Translate

Saturday, December 7, 2019

अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, सात घायल


बण्डा, शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गए । जिसमें दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरनपुर मार्ग पर महोलिया मंडी के आगे दो बाईकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार जिला पीलीभीत के थाना माधोटांडा के ग्राम करेलिया निवासी धर्मेन्द्र पुत्र हेमराज व उसका साथी धर्मेंद्र पुत्र प्रेमराज व दूसरी बाईक पर सवार गढ़िया रसूलपुर निवासी परवेश पुत्र छोटेलाल व उसका पुत्र रामकरण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से परवेश की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल धर्मेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी घटना बिलसंडा रोड पर पटना चक्की के पास थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया छावन निवासी वीरेन्द्र त्रिवेदी बाइक से गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं । उनका इलाज बण्डा सीएचसी में कराया जा रहा है । तीसरी घटना कस्बा बण्डा के खुटार रोड पर हुई जहाँ बाइक सवार रवि आलमपुर पिपरिया निवासी अपने परिवार के साथ अपने घर जा रहा था तभी पीछे से आ रही दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी तीन साल की बेटी व रवि को मामूली चोटें आईं । चौथी घटना थाना क्षेत्र बण्डा के गाँव उदयपुर खखरा निवासी विनीत अवस्थी पुत्र जगदीश अवस्थी बण्डा स्थित प्रकाश मैरिज लॉन में एक शादी समारोह में जा रहे थे तभी ग्राम मोहिउद्दीनपुर में सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया । जिससे विनीत को भी गम्भीर चोटें आईं जिसके बाद प्रधान पुत्र विनीत ने अपना इलाज एक प्राइवेट अस्पताल से कराया।फिलहाल आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से बण्डा क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल हो गया है।

बण्डा ,शाहजहांपुर से अनंतराम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, December 6, 2019

डॉक्टर के चारो हत्यारों का एनकाउन्टर सुन लोगो मे खुशी की लहर दौड गयी


कानपुर । तेलंगाना पुलिस के इस सराहनी कदम को चौतरफा वाह वाही गूंज रही है। लोगो का कहना है गर इतना भी हो गया तो अपराधियो के दिल मे भय समा जाएगा बेटी बहू कुल मिला कर महिलाओ को हर हाल मे सुरक्षा मिलना ही चाहिये रह गयी बात इतिहास पुराणों की तो महाभारत रामायण जैसे ग्रन्थ बताते है स्त्री के साथ जब जब अत्याचार हुआ प्रकृती ने भी अपना मारक रूप धारण कर अत्याचारी को दण्ड दिया बताया तो यह भी जाता है इन हत्यारों को दरिन्दों की संख्या दी जाए तो गलत न होगा पुलिस के मुताबिक प्रियंका के मरने के बाद भी उसके शव के साथ बलात्कार करते रहे हत्यारों की। रही बात इस हत्याकाण्ड के पीछे किन शख्सियत का हाथ रहा उन पर से भी तेलंगाना पुलिस परदा उठा दे और उनको भी कानून के सिकंजे मे दबोच ले यह तो सभी जानते है दिल्ली मे जब निर्भया काण्ड हुआ था लोगो मे लम्बे समय तक रोश छाया रहा लोगो का कहना है देश मे कानून ब्यवस्था का लचीला होना अपराधीयो के लिए वरदान साबित हो जाता है फिलहाल इन चारो के एन काउन्टर से लोगो की खुशी का पारावार नही रहा वीडियो मे खुशी से पुलिस वालो को कन्धे  पर उठा लेना। सूत्रो की माने तो गुजरात मे बताते है आज भी महिलाए तरूणिया शादी बारात मे से लेटनाइट घर के लिए चलती है ऐसा ही कुछ पूरे भारत देश मे होना चाहिये । ए टी बात करते हुए कानपुर के गडरियनपुरवा स्लाटर हाउस निकट रहने वाले आशू भाटिया,रामलाल,और सलीम का कहना है ऐसे दरिन्दों को जनता के बीच दौडा दौडा कर मारा जाना चाहिये ताकी लोगो को नजीर मिले ऐसा करने पर यही सजा मिलेगी हालाकि ये हिन्दोस्तान है को अरब देश नही अरब मे तो चोरी करने वालो के हाथ कलम तो बुरी नजर से देखने वालो की आख निकाल ली जाती है अलावा दुराचारी को बीच चौराहे पर पत्थर मार जनता द्वारा मौत के घाट उतार दिया जाता है।


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेलंगिना पुलिस से यूपी पुलिस सबक ले : मायावती


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपूर । आम तौर पर बड़े-बड़े मामलों में भी बयान या प्रतिक्रिया देने वाली यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती ने हैदराबाद में डाॅक्टर "प्रियका" के साथ हुए गैंगरेप बाद उसे दरिंदगी से जलाकर मारने वाले चारों बलात्कारियों के पुलिस इनकाउंटर में मारे जाने पर कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस इससे सबक ले।

रेप पीड़िता के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर शाहजहांपुर में खुशी का माहौल


शाहजहाँपुर।।  हैदराबाद पुलिस के द्वारा रेप पीड़िता के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर शाहजहाँपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वकीलों के साथ मिलकर पुलिस वालों को मिठाईयां बांटी वही शाहजहाँपुर की महिला अधिवक्ताओं और बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने हैदराबाद पुलिस की सराहना की व आतशवाजी कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर राजेश अबस्थी,मधु मिश्रा,रिचा सक्सेना,गुलिस्तां खान,राजीव शुक्ला,कुमकुम शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।


शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हियुव ने मनाया संविधान निर्माता का महापरिनिर्वाण दिवस


शाहजहाँपुर। हिंदू वाहिनी टीम के जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा सहित पूरे जनपद की इकाइयों के पदाधिकारियों ने अजीजगंज स्थित रामलीला ग्राउंड में एकत्र होकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा समाज के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। वही जिला महामंत्री निर्झर कुमार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा दबे कुचले लोगों के लिए संविधान में क्या-क्या व्यवस्थाएं दी गई है इस विषय पर प्रकाश डाला। महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सभा में जिला मीडिया प्रभारी नवनीत शर्मा, जिला संगठन महामंत्री प्रखर अवस्थी, महानगर प्रभारी सत्यम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चेतन गुप्ता, महानगर संगठन मंत्री कृष्णा टंडन,  नगर अध्यक्ष रोजा विजय कुमार, अश्वनी सक्सेना सदर प्रभारी, सदर उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह एवं जनपद शाहजहांपुर की समस्त इकाइयों के पदाधिकारी मौजूद रहे।


शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घना कोहरा बनने लगा काल, कानपुर इटावा हाईवे पर टकराए छह वाहन, ट्रक चालक की मौत


कानपुर  । देहात में वाहन सवारों के लिए यमदूत कहे जाने वाले कोहरा के पड़ते ही सड़क हादसे बढ़ गए हैं।घने कोहरे में दृश्यता शून्य होने के कारण शुक्रवार सुबह इटावा कानपुर हाईवे पर कुंभी पेट्रोल पंप के सामने एक के बाद एक छह वाहन टकरा गए। जिसमें कबाड़ बैट्री लादकर जम्मू कश्मीर जा रहे ट्रक के चालक व उसमें सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआइ टीम ने रेस्क्यू कर गंभीर रूप से घायल तीनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां चालक की मौत हो गई।

कोहरे के कारण कुछ नहीं दिख रहा था

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुंभी गांव स्थिति पेट्रोल पंप के सामने कानपुर से औरैया की ओर जा रहा ट्रेलर तकनीकी खराबी के चलते हाईवे पर खड़ा था। कोहरा अधिक होने के कारण पीछे से आ रहा ट्रक आगे खड़े ट्रेलर से जा टकराया। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आया एक और ट्रक जा टकराया, जबकि उसके बाद एक पिकअप व दो कारें भी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। घटना में ट्रक की केबिन फटने से पीछे लदी कबाड़ बैट्री से जम्मू कश्मीर के जिला पुलवामा के थाना अवंतीपुर लथपुरा निवासी ट्रक चालक 30 वर्षीय उमर मुख्तार पुत्र नाजीर अहमद व ट्रक में सवार सबीर अहमद पुत्र जलालुद्दीन और उनके छोटे भाई समीर अहमद पुत्र जलालुद्दीन दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक साथ छह वाहन टकराने से चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआइ टीम ने घटना में घायल हुए  तीनों लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सक ने ट्रक चालक उमर मुख्तार को मृत घोषित कर दिया। हाईवे पर लग गई वाहनों की कतार जिला अस्पताल में भर्ती समीर अहमद ने बताया कि वह इलाहाबाद से कबाड़ बैट्री लादकर वापस जम्मू कश्मीर जा रहे थे। धुंध अधिक होने के कारण आगे ट्रक व ट्रेलर न दिखने के कारण दुर्घटना हो गई। जिससे ट्रक में लदी कबाड़ बैट्री केबिन बाक्स फाड़कर ऊपर गिरने से वह लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि स्वजनों को सूचना दी गई है। घटना के बाद कानपुर औरैया की ओर जाने वाली लेन पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस व एनएचएआइ की पेट्रोलिंग टीम ने वाहनों को हाईवे से हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। वहीं पिकअप व कार सवार घायल न होने से घर चले गए। 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री सतीश चंद्र गुप्ता का कानपुर सेंट्रल पर किया गया भव्य स्वागत


कानपुर । रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष व प्रग्मा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  सतीश चंद गुप्ता को व्यक्तिगत उपलब्धियों बौद्धिक उत्कृष्टता हम राष्ट्रीय विकास के लिए नेशनल अचीवर एजुकेशन एक्सीलेंस से दिल्ली से उन्हें कशिश न्यूज़ चैनल क्लब रफी अहमद मार्ग नई दिल्ली में सम्मानित किया गया जिसके साथ ही रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष एवं सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों ने और मैनेजर एसोसिएशन ऑफ़ स्कूल उत्तर प्रदेश के लोगों ने भी प्रातः 11बजे कानपुर सेंट्रल पर माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया और कानपुर सेंट्रल पर माल्यार्पण कर स्वागत किया इस मौके पर इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष व संस्था अध्यक्ष रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी मैनेजर एसोसिएशन स्कूल के अध्यक्ष आरसी त्रिपाठी प्रबंधक रमेश त्रिवेदी सिविल डिफेंस यशोदा नगर के डिविजनल वार्डन सुरेश कुमार बाजपेई मैनेजर एसोसिएशन स्कूल के अध्यक्ष आलसी त्रिपाठी प्रबंधक रवि त्रिवेदी सिविल डिफेंस यशोदा नगर के डिविजनल वार्डन सुरेश कुमार बाजपेई योगेंद्र यादव रघुवंशी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह प्रबंधक रघुवंश स्कूल जीवन प्रताप सिंह यशोदा इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य यतींद्र सिंह राजकुमार शर्मा रुकमिल सचान प्रेग्मा पब्लिक स्कूल की कोऑर्डिनेटर रचना शुक्ला कोमल बस्ती श्याम कमल हासन स्कूल यशोदा नगर के साथ रेलवे चाइल्ड लाइन गौरव सचान प्रतिक धवन मंजू लता दुबे  प्रदीप उमाशंकर सुषमा शुक्ला आज लोग उपस्थित है ।


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना नजीबाबाद जैसा कार्यालय मेरा भी हो : मुरारी अग्रवाल


कानपुर । बजरंगबली की कृपा से आज नजीराबाद थाने का उद्घाटन मेरे साथ एडीजी प्रेमप्रकाश,एसएसपी अनन्तदेव तिवारी अलावा शहर के सभी एसपी तथा  सीओ और कानपुर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ। मुरारी ने कहा कानपुर का नजीराबाद थाना शहर का सबसे अच्छा थाना बना है मेरी तो उस थाने के ऑफिस को देखकर इच्छा हो रही है कि मेरा  ऑफिस भी इस तरह का बनना चाहिए इतना अच्छा ऑफिस  बनाया गया है ।          

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। जनपद के थाना अल्हागंज क्षेत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर कस्बे में तनाव फैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की नामजद रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। बताते चले कि कस्बे के मोहल्ला पीर निवासी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इसी मोहल्ले में काले रोड पर आसिफ उर्फ डब्बू पुत्र अलियार खां की दुकान है गुरुवार को आसिफ अखबार पढ़ कर हैदराबाद रेप कांड पर हुए एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तेजक बातें कर रहा था साथ ही जोर जोर से पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी भी कर रहा था जिसको मना करने पर उसने लोगों को गालियां दी तथा ईंट पत्थर भी फेंके लेकिन किसी को चोट नहीं आई ।इसी बीच घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसको काफी समझाया बुझाया इसके बावजूद उसने किसी की नहीं मानी तथा लोगों को गाली गलौज करता रहा। पुलिस ने मामले को गंभीर से लेते हुये युवक को गिरफ्तार कर लिया। वही अल्हागंज थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने उक्त मामले मे धारा 153 बी 695 ए 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।


शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सब इस्पेक्टर की स्थानांतरण के समय विदाई में थाना क्षेत्र के स्थानीय लोग उमड़ पड़े। फिर विदाई करते समय लोगों की आंखे छलक आईं


आगरा।। अक्सर पुलिस का रुख जनता के बीच आपने खराब देखा होगा लेकिन जब किसी पुलिस अफसर की स्थानांतरण के समय विदाई में थाना क्षेत्र के स्थानीय लोग उमड़ पड़े। फिर विदाई करते समय लोगों की आंखे छलक आईं तो कहीं न कहीं पुलिस का एक सकारात्मक रूप भी लोगों को दिखाई देता है। ऐसा ही कुछ आगरा के थाना एत्माउददोल्ला में दिखाई दिया। जहां थाना एत्माउददोल्ला के डिवीजन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार जी के स्थान्तरण एत्माउददोल्ला थाने से स्थानन्तरण होने से उनके चाहने वाले लोग कुछ मायूस हुए, लेकिन उत्साहित लोगों ने उनको भावभीनी विदाई दी। उनके विदाई की भनक लगते ही एत्माउददोल्ला थाने में सुबह से ही उनके चाहने वाले सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों में चर्चा रही कि सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और उनकी कार्यशैली से हर कोई प्रभावित रहता था प्रशासनिक अधिकारी को सभी लोगों को बराबर तौलना व न्याय करना मुश्किल होता है। पक्ष हो या विपक्ष, किसी जाति का व्यक्ति हो, लेकिन सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार किसी को निराश नहीं करते थे। बल्कि न्याय की बात करते थे। कोई भी शिकायत लेकर आए तो मित्रवत व्यवहार करते हुए समस्या का त्वरित निस्तारण करते हैं। किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हैं। उनकी यही कार्यशैली, यही अंदाज लोगों को भा गया। आमतौर पर लोग पुलिस को निर्दयी या अलग निगाह से ही देखते हैं, लेकिन सब इस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार जैसे पुलिस अधिकारी जिस थाने में आ जाएं तो वहां की सूरत ही बदल जाती है। बताया गया कि उनका एत्माउददोल्ला से मथुरा तबादला हुआ। फूलमाला पहना कर उन विदाई दी थाने से बाहर तक लोग पैदल गए और उनको फूल मालाएं पहनाते रहे। प्रशासनिक अधिकारी व अधिवक्ताओं की पलकें भर आईं। इस बीच सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार भी भावुक हो गए। थाना इस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने फूलों का गुलदस्ता,सब इस्पेक्टर दीपक चौहान ने माला पहनाई  व bjp के कार्य कर्ताओ ने भगवान कृष्ण की मूर्ति भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी है।व वहाँ मौजूद सिपाईयो ने भी माला पहनाकर विदाई की मौजूद रहे हैड कांस्टेबल विजय कुमार यादव,हैड कांस्टेबल शिवप्रकाश,KP सिंह,जितेंद्र,विजय चौधरी, अरुण भदौरिया,अरुण जादौन, सुखवीर,अमरप्रताप, सर्वेश कुमार यादव,फौजी,सब इस्पेक्टर नित्यानंद पांडेय,अवनीश त्यागी,सब इस्पेक्टर संजीव कुमार,ओर भी लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र