Translate

Tuesday, September 17, 2019

ग्राम प्रधान की दबंगई के कारण जबरन कराया जा रहा नाली का निर्माण


सलोन,रायबरेली।। यह मामला रायबरेली जनपद के ग्राम ज़िल्लहवा मजरे मसौदबाद परगना सलोन तहसील ऊंचाहार का है। यहाँ के निवासी विपिन कुमार पुत्र दयाराम ने इस आशय का प्रार्थना पत्र तहसीलदार ऊंचाहार को दिया है कि ग्राम प्रधान पति उनके दरवाजे से जबरन नाली का निर्माण कर रहा है प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़ित ने यह गुहार लगाई कि प्रधान पति जातिवाद के कारण और विपक्षी गणों से मिले होने के कारण ऐसा कर रहा है जबकि पहले प्रार्थी के घर का पानी पूरब दिशा की ओर नाले में जा रहा था।पीड़ित ने तहसीलदार से पूरे मसले की जांच करा कर न्याय दिलाने की मांग की है। तहसीलदार जी ने s h o ऊंचाहार को एप्लिकेशन के माध्यम से अवगत कराया कि मौके पर जा करके वैधानिक कार्यवाही की जाय । अब देखना ये रह गया है की इस पर क्या कार्यवाही होती है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतों का सामना


रायबरेली।। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन का जिम्मा जिनके कंधो पर है उन्हें माह मई 2019 से वेतन नही मिला है।उन्हें परिवार चलाने में और परिवार का भरण पोषण करने  में काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। उच्चाधिकारी इसे लेकर तनिक भी सजग नही है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी महोदया के मौखिक निर्देश पर विकास खण्डो की प्रगति सतोष जनक न होने पर समस्त सचिवो व समस्त स्वच्छ भारत मिशन में आउटसोर्सिंग से रखे गए कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए थे।जिसमें सभी सचिवो को मानदेय दे दिया गया।लेकिन आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों का नही किया गया। रायबरेली जिले में जिला पंचायत राज विभाग अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के कार्यो के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से 71 कर्मचारी तैनात किए गए है। इनकी आपूर्ति  दो अलग अलग कार्य संस्थाओं ने की है। जिनमे जिले में पांच जिला कन्सल्टेंट, एक योजना सहायक, दो डाटा एंट्री ऑपरेटर व ब्लॉक स्तर पर 34 खण्ड प्रेरक और 29 कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल है। इन सभी कर्मचारियों के ऊपर इतनी बड़ी योजना का भार है। जिसे ये कर्मचारी 2 अक्टूबर के पहले पूर्ण जनपद में शौचालय पूर्ण करने है ऐसे में बिना मानदेय के ये कर्मचारी कार्य कर रहे है।जबकि इन्हें पिछले तीन माह से वेतन नही मिला है और चौथा माह भी लगभग पूरा हो गया है। इसे लेकर कर्मचारी परेशान है। सम्बंधित कर्मचारियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों से कई बार गुहार लगायी गयी है लेकिन उच्चाधिकारी मानदेय देने पर ध्यान नही दे रहे हैं। ऐसे ही रहा तो परिवार को दो वक्त की रोटी भी नसीब नही होगी। एक कर्मचारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सचिवो व स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया था लेकिन ग्राम सचिवो का मानदेय 15 दिन पहले ही दे दिया गया है। जबकि हम लोगो का चार महीना पूरा होने को है। ऐसे में क्या योजना की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मात्र इन आउटसोर्सिंग कर्मियों की ही है जिनको माह मई 2019से मानदेय नही दिया गया है। क्या सचिव इसमे किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मारपीट से घायल युवती की हुई मौत में,एक अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।। 7 सितंबर 2019 को वादी श्री अशोक सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी चकवापुर पोस्ट बेहटा कला थाना लालगंज रायबरेली द्वारा थाना लालगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5 सितंबर 2019 को शाम करीब 5:00 बजे के आसपास गांव के राम सिंह पुत्र सूर्य बली,धर्मी पत्नी राम सिंह सुभाष पुत्र राम सिंह द्वारा मेरे भाई ,भाभी तथा मेरी माता जी को लाठी ,डंडा ,सरिया व कुल्हाड़ी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया जिससे इलाज के दौरान मेरी माता जी का देहांत हो गया है। इस सूचना के आधार पर थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 407/2019 धारा-304,308,323 व 504 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में आज दिनांक 17 सितंबर 2019 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज व पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त राम सिंह पुत्र सूर्यबली को बेहटा कला चौराहा मोड थाना लालगंज से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद की गई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्ण समाधान दिवस में 97 शिकायतें प्राप्त हुईं ,जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में किया गया। इस मौके पर 97 शिकायतें प्राप्त हुई 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में किया जाए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायत निस्तारण के समय शिकायतकर्ता की संतुष्टि लेना आवश्यकता है। शिकायतकर्ता की बिना संतुष्टि के शिकायत निस्तारित नहीं मानी जायेगी।जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि योजना तथा किसान बन्धुओं से सम्बन्धित योजनाओं में अधिकारियों से रूचि लेकर किसानों को लाभ दिलाने के हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए ही आप सभी को दायित्व सौंपा है। इसलिए हर अधिकारी अपने स्तर से समय रहते लाभार्थियों की  हर सम्भव मदद करने के लिए तत्पर्य रहें। ताकि शासन की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए शिकायतों का निस्तारण समयावधि में करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने सल्लिया गौशाला का निरीक्षण किया



शाहजहाँपुर।। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जनपद के प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने सल्लिया गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने माननीय मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत 12 गौपालक किसानों को गोपालक का प्रमाण-पत्र अपने हाथों से दिया, और कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना लागू की है। इस योजना के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी ने एक गाय पालने पर प्रतिदिन के हिसाब से 30 रू0 तथा माह में 900/- रू0 दिये जाने के प्राविधान रखा है। इस योजना के अन्तर्गत एक गोपालक किसान को टैगिंग की गयी अधिकतम चार गाय पालने पर 3600/- रू0 दिये जाने का प्राविधान है। इससे किसानों की आय में काफी हद तक इजाफा होगा। प्रभारी मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल तथा सांसद श्री अरूण सागर व जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने गौशाला की गायों को गुड़, चना व हरी घास अपने हाथों से खिलाई। श्री कपिल देव अग्रवाल ने गौपालक कर्मिकों को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिवस गौशाला में सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। गायों को खाने के लिए चारे की समुचित व्यवस्था हर समय उपलब्ध रहनी चाहिए। गायों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि समय समय पर गायों का चिकित्सीय परीक्षण कराते रहें। ताकि बीमार गायों को समय से इलाज किया जा सके। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने  डाॅक्टरों को निर्देश दिय कि मरीजों के इलाज में  हर सम्भव मदद की जाए। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं उत्पन्न होनी चाहिए। मा0 मंत्री जी ने मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मरीजों को फल भी वितरित किये। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डी0पी0एस0 राठौर, पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राकेश मिश्रा (अनावा) सहित अन्य पदाधिकारीगण व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्प, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुरअक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद ने माल्यार्पण नहीं किया तो किसने किया यह संदेह है लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा


फिरोजाबाद।। सिरसागंज तहसील के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का एक फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम सेवा सप्ताह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रसेन जादौन उपस्थित थे।कार्यक्रम में मरीजों को फल और जरूरतमंदों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। वायरल हुए फोटो में दीवार पर लगाये गए बैनर के नीचे रखी टेबल पर भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर पर माला चढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के फिरोजाबाद सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन स्पष्ट नज़र आ रहे हैं। कार्यक्रम के बाद भी तस्वीर पर माला चढ़ी रही। शाम को फोटो वाट्सएप और फेसबुक पर वायरल हो गई। सांसद चंद्रसेन जादौन का कहना है कि उन्होंने माला नहीं पहनाई और न ही उन्हें कोई जानकारी है। जब इस सम्बंध में कार्यक्रम आयोजक केंद्र अधीक्षक डॉ कपिल यादव से बात की तो उनका कहना था कि कार्यक्रम में और भी कई लोग मौजूद थे। सांसद ने माला नहीं पहनाई।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेड रॉट से 0238 बचायें,जीवन मे खुशहाली लायें


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टिलरी यूनिट अजबापुर मिल द्वारा "हम सब ने यह ठाना है,लाल सड़न बीमारी से अपना कमाऊ बेटा 0238 को बचाना है"अभियान के अंतर्गत व्यापक रूप से फैल रही फफूंदी जनित संक्रामक बीमारी लाल सड़न(रेड रॉट) के बारे में किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से  मोहम्मदी क्षेत्र में तूफानी एंड पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन गॉवो में प्रारम्भ कराया गया है।आज इसी क्रम में मोहम्मदी रीजन व ज़ोन के ग्राम धमौल,मोहम्मदपुर कैमी तथा अमृता- पथेली में नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया गया जिसमें कलाकारों द्वारा बहुत सुन्दर ढंग से इस भयानक बीमारी के बारे में किसानों को मंचन करके दिखाया गया। इस मौके पर सचिव राजीव कुमार सिंह ने कृषको को समय से घोषणा पत्र समय से जमा कर दे।इस मौके पर उपस्थित रीजनल  हेड श्री प्रदीप कुमार मालिक ने किसानों को इस बीमारी की पहचान के बारे में विस्तार से बताया।श्री मलिक ने बताया कि इस रोग के प्रारंभ होने पर सबसे पहले खेत मे कुछ पीले गन्ने दिखाई पड़ते है तथा तीसरी व चौथी पत्ती पर रुद्राक्ष की माला की तरह लाल धारी पड़ जाती है व गन्ना बीच से फाड़ने पर उसमें लाल व सफेद धब्बे दिखाई पड़ते है,तथा पोरियो पर जड़ें निकल आती है। जोनल हेड ब्रजेश मिश्र ने किसानों से अनुरोध किया कि जिस खेत मे लाल सड़न से प्रभावित गन्ने दिखाई पड़े उस पूरी मूढ़ को जड़ सहित निकालकर उसी मूढ़ पर 20 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डाल दे।ब्लीचिंग पाउडर सभी जोनल कार्यालयों में निःशुल्क दिया जा रहा है।यह घातक बीमारी हवा,पानी,मिट्टी व पहले से ही रोगी बीज के द्वारा फैलता है इसलिये प्रभावित खेत की मेड़बंदी अवश्य करें व थायोफिनेट मिथाइल का स्प्रे करे,ट्राइकोडरमा व पी एस बी को गोबर की खाद में मिलाकर खेत मे डाले।साथ ही साथ  किसानों से यह अनुरोध किया कि केवल 0238 के सहारे किसान न रहे बीमारी को देखते हुये किसान अब भविष्य की गन्ना प्रजातियां जैसे को 0118,को लख 94184, कोशा08272, को 98014 का रकबा भी बढ़ाना शुरू करे जिससे होने वाले किसी भी नुकसान से बचा जा सके। इस मौके पर क्षेत्रीय फील्ड स्टाफ सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने गांधी भवन प्रेक्षागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर ने गाँधी भवन प्रेक्षागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गाँधी भवन प्रेक्षागृह की साफ-सफाई व्यवस्था देखी। नालियों में कचड़े का जमाव देखकर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि नालियों की सफाई तत्काल कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। गाँधी भवन प्रेक्षागृह की छत पर रखी पानी की टंकी के आस-पास उगी हुई घास को देखकर कहा कि टंकी की सफाई कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने गाँधी भवन के पीछे गन्दगी मिलने पर निर्देश दिये कि प्रत्येक दिवस गाँधी भवन की सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। श्री सिंह ने गाँधी भवन में हो रहे निर्माण कार्यों में गति लाने तथा गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में अनियमितता पाई गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गाँधी भवन की छत पर गाँधी भवन प्रेक्षागृह का नाम लिखा जाए, इसके साथ ही लाइटों की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने टंकी की पाइप लाइन पार्क के पाइप लाइन से जोड़ने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गाँधी भवन प्रेक्षागृह के दोनों निर्माणाधीन गेटों पर गाँधी भवन प्रेक्षागृह का नाम भी अंकित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षिकाओं,अनुदेशक सहित शिक्षामित्र ने 7 सूत्री माँग लिखकर हजारों पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को भेजकर माँगे पूर्ण करने की मांग की


शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर जनपद के परिषदीय शिक्षक, शिक्षिकाओं,अनुदेशक सहित शिक्षामित्र ने 7 सूत्री माँग लिखकर हजारों पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को भेजकर माँगे पूर्ण करने की मांग की है। संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार मुख्यमंत्री को सभी शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत अपनी माँग रखते हुए पोस्ट कार्ड लिखने के इस चरण 15 सितम्बर से 20 सितम्बर तक सभी शिक्षक प्रतिदिन पोस्ट कार्ड भेजेगे इसी क्रम में आज विकास खण्ड भावलखेड़ा के ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी और मंत्री अरविंद त्रिपाठी द्वारा शिक्षकों द्वारा लिखे कार्ड एकत्रित किये गये जबकि विकास खण्ड ददरौल में ब्लाक अध्यक्ष मुनीश मिश्र एवं मंत्री रविन्द्र पाल प्रजापति, काँट ब्लाक में अध्यक्ष यशपाल सिंह मंत्री बलवीर सहाय, सिधौली ब्लाक में अध्यक्ष नवेन्दु मिश्र, मंत्री अरविंद गौतम, ब्लाक पुवायाँ में संयोजक अश्विनी अवस्थी एवं सह संयोजक राकेश रोशन, बंडा ब्लाक में अध्यक्ष शिवकिशोर मिश्र, मंत्री आदेश अवस्थी, खुटार ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मंत्री संजय मिश्र, कटरा ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, जैतीपुर ब्लाक में अध्यक्ष आदेश सिंह, तिलहर ब्लाक अध्यक्ष आनंद गंगवार,मदनापुर ब्लाक में अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जलालाबाद के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, मिर्जापुर ब्लाक अध्यक्ष विकास मिश्र, कलान में उपाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार ने एकत्रित कर भेजे गये। पोस्ट कार्ड में शिक्षकों द्वारा माँग की गई कि शिक्षकों का अपमान बन्द करो। हर कक्षा अध्यापक दीजिये,हर विद्यालय प्रधानाध्यापक दीजिए। हर विद्यालय लिपिक दीजिये,चपरासी दीजिये।विद्यालय में बिजली,पंखे,फर्नीचर दीजिये,चहारदीवारी, पीने का शुद्व पानी दीजिये। पुरानी पेंशन बहाल करो, प्रेरणा एप्प वापस लो। राज्य कर्मचारियों की भांति ए0 सी0 पी0 , कैश लेस चिकित्सा व उपार्जित अवकाश दीजिये। अंतर्जनपदीय तबादला व 17140/18150 न्यूनतम मूलवेतन दीजिय। संघ के मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी ने कहा कि पोस्ट कार्ड अभियान में अनुदेशक एवं शिक्षामित्र साथियों ने भी संघ के माँग पत्र में अपनी समस्या जोड़ते हुए कार्ड लिखकर आन्दोलन का समर्थन किया। जनपद के शिक्षक प्रतिदिन एक पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को पोस्ट करेगे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 15, 2019

समाजसेवी व सभासद को मातृ शोक


रायबरेली।। समाज सेवी एवं सभासद एस . पी . सिंह की माता जी के देहान्त से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई । श्री सिंह की माता जी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थी , जिसके बाद उपचार हेतु उन्हें लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहाँ उन्होने अंतिम सांस ली । श्री सिंह की माता की मौत की खबर सुनते ही लोग उनके घर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिलाने के लिए पहुंचने लगे । लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया । श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह , राष्ट्रीय महासचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह , कोषाध्यक्ष सुशील चन्द्र निषाद , ओम कुमार सिंह , मनोज कुमार , अजीत कर्ण , पुष्पांत यादव , जयन्त यादव , रामचन्द्र आदि प्रमुख रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र