Translate

Saturday, September 14, 2019

यातायात नियमो का जो उलंघन करे उसका ही चालान काटे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश मोडक ने 12 सितम्बर  2019 को किये गए अमेनमेन्ट  सरकुलर जारी कर उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिये हैं कि महज कागजात चेक करने के बहाने वाहन चालकों जनमानस का चालान न काटे अपितु जो हेल्मेट रहित, यातायात नियमो,मार्ग पर दर्शाए गए सकेतो का उलंघन करे उसी को दण्डित किया जाए। दो पहिया वाहनों के अलावा एस यू वी जैसे बडे वाहनों को भी नियमो का पालन न करने वालो को भी दण्डित किया जाए उन्होंने ने अपने जारी पत्र मे स्पष्ट किया है कि यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही समान एवं निष्पक्ष की जाए।

रामचरित कथा का करेगे बखान जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य 16 से 22 सितम्बर तक


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। सनातन मन्दिर  चेतना सोसाइटी के तत्वावधान मे आगामी 16 से 22 सितम्बर से शास्त्रीय नगर स्थित एक्सेल पैलेस मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य के मुखार बिन्द से भगवान राम के चरित का बखान करेगे यह जानकारी सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी के प्रमुख अजय मिश्रा ने एक वार्ता के दौरान प्रेस क्लब कानपुर मे पत्रकारो को दी उन्होने बताया कि मनुस्मृति को लेकर जनमानस मे जो भ्रान्तियाँ है उसका महाराज श्री के अमृत वचन से सम्पन्न होगा देश और समाज मे समरसता और सौहार्द लाने के लिए शहर से दूर एतिहासिक व पौराणिक नगरी बिठूर ब्रह्मावर्त मे दो सौ वर्ष पुराने शिव,सूर्य मन्दिर का जीर्णोद्धार कर मनु सतरूपा के मन्दिर के रूप मे स्थापना कराया गया है।उन्होंने कहा हाल ही मे बहरीन मे अपने प्रवास के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने दो सौ वर्ष पुराने भगवान कृष्ण के मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया इससे हमारी सोसाइटी को बल मिला वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा1857के बाद पुरातात्विक धरोहरों को सहेजने पर बल दिया है।इस मौके पर दिनेश दुबे,विनय मिश्रा, अनिल पाण्डेय, प्रमोद शुक्ला,कृष्णकांत, एवं मनोज जी मौजूद थे।

रेड रॉट से 0238 बचायें,जीवन मे खुशहाली लायें


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टिलरी यूनिट अजबापुर मिल द्वारा हम सब ने यह ठाना है,लाल सड़न बीमारी से अपना कमाऊ बेटा 0238 को बचाना है अभियान के अंतर्गत व्यापक रूप से फैल रही फफूंदी जनित संक्रामक बीमारी लाल सड़न(रेड रॉट) के बारे में किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से  मोहम्मदी क्षेत्र में तूफानी एंड पार्टी द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन गॉवो में प्रारम्भ कराया गया है।आज इसी क्रम में मोहम्मदी रीजन व ज़ोन के ग्राम धमौल ,मोहम्मदपुर कैमी तथा अमृता- पथेली में नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया गया जिसमें कलाकारों द्वारा बहुत सुन्दर ढंग से इस भयानक बीमारी के बारे में किसानों को मंचन करके दिखाया गया। इस मौके पर सचिव राजीव कुमार सिंह ने कृषको को समय से घोषणा पत्र समय से जमा कर दे।इस मौके पर उपस्थित रीजनल  हेड श्री प्रदीप कुमार मालिक ने किसानों को इस बीमारी की पहचान के बारे में विस्तार से बताया।श्री मलिक ने बताया कि इस रोग के प्रारंभ होने पर सबसे पहले खेत मे कुछ पीले गन्ने दिखाई पड़ते है तथा तीसरी व चौथी पत्ती पर रुद्राक्ष की माला की तरह लाल धारी पड़ जाती है व गन्ना बीच से फाड़ने पर उसमें लाल व सफेद धब्बे दिखाई पड़ते है,तथा पोरियो पर जड़ें निकल आती है। जोनल हेड ब्रजेश मिश्र ने किसानों से अनुरोध किया कि जिस खेत मे लाल सड़न से प्रभावित गन्ने दिखाई पड़े उस पूरी मूढ़ को जड़ सहित निकालकर उसी मूढ़ पर 20 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डाल दे।ब्लीचिंग पाउडर सभी जोनल कार्यालयों में निःशुल्क दिया जा रहा है।यह घातक बीमारी हवा,पानी,मिट्टी व पहले से ही रोगी बीज के द्वारा फैलता है इसलिये प्रभावित खेत की मेड़बंदी अवश्य करें व थायोफिनेट मिथाइल का स्प्रे करे,ट्राइकोडरमा व पी एस बी को गोबर की खाद में मिलाकर खेत मे डाले।साथ ही साथ  किसानों से यह अनुरोध किया कि केवल 0238 के सहारे किसान न रहे बीमारी को देखते हुये किसान अब भविष्य की गन्ना प्रजातियां जैसे को 0118,को लख 94184, कोशा08272, को 98014 का रकबा भी बढ़ाना शुरू करे जिससे होने वाले किसी भी नुकसान से बचा जा सके। इस मौके पर क्षेत्रीय फील्ड स्टाफ सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

स्काउट गाइड पांच दिवसीय शिविर का हुआ समापन

इंदिरा गांधी एवं सूरजमुखी टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। नगर में जे पी व पीडी भारतीय इंटर कॉलेज द्वारा चल रहे स्काउट स्काउट गाइड पांच दिवसीय शिविर का समापन मुख्य अतिथि एसडीएम स्वाति शुक्ला विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया। स्काउट गाइड द्वारा चल रहे पांच दिवसीय शिविर में बनाई गई टोलियों का निरीक्षण एसडीएम स्वाति शुक्ला व नगरपालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने किया। जिसमें प्रथम स्थान इंदिरा गांधी व सूरजमुखी टोली ने किया।लक्ष्मी व कमल टोली ने द्वितीय स्थान शिवाजी राणा प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त टीमों को स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।स्काउट गाइड मास्टर राकेश सिंह एवं संजय कटियार मौजूद रहे। पीडी भारती से आरती शुक्ला जेपी विद्यालय से नीलम गुप्ता प्रमुख रूप से टोली की देखभाल की टोलियों में विद्यालय से सोनी खुशी दिव्यांशी इकरा वैशाली क्रांति कुशाग्र तौकीर एलियंस सहित विद्यालय के दर्जनों बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पीडी भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक जगदीश गुप्ता प्रेस क्लब अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडे सोशल मीडिया प्रभारी रितेश शुक्ला गोपाल मोहन रस्तोगी सहित नगर के संभ्रांत नागरिक भी मौजूद रहे।

पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष ने बच्चों को ड्रेस वितरण किया


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलौली में पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया द्वारा ड्रेस वितरित कि गईं। विकासखंड मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम गुलौली में प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों को ड्रेस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया विशिष्ट अतिथि अद्वैत कुमार सिंह द्वारा ड्रेस वितरण किया गया।ड्रेस मिलते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई।इस मौके पर आईटी विभाग रितेश शुक्ला शिवम राठौर दीपक गुप्ता रोहित बाजपेई विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

सुरक्षा की पहल अपनों से सी0ओ श्रेष्ठा ठाकुर कोतवाल ने वितरण किये हेलमेट


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे "सुरक्षा की पहल अपनों से"के अंतर्गत मोहम्मदी पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर के निर्देशन में शंकरपुर चौराहे पर कोतवाली मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी द्वारा हेलमेटो का वितरण किया गया।

Friday, September 13, 2019

डालमिया भारत शुगर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0 शुगर यूनिट-निगोही द्वारा रोड राट (लाल सड़न रोग) बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी


शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि डालमिया भारत शुगर एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0 शुगर यूनिट-निगोही द्वारा रोड राट (लाल सड़न रोग) बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली का मुख्य उद्देश्य किसानों में लाल सड़न रोग के प्रति जागरूकता एवं इससे बचाव के उपायों को किसानों के बीच पहुँचाना है। यह जागरूकता रैली चीनी मिल क्षेत्र के 500 ग्रामों में जाकर गन्ना किसानों को जागरूक करेगी तथा किसानों को इस रोग के लक्षणों इससे होने वाले नुकसान एवं उपचार के बारे में बतायेगी। लाल सड़न रोग एक कवक जनित रोग है जो कि मुख्य रूप से गन्ना प्रजाति को0 0238 में तेजी से फैल रहा है। चीनी मिल क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत से अधिक रकबा इसी प्रजाति का है। ऐसी स्थिति में किसानों के बीच इस रोग की पहचान एवं बचाव का प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। जागरूकता रैली के दौरान चीनी मिल के गन्ना विकास सहायकों व अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जायेगी। गन्ना प्रजाति को0 0238 की बुवाई कम करें तथा इसके स्थान पर अन्य प्रजातियों जैसे को0 0118, को0लख0 94184, को0षा0 8272 एवं को0 98014 की बुवाई करें। एक ही प्रजाति के गन्ने की बुवाई न करें एवं फसल चक्र अपनाये। बुवाई के समय 10 कि0ग्रा0 प्रति0हे0की दर से ट्राईकोडर्मा का उपयोग करें तथा गन्ना बीज उपचारिता करने के उपरान्त ही गन्ने की बुवाई करें। बुवाई हेतु गन्ना बीज नर्सरी से ही लें। रोग ग्रसित पौधों को निकाल कर अन्यत्र कहीं जला दें तथा प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर डालें। रोग ग्रसित खेत से बीज गन्ना कदापि न लें व रोग से ग्रसित पौधे गन्ने की पेड़ी न लें। रैली का शुभारम्भ चीनी मिल के कुलदीप कुमार (अध्यासी) खुशीराम, जिला गन्ना अधिकारी, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। शुभारम्भ के समय सर्वेश शर्मा, ज्ये0 गन्ना विकास निरीक्षक, निगोही, चीनी मिल के देवदत्त शर्मा, रूपलाल, धर्मेन्द्र सिंह, प्रदीप पवार, योगन्द्र शुक्ला, अंजनी सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सिंचाई विभाग के अतिथि गृह के पास गौशाला का निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सिंचाई विभाग की अतिथि गृह के पास गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में प्रत्येक दिवस साफ-सफाई व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित किया जाए। गायों को खाने के लिए भूँसे का स्टाॅक रखा जाए तथा हर रोज भँसे के साथ हरा चारा खाने के लिए दिया जाए। बीमार गायों का चिकित्सक द्वारा त्वरित इलाज किया जाए। पशु चिकित्साधिकारी समय समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें। गायों के रहने खाने-पीने बीमार गायों के इलाज में यदि कोई असुविधा नजर आई तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं गौशाला के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति का परिणाम हुआ घोषित


फिरोजाबाद।। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के 11 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार को जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच बिना किसी दबाव के निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुआ। नगर मजिस्ट्रेट कु.पंकज सिंह सहित पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी हर स्थिति पर नजर बनाये हुए थे। चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी सुबह से ही अच्छा खासा उत्साह देखा गया। चर्चाओं का दौर सुबह से ही जारी था और समर्थक अपने पैनल व प्रत्याशियों की जीत के दावे कर रहे थे।देर शाम को जब काउंटिंग की गई तो चोंकाने वाले नतीजे सामने आए और फिर से एक बार जीत पुराने पैनल की हुई। जीतने वाले 11 सदस्यों में चौ. श्याम सिंह यादव, डॉ. आर.पी. सिंह यादव, सुरेश चंद्र यादव, डॉ. दिलीप यादव, विजेंद्र पाल सिंह, गिर्राज किशोर पप्पू, डॉ.मयंक भटनागर, हीरेन्द्र सिंह यादव, उमेश यादव, प्रदीप बंसल, राकेश अग्रवाल हैं। डॉ. आर. पी.सिंह यादव ने  सभी सदस्यों को बधाई देते हुए निष्पक्ष व शांति पुर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो क़ो जल सरंक्षण व जल संचय व तालाबों क़ो पुनः जीवित करने के लिऐ जागरूक किया


आगरा।। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत मंडी समिति के पीछे यादव नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो क़ो जल सरंक्षण व जल संचय  व तालाबों क़ो पुनः जीवित करने के  लिऐ जागरूक किया गया जल यद्पि शीतल होता है तथा आज जल के करण समाज का ताप बढ़ रहा है नीति आयोग ने आगरा में 2020 तक भूगर्भ जल समाप्त हो जाने की चेतबनी ने आगरावासियों की नींद उड़ा दी है हम अपने प्रयासों से इस विकट स्थिति का सामना कर सकते है इसी क्रम में संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम तालाबों क़ो साफ कर उसमे वर्षा जल संचयित कर भूगर्भ जल स्तर क़ो बेहतर करने की दिशा में कार्य कर रहे आगरा नगर निगम की टीम तालाबों क़ो कचरा मुक्त कर उसकी तलहटी साफ कर तालाब की जल समाहन की क्षमता बढ़ाकर अतिरिक्त जल ग्रहण क्षमता विकसित कर रही है क्योर टीम सामुदायिक जागरूकता की मुहिम चलाकर जल क़ो संग्रहीत करने व जल निधि क़ो प्रदूषित न करने हेतु जागरूकता कार्यकम कर रही है इसी क्रम में लोगो क़ो रैन वॉटर हार्वेस्टिंग व रिचार्ज सिस्टम से  पानी बचाने क़ो लेकर  भी जागरूक किया गया कार्यक्रम में क्योर इंडिया से मुकुट सिंह राजपूत  व हरेंद्र जी उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र