Translate

Tuesday, August 27, 2019

जल शक्ति अभियान जनपद में जल संरक्षण के प्रयासों क़ो गति दे रहा


आगरा।।  जल शक्ति अभियान जनपद में जल संरक्षण के प्रयासों क़ो गति दे रहा है अभियान जल निधियों के संरक्षण से लेकर जल बचाव व वर्षा जल पुनः भरण क़ो प्रोत्साहित कर रहा है इसी क्रम में संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम के सयुक्त प्रयास से जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल जागरूकता व जल निधियों क़ो साफ करने का कार्य किया जा रहा है आज क्योर टीम के द्बारा आज यह कार्यक्रम वार्ड 22 स्थिति शौहल्ला आगरा में समाज के लोगो क़ो फिल्म शो के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया तथा लोगो द्वारा जल बचाव व संरक्षण हेतु शपथ ली गईं लोगो क़ो तलाब का सरंक्षण क़ो लेकर जागरूक किया गया  कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो के लोगो क़ो भागीदारी रही  युवाओ ने दिखया वॉटर हार्वेस्टिंग क़ो लेकर कहा की हम लोग वॉटर हार्वेस्टिंग भी करेगे और कई घरो कार्यक्रम में क्योर इंडिया से  दुर्गेश जी हरेंद्र कुमार व  शेलेन्दर जी उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गणेश चतुर्थी व मोहर्रम जुलूस को ले पुलिस प्रशासन सतर्क किया मार्च


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शान्ती को प्रभावी रखने के एस पी साउथ रवीना त्यागी के नेत्रत्व मे कई क्षेत्रा अधिकारी इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ सीसामऊ, बजरिया आदि क्षेत्रो के अतिक्रमण हटाने के साथ गश्त लगाई लोगो से मित्रता बनाए रखने कै अलावा सौहार्द पूर्ण वातावरण त्योहार मनाने की सलाह दी।

गणेश जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर 2 सितम्बर से 10 दिन चलेगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बालगंगाधर तिलक प्रायोजित गणेश उत्सव अब महाराष्ट्र की धरोहर नही अपितु उत्तरप्रदेश में भी यह उत्तशव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है मिट्टी एवं अन्य सामग्री से मूर्तयो का निर्माण होता है और इन निर्मित विग्रहो को गणेश उत्सव समिति भारी दामों मे खरीद कर क्रतिम  पाण्डालो मे सजाते है श्रगार करते है महाराष्ट्र के प्रकाश खरवडकर एक ऐसे सज्जन भी है जो प्रति वर्ष सैकड़ो की तादाद मे लोगो को फ्री आफ कास्ट वितरण कर देते है बताते चले ये महाशय साबुन के बडे कारोबारी भी है । इधर बिठूर के प्रसिद्ध गणेश मन्दिर के मुख्य पुजारी वेदान्त प्रकाश राव टाकलीकर बप्पा की महिमा बताते है महाराष्ट्र से आए गणपति बोआ  ने स्वप्न के आधार पर मिट्टी के टीले को खोदा तो नीचे विराजमान बप्पा को बाहर  निकाला बस फिर क्या था ख्याति इतनी बढी ग्वालियर के सिंधिया ने यहाँ जब माथा टेका तो उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई अब तो हर पन्द्र दिनो मे पडने वाली चतुर्थी पर बप्पा का हर चतुर्थी पर उत्सव का वातावरण रहता है कानपुर के प्रख्यात आचार्य पटवर्धन चतुर्थी के अवशर पर ठप्पा के भक्तो को गाइड करते है।

त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए थाना हाजा पर मीटिंग का आयोजन किया गया


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में "मोहर्रम ताजिया" के आगामी त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए मोहम्मदी कोतवाली में थाना हाजा पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मदी नगर पालिका के EO, मोहम्मदी एसडीएम स्वाति शुक्ला, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी उपस्थित रहे। जिसमें ताजिया के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने का आश्वासन दिया गया एवं उनकी समस्याओं को सुना गया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कल होने वाले बड़ी लाइन की ट्रेन के उद्घाटन की सारी तैयारियां लगभग पूरी


लखीमपुर खीरी।। तीन साल के इंतजार के बाद कल 28 अगस्त को लखीमपुर खीरी बड़ी लाइन का उद्घाटन रेल राज्यमंत्री के द्वारा दिन में 1 बजे हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को रवाना करके किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने के लिए आज शाम से ही बड़ी संख्या में शहरवासियों की स्टेशन पर भारी भीड उमड़ी है वही लखीमपुर खीरी स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, August 26, 2019

मा0 मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर आईजी व डीएम-एसपी ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

बैठक कर अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने दायित्वों कार्यो का निर्वहन भली-भांति करने के दिये निर्देश ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही शिथिलता किसी भी स्तर पर नही होगी क्षम्य : डीएम


रायबरेली।। जनपद में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 27 अगस्त के आगमन को लेकर फिरोजगांधी आडिटोरियम हाल में मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक एस0के0 भगत, जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगैन ने पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक करते हुए अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों व कर्तव्यों की जानकारी ली और कहा कि वीआईपी ड्यूटी को बेहतर तरीके से सम्पन्न कर कार्यक्रमों को सफल बनाये उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ड्यूटी के समय संवेदनशीलता का विशेष परिचय दें अनावश्यक किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ें ड्यूटी में बताये गये कार्यो में किसी भी प्रकार शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री जी 27 अगस्त को अपरान्ह 01ः00 बजे राना बेनी माधव सिंह की प्रतिमा स्थल पर आगमन है 01ः00 बजे से लेकर 01ः10 तक राना बेनी माधव बख्श सिंह की प्रतिमा एवं शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 01ः15 पर फिरोजगांधी आडिटोरियम में अपरान्ह 02ः00 बजे तक राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित भाव समर्पण समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी संभावित हैं। कार्यक्रम व कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बिना पास/समितिद्वारा कार्ड/डयूटी पास/आई कार्ड के बिना कार्यक्रम व कार्यक्रम स्थलों पर कोई व्यक्ति प्रवेश नही कर पायेगा। बैठक में कार्यक्रम स्थल मंच की व्यवस्था, चिकित्सीय व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, रूट डाईवजन आदि व्यवस्थाओं पर विशेष चर्चा की गई। सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि दायित्वों के निवर्हन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नही होगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एएसपी शशी शेखर सिंह, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, एसडीएम सदर शशांक त्रिपाठी सहित सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, सीएमओं डी0के0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारी/कर्मचारी सहित विभिन्न जिलों से आये सीओ, एसडीएम आदि भी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्क्रम (RBSK) टीम बी सलोन द्वारा प्राथमिक विद्यालय सलोन बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप


सलोन,रायबरेली ।। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल़ोन द्वारा प्राथमिक विद्यालय सल़ोन में  105 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया  जिसमें से  4 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन रिफर गया है। RBSK (B)टीम द्वारा  बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जिसमे पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नशा वृत्ति, आधारित हिंसा, प्रजनन स्वास्थ्य तथा बच्चों को समान्यता होने वाली समस्यो के बारे मे जानकारी दी गयी। डाँ पुनीता शुक्ला द्वारा बच्चों को मानसिक रुप से स्वास्थ्य रहने तथा जनपद के मानसिक बच्चों को  स्वास्थ्य काउन्सलर द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाता है।।उक्त कार्यक्रम मे डाँ.अलोक सिंह द्वारा बच्चों को आर्यन की गोली खाने का तारिका व लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। देवेन्द्र भारती (नेत्र परीक्षण अधिकारी ) द्वारा सभी बच्चों की आखों की जाच कर आखों सुरक्षित रखने के उपाय बच्चों को बताया बच्चों को टीवी, मोबाइल से दूर रहना चाहिए अगर आख मे कोई परेशानी होती हैं तो तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला अस्पताल मे जाकर आख के डॉक्टर को दिखना चाहिए । RBSK कार्यक्रम मे सरकारी विधालयो या एडु विधालय मे वर्ष मे एक बार व आगनबाड़ी केन्द्रो पर वर्ष मे दो बार जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हित कर जनपद के जिला अस्पताल मे लेजर बच्चों दिखाया जाता हैं जो इस कार्यक्रम कुल 38बिमारियों का नि.शुल्क इलाज कराया जाता है और बच्चों को नि.शुल्क चश्मा भी दिया जाता है जिस बच्चों कमी होती । इस अवसर पर प्रधानाचार्या अशफाक जहाँ, साहयक अ. तलव जहाँ,अजीत प्रताप सिंह, रीनू सिंह, माधुरी लाता मौर्या(ANM)

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण का किया गया आयोजन


रायबरेली।। जनपद के बछरावां ब्लॉक के दहेजुआ खेड़ा ग्राम सभा में प्राचीन काल से गांव की कुलदेवी के नाम से प्रसिद्ध फुल्का माता के मंदिर में रविवार को रामचरितमानस  का पाठ किया गया उसके उपरांत दिन सोमवार को प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया सभी  ग्राम वासियों  के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ग्राम वासियों ने जी तोड़ मेहनत परिश्रम किया और इसी के साथ दहेजुआ खेड़ा कमेटी  के अध्यक्ष   राम सजीवन यादव ने बताया की पिछले वर्ष की भांति हर वर्ष सभी ग्रामवासी इससे बड़ी हर्ष और उल्लास के साथ गांव की कुलदेवी में पूजा अर्चना के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखते हैं और  ज्यादा से ज्यादा सहयोग करते हैं हर क्षेत्र में व्यवस्था की बात जहां तक की जाए वहां पर पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी गांव के ही नौजवानों को ही जिम्मेदारी दी जाती है इसी के साथ राम सजीवन यादव ने बताया कि यह मंदिर कई वर्ष पुराना है यहां पर जो भी सच्चे मन से जाता है उसकी मुरादें पूर्ण होती हैं  यह फुलकारी माता का मंदिर गांव की रक्षा करती हैं इसी उपलक्ष में सभी ग्रामवासी वर्षगांठ के रूप में मनाते हैं इस मौके पर कमेटी सदस्य राम सजीवन यादव संदीप कुमार यादव राजदीप यादव प्रदीप यादव कुलदीप यादव रामस्वरूप यादव बच्चन  पुत्ती लाल यादव रामाधार यादव राकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली के पोल पर लाइन सही कर रहे दिहाड़ी मजदूर की गिरकर मौके पर हुई मौत


सरेनी,रायबरेली। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत  एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फॉल्ट ठीक कर रहे एक दिहाड़ी मजदूर की खंभे से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। इससे परिवारी जनों में कोहराम मच गया ।म्रतक मजदूर के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।थाना क्षेत्र के बिठूली गांव के निवासी राजेश कुमार 25 वर्ष पुत्र राम चरण रनापुर विद्युत उपकेंद्र में दिहाड़ी मजदूर के रुप में कार्यरत था आज दोपहर को अपने साथी शंकर बक्स ग्राम गहरौली व अनुज सिंह सैदापुर अन्य के साथ तिवारीपुर कला गांव महेश दीक्षित का विद्युत फाल्ट ठीक करने गए हुए थे।दो लोग जो सखथ में गए हुए थे वह श मंदिर में बैठ गए जबकि राजेश खंभे पर चढ़ गया तभी किसी ने लाइन चालू कर दी और वह खंभे से नीचे गिर गया।लोगों द्वारा उसे भोजपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई ।इस ह्रदयविदीर्ण घटना से मां राम कली बहन सुशीला शीला कोमल व भाई रमेश कुमार रंजीत कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।पिता की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए साथ में फाल्ट ठीक करने गए अन्य दोनों लाइनमैंन शंकर बक्स  व अनुज को हिरासत में ले लिया है। जब इस संबंध में एस आई राजीव सिंह चौहान से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि करंट लगने से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई है ।मामला पंजीकृत कर लिया गया है व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निबंध व खेलकूद प्रतियोगिता का कराया गया आयोजन


महराजगंज,रायबरेली।। महावीर स्टडी स्टेट इंटर कॉलेज महराजगंज रायबरेली में बच्चों को मूल्यपरक शिक्षा देकर सर्वांगीण विकास हेतु स्पेलिंग कंपटीशन सुलेख निबंध लेखन भाषण अभिव्यक्त चित्रण खेलकूद विज्ञान प्रदर्शनी ओलंपियाड सामाजिक कार्यक्रम संस्कारशाला का आयोजन करता रहता है इसी क्रम में सुलेख तथा स्पेलिंग की प्रतियोगिता कराई गई मेधावी बच्चों को मैनेजर अवधेश बहादुर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि बच्चों को बच्चों को  आशुभाषण अंग्रेजी स्पीकिंग संस्कार तथा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है बच्चों को बहुमुखी बनाने हेतु स्पीच एवं भौगोलिक जानकारी के लिए शैक्षिक टूर की व्यवस्था की जाती है उच्च शिक्षित मैनेजमेंट कॉलेज को ऊंचाइयों पर पहुंचाने हेतु प्रयासरत है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र