आगरा।। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहन और चावली पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें बरहन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने पोषण से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया साथ ही लाभार्थियों का चेकअप भी कराया। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर रविवार के दिन चलाए जा रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला है जहां बरहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीमारियों की जांच कराने तथा दवाई प्राप्त करने वालों की लंबी लाइन देखने को मिली। तो वहीं चिकित्सकों के अनुसार सभी प्रकार की बीमारियों के मरीज स्वास्थ्य मेले में पहुंच रहे हैं और उन्हें पूर्णतया संतुष्ट कर स्वास्थ्य मेले से दवाई देकर भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य मेले में है स्थानीय मरीज तो पहुंची रहे थे तो वही स्वास्थ्य मेले में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि के लिए आंगनवाडी कार्यकत्रीयों का सहयोग अधिक रहा क्योंकि आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले लाभार्थियों को बाल विकास विभाग के द्वारा निर्देश पर स्वास्थ्य मेले में लाया गया और उनकी अलग-अलग स्वास्थ्य जांच कराई गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ राजवीर सिंह, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ योगेश अग्रवाल, बाल विकास विभाग के सीडीपीओ अंबुज यादव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर रीना सिंह, MPW अमितांशु नारायण, सत्य प्रकाश सारस्वत, चिरंजीलाल फार्मासिस्ट रश्मि यादव स्टाफ नर्स अरुण कुमार व आंगनवाड़ी कार्यकर्तियाँ आदि लोग मेले में मौजूद रहे।
आगरा अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र