Translate

Wednesday, December 11, 2019

एसएसबी ने पकड़ी पांच कुंतल चाइनीज मटर, कस्टम अधिकारी को किया सुपुर्द

एसएसबी ने पकड़े गए सामान का एक लाख चालीस हजार रूपए का सीजर बनाकर कस्टम पलिया के सुपुर्द कर दिया 

लखीमपुर-खीरी।। मिर्चिया कंपनी एसएसबी ने पिलर संख्या 767 के पास भारतीय क्षेत्र में दो बाइक, दो साइकिल व पांच कुंतल चाइनीज मटर को सीज किया है। एसएसबी ने पकड़े गए सामान का एक लाख चालीस हजार रूपए का सीजर बनाकर कस्टम पलिया के सुपुर्द कर दिया है। 39 वीं वाहिनी के उपकमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे कंपनी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 767 के नजदीक से कुछ अवैध सामान भारतीय क्षेत्र में आ सकता है। कंपनी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी कमांडर उपनिरीक्षक राजीव बरुआ को उक्त जानकारी दी। पूरी पेट्रोलिंग पार्टी तुरंत ही पिलर संख्या 767 की ओर रवाना हुई। यहां दो बाइक और दो साईकिल पर बोरे लादकर तस्कर भारतीय क्षेत्र में आते हुए दिखाई दिए। जिनको रोका गया तो वह अपने को घिरता देख सामान, बाइकें व साइकिलें छोड़कर जंगल के रास्ते नेपाल भाग निकले। बता दें कि पकड़े गए सामान को चेक किया गया तो उसमें 14 बोरा चाइनीज मटर लगभग पांच कुंतल बरामद हुई। जिसे बाद में कागजी कार्रवाई के बाद कस्टम कार्यालय पलिया के सुपुर्द कर दिया गया। बरामद सामान की कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार आंकी गई है।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी से मां और भाई को चकमा देकर प्रेमी के साथ हुई फराहर बेटी


लखीमपुर-खीरी।। थाना कोतवाली मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर की 20 वर्षीय मोनी अपनी अनपढ़ मां और भाई को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ हुई फराहर परिजनों पर पढ़ी लिखीं बिटिया का टुटा कहर मां,पिता और बहनोई ने जिम्मेदारों से गलायी न्याय की गुहार बदकिस्मती हाथ लगी वही जिम्मेदार संतुष्टि नहीं दिला पा रहे।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी एच सी पिहानी मे रेबीज इजेक्शन के एवज मे मरीजो से रूपया वसूला जाता है ‌

                                          

हरदोई  । मरीजों से खुलेआम कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लगवाने को लेकर ₹20 रुपए  मरीज से बतौर घूस लिया जाता हैं । शासन और प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है विभागी सूत्रो की माने तो रेबीज नि:शुल्क लगाया जाना चाहिये लोगो ने कई बार विभागी अधिकारियो को शिकायत भी की पर कोई ध्यान नही दिया जाता है। मरीज अपनी जान बचा ने के लिए ₹20 रुपया क्या हजारों रुपए खर्च कर देता है चाहे वह अपना मकान या अपना जमीन बेच इलाज कर आया हूं डॉक्टरों को अपने पैसे से मतलब है इससे मरीज अगर पैसा नहीं देता है तो डॉक्टर लोग उससे क्या कहते हैं इंजेक्शन हमारे पास नहीं है मरीज मजबूर होकर पैसा देता है डॉक्टर साहब और यहां के चपरासी खुलेआम गोरख धंधा चला रहे हैं देखना है की उत्तर प्रदेश शासन इस तरफ कोई ध्यान देता है या नहीं 

ताहिर जिला संवाददाता हरदोई
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का किया औचक निरीक्षण


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह  एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं के हाॅस्टल में जाकर सफाई व्यवस्था देखी। टाॅयलेट में गन्दगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक दिवस टाॅयलेट की सफाई की जाए। छात्राओं के आवास कक्षों में सफाई देखी, जो संतोषजनक मिली।श्री सिंह ने छात्राओं से पूँछा कि एक कमरे में कितने लोग मिलकर रहती हो। जिस पर छात्राओं द्वारा बताया गया कि एक कमरे में तीन लोग मिलकर रहते हैं। छात्राओं द्वारा यह भी बताया गया कि तीनों लोगों द्वारा अपना-अपना भोजन अलग-अलग पकाया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपस में मिलकर एक साथ अपना भोजन पकायें। ताकि ईंधन की बचत होने के साथ-साथ पाॅकेट मनी की भी बचत हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी ली और मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि किसी महिला डाॅक्टर द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करायें। छात्राओं द्वारा हाॅस्टल में एक टी0वी0 लगवाने की बात कही गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त की आवश्यकता को देखकर टी0वी0 की व्यवस्था की जाए। उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई के सम्बन्ध में बात की। छात्राओं द्वारा आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, पी0सी0एस0 आदि की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिस फील्ड में आप जाना चाहती हो उसकी तैयारी करें। सफलता का एक मंत्र है एकाग्र मन से पढ़ाई करना। पुसिल अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने छात्राओ से जानकारी की कि कालेज जाते समय किसी व्यक्ति द्वारा परेशान तो नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी द्वारा परेशान किया जाए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक फोटो व कमेंटमेन्ट न करें। अगर किसी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान किया जाता है की भी सूचना पुलिस को दे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0आर0पी0रावत, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0सिंह0 जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री सुमन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला स्तरीय अधिकारी अपने नामित वार्ड में दिन में दो बार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे


शाहजहाँपुर।। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने विकास भवन सभागार में नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की।जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की समस्त तैयारियाँ अभी से पूर्ण कर ली जाए। ताकि जनपद को स्वच्छता की रैकिंग में प्रदेश में ही नहीं देश में नम्बर वन पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश की 17 नगर निगमों में से जनपद स्वच्छता की रैकिंग में 13वें स्थान पर रहा था। इस बार जनपद को स्वच्छता की रैकिंग में प्रथम स्थान पर आने के लिए अधिकारियों एवं शहरवासियों को अधिक मेहनत करनी होगी। स्वच्छता की रैकिंग में पहले स्थान पर लाने के लिए जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यिूटी वार्डवार लगाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित वार्ड में जाकर पब्लिक टाॅयलेट एवं कम्युनिटी टाॅयलेट, शहर की सफाई व्यवस्था, चोक नालियों आदि की सफाई व्यवस्था देखने के साथ-साथ यह भी देखने का कार्य करेगे कि कूड़ा डोर-टू-डोर उठाया जा रहा है कि नहीं। जिला स्तरीय अधिकारी अपने नामित वार्ड में दिन में दो बार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान स्वच्छता में जागरूकता लाने के साथ-साथ लोगों को स्वच्छता एप (महुआ एप) डाउनलोड करायेंगे।जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम एवं नगर पालिका के अन्तर्गत जितने पब्लिक टाॅयलेट एवं कम्युनिटी टाॅयलेट हैं उनकी सफाई प्रत्येक दिवस करायेंगे। जिन पब्लिक टाॅयलेट एवं कम्युनिटी टाॅयलेट की टंकियाँ संचालित नहीं हैं, उन्हें जल्द से जल्द संचालित करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में 23 दिसम्बर, 2019 को नगर निगम व नगर पंचायत में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाए। ताकि रैली के माध्यम से लोगों को  स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आर0पी0रावत, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजी कानपुर जोन कार्यालय में हुआ शपथ ग्रहण का आयोजन


कानपुर।। एडीजी प्रेम प्रकाश कानपुर जोन द्वारा आज दिनांक 10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जोन कार्यालय में कार्यरत समस्तअधिकारी, कर्मचारी गणों को भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय अनुबन्धों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति शपथ दिलाई गई।     

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंटी रोमियो दल ने की मनचले की पिटाई, मुकदमा दर्ज सोहदा मे हडकम्प

सदर कोतवाली पुलिस की टीम जगह जगह मुस्तैद


उन्नाव। प्रदेश सरकार दुरुस्त कानून व्यवस्था के चाहे लाख दावे कर ले फिर भी आए दिन बेखौफ बदमाश इसकी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला उन्नाव का है। जहां एक बार फिर एंटी रोमियो दल के सदस्यों ने एक मनचले को जमकर सबक सिखाया। आरोप है कि मनचले अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते है। जिसके विरुद्ध ये अभियान चलाया जा रहा है। वही मनचले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां युवतियों ने एक मनचले की जमकर पिटाई की। बता दें पिटाई करने वाली  महिला पुलिसकर्मी है,और महिला एंटी रोमियो दल की सदस्य हैं। इस दल के सदस्यों ने शहर के पार्क में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया अभियान के दौरान आधा दर्जन स्थानों पर एंटी रोमियो दल के सदस्यों ने मनचलों को दौड़ाया और उनकी पिटाई की।वहीं एक मनचले की थप्पड़ों से खबर ली गई।महिला टीम के पहुंचने पर कुछ जगह तो मनचले भागते दिखाई दिए, हालांकि टीम ने मनचले को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।        

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दक्षिण खीरी वन प्रभाग अंतर्गत मोहम्मदी रेंज के महेशपुर में बाघ मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ


लखीमपुर-खीरी।।बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत मोहम्मदी रेंज के महेशपुर में डब्लू डब्लू एफ इंडिया के सहयोग से बाघ मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में दक्षिण खीरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी श्री समीर कुमार ने बताया मोहम्मदी रेंज बाघों की उपस्थिति के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील रेंज है और अधिकांश क्षेत्र मानव आबादी वाले क्षेत्र हैं और आये दिन बाघों की सूचना प्राप्त होती रहती है । मानव वन्य जीव सामंजस्य एंव किसी प्रकार के टकराव को रोकने हेतु यह आवश्यक है कि लोगों को जागरूक कर विशेषकर स्थानीय समुदाय को मानव वन्य जीव संघर्ष प्रबंधन कार्य में जोड़ना है । विगत सितंबर माह में डब्लू डब्लू एफ के पहल एंव उच्चाधिकारियों की सहमति के बाद मोहम्मदी रेंज के आस पास गांवो के कुछ जागरूक ग्रामीणों की सहमति व्यक्त करने के पश्चात बाघ मित्र के रूप में चिन्हित किया गया था उनको पहले चरण का प्रशिक्षण डब्लू डब्लू एफ के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण करा कर उनको तकनीकी रूप से दक्ष कर उनसे भविष्य में सहयोग लिया जा सके। डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ समन्यवक डॉ मुदित गुप्ता ने बाघों इलाकों की जानकारी एंव दुधवा टाइगर रिज़र्व से मोहम्मदी रेंज तक बाघो के विचरण का इतिहास बताया तथा चिन्हित बाघ मित्रों को क्षेत्र में वन्य जीवों के उपस्थिति के अनुसार कार्य विवरण तथा सावधानियों के बारे में तथा उनके नेटवर्क के स्वरूप को बताया। डब्लू डब्लू एफ के परियोजना अधिकारी श्री दबीर हसन ने वन्य जीवों की पहचान, व्यवहार , उनके अप्रत्यक्ष चिन्हों एंव मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के तरीके तथा निगरानी के बारे में बताया। कार्यशाला को उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला, क्षेत्रीय बनाधिकारी मोहम्मदी श्री मोबीन आरिफ , वन दरोगा श्री राम प्रसाद , संबोधित किया। कार्यशाला में वन दरोगा श्री जगदीश वर्मा , श्री रामनरेश वर्मा, रोहित कुमार श्रीवास्तव के साथ अनिल कुमार एंव ग्राम प्रधान श्री तेजराम  उपस्थित रहे । अंत मे वन दरोगा श्री राम प्रसाद ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेम नगर मोहल्ले मे कूडे के ढेर मे मिला नवजात शिशु का शव


उन्नाव । गर समाज का भय है तो फिर नवजात  को जन्म देने का मतलब क्या यह कहना इस लिए पडा कि आजकल के नव जवान प्यार के नाम पर पहले लडकियो संग वो सब करते है जिसे पश्चिम सभ्यता का एक आवश्यकता माना जाता  और नवयुवतिया भी भारतीय संस्कृति को प्यार के चक्कर मे खुद के साथ धोखा कर बैठती है नतीजा नवजात का दुनिया मे आना ऐसा ही कुछ उन्नाव जिले के शुक्ला गंज थाने के मोहल्ला प्रेम नगर मे एक कूडे के ढेर मे नवजात का शव पडा मिला यह नवजात का सौभाग्य था जो आख खुलने से पहले इस पापी दुनिया से रूखसत हो गया।फिलहाल  क्षेत्रीय पुलिस 100 नं घटना स्थल पर पहुच छानबीन कर रही है।        

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजी और आईजी आदेशों की उड़ी धज्जियां


कानपुर।। रामादेवी - 60 मीटर की परिधि में चौराहा खाली कराने का आदेश हुआ धड़ाम शहर की शान और रौनक पर काला दाग लगा रही है चकेरी पुलिस की सेटिंग मां गंगे से शुरू होने वाले नगर आगमन स्वागत के बाद मिलता है घंटों का जाम रामादेवी पुल के नीचे व चौराहे पर कब्जा जमाए अवैध वाहन स्टैंड संचालक की वजह से लगता है जाम डग्गामार वाहनों की भरमार और सब्जी मंडी पर चुप्पी साधे रहती है स्थानीय पुलिस 2 दर्जन से अधिक अवैध स्टैंडो का हो रहा है चौराहे से संचालन, संचालकों की वसूली जारीसूत्रों की माने तो थाने स्तर पर प्रति डग्गामार वाहनों का तय होता है चक्कर सैकड़ों डग्गामार वाहनों की रोज होती है आवाजाहीअधिकारियों की सज्ञानता पर मामूली कार्रवाई कर दिखाई जाती है सक्रियता वसूली के विरोध के मारपीट के मामले में लड़ाई झगड़े में रिपोर्ट दर्ज की जाती है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र