सदर बाजार थाने से लगभग 200 लोगो को दी गई ड्यूटी
शाहजहाँपुर।। सदर बाजार थाने पर थाने के सभी एस पी ओ व पुलिस मित्र की बैठक बुलाई गई जिसमे सभी मोहल्लो के लोगो ने भाग लिया तथा सभी ने जुलूस मे शामिल रह कर शाँति पूर्वक जुलूस संपन्न कराने का आश्वासन दिया तथा मौके पर ही थाना प्रभारी श्री किरण पाल सिंघ ने सभी को परिचय पत्र मय डोरी के गले मे डालकर जुलूस की जिम्मेदारी दी तथा सभी को बताया कि कुछ लोग जलाल नगर के जुलूस मे रहेंगे कुछ अंटा चौराहे पर कुछ कुछ खिरनी बाग मे तथा इसी तरह पूरे थाना क्षेत्र मे एस पी ओ तैनात रहेंगे और शरारती तत्वो पर नजर रखेंगे और पुलिस बल का सहयोग करेंगे । इस अवसर पर सचिन बाथम , शशांक कौशिक , महेन्द्र चावला , अनुज अग्रवाल , पंकज टंडन , हनी सिंघ , अनीस खां , सतीश सर्राफ , विनोद सक्सेना , राजकुमार , चन्द्र शेखर सक्सेना , मोहित ढींगरा , राम लाल , कपिल खन्ना , आलोक अंचल , समर्थ टंडन , शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र