शाहजहाँपुर।। महामाया माँ बगलामुखी पीताम्बरा शक्ति पीठ की ओर से प्रति वर्ष किया जाने वाला हवन यज्ञ होली की पूर्व बेला पर लालपुल स्थित मोक्षधाम पर आयोजित किया गया। शक्तिपीठ की अध्यक्ष श्रीमती अवनीश गुप्ता के द्वारा सम्पन्न यज्ञ में व्याधियो से पीड़ित जनपद तथा गैर जनपदों से आये कई परिवारों ने यज्ञ में आहुति दी और सभी के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की। इस अवसर पर अवनीश गुप्ता ने कहा कि शक्ति पीठ द्वारा हर वर्ष होली के अवसर पर निशुल्क हवन एवम यज्ञ किया जाता है इसमे कोई भी आहुति डाल सकता है ओर अपनी कामना पूर्ति के लिए प्रार्थना कर सकता है किन्तु किसी विशेष परिस्थिति मे यह कभी भी किया जाता है उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह 37वां यज्ञ किया गया है उन्होने कहा कि मां बगलामुखी का प्रभाव स्थल पर तब तक रहता जब तक उनका आह्वान वहां किया जाता हैै हवन समाप्त होने के बाद उनका प्रभाव तत्क्षण समाप्त हो जाता है। यज्ञ के उपरांत सभी ने वहां देवी बगलामुखी के चित्र पर पीला गुलाल लगाया उसके बाद सभी लोगों ने वहां जम कर एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली मनाई अंत में शक्ति पीठ की अध्यक्षा ने सभी के होली की मंगल कामनायें दी। यज्ञ हवन के उपरांत प्रसाद एवं भंडारे का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर शिवंाशी गुप्ता, कौशिकी गुप्ता, शौणिक ऋषि गुप्ता, प्रतीक गुप्ता उर्फ लव, कमल श्रीमाली, एन्जेल, प्रदीप अग्रवाल, अभय कार्तिक, साधना, रवि वर्मा, राकेश वर्मा, शिवानी सक्सेना, बहादुर सक्सेना, काजल वर्मा, अंकित तिवारी, सुधीर अग्रवाल, पुष्पा वर्मा, आमोद सक्सेना, ज्ञान प्रकाश सक्सेना, ओम प्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों श्रद्वालु उपस्थित थे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र