फिरोजाबाद।। वृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार की परतें उस समय खुलना शुरू हो गई जब उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद फिरोजाबाद में कोटला रोड़ स्थित नगला करन सिंह में जलनिगम के जूनियर इंजीनियर ने ठेकेदार के सामने सड़क की जांच करना शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना प्रमुख राजीव शर्मा ने मानक के विपरीत बनाई गई भ्रष्टाचार की सड़क का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था जिसे गम्भीरता से लेते हुए जिला सूचना टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष रामनिवास यादव, भाजपा नेता सोबरन सिंह व क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में जूनियर इंजीनियर विनीत कुलश्रेष्ठ ने जांच करना शुरू किया। अपनी पोल खुलता देख ठेकेदार हॉट टॉक करता हुआ अभद्रता पर उतर आया और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगा। जांच में खुलासा हुआ है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी के ऊपर आधा इंच गिट्टी डालकर ही रोड़ बना दी गई है जिसकी वजह से जगह जगह गडढे हो रहे हैं।जूनियर इंजीनियर ने बताया कि ठेकेदार विवेक गुप्ता द्वारा सड़क निर्माण में काफी अनियमितताए पाई गईं हैं जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ठेकेदार के विरुद्ध विधिअनुसार प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र