Translate

Sunday, October 20, 2019

जलनिगम के जूनियर इंजीनियर के ठेकेदार के सामने सड़क की जांच करना शुरू किया

फिरोजाबाद।। वृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार की परतें उस समय खुलना शुरू हो गई जब उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद फिरोजाबाद में कोटला रोड़ स्थित नगला करन सिंह में जलनिगम के जूनियर इंजीनियर ने ठेकेदार के सामने सड़क की जांच करना शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना प्रमुख राजीव शर्मा ने मानक के विपरीत बनाई गई भ्रष्टाचार की सड़क का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिला सूचना टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष रामनिवास यादव, भाजपा नेता सोबरन सिंह व क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में जूनियर इंजीनियर विनीत कुलश्रेष्ठ ने जांच करना शुरू किया। अपनी पोल खुलता देख ठेकेदार हॉट टॉक करता हुआ अभद्रता पर उतर आया और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगा। जांच में खुलासा हुआ है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी के ऊपर आधा इंच गिट्टी डालकर ही रोड़ बना दी गई है जिसकी वजह से जगह जगह गडढे हो रहे हैं।जूनियर इंजीनियर ने बताया कि ठेकेदार विवेक गुप्ता द्वारा सड़क निर्माण में काफी अनियमितताए पाई गईं हैं जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ठेकेदार के विरुद्ध विधिअनुसार प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बंडा पुलिस ने फरियादी को ही जमकर पीटने के बाद हवालात मैं डाला


शाहजहाँपुर// बंडा थाना क्षेत्र के रमेश चंद्र मिश्रा थाने पर शिकायत लेकर आए थे जिन्हें थाना पुलिस द्वारा जमकर लात भूतों से पीटा गया और पीटने के बाद शिकायतकर्ता को ही हवालात में डाल दिया गया या खबर जैसे ही भाजपा नेताओं को लगी थाने पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लग गया तब कहीं जाकर शिकायतकर्ता को हवालात से बाहर निकाला गया। आपको बताते चलें बंडा थाना क्षेत्र के ही रमेश चंद्र मिश्रा जिनका अपने गांव कुछ लोगों से विवाद हो गया विवाद के पीछे रमेश चंद्र मिश्र का कहना है कि जिन से विवाद हुआ है वह लोग अपने जानवर हमारे खेतों में खुले छोड़ देते हैं जिससे फसलों को काफी मात्रा में नुकसान होता है जिसकी शिकायत हमने जानवर मालिकों से की तो लोग मारपीट पर आमादा हो गए और हमारे बीच मैं जमकर मारपीट में झगड़ा हुआ जिसकी शिकायत लेकर हम थाने पर आए थे थानाध्यक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को भी थाने पर बुलाया गया और उसके सामने ही थानाध्यक्ष महोदय किसी बात को लेकर भड़क गए फिर मेरी ओशो और से पिटाई की और हवालात में डाल दिया। इस घटना की जैसे ही जानकारी भाजपा नेताओं को लगी लोकल भाजपा नेताओं का जमावड़ा थाने पर लगना शुरू हो गया सत्ता का दबाव बनता देख थानाध्यक्ष ने शिकायतकर्ता को हवाला से निकाला और फिर मामले को रफा-दफा करने में जुट गए क्षेत्र में या विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

बंडा से अनंत कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय नेतराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की


बंडा,शाहजहांपुर। गांधी जी के विचारों से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री के आवाहन पर सांसद अरुण कुमार सागर जी के नेतृत्व में बंडा के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम पंचायत  बंडा आलमपुर धर्मापुर कुंवरपुर रनमस्तपुर पदयात्रा की गई। और इस के बाद अरुण कुमार सागर सांसद  के द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय नेतराम के गांव जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस पदयात्रा में पुवायां  विधायक चेतराम, डॉ महेश योगी, संजीव कुमार गौतम, गौरव शुक्ला एडवोकेट, ठाकुर कृपाल सिंह ,नन्हे पटेल , शंकर सिंह, राजकुमार रावत, लालाराम वर्मा ,लेखराज मौर्या, नाहिद अंसारी, रामनिवास वर्मा, विजय वर्मा प्रधान रामपुर हीरा, अरुण सिंह, अरविंद सिंह,अनूप द्विवेदी ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

बंडा से अनंत कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कंबाइन की टक्कर से दो युवकों की हुई मौत घर में मचा कोहराम


खुटार,शाहजहाँपुर।। रविवार शाम को बाइक से वापस घर लौटते समय गांव दिलीपपुर में कंबाइन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कंबाइन चालक कंबाइन छोड़कर मौके से फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के गांव मथुरापुर निवासी रामनिवास का 22 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार अपने साथी कमालुद्दीन को साथ लेकर बाइक से गांव नवाजपुर में स्थित एक सिक्ख फार्म के घर बोरिंग करने के लिए गया था। रविवार शाम को बोरिंग करके बाइक से वापस घर लौटते समय गांव दिलीपपुर में एक कंबाइन चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार विजेंद्र और कमालुद्दीन को टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कंबाइन चालक कंबाइन छोड़कर मौके से फरार हो गया। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कंपाइन को कब्जे में लेकर दोनों युवकों के घर सूचना दी। मृतक को के घर सूचना मिलने पर कोहराम मच गया पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि विजेंद्र और कमालुद्दीन नल मिस्त्री है। दोनों खुटार के गांव नवाजपुर में स्थित एक सिक्ख फार्मर के घर नल की बोरिंग करने के लिए गए थे। गांव दिलीपपुर में एक कंबाइन चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतकों  के घर सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया।

राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार पुवायां 
अक्रॉस हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य शिविर मैं 50 सैनिकों ने रक्तदान किया


फिरोजाबाद: अपने परिवार से दूर रहकर 24 घन्टे 365 दिन जनसामान्य की सुरक्षा में तैनात उत्तर प्रदेश प्रदेश पुलिस के जवान भी समाज सेवा के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं है। जनपद फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देशन में रविवार को पुलिस लाइन में लगाये गए स्वास्थ्य शिविर में विभाग के 50 सैनिकों ने रक्तदान किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और जैसा की आप सभी जानते हैं कि रक्तदान महादान है, रक्तदान शिविर का आयोजन आमजन को जागरूक करने के लिये भी है जिससे आमजन में रक्तदान के प्रति रूचि बढ़े एवं बीमार व्यक्ति की मदद की जा सके, एक औसत वयस्क शरीर में लगभग पांच लीटर ख़ून होता है. हालांकि यह शरीर के वज़न पर भी निर्भर करता है. वहीं रक्तदान के दौरान लगभग 450 मिलीलीटर ख़ून आपके शरीर से निकाला जाता है और सेहतमंद व्यक्ति इतना रक्त 24 से 48 घंटों में फिर से बना लेता है, वहीं नाकों (NACO) के मुताबिक़ भारत में पुरुष तीन महीने में एक बार और महिलाएं चार महीने में एक बार रक्तदान कर सकती हैं। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर, बी0डी0 पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर, विनय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक खैरगढ, जयेन्द्र प्रसाद मौर्य, आरक्षी अमर सिंह व इनकी पत्नी श्रीमती विनीता कुमारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने रक्तदान किया गया

कश्मीर सिंह मंडल संवादाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सांसद अशोक रावत ने किया वेस्ट प्लास्टिक रोड का शिलान्यास


कानपुर ।  जिले के अंतर्गत चौबेपुर ब्लाक के बन्दी माता रोड पर स्थित बैलेरुद्रपुर व शुक्लापुर गाँव के रोड का शिलान्यास
लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड भवन कानपुर नगर द्वारा वेस्टप्लास्टिक के उपयोग से बैले रुद्रपुर से शुक्लापुर मार्ग का शिलान्यास करने पहुँचे मिश्रिख लोक सभा सांसद माननीय अशोक रावतबिल्हौर विधान सभा के बिधायक भगवती प्रसाद सागर पूर्व ब्लाख प्रमुख रवि शंकर दीक्षित जी,जिला महामंत्री गोपाल दीक्षित,सांसद प्रतिनिधि रवि बाजपेई,गुड्डू सिंह,मण्डल उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,अटल शुक्ला,व लो0नि0वी0 के सभी अधिकारी गण सैकड़ो लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मजार से विदेशी पर्यटक के चोरी होआ मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाला टूर गाइड को सौंपा मोबाइल


फतेहपुर सीकरी । हजरत चिश्ती की मजार से विगत 2 दिन पूर्व मन्नत का धागा बांधने के दौरान विदेशी महिला पर्यटक इंग्लैंड निवासी जैकलिन लिंडेसे केंड्रिक का मोबाइल मजार शरीफ से अज्ञात ने चोरी कर लिया था ।महिला पुलिस को रिपोर्ट कराकर जयपुर के लिए रवाना हो गई ।तभी से विदेशी महिला का आईफोन पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। थाना प्रभारी ने इसके लिए कस्बा चौकी के सिपाही वेदवीर को लगाया 2 दिन कड़ी निगरानी के बाद दरगाह परिसर में घूमने वालों पर  दबाव बनाया गया तो मोबाइल को एक स्थान पर छोड़कर अज्ञात गायब हो गया ।पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ।शनिवार शाम सिपाही वेदवीर ने विदेशी महिला पर्यटक के चोरी हुए आईफोन को टूर गाइड जाहिद कुरैशी को सौंप दिया जो रविवार को पर्यटक के दिल्ली पहुंचने पर उसे पहुंचाने जाएंगे ।फोन पर पर्यटक हेड को इसकी जानकारी दी गई तो महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, October 18, 2019

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को कार्यालय में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या


ब्यूरो रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ।। जनपद के नाका थाना क्षेत्र स्थित हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को उनके कार्यालय में दिनदहाड़े बेखोफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वही सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कमलेश को फोन करके उनके कार्यालय में बदमाश मिठाई के डब्बे में कट्टा और चाकू लेकर पहुंचे थे। कमलेश को गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहां उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीम सेलफोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।

बीएसएफ जवान की मौत, परिवार में कोहराम


शिकोहाबाद,फिरोजाबाद।। जवान की मौत की खबर सुनकर गुरुवार की दोपहर गांव चमरौली थाना मक्खनपुर में शोक की लहर दौड़ गई । दोपहर एक बजे फोन से जानकारी मिली की पश्चिमी बंगाल में 117 वीं बटालियन में एसआई के पद पर में तैनात बीएसएफ जवान विजय भान सिंह पुत्र सुंदर सिंह उम्र 52 की मौत हो गई है। वहीं घटना की वजह विभाग ने घरवालों को नहीं बताई है। गांव चमरौली थाना मक्खनपुर निवासी विजय भान सिंह यादव (52)  सीमा सुरक्षा बल में पश्चिमी बंगाल में तैनात थे। गुरुवार की दोपहर एक बजे तैनाती स्थल के किसी अधिकारी ने फोन कर उनके बेटे को उनकी मौत की जानकारी दी। बताया कि विजय भान सिंह की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही पत्नी सुनीता देवी दहाडे़ मार बेहोश हो गईं। अफसर ने पूरी घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जवान के बड़े भाई सत्यभान सिंह फौजी जो इस समय रिटायर हैं ने बताया कि विजय भान सिंह पश्चिमी बंगाल में 117 वीं बटालियन बीएसएफ में एसआई के पद पर तैनात थे। लेकिन कारण कोई नहीं बता रहा है। 

पत्नी, बच्चों का बुरा हाल

शिकोहाबाद,फिरोजाबाद।। सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत की सूचना से पत्नी सुनीता देवी और बेटे विवेक यादव वहीं भाई सत्यवान सिंह और हरभान सिंह का रोते बिलखते बुरा हाल है। उनके बड़े बेटे विवेक यादव की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि वह एयरफोर्स में तैनात है। जवान एक माह पूर्व अपने घर पर आए थे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आउटसोर्सिंग कम्पनी का 2019-20 एक वर्ष के लिए कार्य विस्तार के प्रस्ताव पर सर्व-सम्मति से सहमति दी गयी



शाहजहाँपुर।। किसान चीनी मिल पुवायाँ के स्थित सभागार में सभापति अध्यक्ष/जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में 19फरवरी 2019 की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक कराये जाने पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष द्वारा वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक बुलाने के प्रस्ताव हेतु सहमति दी गई। मै0 आई0सी0सी0पी0एल. आउटसोर्सिंग कम्पनी का 2019-20 एक वर्ष के लिए कार्य विस्तार के प्रस्ताव पर सर्व-सम्मति से सहमति दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा आउटसोर्सिंग पर विगत तीन वर्षों में किये गये मरम्मत एवं रख-रखाव मद में सीजन एवं बन्दी सीजन में किये गये व्यय का विवरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल के प्लांट का अपगे्रडेशन (उच्चीकरण) का कार्य प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी की गई जिसमें प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिस पर अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि मिल चलने से पूर्व अपग्रेडेशन (उच्चीकरण) का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारी का वेतन बढ़ौत्तरी के सम्बन्ध में किये गये प्रस्ताव पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि वेतन बढ़ौत्तरी अन्य सहकारी चीनी मिलों से जानकारी करने के उपरान्त तुलनात्मक चार्ट बनाकर प्रस्तुत किया जाये। वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु स्वीकृत बजट का अनुमोदन किया गया।अध्यक्ष द्वारा मिल में बी0आर0एस0 प्राप्त आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी को दोहरा लाभ लेने के कारण मुक्त करने के निर्देश दिये गये, जिस पर प्रधान प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि मिल में वी0आर0एस0 प्राप्त आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारी को धीरे-धीरे कार्य मुक्त कर दिया जायेगा।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील पुवायाँ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में गन्दगी देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक दिवस तहसील में सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, उपजिलाधिकारी पुवायाँ, श्री सौरभ भट्ट सहित मिल प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र