Translate

Monday, January 6, 2020

अभाविप कार्यकर्ताओं पर जेएनयू में वामपंथियों द्वारा हमला, में 25 से अधिक अभाविप कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल होने पर अभाविप के कार्यकताओं ने फूंका पुतला


बिलारी,मुरादाबाद।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े गुंडों ने बहुत  क्रूरतम ढंग से लाठी -डंडो और पत्थरों से हमला किया जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध में बिलारी के कार्यकर्ताओं द्वारा जेएनयू राष्ट्र विरोधी विचारधारा के छात्रों का पुतला दहन किया गया जिसमे अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीतू शर्मा ने कहा कि, "जेएनयू में पढ़ रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं पर जिस तरह आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हमला हुआ, वह बहुत ही निंदनीय है । हिंसा का परिसरों में बिल्कुल कोई स्थान नहीं है लेकिन वामपंथी परिसरों में लगातार हिंसा फैला रहे हैं, जिससे आम छात्र बुरी तरह से भयभीत है । अभाविप प्रशासन से मांग करती है कि हिंसा में संलिप्त वामपंथी गुंडों के खिलाफ त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाए ।"इस कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीतू शर्मा, नगर सहमंत्री राहुल राजपूत, नानू भारद्वाज, गौरव चौहान,शुलभ चौहान' पारस वर्मा, नगर मंत्री राहुल चौधरी,अपूर्व शर्मा,विकल्प,अनमोल विकास शर्मा अमित मौर्य मयंक गुप्ता, अंकित कुमार,मोहन,उमेश आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बलात्कारी को पुलिस ने पास्को एक्ट मे धर दबोचा


कानपुर । किसी की नीयत कब किस पर खराब हो जाए कहा नही जा सकता फिर वह पूर्ण वयस्क हो या फिर ढाई साल की अबोध बच्ची ही क्यो न हो अपनी हवश मे अन्धा हो दुष्कर्म कर बैठता है ऐसी एक घटना शहर के दादानगर ढाल निकट रहने वाली रवीना की ढाई साल की बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी कि सन्नाटा देख सूरज उर्फ लाला निवासी 123/31 प्रतापगंज गडरियन पुरवा बच्ची को उठा ले गया और पास के जंगल मे उसके साथ मुह काला किया इधर रवीना ने उसे देख लिया था उसने पकड़ने का प्रयास किया तो वह रवीना को धक्का देकर भाग खडा हुआ प्रभारी निरिक्षक अमित कुमार तोमर के नेतृत्व मे पुलिस बल ने दबाव बना उसे पकड लिया।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, December 19, 2019

कम्बल प्राप्त कर गरीबो के खिले चेहरे


कानपुर। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ समाजसेवी संस्था के द्वारा एक हजार गरीबो को कम्बल वितरित किये गए।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी रावण ,राष्ट्रीय महासचिव धनराज संदीप बाजपेई व प्रदेश अध्यक्ष अतुल अवस्थी जी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीब एक हजार गरीबो को कम्बल वितरित किये गए कम्बल पाने वाले व्यक्तियों के चेहरों पर एक अजीब मुस्कान थी। जिन लोगो को भी कम्बल मिला व संगठन व संगठन के लोगो की बढाई करते नही थके। संगठन के इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित सत्यम तिवारी रावण,धनराज संदीप बाजपेई,शुशील बाजपेई अभिषेक द्विवेदी अतुल अवस्थी,अरुण अवस्थी,पंकज मिश्रा,अंकित मिश्रा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।       

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 18, 2019

नागरिकता संशोधन कानून धारा 144 के सन्दर्भ में पीस कमेटी की बैठक संपन्न


लखीमपुर-खीरी।।  17 दिसम्बर को अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी, उपजिलाधिकारी  मोहम्मदी, प्रभारी निरीक्षक पसगवां, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी की उपस्थिति में नागरिकता संशोधन कानून के सन्दर्भ में धारा 144 के सन्दर्भ में पीस कमेटी कि मीटिंग की गयी जिसमें थाना पसगवां व मोहम्मदी के सभी धर्मो के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे सभी को सर्व धर्म समभाव से रहने कि अपेक्षा कि गयी ।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा प्रतिनिधि मण्डल ने आग से जलाई गयी पीड़िता को आर्थिक सहायता दी


कानपुर।। समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी दूवारा एक प्रतिनिधि मंडण्ल लखनऊ से हैलट अस्पताल भेजा गया प्रतिनिधि मंडण्ल में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष माननीय अब्दुल मोईन खाँन जी के साथ हैलट अस्पताल पहुँचे जहाँ अस्पताल में एेडमिट पिड़िता को रेप के बाद जो जिंदा जलाई गई है उसके इलाज़ के बारे में हालचाल लिया व पिडिता की माता जी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी दूवारा इलाज़ के लिए पीड़ित परिवार जो 25000 रुपये की नगद राशि प्रतिनिधि मंडण्ल ने दी व समाजवादी पार्टी द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया गय। वरूण मिश्रा नगर महासचिव, शैलेन्द्र यादव मिन्टू नगर उपाध्यक्ष,आशू खाँन नगर उपाध्यक्ष,कुलदीप यादव नगर प्रवक्ता, उदय दूिवेदी, संतोष यादव, राहुल यादव, श्याम देव चौहान, हंसराज चौहान, सीताराम चौहान, हरप्रित भाटिया शादाब हुसैन रूमी आदि मौजूद रहे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, December 17, 2019

सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने निकाला मार्च


फिरोजाबाद।। सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी और एसएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देशानुसार एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह और सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस मार्च निकाला गया सिटी के सभी थाना प्रभारियों सहित 112 और सीआरबी की 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों सहित थाना रसूलपुर से शुरू हुआ  पुलिस मार्च घंटाघर सदर बाजार  होते हुए  सुभाष चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ  शहर का भ्रमण कर आमजन में पुलिस ने पूर्ण रूप से सुरक्षा का भरोसा दिया।

फिरोज़ाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विहिप ने एनआरसी के पक्ष मे मिठाई बाटी


कानपुर । विश्व हिंदू परिषद द्वारा केंद्र सरकार की नागरिकता कानून के पक्ष में हाईवे जाम कर मिठाई बाटी हमारे जिला संवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक  इसी प्रकार कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर नौबस्ता चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पारित करने पर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की ।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास 112 आपातकालीन सेवाओं की 05 गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास 112 आपातकालीन सेवाओं की 05 गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो दो शहर तथा एक-एक जलालाबाद, तिलहर, पुवायाँ के लिए भेजी गयी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हनुमतधाम के पास बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रैन बसेरे की व्यवस्थाएँ देखी जो संतोषजनक मिली। उन्होंने हनुमतधाम में लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सेवानिवृत मदरसा शिक्षकों, समाजसेवियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया


शाहजहांपुर। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित समारोह में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों को समाप्त करने और उनको अधिकार और सम्मान देने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत मदरसा शिक्षकों, समाजसेवियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मंगलवार को अरबी फारसी मदारिस एसोसिएशन की ओर से मदरसा जिया उल कुरआन बाडूजई में आयोजित संगोष्ठी में भन्ते चंद्र रत्न ने कहा कि आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हमको यह संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी अल्पसंख्यक का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हुसैन फूल मियां ने कहा कि ऐसे आयोजनों से साम्प्रदायिक सदभाव स्थापित होता है। समाजसेवी महबूब हुसैन इदरीसी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सिख समाज के गुरूप्रकाश सिंह होरा ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग ने देश के विकास में बहुत योगदान दिया है। उन्होंने मुसलमानों से अपनी शरीअत की पाबंदी करने की सलाह दी। कामरेड जगदीश प्रसाद ने एकजुटता और भाईचारे पर जोर दिया। शायर राशिद हुसैन राही, कारी आलम रब्बानी ने गजल पेश की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मदरसा शिक्षक हाफिज मोहम्मद अयूब, हाफिज अकील अहमद, अशफाक हुसैन, शिक्षक इमरान सईद, समाजसेवी गुरूप्रकाश सिंह, महबूब हुसैन, जगदीश प्रसाद, भन्ते चंद्र रत्न, शायर राशिद हुसैन राही, सलमान नबी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व संगोष्ठी का शुभारम्भ कारी मो. उमर ने तिलावते कुरआन से किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इजहार हसन, हाफिज इमरान रजा, कारी निजामुददीन, अजीम बेग, शारिक अली, कामरान हुसैन, मुईन खां, कारी अतीकुर्रहमान, हैदर अली, मोअज्जम अली, साजिद, सरफराज अहमद, ममनून खां, मुबीन, हाफिज मो. जाहिद, आदि मौजूद रहे।   

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


  

प्याज के व्यापारियों पर भारत सरकार द्वारा भण्डारण सीमा लागू


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्याज के व्यापारियों पर भारत सरकार द्वारा भण्डारण सीमा लागू की गयी है। जिसमंे थोक विक्रेता के लिए 25 मैट्रिक टन तथा फुटकर विक्रेता के लिए 05 मैट्रिक टन भण्डारण सीमा निर्धारित की गयी है। प्याज पर बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से व्यापारियों द्वारा की गयी जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी की कार्यवाही पर रोक लगाने के उद्देश्य से टीमों का गठन किया गया है। उपजिलाधिकारी सदर, तिलहर, पुवायाँ, जलालाबाद तथा कलांन। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मण्डी सचिव, रौजा, पुवायाँ, तिलहर तथा जलालाबाद को निर्देश दिये गये हैं कि आप प्याज व्यापारियांे के प्रतिष्ठानों पर उपरोक्त भण्डारण सीमा के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्यवाही करें तथा प्रतिदिन प्रवर्तन की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से अद्योहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें। इसके अतिरिक्त मण्डी सचिव रौजा आवष्यक वस्तुओं के दैनिक मूल्य की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से अद्योहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र