Translate

Tuesday, November 5, 2019

खनन की खबर छापने से बौखलाए खनन माफिया ने पत्रकार को ट्रेक्टर से कुचलने का किया प्रयास


बन्डा,शाहजहाँपुर।। पत्रकार को खनन माफिया की शिकायत करना महंगा पड़ गया जांच में दोषी पाए जाने पर खनन  माफिया के विरुद्ध राजस्व विभाग ने आरोपी पर पेड़ पौधों को नष्ट कर आर्थिक नुकसान व 2/3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी। परंतु पुलिस द्वारा उदासीनता के चलते भू माफिया ने पत्रकार  को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया।बंडा थाना क्षेत्र के गांव निवासी पत्रकार दिलबाग सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व अजोधापुर पुर निवासी निर्मल सिंह ने गांव के मरघट से खनन करते हुए 3 फुट गहरी मिट्टी उठा ली और मरघट को तालाब बना दिया। उच्च अधिकारियों को शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने 22 अक्टूबर को उपरोक्त निर्मल सिंह के विरुद्ध मरघट से खनन कराकर पेड़ पौधों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने व लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परंतु एक पखवाड़ा बीत जाने के बावजूद पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे वह लगातार शिकायतकर्ता को धमका रहा था । 5 नवंबर 19 को आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बाइक से जा रहे हैं पीड़ित को कुचलने का प्रयास किया । किसी तरह वह बाइक से दूर जा गिरा और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जबकि शिकायतकर्ता ने आरोपी से अपनी जान को खतरा बताया है। तथा उसके विरुद्ध षड्यंत्र रचने  की आशंका जाहिर की है।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

एक वर्ष बालिका को चाइल्डलाइन ने दिया सरंक्षण



कानपुर।। सेन्ट्रल स्टेशन  प्लेटफार्म नंबर एक के वेटिंग हॉल में एक अज्ञात कुपोषित एक वर्षीय बालिका मिली रेलवे चाइल्ड लाइन को एक यात्री द्वारा बालिका की सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होने के पश्चात रेलवे  चाइल्डलाइन टीम तमन्ना धर्मेंद्र कुमार ओझा काउंसलर मंजू लता दुबे दिनेश सिंह प्रदीप पाठक उमाशंकर द्वारा मौके पर जाया गया और बालिका को अपनी अभिरक्षा में लेने के बाद मंजू लता दुबे एवं उमाशंकर द्वारा बालिका को लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों का कहना है बालिका कुपोषित एवं गंभीर रूप से बीमार है और इसकी जानकारी न्याय फीट बाल कल्याण समिति को दी गई जिससे आदेश हुआ बालिका को मेडिकल परीक्षण उपरांत आश्रय दिए जाने का निर्देश दिया गया।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मौत के आगोश मे जाने से बचाया सिपाहियों ने लडकी को

   
कानपुर।। सेन्ट्रल स्टेशन  प्लेटफार्म नंबर एक के वेटिंग हॉल में एक अज्ञात कुपोषित एक वर्षीय बालिका मिली रेलवे चाइल्ड लाइन को एक यात्री द्वारा बालिका की सूचना प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होने के पश्चात रेलवे  चाइल्डलाइन टीम तमन्ना धर्मेंद्र कुमार ओझा काउंसलर मंजू लता दुबे दिनेश सिंह प्रदीप पाठक उमाशंकर द्वारा मौके पर जाया गया और बालिका को अपनी अभिरक्षा में लेने के बाद मंजू लता दुबे एवं उमाशंकर द्वारा बालिका को लाला लाजपत राय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों का कहना है बालिका कुपोषित एवं गंभीर रूप से बीमार है और इसकी जानकारी न्याय फीट बाल कल्याण समिति को दी गई जिससे आदेश हुआ बालिका को मेडिकल परीक्षण उपरांत आश्रय दिए जाने का निर्देश दिया गया

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

विदेशी मेहमानों ने गंदगी को देखा तो उनसे रहा नहीं गया और खुद सफाई करने में लग गए


आगरा।। जनपद के फतेहपुर सीकरी गुलिस्ता वाहन पार्किंग मैं अफसरों की अनदेखी ने लगाया स्वच्छता अभियान को पलीता,जमा हुई गंदगी को विदेशी पर्यटक ने की सफाई खोली अधिकारीयों की स्वच्छता अभियान की पोल फतेहपुर सीकरी गुलिस्ता टूरिस्ट कॉन्पलेक्स की पार्किंग के अंदर हर तरफ पड़ी रहती है।गंदगी गंदगी पड़ी होने के कारण यहां कि पार्किंग के अंदर आवारा गाय और सुअर भी घूमते नजर आते हैं। कई बार तो आवारा सुअर और कुत्तों ने आने वाले सैलानियों पर हमला तक कर दिया है। शॉपिंग कंपलेक्स में बनी दुकानों के दुकानदारों का कहना है। कि पार्किंग में सिर्फ एक ही टाइम सफाई कर्मचारी आता है। वह भी कभी-कभी छुट्टी कर जाता है गुलिस्ता होटल के मैनेजर से कई बार इसकी शिकायत भी की है।और उन्होंने इसका अनसुना कर दिया । गंदगी के कारण आने जाने वाले सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही मामला आज देखने के लिए मिला एक विदेशी महिला पर्यटक ने गंदगी को देख, खुद ही गंदगी को साफ करने लग गई। विदेशी महिला पर्यटक को सफाई करते देख और भी सैलानी विदेशी महिला की सफाई करते हुए वीडियो बनाने लगे। क्या गुलिस्ता टूरिस्ट कंपलेक्स की पार्किंग के मैनेजर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। गुलिस्ता होटल की पार्किंग में पीने के लिए पानी तक नहीं है। वहां पानी की टंकियां तो बनी है। लेकिन उनमें पानी कभी कभी ही आता है। इसके बारे में जब गुलिस्ता टूरिस्ट कंपलेक्स के होटल  मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं दो दिन से छुट्टी पर था। और पानी की मोटर खराब है। वहीं दुकानदारों का आरोप है। कि यहां सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। ना ही आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कोई इंतजाम है। दुकानदार व आने जाने वाले सैलानियों को आवारा पशुओं से बहुत ज्यादा परेशानी होती है। 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

परीक्षा देकर लौट रहे साइकिल सवार छात्र की ट्रैक्टर की टक्कर से हुई मौत पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में लिया युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम

शाहजहाँपुर (बंडा)।। परीक्षा देकर स्कूल से घर लौट रहे एक साइकिल सवार छात्र ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर लगने से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार थाना बंडा क्षेत्र के ग्राम भूड़ा निवासी नन्हे का 12 वर्षीय पुत्र संकल्प बंडा के श्री गायत्री महाशक्ति शिक्षण संस्थान स्कूल में पढ़ता था। इन दिनों उसकी छमाही की परीक्षा चल रही थीं। आज वह परीक्षा के बाद अपनो साइकिल से वापस घर लौट रहा था। संकल्प जब पुवायां रोड पर भूड़ा मोड़ पर पहुंचा तो बंडा की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संकल्प गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। बेटे का शव देखकर बदहवास हुई मां जिस बेटे को मां ने नौ महीने अपनी कोख में रखा आज उसी मां की आंखों के सामने उसके लाडले की लाश पड़ी थी जिसे देखकर वह पछाड़े मारकर रो रही थी। मां के आंसुओं को देख वहां मौजूद लोगों के आंखों के भी आंसू छलक आये। महिलाओं ने उसे शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन मां थी कि बेटे के वियोग में अपने आंसू नही रोक पा रही थी

बण्डा, शाहजहांपुर से अनंत राम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

विधायक सुरेन्द्र मैथानी को तक पुलिस नही बख्शा,पाँच सौ रुपये का काटा चालान

कानपुर ।। एक हजार की जगह पाँच सौ का पुलिस ने काटा चालान आखरी पूलिस विधायक सूरेन्द्र मैथानी जी पर और कितना रियायत करती यह वाक्या आज दोपहर मे तब घटा जब मान्यनीय बाइक रैली मे खुद अपनी बुलेट राजा बडे ही शान से अच्छी रफ्तार मे चला रहै थे बस फिर क्या था आगये कैमरे की जद मे पहने थे केसरिया जैकेट चालान कटा तो बदल गयी और सिर पर हेल्मेट थी नही जनता के देखने पर बिचारे दारोगा जी भी क्या करते सो काट दी रसीद चालान की पर पाँच सौ की अब आप यह न कहना जनता को तो पूरा चालान काटते है दारोगा जी भ इ हमे भी बक्स दिया करे बेचारे मैदानी जी यह भूल गए  कि प्रदेश मे अपने योगी का शासन चल रहा है यह चालान गुड वर्क कहलाएगा भारत माता की जय

भारत भूषण राजनीतिक संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दूसरी महिला से अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की गोली मार कर हत्या ,आरोपी पति मोके से फरार



फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई गोली महिला को उसके ससुराल में लगी जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लाया गया पर उसको डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही पुलिस महिला की मौत को हत्या और आत्महत्या दोनो के रूप में देख रही है और सघनता से जांच में जुट गई है।वीओ दरसल मामला थाना उत्तर के कैलास नगर से जुड़ा हुआ है जहाँ एक महिला की मौत उसके ससुराल में गोली लगने से हुई ससुराली ज़न महिला की मौत को आत्महत्या बता रहे है पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वही पुलिस का कहना है पति पत्नी का विवाद प्रथम द्रष्टया देखने को मिल रहा है मामले की जांच कर करवाई की जाएगी वही विवाहिता के भाई का साफ कहना है की मेरे बहनोई के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे वो पिछले कई वर्षों से मेरी बहन को जान से मारने का प्रयास कर रहा था आज मौका पाकर अपने अन्य साथियो के साथ मेरी बहन को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी ।

कश्मीर सिंह आगरा मंडल ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, November 4, 2019

अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल बोले द्वारा निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन किया गया


आगरा।। जनपद के फतेहाबाद रोड कलाल खेरिया में वीर वीरांगना अवंतीबाई सेवा संस्था आगरा की प्रेरणा से श्री राधे जमुना कन्या डिग्री कॉलेज के संस्थापक हरिमोहन ,राजपूत प्रधान ,निर्देश राजपूत ,लाखन सिंह धाकरे अजय सिंह राजपूत ,सोनू राजपूत अजय कुमार ,के के द्वारा द एजुकेशन हब निशुल्क कोचिंग का का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल भोले जी के कर कमलों द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि सौभाग्य से आज मेरा जन्मदिन है।और मैं अपने जन्मदिन के मौके पर इस   निःशुल्क और अद्धभुत संस्थान का उद्घाटन कर अपने आप में गौरव महसूस कर रहा हूं। जिला संयोजक टिंकू राम राजपूत ने बताया कि यह संस्थान गरीब पिछड़े मजदूर वर्ग के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दीक्षा प्रदान करेगी तथा रेलवे ,यूपी पुलिस एसएससी, आदि कई कंपटीशन क्वालिफाइड कराने में कारगर साबित होगी सभी क्षेत्रीय वासियों ने हरिमोहन राजपूत प्रधान को धन्यवाद दिया है। इस तरीके के निशुल्क संस्थान खोलकर कहीं ना कहीं नीचे तबके के व्यक्ति को उच्च शिक्षा तक ले जाने का काम किया गया है।क्षेत्र में हर्ष का माहौल है ।इस संस्थान का उद्देश्य हर गरीब के घर से सरकारी सेवा में भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया गया है।जिसमें जिला महामंत्री पप्पू लोधी वीर वीरांगना अवंतीबाई सेवा संस्था के जिला संयोजक टिंकू राम राजपूत अध्यक्ष हरिकिशन लोधी कोषाध्यक्ष देवी सिंह राजपूत उपाध्यक्ष टीटू राजपूत अजय राजपूत सोनू राजपूत डॉ राजपूत कपूरचंद लोधी नेत्रपाल सिंह राजपूत मुकेश राजपूत आज सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थानाधिकारी ने लोगो से भाई चारा बनाए रखने की की अपील


कानपुर । सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में राममंदिर के फैसले को लेकर थाना प्रभारी बिठूर विनोद कुमार सिंह व चौकी प्रभारी देव नारायण द्विवेदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी भाई चारा व सदभावना कायम रखने के लिए शुक्रवार को कुरसौली गांव में दोनों मजहब के लोगो को आपस में बैठाकर आपसी भाई चारा रखने का संदेश दिया साथ ही उन्होंने कहा हमें न्याय पालिका का जो भी आदेश आएगा हम सभी लोगो को मान्य होगा हम लोग आपसी भाई चारे को कायम रखेंगे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र के कार्य के लिए एक पत्र सौंपेंगे


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी विधानसभा की जनता की अपेक्षा और समस्याओं को लेकर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र में होने वाले जनहित के कार्यों के संबंध में मांग पत्र सौंपेंगे मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया क्षेत्र में कुछ इलाकों में बिजली की समस्या है इसलिए वह ग्राम सुखवासा व मोहिदियापुर में 33/11 केवी का विद्युत उप केंद्र स्थापित करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री से मांग करेंगे इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में शिक्षा व्यवस्था के संदर्भ में ग्राम राजापुर बैनी व पसगवा क्षेत्र में एक-एक राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना को लेकर मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा मोहम्मदी को जिला बनवाने, जेबी गंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने, बिचपरी से राजापुर मार्ग का चौड़ीकरण कराने , मोहम्मदी तहसील में उप कोषागार पुनः स्थापित करवाने , एनएच730 ए से राजापुर होते हुए मूड़ा कलां तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण करवाने के लिए तथा क्षेत्र के ग्राम मियांपुर का नाम परिवर्तित कर रविंद्र नगर करवाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र  सौपें जाएंगे इसके अलावा एनएच 24 पर स्थित रिर्पोटिंग चौकी उचौलिया को थाने का दर्जा दिलवाने तथा मोहम्मदी में फायर स्टेशन बनवाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत कर इन कार्यों को करवाने का प्रयास किया जाएगा

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र