Translate

Tuesday, January 14, 2020

गौसंरक्षण केन्द्र का फीता काटते हुए व केला खिलाते हुए डीएम ने नवीन गौसंरक्षण केन्द्र का गौवंशों को केला, गुड़ खिलाकर किया शुभारम्भ


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना विकास खण्ड राही की ग्राम पंचायत बेलाखारा में नवीन गौ-संरक्षण केन्द्र का फीता काटकर व गौवंशों को केला व गुड़ खिलाकर शुभारम्भ किया। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 गजेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देश दिये कि गोशाला का प्रभारी तरीके से संचालित किया जाये। गोशाला में अधिक - अधिक निराश्रित गौवंशों को रखा जाये तथा उनकी देख-भाल भी बेहतर तरीके से की जाये। ग्राम पंचायत में  किसी भी दशा में गौवंश निराश्रित न घुमता मिले। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने ठण्ड को देखते हुए यह भी कहा कि पशु केन्द्रों पर गौवंश सुरक्षित रहे ठण्ड से उनका बचाव रहे इसके लिए गौवंश के इर्द-गिर्द अलाव की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। उनके चारा, पानी आदि में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे। जो गौशालय निर्माणाधीन है उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कराकर उनमें गौवंशों को रखा जाये। उन्होंने कहा कि कस्बों में आवारा सांड घुमते मिले तो उनका बधियाकरण कराकर नियामानुसार कार्यवाही करें और जो गौवंश मिले उन्हें गौशालयओं में पहुचाकर उनकी देख रेख की जानी चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: