Translate

Wednesday, December 11, 2019

एडीजी कानपुर जोन कार्यालय में हुआ शपथ ग्रहण का आयोजन


कानपुर।। एडीजी प्रेम प्रकाश कानपुर जोन द्वारा आज दिनांक 10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जोन कार्यालय में कार्यरत समस्तअधिकारी, कर्मचारी गणों को भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय अनुबन्धों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति शपथ दिलाई गई।     

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंटी रोमियो दल ने की मनचले की पिटाई, मुकदमा दर्ज सोहदा मे हडकम्प

सदर कोतवाली पुलिस की टीम जगह जगह मुस्तैद


उन्नाव। प्रदेश सरकार दुरुस्त कानून व्यवस्था के चाहे लाख दावे कर ले फिर भी आए दिन बेखौफ बदमाश इसकी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजा मामला उन्नाव का है। जहां एक बार फिर एंटी रोमियो दल के सदस्यों ने एक मनचले को जमकर सबक सिखाया। आरोप है कि मनचले अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते है। जिसके विरुद्ध ये अभियान चलाया जा रहा है। वही मनचले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां युवतियों ने एक मनचले की जमकर पिटाई की। बता दें पिटाई करने वाली  महिला पुलिसकर्मी है,और महिला एंटी रोमियो दल की सदस्य हैं। इस दल के सदस्यों ने शहर के पार्क में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया अभियान के दौरान आधा दर्जन स्थानों पर एंटी रोमियो दल के सदस्यों ने मनचलों को दौड़ाया और उनकी पिटाई की।वहीं एक मनचले की थप्पड़ों से खबर ली गई।महिला टीम के पहुंचने पर कुछ जगह तो मनचले भागते दिखाई दिए, हालांकि टीम ने मनचले को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।        

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दक्षिण खीरी वन प्रभाग अंतर्गत मोहम्मदी रेंज के महेशपुर में बाघ मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ


लखीमपुर-खीरी।।बाघ सुरक्षा माह के अंतर्गत मोहम्मदी रेंज के महेशपुर में डब्लू डब्लू एफ इंडिया के सहयोग से बाघ मित्रों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में दक्षिण खीरी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी श्री समीर कुमार ने बताया मोहम्मदी रेंज बाघों की उपस्थिति के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील रेंज है और अधिकांश क्षेत्र मानव आबादी वाले क्षेत्र हैं और आये दिन बाघों की सूचना प्राप्त होती रहती है । मानव वन्य जीव सामंजस्य एंव किसी प्रकार के टकराव को रोकने हेतु यह आवश्यक है कि लोगों को जागरूक कर विशेषकर स्थानीय समुदाय को मानव वन्य जीव संघर्ष प्रबंधन कार्य में जोड़ना है । विगत सितंबर माह में डब्लू डब्लू एफ के पहल एंव उच्चाधिकारियों की सहमति के बाद मोहम्मदी रेंज के आस पास गांवो के कुछ जागरूक ग्रामीणों की सहमति व्यक्त करने के पश्चात बाघ मित्र के रूप में चिन्हित किया गया था उनको पहले चरण का प्रशिक्षण डब्लू डब्लू एफ के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण करा कर उनको तकनीकी रूप से दक्ष कर उनसे भविष्य में सहयोग लिया जा सके। डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ समन्यवक डॉ मुदित गुप्ता ने बाघों इलाकों की जानकारी एंव दुधवा टाइगर रिज़र्व से मोहम्मदी रेंज तक बाघो के विचरण का इतिहास बताया तथा चिन्हित बाघ मित्रों को क्षेत्र में वन्य जीवों के उपस्थिति के अनुसार कार्य विवरण तथा सावधानियों के बारे में तथा उनके नेटवर्क के स्वरूप को बताया। डब्लू डब्लू एफ के परियोजना अधिकारी श्री दबीर हसन ने वन्य जीवों की पहचान, व्यवहार , उनके अप्रत्यक्ष चिन्हों एंव मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के तरीके तथा निगरानी के बारे में बताया। कार्यशाला को उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री रविशंकर शुक्ला, क्षेत्रीय बनाधिकारी मोहम्मदी श्री मोबीन आरिफ , वन दरोगा श्री राम प्रसाद , संबोधित किया। कार्यशाला में वन दरोगा श्री जगदीश वर्मा , श्री रामनरेश वर्मा, रोहित कुमार श्रीवास्तव के साथ अनिल कुमार एंव ग्राम प्रधान श्री तेजराम  उपस्थित रहे । अंत मे वन दरोगा श्री राम प्रसाद ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेम नगर मोहल्ले मे कूडे के ढेर मे मिला नवजात शिशु का शव


उन्नाव । गर समाज का भय है तो फिर नवजात  को जन्म देने का मतलब क्या यह कहना इस लिए पडा कि आजकल के नव जवान प्यार के नाम पर पहले लडकियो संग वो सब करते है जिसे पश्चिम सभ्यता का एक आवश्यकता माना जाता  और नवयुवतिया भी भारतीय संस्कृति को प्यार के चक्कर मे खुद के साथ धोखा कर बैठती है नतीजा नवजात का दुनिया मे आना ऐसा ही कुछ उन्नाव जिले के शुक्ला गंज थाने के मोहल्ला प्रेम नगर मे एक कूडे के ढेर मे नवजात का शव पडा मिला यह नवजात का सौभाग्य था जो आख खुलने से पहले इस पापी दुनिया से रूखसत हो गया।फिलहाल  क्षेत्रीय पुलिस 100 नं घटना स्थल पर पहुच छानबीन कर रही है।        

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजी और आईजी आदेशों की उड़ी धज्जियां


कानपुर।। रामादेवी - 60 मीटर की परिधि में चौराहा खाली कराने का आदेश हुआ धड़ाम शहर की शान और रौनक पर काला दाग लगा रही है चकेरी पुलिस की सेटिंग मां गंगे से शुरू होने वाले नगर आगमन स्वागत के बाद मिलता है घंटों का जाम रामादेवी पुल के नीचे व चौराहे पर कब्जा जमाए अवैध वाहन स्टैंड संचालक की वजह से लगता है जाम डग्गामार वाहनों की भरमार और सब्जी मंडी पर चुप्पी साधे रहती है स्थानीय पुलिस 2 दर्जन से अधिक अवैध स्टैंडो का हो रहा है चौराहे से संचालन, संचालकों की वसूली जारीसूत्रों की माने तो थाने स्तर पर प्रति डग्गामार वाहनों का तय होता है चक्कर सैकड़ों डग्गामार वाहनों की रोज होती है आवाजाहीअधिकारियों की सज्ञानता पर मामूली कार्रवाई कर दिखाई जाती है सक्रियता वसूली के विरोध के मारपीट के मामले में लड़ाई झगड़े में रिपोर्ट दर्ज की जाती है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डिप्टी सीएमओ ने सीएचसी पिनाहट का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप


पिनाहट,आगरा।। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को डिप्टी सीएमओ आगरा औचक निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ  को परिसर में एक जूनियर डॉक्टर अनुपस्थित मिला, प्रसूता महिला ने नर्स पर सुविधा शुल्क लेने का लगाया आरोप, जांच के आदेश, नसबंदी परसेंटेज कब मिलने पर बढ़ाने के लिए कहा गया, इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी मची रही। ‌ जानकारी के अनुसार बुधवार को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिप्टी सीएमओ  आगरा एसके राहुल ने औचक निरीक्षण किया,जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में प्रसव में हड़कंप मच गया, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परिसर में टीकाकरण, नसबंदी, प्रसूता महिलाओं के प्रसव, संबंधित मामलों पर गौर करते हुए गहनता से जांच की, मौके पर 22 टीकाकरण प्लान की गये, 48 घंटे में 11 प्रसव महिलाओं के हुए एक प्रसूता मौके पर भर्ती मिली, बाकी 10 प्रस्ताव को डिस्चार्ज किया गया था, महिला नसबंदी में परसेंटेज बहुत कम पाया गया, इसमें 340 नसबंदी ओं में से 140 हो चुकी हैं जिन्हें बढ़ाने के लिए सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए गए,वही निरीक्षण के दौरान आरबीएसके टीम के चिकित्सा प्रभारी डॉ कौशलेंद्र सिंह अनुपस्थित पाए गए, एसीएमओ से गढ़कापुरा निवासी महिला शक्ति देवी पत्नी आसाराम ने तैनात आशा सरोज देवी पर जननी धन लाभ योजना की किस्त के लिए पांच सौ रुपए सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया, जिस पर एसीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए, मौके पर एसीएमओ की टीम ने परिसर में दवाओं का स्टाक जाना, पर दबाव को पूरी तरह से चेक किया,परिसर में साफ-सफाई के लिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा, इस मौके पर डॉ बालेंद्र शर्मा फैमिली प्लानिंग मैनेजर, रमाकांत शर्मा, संगीता भारती एमएच कोऑर्डिनेटर, आदि मौजूद रहे थे।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

रोड किनारे लेट दो युवकों को ट्रक नै रौंदा एक की दर्दनाक मौत


कानपुर । सचेडी थाना क्षेत्र के अम्मा जी फैक्ट्री के पास रोड किनारे लेटे दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों रौंदा ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौके पर ही मौत दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने अस्पताल भेजा, दोनों युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है सचेडी थाना पुलिस जांच में जुटी है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संगठन का काम पत्रकारों के हितों की रक्षा करना : बघेल



शाहजहाँपुर।। पत्रकार हित में कार्यरत पत्रकार समाज कल्याण समिति(रजि.)के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल जी का जनपद शाहजहाँपुर आगमन पर पत्रकारों ने फूल व मालाओं से भव्य स्वागत किया उनके साथ में प्रदेश महासचिव पंकज बघेल व आशीष वर्मा भी मौजूद थे। उसके बाद शाहजहाँपुर में हरदोई बाईपास पर भारत रेस्टोरेंट्स के हॉल में श्री बघेल जी ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर कार्य करें तथा संगठन को मजबूत करें संगठन से ही शक्ति है उन्होंने कहा कि संगठन का काम पत्रकारों के हितों की रक्षा करना व हर संभव मदद करना है। श्री बघेल जी ने संरक्षक श्री आदर्श कुमार सक्सेना व जिला प्रभारी ज्ञान प्रकाश एवं जिलाध्यक्ष गौरव शुक्ला को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इसके बाद वे मोहम्मदी खीरी के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार मिश्रा,फैजान अली,नीरज शर्मा,सुखचैन सिंह,गुलमोहम्मद,धर्मपाल सिंह,उमाकांत सक्सेना,आर्येन्द्र पाल,वीरू,आशीष कुमार वैश्य,अमर जीत, पवन कुमार,निसार रजा, गोल्डी कौर, आलोक शुक्ल, मो०साबिर, राम किशोर गंगवार,अजय कुमार, अरविंद कुमार कनोजिया, हरीश वर्मा, अरविंद कुमार, सौरभ शुक्ला, राहुल शुक्ला,जीशान सकलैनी आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल मजदूरी के विरूद्ध बच्चो ने निकाली जागरूकता रैली


कानपुर । विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बाल अधिकारों की जागरूकता व बाल शोषण का विरोधी करने हेतु स्चूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली चाइल्ड  लाइन कानपुर सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान मैं जन जन तक नगर मैं आये दिन हो रहे बाल शोषण व हिंसा का विरोध करते हुए बाल  अधिकारों की जागरूकता हेतु सिटी पब्लिक स्कूल चमन्गन्ज के 300 से अधिक बच्चों  ने रैली निकालकर बाल शोषण न करने की अपील की कर्यक्रम का आरंभ  मुख्य तिथि रोटरी  क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष  व सेक्रेटरी मेनेजर असोसियेशन ऑफ स्कूल्स  रोटेरियन सतीश चंद्र गुप्त द्वारा हरी झंडी दिखाकर कर्यक्रम का आरंभ किया उंहोंने कहाँ की हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चहिए बल्कि उसका विरोध करते हुए  प्रशासन व  चाइल्ड लाइन को सूचना देनी चाहिए साथ ही कहाँ की चाइल्ड लाइन  मैं सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए  और अपना खाली समय बच्चों  के कल्याण में लगन चाहिए।   चाइल्ड लाइन  कानपुर के निदेशक कमलकांत तिवारी ने बताए की कर्यक्रम का उद्देश्य समाज मैं बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोध करने  उनके खिलाफ कार्यवाही कर बाल  शोषण मुक्त संकल्पना  संकल्पना लिए सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान मैं सैकड़ों स्चूली छात्र हाथों मैं तख्तियां लिए लोगों को बाल शोषण के खिलाफ विरोधी बनकर  विरोधियों लोगों के खिलाफ कार्रवायी करो सहयोग की अपील की और ऐसे लोगों की सूचना चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नंबर 10 9 8  वह प्रशासन को देने की बात कहीं साथ ही उंहोंने बच्चों  को संदेश दिया की वह बच्चों को बाल  मजदूरी मैं लिप्त न करे उनका भविष्य न बर्बाद करें बल्कि उन्हें स्कूल भेजें कर्यक्रम मैं सैकड़ों बच्चो  ने भाग  लिए जिसमे स्कूली बच्चों ने तख्तियों  के माध्यम से लोगों को संदेश दिया आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे हम बच्चों को औजार नहीं पेन और कॉपी चहिए हम सब ने थाना है बाल मजदूरी मिटना है देश मैं होगा तब बदलाव बच्चे होंगे जब शिक्षण की छवि मैं घर घर जाकर यही कहेंगे बल मजदूरी नहीं करेंगे बल मजदूरी से हटना है बक्चौण को स्कूल पहचान है बल श्रम छोड़ो शिक्षण से नट जोड़ों बक्चौण का यहॉं नर है चाइल्ड लाइन परिवार हमारा है आज की गुहार लगाई और लोगों से बल मजदूरी को जड़ से खत्म करने की अपील की यहॉं कर्यक्रम विद्यालय से प्रारंभ होकर हलीम कॉलेज चौराहे से होते हुए पुनः  विद्यालय मैं आकर संपत हुई इस कर्यक्रम में मुख्य तिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष  सेक्रेटरी मेनेजर असोसियेशन ऑफ स्कूल्स रोटेरियन सतीश चंद्र गुप्त  ने बताए की जागरूकता न होने से कई बार लोग अपनी आंखों से होटेल और रेस्टोरेंट कारखानों आदमी बल शोषण होते देखते हैं लेकिन जागरूक न होने के कारण सम्बंधित विभंग को सूचना नहीं देते समाज  में बाल शोषण की स्थिति बड़ी सयानी है आये दिन संजय मैं बल शोषण की घटनाएं प्रकाश मैं आती रहती हैं पने आस पास होने वाले बल शोषण के प्रति सजग रहें और इसका विरोधी करें और करार कर्यक्रम को सफल बंटे हुए अपनी धिक्कार से धिक्कार सहभागिता प्रदान करें साथ ही उंहोंने जाऊं समां से अपील की की वह बल मजदूरी को खत्म करने पने बक्चौण को शिक्षण से जोड़ें शिक्षण का अधिकार कानून के तहत बच्चों  को निःशुल्क शिक्षण का प्रबंधन है इसलिए अपने बच्चो को काम न भेजें इस कर्यक्रम मैं मुख्य रूप से मुख्य आतिथि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष व सेक्रेटरी मेनेजर असोसियेशन ऑफ स्कूल्स रोटेरियन  सतीश चंद्र गुप्त विद्यालय के प्रबंधक  शहनवाज खां प्रधानाचार्य फैजान शरीक नूर आसफ तबस्सुम जादूगर रामानंद पंथक पुष्प पंथक सहित रेलवे चाइल्ड लाइनके गौरव सचान चाइल्ड लाइन  के निदेशक कमल कांत तिवारी सदस्य पीयूष शुक्लआ सलिल पंडे उमाशंकर इंटरशिप छात्र आयुष  गर्ग आदि प्रमुख लोगों ने रैली कर्यक्रम में प्रतिभाग किया।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र      

चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में मंडी में शुक्रवार को लगने बाली बाजार से दबंग करेंगे हफ्ता बसूली


शाहजहांपुर। फुटपाथ पर दुकान लगाकर गरीब तबका अपने परिवार का पालन पोषण करता है अब दबंगो की नजर फुटपाथ पर भी लग गई है। दबंगो ने उसे भी इनकम का जरिया बना लिया है। दबंगों द्वारा फुटपाथ पर दुकान लगाने बालों को वहां से भगाया जा रहा है। चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के एवीरिच इंटर कॉलेज मिशन स्कूल से लेकर मोहम्मद अली मार्केट तक शुक्रवार बन्दी के दिन फुटपाथ पर दुकान सजाकर बाजार लग जाती है। यह बाजार हर शुक्रवार को लगती है। यहां दुकान लगाने बाले व खरीददारी करने बाले सभी गरीब तबके के लोग आते है। काफी भीड़ रहती है लोग जमकर खरीदारी भी करते है। लेकिन दबंगों की इस पर भी नियत डोल गई और दबंगों ने अपनी इनकम का जरिया ढूंढ निकाला और मिशन स्कूल की दीवार पर 1 से 30 नम्बर डाल कर  एक निश्चित स्थान तय कर दिया। निश्चित स्थान लेने बाले से प्रतिदिन 100 व शुक्रवार को दुकान लगाने बालों से 500 रुपये की डिमांड कर डाली। वहां पर दुकान लगाए बैठे दुकानदारों ने बताया कि उन्हें जबरदस्ती यहां से भगा दिया और कहा कि प्रति 100 व हफ्ते में एक दिन दुकान लगाने के 500 रुपये देने पड़ेंगे। हालांकि अभी तक पुलिस से कोई शिकायत नही की गई है।जूते चप्पल की फुटपाथ पर दुकान लगाने बाले सफील अहमद ने बताया यहां हर शुक्रवार को बाजार लगती है गरीब बेरोजगार लोग यहां पर फुटपाथ पर दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करते है। एक दिन दुकान लगाने के एबज में 500 रुपये मांगे जा रहे है। दिन भर में 500 रुपये कमा भी नही पाते है अब यहां से भी भगाया जा रहा है। फुटपाथ पर फोर्डिंग चारपाई लगाकर छोटे छोटे बच्चों के गर्म कपड़ों को बेंच रही एक महिला रेशमा ने बताया कि उसके पति का इंतकाल हो गया है वह अपने व बच्चों की जीविका चलाने के लिए दुकान लगाते है। आज कुछ लोग गाड़ियों से आये आए कहने लगे कि दुकान लगाने के 500 रुपये हफ्ता व रोज के 100 रुपये देने पड़ेंगे। जो रुपये नही देगा उसे यहां से भगा दिया जाएगा। वही चाट कचौड़ी का ठेला लगाने बाले मो. शरीफ ने बताया कि मिशन स्कूल तिराहे पर सड़क किनारे पिछले लगभग 10 बर्षो से ठेला लगाकर कचौडी व पकौड़ी आदि बेंचते आ रहे है अभी तक कोई पैसा नही देना पड़ता था कभी कभार पुलिस जरूर 50 रुपये का चालान काट देती थी। अब ठेला कड़ा करने के 500 रुपये हफ्ता देने को कहा गया है।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र