Translate

Tuesday, January 14, 2020

प्रवाह गंगा नदी में न हो, पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया रोक


रायबरेली।। प्रवाह गंगा नदी में न हो, पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया रोक, गंगा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम की जगह चिन्हित रहे, गंगा पार्क में ओपेन जीम की व्यवस्था रहे, कार्या में स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा भी मिले। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि यात्रा के दौरान जहां-जहां सम्भव हो वहां स्टीमर या नौकायान से दूरी तय की जाएगी एवं जहां संभव न हो वहां सड़क मार्ग के माध्यम से यह दूरी तय की जायेगी स्टीमर और नौकाओं की व्यवस्थाए दुरूस्त रखी जाये। यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन केन्द्रीय मंत्री से प्रतिभाग करने हेतु भारत सरकार से अनुरोध कर लिया जाये। स्थानीय सांसद, प्रदेश के मा0मंत्री तथा विधायकगण द्वारा यात्रा के दौरान गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निकाय में रात्रि विश्राम किया जायेगा। विधायकगण द्वारा अलग-अलग स्थानों पर रात्रि विश्राम किया जायेगा। उन्हांने ने कहा कि चयनित गांव में खेलकूद, वाद विवाद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के साथ ही स्वास्थ्य, पशु मेलों का आयोजन भी आयोजित किये जाये इसके लिए भी तैयारियों को दुरूस्त रख जाये। नदी के 500 मीटर के दायरे में बाढ़ क्षेत्रों को छोड़कर फलदार वृक्ष लागाकर गंगा उद्यान भी तैयार किया जाये। किसानों को फलदार वृक्ष लगाने की ओर प्रेरित करे। गंगा के किनारे किसी भी दशा में कुड़ा आदि के साथ ही नालियों का पानी किसी भी दशा में गंगा में न बहाया जाये। नोडल अधिकारी लालगंज व एसडीएम लालगंज जहां पर प्रभारीमंत्री की बैठक व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है वहां पर स्थल चिन्हित व अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयारकर तत्काल उपलब्ध कराये। अन्य नोडल अधिकारी भी अपने-अपने से सम्बन्धित गांवों व क्षेत्र में भ्रमण कर कार्यक्रमों व क्षेत्र की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एएसपी नित्यानन्द राय, एडीएम राम अभिलाष व प्रेम प्रकाश उपाध्याय, डीएफओ तुलसीदास शर्मा, सीएमओ संजय कुमार शर्मा, एडी सूचना, बीएसए, डीआईओएस आदि जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: