानपुर।। कोरोना वायरस की दहशत किस कदर बढ चली है जिसको अनदेखा नही किया जा सकता है। इसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी नगर ब्रह्म देव राम तिवारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव तिवारी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया और जेल कैदियों को कोरोना वायरस से बचाव व जानकारियों को साझा किया गया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब शोहदों के खिलाफ हर वक्त खड़ी होंगी बाहुबली सेना : विनीत मिश्रा


रायबरेली।। महिलाओ की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कठोर कानून बनाए गए है. सरकार के साथ समाज की भी बहन ,बेटियों  की सुरक्षा के प्रति  जिम्मेदारी होनी चाहिए. इसी क्रम में समाज सेवी व बाहुबली सेना के जिला अध्यक्ष विनीत मिश्रा ने रायबरेली जनपद में एक मुहीम की शुरुआत की है .जिसके तहत बाहुबली संघटन द्वारा महिला हेल्प लाइन नंबर जारी किये है. विनीत मिश्रा ने बताया रायबरेली जिले में संघटन के लगभग दो सौ सदस्य है जो किसी भी बहन ,बेटी की सहायता के लिए चौबीस घंटे तैयार है. श्री मिश्र ने कहा की रायबरेली के किसी भी तहसील , ब्लाक क्षेत्र से किसी भी बहन ,बेटी को  मदद की आवश्यकता   होगी तो मैं और मेरे सहयोगी हर संभव मदद करेंगे और  इस बात का भी ध्यान रक्खा जाएगा की बिना किसी परेशानी के बहनो को हमारी सहायता प्राप्त हो. विनीत मिश्रा ने ये भी कहा की छोटी मोटी छेड़ खानिया जिन्हे हम नजर अंदाज कर देते है वो ही रोक थाम न होने पर बड़ी दुर्घटना का रूप ले लेती है. बहोत सी बहने किसी परेशानी में फसने के डर के कारण पुलिस की सहायता नहीं लेती है. मैं और मेरा संघटन एक भाई और पिता के रूप में इन बहन बेटियो की सहायता करने का कार्य करेगा. विनीत मिश्रा जो की एक पत्रकार भी है पहले भी समाज के लिए  किये सुकार्यो के लिए चर्चा में रहें हैं और बहन ,बेटियो की सुरक्षा के लिए जिस मुहीम की शुरुआत की है इनकी सभी जगह सराहना हो रही है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला को एक किलो नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया


कानपुर । थाना चौबेपुर के बंजरहा पुरवा मे मुखबिर की निशानदेही पर पचास वर्षीय महिला केसर बेगम उर्फ मोटिया एस ओ विनय कुमार ने गस्त के दौरान महिला कांस्टेबल प्रतिमा यादव से तलाशी करवाई महिला के पास 1किलो वजन की चरस बरामद कर जेल भेज दिया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भारत के 17 जवान शहीद होने पर व्यापार मंडल ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डीह  के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में  जो उग्रवादियों द्वारा  हमला किया गया  जिसमें  अपनी जान की बाजी लगाकर  उग्रवादियों का सामना करते हुए  17 जवान अपने प्राणों को न्योछावर कर गए हैं ।व्यापार मंडल डीह की तरफ से  रामलीला के   शहीद स्तंभ पर  पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई व2 मिनट का मौन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की  । व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरी ने कहा की संक्रमण से बचने के लिए घर में हम लोग रहे  लेकिन अपनी जान की बाजी लगाकर  जो सैनिक हमारी रक्षा करते रहे  उग्रवादियों से अपने देश को बचाने में न्योछावर हो गए हैं उनके इस शहादत को पूरा देश कभी भूल नहीं पाएगा ।   सत्येंद्रसिंह मनोज  चौहान मोहम्मद चांद शिव प्यारे अग्रहरी नंद कुमार पाल   रागेन्द्र  अग्रहरी अमरनाथ साहू रमेश यादव हरिओम अग्रहरी दीपचंद यादव विनय शुक्ला सुशील तिवारी मोहम्मद आकिब अजय रावत  रामू अग्रहरी जुल्फिकार अहमद तनवीर हसन  मनीष मोदनवाल  सोनू अंसारी रिंकू अग्रहरी परवेज राकेश अग्रहरी चौटाला अंकित अग्रहरी तुषार पांडे राहिल अंसारी  आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीयों के दिल में जिंदा है आजादी के दीवाने


बिलारी,मुरादाबाद।।आज भी भारतीयों के दिल में आजादी के दीवाने जिंदा हैं "जिन्हें न तन की तमन्ना थी, न धन की। जिन्हें आज पूरा भारत नतमस्तक कर रहा है।23 मार्च 1931 को ही आज के दिन शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी पर लटका दिया था। मातृभूमि की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद आज भी भारतीयों के दिलों में जिंदा है। सोमवार को नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में समाजसेवी विजय पाल सिंह राघव ने  देश के अमर शहीदों को  याद किया। इससे पूर्व विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए साबुन  व डिटॉल से हाथों को साफ कर सैनिटाइज होकर वीर अमर शहीदों की स्मृति में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर समाजसेवी व प्रेम शांति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने कहा कि आज का दिन इतिहास का गौरवशाली दिन है। भारत माता को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने वाले वीर अमर शहीदों का स्मरण कर उनके पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया। देश के 3 वीर क्रांतिकारी फांसी के फंदे को चूम कर "इंकलाब जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए देश के लिए शहीद हो गए ।हमें उनके जीवन  से प्रेरणा लेकर देश सेवा की भावना जागृत करनी चाहिए ।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों की आत्मा शांति के लिए तथा विश्वव्यापी कोराना वायरस से ग्रसित रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का भी जाप किया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो शातिर वाहन चोरों को टूलबार पुलिस गिरफ्तार किया


कानपुर।। पुलिस की सतर्कता के चलते रेलबाजार पूलिस ने 101/1 छोटे मिया का हाता कर्नलगंज निवास मो0सलमान एवं उसका साथी जुने जमाल अनवर 135/360नई बस्ती ,सुजाता गंज थाना रेल बाजार को गिरफ्तार किया गया इनके पास से 6मोटर साइकिल अलावा दो स्कूटी भी बरामद की है थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया दोनो के बारे मे काफी समय से सुन रहे थे किन्तु मौका मिलते ही लाकप मे डाल दिया उक्त दोनो वाहन चोरी के मास्टर माण्ड है उनका साथ  मसूर अहमद और रोहित कुमार ने दिया । 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी चिकित्सा संस्थान 30 अप्रैल तक कराये संस्थानों का नवीनीकरण


रायबरेली।। जनपद के पंजीकृत सभी चिकित्सा संस्थान क्लीनिक/नर्सिंगहोम/हास्पिटल/पैथालाजी/डायग्नोस्टिक सेन्टरों आदि का नवीनीकरण प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल के पूर्व किया जाता है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष पर भी सभी चिकित्सा संस्थानों का नवीनीकरण किया जायेगा, परन्तु इस वर्ष महानिदेशालय स्तर से जारी ऑन लाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत नवीनीकरण किया जाना है। जनपद में पंजीकृत सभी चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों/संचालक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2020 तक अभिलेखों, पुरानों पंजीकरण का प्रमाण-पत्र, भवन का स्ट्राक्चरल ले आउट, प्रतिष्ठान के पते का साक्ष्य, इंचार्ज के फोटो, कार्यरत चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ का स्व-प्रमाणित योग्यता प्रमाण-पत्र आदि, एवं संचालक/चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टाफ के नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र (फोटो एवं मोबाइल नम्बर सहित) निर्धारित प्रारूप पर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्राधिकार पत्र, डिस्पोजल आफ बायो मेडिकल वेस्ट का प्रमाण-पत्र, फायर उपकरणों के लगाने जाने सम्बन्धित साक्ष्य आदि नच.ीमंसजीण्पद पर ऑन लाइन अपलोड करते हुए उसके प्रिंटआउट किये गये सभी अभिलेख के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली में निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है। नवीनकरण प्रक्रिया समाप्त होने के उपरान्त जो भी चिकित्सा संस्थान नवीनीकरण कराने में असफल रहते है, उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही साथ सभी आयुष चिकित्सक अपने क्लीनिक का पंजीकरण एवं नवीनीकरण कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली में पूर्व की भांति करायेंगे तथा इसके अतिरिक्त शासन के निर्देशानुसार उन्हें अपने विभागीय कार्यालयो में भी पंजीकरण/नवीनकीरण कराना अनिवार्य होगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र