Translate

Saturday, September 14, 2019

दबिश देकर 6 नफर वांछित वारंटी गिरफ्तार


कन्नौज।। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत रात्रि दबिश देकर 6 नफर वांछित वारंटी जिसमें अजय पुत्र हरि भान सिंह निवासी ग्राम गोपालपुर थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज व रामप्रकाश पुत्र सरदारी निवासी ग्राम सखोली थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज व अनिल कुमार पुत्र प्रयाग नारायण निवासी लोहरा ना थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज व सुंदर पुत्र श्री कृष्ण निवासी ग्राम महाते पुरवा थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज वह दीपू पुत्र रामाश्रय निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर थाना कोतवालीTirwa जनपद कन्नौज वा शीलू पुत्र पप्पू उर्फ रामसिंह निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर थाना कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात जागरूकता रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक व प्रतिनिधि राजकुमार चक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


फतेहाबाद,आगरा।। माथुर वैश्य शाखा सभा उत्तर क्षेत्र व युवादल उत्तर क्षेत्र फतेहाबाद के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंर्तगत कस्बे में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक व प्रतिनिधि राजकुमार चक ने हरी झंडी दिखाकर रैली की औपचारिक शुरूआत की। रैली का शुभारंभ रतन देवी कॉवेंट स्कूल बाह रोड फतेहाबाद से किया जो कि कस्बे के मुख्य मार्ग से होती हुई गाँधी चौक पर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली के दौरान आवागमन करते लोगो को व दुकानदारों को यातायात के नये बने नियमो के बारे में व इमरजेंसी नंबरों की जानकारी स्टिकर्स व पेम्पलेट के द्वारा दी गयी। जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगो को हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता किया गया जिसके लिए रैली में कस्बे के लोगों से एक बॉक्स में लकी ड्रा पर्ची डलवाई गयी। रैली समापन के अवसर पर 12 लकी ड्रॉ पर्ची निकलवाई गयी जिसमें पर्ची के आधार पर 12 लोगों को हेलमेट प्रदान किये गये। इस दौरान फतेहाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक सयैद रशीद अहमद ने भी विजयी प्रतिभागी को हेलमेट प्रदान किया। इस अवसर पर उत्तर क्षेत्र शाखा सभा अध्यक्ष अवकेश गोलश, दिलीप गुप्ता, संजय अनवारिया, सुशील गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रदीप मोहनियां, ललित दौनेरिया, उत्तम चंद ज्वैलर्स, राधाचरन गुप्ता, शुभम रैपुरिया, आकांश मैरोठिया, कमल मोहनियां, जितेंद्र गुप्ता, सागर गुप्ता, मनोज गुप्ता, चंदन गुप्ता, अनिल गुप्ता, आलोक बछरवार, अमित आर्यन, पीयूष गुप्ता, दिलीप पोखरिया वाले, विपुल लोहिया, बबलू गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, गोपाल गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री ने 14227.93 लाख रू0 की धनराशि की 32 परियोजनाओं का शिलान्यास किया


फिरोजाबाद।। जनपद में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौदह हजार दो सौ सत्ताईस लाख तिरानवे हजार रूपये की बत्तीस परियोजनाओं का शिलान्यास और चैबीस हजार आठ सौ तेईस लाख उनसठ हजार रूपये की धनराशि की 129 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हजारों लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। श्री योगी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में टूण्डला के ठा0 वीरी सिंह महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रहे। मुख्यमंत्री ने जसराना नवीन नहर परियोजना,रेल उपरगामी सेतु, शिकोहाबाद व फिरोजाबाद में 100 व्यक्तियों हेतु आश्रय भवन, कान्हा गौशाला, पचोखरा, शंकरपुर, अनवारा, चुल्हावली मेें अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण, एवं कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने 14227.93 लाख रू0 की धनराशि की 32 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसमे विभिन्न सम्पर्क मार्ग, पशु चिकित्सालय अरांव,भारौल, शिकोहाबाद, सिरसागंज में अनावासीय भवनों के निर्माण, उपरगामी सेतु एवं विधानसभा टूण्डला, शिकोहाबाद क्षेत्र में राज्कीय इण्टर कालेज की स्थापना, गौ संरक्षण केंद्र निर्माण, शमशान घाट के जीर्णोंद्धार एवं अन्येष्टि स्थल के निर्माण आदि कार्यांे का शिलान्यास भी किया। योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो द्वारा गत वर्ष मेंप्राप्त की गई उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी देखी। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये और चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात रहा। मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद कांच उद्योग पर कहा कि फिरोजाबाद की अब कांच की चूड़ी ही नहीं बल्कि कांच के अन्य सामान हर जगह दिखाई देंगे और फिरोजाबाद की चमक  देखेंगे और उन्होंने धारा 370, तीन तलाक, आप मुद्दों पर विस्तार से  ते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश के चारों और विकास करा रही है और उन्होंने  विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए  कार की उपलब्धियां बताएं उन्होंने फिरोजाबाद को नई सौगात देते हुए कहा कि अब कांच उद्योग के साथ-साथ आलू उत्पादकों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  केंद्र स्थापित किया जाएगा और उन्होंने बेरोजगारी दूर करने के लिए कहा कि दो लाख से ज्यादा नौकरियां दे चुके हैं और दो लाख नई नौकरियां दिए जाने की योजना है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


आगरा।। प्रेरणा एप के विरोध में संयुक्त शिक्षक संगठन संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विकास खण्ड के ब्लाक संसाधन केंद्र  पर विद्यालय समय के उपरान्त शिक्षक इकट्ठे हुए और प्रेरणा एप को लेकर विरोध व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर कर इस अभियान में हिस्सा लिया । आगरा में संयुक्त शिक्षक संगठन संघर्ष समिति के द्वारा सभी संगठन के प्रतिनिधियों ने यह तय किया था कि पूरे जनपद में 13 व 14 सितम्बर को ब्लाक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। शिक्षकों द्वारा किए गए हस्ताक्षरों को संकलित करके जन प्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को भेजा जाएगा इसी क्रम में पूरे जनपद में यह कार्यक्रम कल की भाँति 14 सितम्बर को भी अभियान चला। हस्ताक्षर अभियान के सम्बंध में ज़िलास्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार शतप्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये अभियान को 16 व 17 सितम्बर तक बड़ा दिया गया है। हस्ताक्षर अभियान का समापन 17 सितंबर साँय पाँच बजे शहीद स्मारक संजय पैलेस, आगरा में होगा। जहाँ हस्ताक्षरो के डोजियर का विमोचन किया जाएगा। इसी क्रम में आगरा के विकास खण्ड अकोला के ब्लॉक संसाधन केंद्र मलपुरा पर आज लगातार दूसरे सफलतापूर्वक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, ब्लॉक में कार्यरत शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर प्रेरणा एप्प का विरोध किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभय यादव जिला महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जितेंद्र सोलंकी ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ, सत्यवीर चाहर संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, रामभजन सिंह, चंद्रपाल सोलंकी, वीरेंद्र रावत, सत्येंद्र चाहर, लोकेंद्र चाहर, मधुबाला, योगेंद्र चाहर, बृजेश कुमार सिंह आदि प्रतिनिधि  उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के जन्म सप्ताह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों को किया फल वितरण


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर फल वितरित किए।नगर कार्यकारिणी कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का संकल्प लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया व नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों मरीजों को फल वितरित किए।इस मौके पर भाजपा युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी दिनेश गुप्ता सुशील वर्मा रितेश शुक्ला अतुल रस्तोगी हनी मेहरोत्रा संजय सिंह रजनीश रामजी रस्तोगी सौरभ मेहरोत्रा निकुंज रस्तोगी रोहित सिंह आशीष गुप्ता हेमू गुप्ता अरुण सिंह राजेंद्र गिहार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया 15 सितंबर प्रातः 7 बजे रोडवेज बस स्टैंड पर एक स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया ,हिंदी में ही काम करने का लिया संकल्प


आगरा । विश्वशांति मानव सेवा समिति के तत्वाधान में नुंनिहाई रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हिन्दी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर विष्णू प्रताप ,बालकिशन वर्मा,रामबीर वर्मा,रामभरत उपाध्याय,सुखदेव वर्मा,राकेश ,ऊषा बघेल,डॉक्टर शशिपाल,अबधेश शर्मा ,उमेन्द्र राजपूत,डॉक्टर डी आर वर्मा,राजू गोला, महेंद्र बघेल आदि वक्ताओं ने हिंदी दिबस पर विचार रखे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी विजय सिंह लोधी ने की । श्री लोधी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज का दिन अर्थात 14 सितम्बर सन 1949 को भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी को राष्ट्र भाषा के रूप में अलंकृत किया गया था ।अंग्रेजी व हिंदी भाषा के मध्य आपको अंतर बताने का मन कर रहा है ।अग्रेजी में यदि व्यति को पारवारिक,सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिये बुलाते हैं तो उसका उचारण केवल इंवेटेशन  ही होता है परंतु हिंदी भाषा इतनी ब्रह्द भाषा है कि बुलाने के परिपेक्ष में आमंत्रण व निमन्त्रण दो शब्द बनते हैं जबकि अंग्रेजी में एक ही शब्द है ।इसलिये भारतीय होने पर अपनी राष्ट्र भाषा पर गर्व कीजिये हिंदी में कार्य करना प्रारंभ तो कीजिये  परिणाम सुखद होंगे । विश्वशांति मानव सेवासमिति अध्यक्ष जयकिशन जी ने सभी को आभार व्यक्त किया ।मुख्य अतिथि एकता जैन व शशि स्वरूप ने की तथा संचालन रामवीर वर्मा ने किया ।समिति ने लोगो को स्म्रति चिन्ह व प्रस्सथि पत्र भेट किया ।इस अवसर पर सर्व श्री गजेंद्र वर्मा,राजकुमार झा,नानिक चंद उर्फ ओम शांति,राकेश ,अवधेश चन्द्र प्रकाश,सुनील निषाद,विजय राज,अरविंद लोधी गीतम सिंह मौहर सिंह आदि उपस्तित थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

।। इन्द्रानगर खबर का असर।। शुभसंस्कारं के पास का गढा कई माह बाद तो पा गया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । अगर जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की चेतना जगती रहे तो जनता और मीडिया क्यो कर हल्ला मचाए। ऐसा इस लिए कहना पडता है कि ये ही जनता के टेक्स पर सरकार चलती है यह हम नही अपने यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का कहना है। क्योकि हर चुनाव मे इन्हीं के वोटों से सेहरा अन्धता है। जिस गढा को जलनिगम के लोगो ने लीकेज बनाने के बाद तोप दिया यही काम अगर पहले करदिया जाता तो कम से कम दर्जनो लोग चिकनी मिट्टी मे फिसल कर गिरे और चुटहिल हो ग ए आधा दर्जन करे फसी फिर उन्हे बा मुश्किल निकाला गया इधर आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने बताया मीडिया के सहयोग से प्रशासन जाग गया वर्ना अभी और हादसे होते जबकि अभी इससे भी बडा किम बाकी है देखे कब पूरा होता है।

खराब ऊबड़खाबड़ मार्ग पर ट्रेक्टर पल्टा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सुजातगंज में सीओडी क्रासिंग से श्यामनगर जाने वाली रोड के बुरे हालात है पर प्रशासन का कोई ध्यान नही जा रहा है कई महीनों से इस रोड की दशा इतनी दयनीय है कि लगातार इस सड़क पर दो पहिया व अन्य वाहन बुरी तरह धस जाते हैं। दर्जनो दुर्घटनाए हो चुकी है पर किसी भी अधिकारी की आत्मा नही जाग रही है।हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया  एक ट्रेक्टर पलट गया वो तो बैठे लोगो फूर्ती कूद ग ए वरना बडा हादसा हो जाता।

देवर भाभी ने जहर खाकर जान दी

रात से थे गायब सुबह बाजरा के खेत में दोनों के शव मिले

आगरा।। जनपद के थाना डौकी क्षेत्र के गांव मेवली कला में देवर और भाभी ने जहर खाकर की आत्महत्या देवर और भाभी के बीच नाजायज अवैध संबंध बताएं जा रहे है।पुलिस छानबीन में जुट गई है।थाना डौकी क्षेत्र के गांव मेबली कला निवासी नवल सिंह वर्मा का छोटा पुत्र 22 वर्षीय डालचंद और उसकी भाभी ममता देवी पति रंजीत वर्मा शुक्रवार रात को दोनों अचानक गायब हो गए थे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने पहले गांव में काफी तलाश की बाद में रिश्तेदारों और परिचितों के यहां फोन किए लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में युवक और एक महिला का शव बाजरा के खेत में पड़ा देखा तो उसने गांव में जाकर सूचना दी इसके बाद जब ग्रामीण  खेत मैं पहुंचे तो दोनों की शिनाख्त ममता और डालचंद के रूप में हुई दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे अनुमान लगाया गया कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना की जानकारी मिलते ही नवल सिंह के परिवार में कोहराम मचा गया है।  घर की महिला मृतक ममता को बुरी तरह कोर्स रही है। सूचना मिलने पर थाना डौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ग्रामीणों से पूछताछ के बाद दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। हादसे की की खबर मिलते ही ममता के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए थे। नवल सिंह के बड़े पुत्र रंजीत की शादी 2015 में ममता से हुई थी रंजीत का छोटा भाई डालचंद अपनी भाभी ममता की तरफ आकर्षित होने लगा था।देवर भाभी का रिश्ता हंसी मजाक का रहा था। लेकिन एकाएक रिश्ते ने नाजायज संबंध होने लगे थे। शुरुआत में इस रिश्ते के बारे मैं परिजनों को नहीं पता थी। बाद में देवर भाभी  के रिश्तो के बारे मैं परिजनों को भनक लग गई परिजनों ने दोनों को काफी समझाने का प्रयास किया और पहरेदारी भी शुरू कर दी थी। रिश्तो को लेकर रंजीत की अपनी पत्नी ममता से भी मनमुटाव हो गया था। लिहाजा यह माना जा रहा है। की परिजन के रिश्ते में बंधक बनने पर डालचंद और ममता ने एक साथ मरने का फैसला कर लिया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात नियमो का जो उलंघन करे उसका ही चालान काटे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश मोडक ने 12 सितम्बर  2019 को किये गए अमेनमेन्ट  सरकुलर जारी कर उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिये हैं कि महज कागजात चेक करने के बहाने वाहन चालकों जनमानस का चालान न काटे अपितु जो हेल्मेट रहित, यातायात नियमो,मार्ग पर दर्शाए गए सकेतो का उलंघन करे उसी को दण्डित किया जाए। दो पहिया वाहनों के अलावा एस यू वी जैसे बडे वाहनों को भी नियमो का पालन न करने वालो को भी दण्डित किया जाए उन्होंने ने अपने जारी पत्र मे स्पष्ट किया है कि यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही समान एवं निष्पक्ष की जाए।