एसएसबी ने पकड़े गए सामान का एक लाख चालीस हजार रूपए का सीजर बनाकर कस्टम पलिया के सुपुर्द कर दिया
लखीमपुर-खीरी।। मिर्चिया कंपनी एसएसबी ने पिलर संख्या 767 के पास भारतीय क्षेत्र में दो बाइक, दो साइकिल व पांच कुंतल चाइनीज मटर को सीज किया है। एसएसबी ने पकड़े गए सामान का एक लाख चालीस हजार रूपए का सीजर बनाकर कस्टम पलिया के सुपुर्द कर दिया है। 39 वीं वाहिनी के उपकमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे कंपनी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 767 के नजदीक से कुछ अवैध सामान भारतीय क्षेत्र में आ सकता है। कंपनी प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी कमांडर उपनिरीक्षक राजीव बरुआ को उक्त जानकारी दी। पूरी पेट्रोलिंग पार्टी तुरंत ही पिलर संख्या 767 की ओर रवाना हुई। यहां दो बाइक और दो साईकिल पर बोरे लादकर तस्कर भारतीय क्षेत्र में आते हुए दिखाई दिए। जिनको रोका गया तो वह अपने को घिरता देख सामान, बाइकें व साइकिलें छोड़कर जंगल के रास्ते नेपाल भाग निकले। बता दें कि पकड़े गए सामान को चेक किया गया तो उसमें 14 बोरा चाइनीज मटर लगभग पांच कुंतल बरामद हुई। जिसे बाद में कागजी कार्रवाई के बाद कस्टम कार्यालय पलिया के सुपुर्द कर दिया गया। बरामद सामान की कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार आंकी गई है।
लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र