Translate

Friday, November 22, 2019

घंटो तक चली सांप नेवले की लड़ाई, घायल हुआ कोबरा सांप


पिनाहट,आगरा। थाना पिनाहट के गांव विप्रावली मे शुक्रवार को एक अदभुत नजारा देखने को मिला एक घर मे सांप और नेवले की घंटो तक लडाई चली जिसे देखने वालो को बडी भीड लगी रही। विप्रावली मे शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक घर मे तेज आवाज के सांप कोबरा सांप व नेवले आपस मे लड़ने लगे दोनो ही बडी गुस्से मे थे दोनो की ओर से तेज तेज आवाजें आ रही थी।आवाजें सुनकर लोग इकठ्ठे हो गये।लेकिन दोनो ही इतने गुस्से मे थे कि उनके ऊपर लोगो की भीड का कोई असर नही हुआ दोनो एक दूसरे को मारने के लिये लडते रहै कभी नेवला सांप पर हमला करता तो कभी सांप नेवले तो सांप अपने बचाव मे चारपाई पर जा बैठता लेकिन इस लडाई मे लड़ने वाला सांप भी साधारण सांप नही था करीब चार फीट लंबा कोबरा सांप  था जो परास्त होने का नाम नही ले रहा था।तो नेवले भी हमले पर हमले को उतारू था।करीब दो घंटे तक चली इस लडाई मे कोबरा नेवले के हमले से घायल हो गया।वही दोनो ओर से प्राण घातक हमले देख लोगो ने लाठियो व शोर शराब कर दोनो को हटा दिया और लोगो के देखते देखते दोनो भाग गये।


विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजी ने अतिक्रमण को हटाया


कानपुर  । एडीजी प्रेम प्रकाश पहुंचे ग्वालटोली थाना किया पैदल गशत अतिक्रमण को हटाने के दिये निर्देश पूरे इलाके में करी पेदल मार्च सी ओ कर्नलगंज,इंस्पेक्टर अजय सेठ,  चौकी इंचार्ज विमल कुमार रहे मौजूद।              

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने कुएं में गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला


फिरोजाबाद।। जनपद जे टूंडला क्षेत्र के डॉक्टर घोष की कोठी के पास गोल फाटक के पास एक पुराना कुआं बना हुआ है जिसमें बीती रात रेलवे में लेवर कर्मचारी शिवा यादव पुत्र धन सिंह यादव झारखंड का रहने वाला व्यक्ति कुएं में गिर गया इसमें पानी तो नहीं था लेकिन गहरा बहुत है सुबह लोग टहलने निकल रहे थे तो उन लोगों को कुछ आवाज सुनाई दी तो उन्होंने कुएं के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति चिल्ला रहा था तुरंत पुलिस को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रस्सी डालकर उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया। 
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया


फिरोजाबाद।। जनपद के टूंडला क्षेत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यवीर यादव के निवास पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया और वहां पर आए हुए सभी लोगों का माला पहनाकर और शॉल देकर सम्मान किया जिसमें एमएलसी उदयवीर  सिंह धाकरे जी के पिताजी के पी सिंह धाकरे पवन कक्कड़ भोला यादव  प्रेमी  दीक्षित मुनेश बघेल गुलाब सिंह प्रधान मुनव्वर अली गोरे चौधरी जीतू यादव ओमप्रकाश  दिवाकर  संजीव मेवाती जिला पंचायत सदस्य ममता वर्मा कमल सिंह   यतीश वकील पूर्व प्रधान दयाराम  सुरेश यादव  सोनपाल यादव मोनू यादव  गजराज प्रधान सिरोलिया मनीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परमिट के नाम पर चल रहा अबैध कटान का जवर्दस्त खेल


लखीमपुर खीरी।। जनपद के मोहम्मदी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी करने पर आमादा वन विभाग और पुलिस विभाग। परमिट के नाम पर चल रहा अबैध कटान का जवर्दस्त खेल। परमिट होता है 16 पेड़ का तो मौके से कटते है 25 पेड़। एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश  सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए हजारो करोड़ खर्च करके पौधा रोपण का कार्य कर रही है। और पर्यावरण को नुकसान पहुचाने बाले किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर लगातार कई मुकदमे भी हो चुके है। बही दूसरी ओर लखीमपुर के वन विभाग और उद्यान विभाग के द्वारा हरे भरे पेड़ो का परमिट ठेकेदारों को देकर और हरे भरे पेड़ कटा कर सरकार को वदनाम करने पर तुले हुए है। जिसका जीता जागता सवूत अगर चाहिए तो मोहम्मदी के किसी भी आरा मसीन पर जाकर देखा जा सकता है। शायद ही ऐसी कोई मसीन हो जिसपर हरे भरे कोई पेड़ न मिले। पर जिले के जुम्मेदार आला अधिकारियों का मौन समझ के परे है। जब हरे भरे पेड़ ही नही रहेंगे तो क्या होगा पर्यावरण का। क्या इन जुम्मेदार लोगो पर पर्यावरण को नुकसान पहुचाने पर कार्यवाही नही होनी चाहिए या सिर्फ किसानों द्वारा अपने खेत मे पराली जलाने से ही होता है पर्यावरण का नुकसान। ये एक बड़ा सवाल है।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाइपलाइन लीक होने से 4 फीट दसी मकान की दीवार,घर मे होगया गहरा गड्डा


आगरा। पानी की पाइप लाइन लीक होने के कारण एक मकान की दीवार 4 फीट नीचे समा गई और मकान की दीवारों में दरार आ गई।घर मे हो गहरा गड्डा हो गया हैं।गनीमत रही के मकान गिरने से बच गया,नहीं तो बड़ी जन हानि हो सकती थी। यह मामला रूई की मंडी चौपाल वाली बस्ती थाना शाहगंज का है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बगल में रहने वाले लक्ष्मण सिंह पुत्र खेमचंद उनके मकान में जल संस्थान की पाइप लाइन लीक होने के कारण उनकी दीवाल में पानी समा गया जिसके कारण पड़ोस में रहने वाले राजा के मकान में अचानक दरारें पड़ गई और बड़े नुकसान के साथ जनहानि होने से बच गई।अचानक घर मे जमीन धस जाने के डर के कारण पीड़ित अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर पास ही दूसरे के यहां रह रहा हैं। वही सम्बन्धित विभाग गंभीरता से कोई ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहा हैं।पीड़ित परिवार दहशत में हैं।      

आगरा से देवेंद्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेडियोलाॅजिस्ट डा. एम ए अंसारी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज

अल्ट्रासाउंड कराने आयी युवती ने चैम्बर में छेड़खानी का लगाया था आरोप

उक्त चिकित्सक के क्लीनिक पर पत्रकारों से भी कवरेज के दौरान की गयी थी अभद्रता


फिरोजाबाद।। नगर के थाना दक्षिण के क्षेत्र नई बस्ती सेंट्रल चौराहे के समीप एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने गयी युवती के साथ चिकित्सक द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कई घंटे के हंगामे के चलते पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर चिकित्सक के खिलाफ आरोप की जांच शुरू कर दी घटना के बारे में जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती इंदुप्रभा सिंह ने बताया कि थाना दक्षिण के क्षेत्र चंदवार गेट निवासी 20 वर्षीय युवती विनीता पुत्री किशनपाल (दोनों काल्पनिक नाम) अपनी बहन के साथ चिकित्सक की सलाह पर रेडियोलाॅजिस्ट डा. एम ए अंसारी के यहां अल्ट्रासाउंड कराने गयी थी। चिकित्सक ने केवल रीना को ही अल्ट्रासाउंड चैम्बर में बुलाया और उनका अल्ट्रासाउंड करना शुरू कर दिया आरोप है चिकित्सक ने उसके साथ बेहद शर्मनाक हरकत की, जिसे उसने बाहर आकर अपनी बहन को बताया। बहन के शोर मचाने पर वहां लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को सूचना दे दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी और युवती की तहरीर पर चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया और मामले की विवेचना शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस चिकित्सक से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में आईएमए के चिकित्सक भी थाना कोतवाली दक्षिण पहुंच गये और चिकित्सक की पैरवी में मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन युवती के अड़ने और रो रोकर अपना हाल सुनाने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही अमल में लायी गयी। बता दें कि उक्त चिकित्सक के क्लीनिक पर कवरेज के दौरान कुछेक पत्रकारों से भी अभद्रता की गयी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटे की चयन प्रक्रिया में हुआ जमकर हंगामा


लखीमपुर-खीरी।। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरेंदा में कोटे की चयन प्रक्रिया की बैठक के दौरान हुआ जमकर विवाद हुई मारपीट लहराए गए तमंचे पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ बडा हंगामा दवंगो ने बिगाड़ा महोल

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएन में डिजिटल पुस्तकालय के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर


आगरा।। एसएन मेडिकल कॉलेज में डिजिटल पुस्तकालय के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। इससे छात्र किसी भी राजकीय मेडिकल कॉलेज की पुस्तकों का भी ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे।पुस्तकालय में 650 छात्रों के पढ़ने की सुविधा होगी। अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के शिक्षकों के लिए भी अलग से विंग बनाया गया है। इन तीनों के लिए दूसरी व तीसरी और चौथी मंजिल पर सुविधा की जाएगी।150 से अधिक कंप्यूटर भी लगाए जाएंगे।इमारतों का ध्वस्तीकरण शुरू हो जाएगा।नई इमारत पुरानी ब्लड बैंक इमारत, टिटनेस वार्ड और दिव्यांग कार्यशाला की पुरानी इमारतों को तोड़कर बनाई जाएगी। इसकी भी अनुमति मिल गई है। इसके लिए 14 लाख का बजट स्वीकृत हो गया है। नई इमारत भूतल समेत चार मंजिला होगी। भूतल पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शादी के नाम पर 2 लाख रुपये ऐंठे,गहने लेकर दुल्हन फरार


आगरा।। शादी कराने का झांसा देकर एक महिला ने अपने साथी के साथ युबक से 2 लाख रुपये ऐंठे का मामला सामने आया हैं।मामला फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का हैं।थाना फतेहपुर सीकरी के ग्राम जौ निवासी अंतराम सिंह का आरोप हैं कि भरतपुर के सूरजमल कॉलोनी की रहने वाली एक महिला युवकों को शादी कराने के नाम पर लूटती हैं।महिला ने उससे 1.50 लाख रुपये व उसके साथी ने 50 हजार रुपये शादी कराने के लिए लिया।उसके बाद एक लड़की से उसकी शादी करा दी।कुछ दिन बाद दुल्हन करीब एक लाख रुपये के गहने लेकर घर से फरार हो गई।पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र