कानपुर । एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन गत 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बस से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बना विस्फोटक से उड़ा दिया था सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे उनमे कानपुर देहात के रैगवां के रहने वाले श्यामबाबू भी हुए हमले में हुए थे शहीद के गाँव में हवन , पूजन और श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रक्खा गया शहीद श्यामबाबू की मांगता जी व पिता सहित सैकड़ों लोगों ने दी शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि मे सैकड़ो युवाओं ने तिरंगा लेकर बाइक पर रैली निकाली। उधर विधना के भगत सिंह चौराहे पर भी पुरवा मे हुए शहीदो को याद किया गया लोगो ने मोमबत्ती जलाई और जिन्दाबाद के नारे लगाए साथ ही पुष्प अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी इस मौके पर कैप्टन ओमप्रकाश सिह चौहान,सूबेदार मेजर आर के तिवारी, निर्मला सिह चौहान ,भानू ठाकुर,कुणाल तिवारी,कूलदीप कठेरिया, चंदन पोरवाल,नीरज यादव,अरूण सक्सेना,प्रेमलता,अवनीश भदौरिया आदि मौजूद थे।
मधुकर राव मोघे कानपूर मण्डल ब्यूरो
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र