Translate

Monday, March 2, 2020

आग की चपेट में जलकर महिला की मौत


लालगंज रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जमा मजरे बहाई गांव मे एक विवाहित महिला की जलने से मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अर्चना देवी (25) पत्नी सुनील कुमार यादव सोमवार सुबह खाना बनाते समय आग की चपेट मे आ गयी जिससे वो गम्भीर रूव से झुलस गयी। लालगंज सरकारी अस्पताल मे इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया था। जिले से भी ट्रामासेंटर के लिये रिफर किया गया।ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।मृतक महिला अपने पीछे 4 वर्षीय पुत्र शिवा और तीन माह की बच्ची गुडिया को बेसहारा छोड गयी।महिला की मौत से यादव परिवार मे मातम छा गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इंटरनेशनल बाडी बिल्डर अभिषेक सिंह ने किया क्षेत्र का नाम रौशन


लालगंज रायबरेली।लालगंज के देहाती क्षेत्र गोपालपुर मजरे मुबारकपुर गांव से निकले एक नवयुवक ने बाडी बिल्डर मेन्स फिजीक चैम्पियनशिप चंडीगढ मे प्रतिभाग करके  गांव का ही नही जिले का नाम रौशन किया है।बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र राजेष सिंह बचपन से ही कुश्ती व बाडीबिल्डर क्षेत्र का शौकीन था।उसने लालगंज के श्रीकामेष्वर हेल्थ क्लब से बाडी बिल्डर की तैयारी की है।चंडीगढ मे हुये बाडी बिल्डर चैम्पियनशिप मे आठ से अधिक देशों के बाडी बिल्डरों ने प्रतिभाग किया था।अपने आयु वर्ग मे अभिषेक सिंह सेमीफाइनल तक पहुंचा था।उसकी इस कामयाबी पर लालगंज क्षेत्र के चन्द्रशेखर शरण सिंह,शैलेन्द्र कुमार,रवीन्द्र कुमार,रमेश सिंह,यशवंत सिंह आदि लोगो ने बधाई दी है।बताते है कि अभिषेक सिंह के बाडी बिल्डर के शौक को उसके पिता और भाई ने भी परवान चढाया था।हर कदम पर परिवार के द्वारा अभिषेक सिंह को सहयोग मिला,जिसके चलते उसे चंडीगढ मे हुयी अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे भाग लेने की अवसर मिला।अभिषेक सिंह की कामयाबी पर क्षेत्र मे खुषी की लहर दौड गयी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर किसके शह पर हो रही है कालाबाजारी ,कौन है जिम्मेदार ?


लालगंज रायबरेली। लालगंज तहसील क्षेत्र के सरेनी विकासखंड के सरकारी सस्ते गल्ले के गोदाम में भ्रष्टाचार व्याप्त है  ।सरेनी का गोदाम धूरे मऊ में स्थित है। बीते शुक्रवार की रात गोदाम से अवैध तरीके से एक ट्रक चावल निकाल कर गोदाम प्रभारी के द्वारा अनन्या कोल्ड स्टोरेज में कालाबाजारी के लिए रखा गया है जिसकी जानकारी होने पर सरेनी भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह उर्फ रामू सिंह ने एसडीएम लालगंज से शिकायत किया तो उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है ।अगर ऐसा मामला पाया गया तो जांच करके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। आखिरकार गरीबों के राशन पर किसकी शह पर डाका डाला जा रहा है ।योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश को कौन पलीता लगा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी भी भ्रष्टाचार की तरफ से आंखें बंद किए बैठे हैं ।जनमानस में योगी सरकार की भी किरकिरी हो रही है ।आखिरकार लाखों रुपए का चावल किसलिए रातों-रात सरकारी गोदाम से निकालकर अनन्या कोल्ड स्टोर में रखा गया है ।इसका जवाब कौन देगा!

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धर्म की हानि होने पर होता है परमात्मा का अवतरण-जगद्गुरू


रायबरेली। रिफार्म क्लब में चल रहे मानस संत सम्मेलन के प्रथम दिवस अनंत विभूषित श्री कामदगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य राम स्वारूपाजी महाराज चित्रकूट, मध्य प्रदेश विराजमान हुए। पादुका पूजन सम्मेलन समिति के अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने किया। यज्ञाचार्य पं0 देवी प्रसाद पाण्डेय ने सम्पन्न कराया। मानस संत सम्मेलन समिति के समस्त पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों को जगद्गुरू का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ को निवेदित करते हुए विद्वान संचालक डा0 अम्बिकेश त्रिपाठी ने जगद्गुरू से आशीर्वचन प्रदान करने का आग्रह किया। जगद्गुरू रामस्वरूपा जी ने श्री रामजनम पर विस्तार से चर्चा प्रारम्भ करने के पूर्व माता पार्वती द्वारा भगवान शिव से संवाद को विस्तार से बताया। जगद्गुरू ने कहा कि सत्यकर्म, दुर्भाग्य, पुरूषार्थ और स्वीकार पर भी चर्चा किया। उन्होने कहा कि जब-जब होई धरम के हानी, जब धर्म को हानि होना लगता है तो परमात्मा का अवतरण होता है। विस्तार से मानवीय गुण सम्बन्ध एवं पशुओं के आचरण पर प्रकाश डालते हुए श्री स्वरूपा नंद महाराज ने कहाकि जन्म लेने के बाद पुत्र जैसे-जैसे बड़ा होता है माँ से उसका सम्बन्ध प्रगाड हो जाता है जबकि पशु जैसे-जैसे यौवनता की ओर बढ़ता है अपने सम्बन्ध को वह भूल जाता है। यही अंतर मानव व पशु में है। कभी-कभी मानव सम्बन्धों के बावजूद विरोध में खड़ा हो जाता है। उदाहरण स्वरूप प्रह्लाद और हिरणाकश्यप और विभिषण-रावण के सम्बन्धों पर गुरू जी से मार्मकी चर्चा की। जगद्गुरू ने कहा कि गुरू बनना आसान है गुरू धर्म का पालन करना कठिन है। माता पिता बनना आसान है, लेकिन उसके धर्म का पालन करना कठिन है। इसी प्रकार पुत्र-पुत्री बनना आसान है परन्तु पुत्र-पुत्री धर्म का पालन करना व पुत्रवधु धर्म का पालन करना कठिन है। जिस युग में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ उसी युग में परशुराम जी का भी जन्म हुआ। परशुराम जी बहुत ही ताकतवर थे उनके फरसा में बहुत ताकत थी। उन्होने सहस्त्र नामक दैत्य को खत्म किया था। परशुराम जी रावण के भी खत्म कर सकते थे। तो फिर राम के जन्म का उद्देश्य क्या था। एक ही काल खण्ड में दोनो भगवान का अवतरण क्यों जगतगुरू बड़ी ही मार्मीक शब्दों में समझाते हुए कहाकि भगवान परशुराम राक्षसों को तो खत्म कर सकते है परन्तु राक्षस-तव्व को खत्म करने के लिए भगवान श्रीराम का इस धरती पर अवतरण हुआ। इसी क्रम में जगद्गुरू ने माता कौशल्या और माता अनुसुइया का वर्णन करते हुए कहा कि दोनो माताओं में यह अंतर है कि कौशल्या के गोद में जब भगवान राम आये तो वह चतुर्भुज रूप में दर्शन दिये। माता कौशल्या ने भगवान से विनम्र प्रार्थना किया कि प्रभु बच्चें इस रूप में नहीं आते है आप बाल रूप धारण करें और रोना शुरू करे तभी लोग समझे के की बालक का जन्म हुआ है। उनकी बात पर भगवान से बाल रूप धारण किया। जबकि माता अनुसुइया के समक्ष ब्रम्हा, विष्णु, महेश तीनो अपने भव्य एवं विराट रूप में प्रस्तुत हुए तो माता अनुसुइया ने उनसे बाल रूप धारण करने के लिए प्रार्थना नहीं किया। कमण्डल से जल लेकर और इन तीनों को बाल रूप में आने हेतु छिड़क दिया। फिर ब्रम्हा, विष्णु, महेश छः माह के बच्चें का रूप धारण किया। इसके साथ ही गुरू जी ने राम परशुराम संवाद, तुलसी और सालीग्राम बनने की कथा सुनायी। इसी प्रकार गुरूजी ने राम के अवतरण के सम्बन्ध में कई मार्मीक कथा को सुनाया। श्रोता भाव विभोर हुए पूरे प्रवचनकाल में कोई श्रोता उठ कर जाने को तैयार नहीं हुए। सभी मूर्त के समान बैठ कर कथा श्रवण करते रहे। इस अवसर पर उमेश सिकरिया,  सुरेन्द्र कुमार शुक्ल ‘मन्टू’, राकेश तिवारी, राधेश्याम कर्ण, राकेश कक्कड़, गोपाल श्रीवास्तव, डा0 तारा जायसवाल, राघवेन्द्र द्विवेदी, राजबहादुर सिंह, सुक्खू लाल चांदवानी, स्वामी ज्योर्तिमयानन्द जी महाराज, अतुल भार्गव, करूणा शंकर त्रिपाठी, ललित बाजपेयी, महेन्द्र अग्रवाल, शंकर लाल गुप्ता, आशीष त्रिपाठी आदि बड़ी संख्या में भक्तश्रोतागण उपस्थित रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के रिक्त सीटो के लिए छात्र-छात्राए करें आवेदन


रायबरेली।। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में शैक्षणिक-सत्र 2020-21 में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में रिक्त स्थानों पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश किये जाने हेतु जनपद स्तर पर समिति के माध्यम से प्रवेश परीक्षा कराकर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिये जाने के निर्देश दिये गये है। कक्षा-11 में प्रवेश, कक्षा-10 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त छात्र/छात्राओं के कक्षा-10 में प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर किया जाना है।राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में पठन-पाठन सामग्री, यूनिफार्म, दैनिक प्रयोग की वस्तुए सहित समस्त मूलभूत सुविधाए निःशुल्क होगी। प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म सम्बन्धित विद्यालय आश्रम पद्धति विद्यालय शेषपुर समोधा, रैन (बालिका) एवं सलोन से प्राप्त किये जा सकते है। प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए सम्बन्धित विद्यालयों से सम्पर्क कर सकते है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सलोन, शेषपुर समोधा एवं रैन (बालिका) में कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 में 70 निर्धारित है। जो रिक्त सीटे कुल 350 है। जिसमें सलोन के पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम प़ति विद्यालय में अनुजाति हेतु 60 पिछड़ी जाति हेतु 27 सामान्य हेतु 33 कुल 120 रिक्त सिट रिक्त है। इसी प्रकार शेषपुर समोधा में अनुजाति 82, पिछड़ी जाति 29 सामान्य 37 कुल 148 एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय रैन में अनुजाति 105 पिछड़ी जाति 23 सामान्य 26 कुल 154 सिट रिक्त है। आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 09 मार्च 2020, परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन की तिथि 16 मार्च 2020, प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि 22 मार्च 2020 एवं सफल, छात्राओं की सूची का प्रकाशन एवं प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ 27 मार्च 2020 से होगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

’विरासत योजना’ के अन्तर्गत आर्टिजन्स को वर्किंग एवं फिक्सड कैपिटल के रूप में ऋण आवेदन की अंतिम तारीख 4 मार्च


रायबरेली।। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त एवं निगम द्वारा वित्त पोषित ’’विरासत योजना’’ के अन्तर्गत आर्टिजन्स को वर्किंग एवं फिक्सड कैपिटल के रूप में रू0 10.00 लाख तक का ऋण लाभार्थियों को शर्तों के अधीन दिया जाता है। जिसमें आर्टिजन रायबरेली का निवासी हो, पुरूष आर्टिजन के लिए 5 प्रतिशत एवं महिला आर्टिजन्स के लिए 4 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण दिया जायेगा, आर्टिजन्स की पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू0 98 हजार एवं शहरी क्षेत्र हेतु रू0 1 लाख 20 हजार से अधिक न हो। ऐसे आर्टिजन्स जिन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार की उस्ताद योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा आयोजित हूनर हॉट प्रदर्शनी में भाग लिया हो, को इसमें वरीयता दी जायेगी। जनपद के प्रसिद्ध/प्रचलित उत्पादन से सम्बन्धित आर्टिजन्स (शिल्पकार) से उक्त ऋण योजनान्तर्गत प्रस्ताव 04.03.2020 तक आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक एवं योग शिल्पी/कारीगर समस्त अभिलेखों सहित अपना आवेदन कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रायबरेली में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबन्धक/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास भवन में कर्मचारीगण ने ली गई स्वच्छता शपथ


रायबरेली।। प्रोबेशन विभाग, महिला कल्याण व जिला सूचना कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों ने शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता शपथ जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रेमचन्द्र पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें विभाग के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ- महात्मागांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी नही थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मागांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मांभारती को आजाद कराया और हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारतमाता की सेवा करें। हम शपथ लेते हैं कि मै स्वय स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और उसके लिए समय देंगे। हरवर्ष 100 घण्टें यानी हर सप्ताह दो घण्टें श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे। हम न गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे। सबसे पहले हम स्वयं से अपने परिवार से अपने मौहल्ले, गांव व कार्य स्थलों से शुरूआत करेंगे।इस मौके पर सूचना विभाग के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, लेखाकार इफ्तिखार अहमद खां, कम्प्यूटर आपरेटर मो0 राशिद रियाज अंसारी, मद्दगार बृज किशोर, प्रोबेशन विभाग के रामकरन, राजेश श्रीवास्तव, पूजा शुक्ला, सुषमा कश्यप, वहीदा बानो, दीक्षा गुप्ता, आनन्द पटेल, जयकरन प्रभू नारायण आदि विभाग के के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थि रहें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाले में डूबकर युवक की मौत,मौके पर पहुँची पुलिस


महराजगंज, रायबरेली ।। कोतवाली क्षेत्र के पहरावा गांव के पास से निकलें नैय्या नाले में शौच के लिए गए एक युवक का पैर फिसल जाने के कारण डूबने से हुई मौत सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताते चलें कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहरावा गांव के पास से निकली नैया नाला में लगभग 2:00 बजे गिरधारी यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र चंद्रभूषण यादव निवासी पहरावा नैय्या नाला में शौच करने के लिए गया था जिससे उसका पैर फिसल गया जिसके कारण नैय्या नाला के तेज बहाव में चला गया  आसपास के लोगों द्वारा नैय्या में कूदकर उसे जब तक बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी वही सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्टेज़ पर बिखेरे जलवे


महाराजगंज,रायबरेली ।। प्राथमिक विद्यालय "बीबीपुर तालुके हसना" विकास क्षेत्र अमावां में वार्षिक उत्सव संस्कार" का आयोजन धूमधाम से किया गया। आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अमावा वीरेंद्र कुमार कनौजिया" के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर "माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन" के साथ किया गया।बच्चों ने सरस्वती वंदना के माध्यम से शिक्षा की देवी माँ सरस्वती की स्तुति करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत "स्वागत गीत" के माध्यम से किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अतिथिगणों के स्वागत में वेलकम सांग,फ्रूट सांग,मीनार निर्माण,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,स्वच्छ्ता एवं अशिक्षा से सन्दर्भित,शिक्षाप्रद 'अभिनय गीत एवं लघुनाटकों' के माध्यम से कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों की प्रतिभा,एवं इस प्रतिभा को निखारने वाले विद्यालय के समस्त  स्टाफ़ की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा विद्यालय में होने वाले ऐसे आयोजन अभिभावकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और वे अपने बच्चों का सुनहरा भविष्य हमारे इन सरकारी विद्यालयों में तलाशते हैं ताकि वे शिक्षित होकर सभ्य नागरिक बन सके और इस देश के लिए कुछ कर सकें।उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा यदि हमारे सरकारी विद्यालयों द्वारा दी जा रही "मुफ्त शिक्षा" को आप अपने बच्चों को दिला देगें तो,सरकार द्वारा "मुफ्त दी" जा रही दूसरी सुविधाओं की ओर आपको देखना नहीं पड़ेगा।शिक्षित होकर एवं कामयाबी हॉसिल कर बच्चा खुद ही वो सारी चीजें जुटा लेगा।मुख्य अतिथि  ने बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी    किया आयोजन की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरिकेश यादव  के द्वारा की गयी।ग्राम प्रधान ने सभी बच्चों को अच्छे प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया मुख्य अतिथि एवं आये हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत प्र0अ0 कुसुम मौर्य एवं समस्त स्टाफ़ फ़रहत जहाँ एवं जागेश्वरी के द्वारा बुके,माला एवं बैज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षक बंधु,रामेश्वर नाथ प्रसाद चंद्रकान्त त्रिपाठी,ओम प्रकाश,अखिलेश श्रीवास्तव, सुशील राजभर,अलका शुक्ला, वेद कुमार, अनीता देवी, नीलम वर्मा, सुशीला, रितेश कुमार, सुनील मौर्य, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाल अरुण कुमार सिंह आज कोतवाली परिसर में 44 चौकीदारों को गांव में गश्त करने व रात्रि में चौकसी बरतने के लिए निशुल्क टॉर्च वितरित किया


महराजगंज,रायबरेली।। सर्वप्रथम कोतवाली पुलिस की सहायता व सूचना देने वाले तथा कोतवाली पुलिस से कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र में अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगाने में कोतवाली पुलिस का सहयोग देकर सच्चे समाज हितेषी रूप में ख्याति अर्जित कर चुके क्षेत्र के चौकीदार हम सबके लिए दिन रात की परवाह किए बगैर एक अहम रोल अदा करते हैं। जिसके तहत क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना संभव हो जाता है और क्षेत्र में अमन चैन कायम रहता है। यह उद्गार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के 44 चौकीदारों को टॉर्च वितरित करने के उपरांत पत्रकारों से मुखातिब होते हुए थाना परिसर में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह व्यक्त कर रहे थे। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली  प्रभारी अरुण कुमार सिंह की निर्भीकता व निष्ठावान कार्य प्रणाली के चलते आज क्षेत्र के लोगों द्वारा चारों ओर सराहना हो रही है, तो वही कोतवाली में तैनात सभी एसआई व बीट सिपाहियों को अपने अपने दायित्वों के प्रति  सचेत रहने के लिए हमेशा कोतवाल अरुण कुमार सिंह प्रेरित करते है। जिसके चलते महराजगंज क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगा है। विदित हो कि, कोतवाल अरुण कुमार सिंह आज कोतवाली परिसर में 44 चौकीदारों को गांव में गश्त करने व रात्रि में चौकसी बरतने के लिए निशुल्क टॉर्च वितरित किया।  टॉर्च पाने के उपरांत चौकीदारों के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी। इस मौके पर एसआई श्याम चंद यादव, पंकज राज शरद, एस आई विकास कुमार, एसआई विभाकर शुक्ला, एसआई जमुना प्रशाद तिवारी,  नरेंद्र सिंह सहित कोतवाली का स्टॉप उपस्थित रहा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र