डीह ,रायबरेली ।। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में गर्भवती महिला को पति, ससुर व दो देवरो ने मिलकर पीट-पीट कर मार डाला।हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर ही जला दिया।हत्या का राज छुपाने के लिए राख को पास से निकली नहर में ले जाकर फेक दिया। मृतका की बहन की तहरीर पर पति ससुर समेत दो देवरो पर हत्या करके शव जलाने का मामला दर्ज कराया है।सलोन क्षेत्राधिकारी विनीत सिह व फारेन्सिक टीम ने घटनास्थल पर पहुँच कर जांच पडताल की व मृतका के शरीर के हड्डी के टुकडे बरामद किया है।जानकारी के अनुसार 04 जनवरी 2020 को पूरे उजागर मजरे डीह मे महिला उर्मिला पत्नी रविन्द्र कुमार (27 वर्ष) को पति रविन्द्र कुमार,ससुर (पूर्व प्रधान)करमचन्द व देवर संजीव कुमार व बृजेश कुमार ने मिलकर पीट पीट कर मार डाला और शव को घर के पास जला दिया और किसी को पता न चले इसके लिये राख को नहर मे फेंक दिया।जब इस घटना की जानकारी गांव वालों को हुई तो हडकम्प मच गया।मृतका उर्मिला की दो बेटी सारिका (7 वर्ष)व राधिका (4वर्ष) है और मृतका सात माह की गर्भवती भी थी।मां की मौत से बेटियों का रो रोकर बुरा हाल है।हत्या का राज मृतका उर्मिला की बड़ी बेटी सारिका ने खोल दिया।उसने बताया कि मां की हत्या पापा, बाबा व चाचा ने की है।उन्होंने पीटकर मार डाला और तेल डालकर जला दिया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र