Translate

Monday, August 26, 2019

निबंध व खेलकूद प्रतियोगिता का कराया गया आयोजन


महराजगंज,रायबरेली।। महावीर स्टडी स्टेट इंटर कॉलेज महराजगंज रायबरेली में बच्चों को मूल्यपरक शिक्षा देकर सर्वांगीण विकास हेतु स्पेलिंग कंपटीशन सुलेख निबंध लेखन भाषण अभिव्यक्त चित्रण खेलकूद विज्ञान प्रदर्शनी ओलंपियाड सामाजिक कार्यक्रम संस्कारशाला का आयोजन करता रहता है इसी क्रम में सुलेख तथा स्पेलिंग की प्रतियोगिता कराई गई मेधावी बच्चों को मैनेजर अवधेश बहादुर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि बच्चों को बच्चों को  आशुभाषण अंग्रेजी स्पीकिंग संस्कार तथा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है बच्चों को बहुमुखी बनाने हेतु स्पीच एवं भौगोलिक जानकारी के लिए शैक्षिक टूर की व्यवस्था की जाती है उच्च शिक्षित मैनेजमेंट कॉलेज को ऊंचाइयों पर पहुंचाने हेतु प्रयासरत है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंध काटकर लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस


रायबरेली।। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं ।आय दिन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां चोरों ने दो घरों में घर के पीछे सेंध काटकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया और रफूचक्कर हो गये।मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनीमाधवगंज का है जहां चोरों ने रात में अंधेरे का फायदा उठाते हुए दयानंद सिंह व मोहम्मद रहूप के घर को निशाना बनाते हुए हजारों की नगदी वा जेवरात सहित लाखों की सामान पर हांथ साफ कर दिया।घटना की जानकारी होने पर पीडितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।घटना की जानकारी मिलने पर सरेनी पुलिस,लालगंज सीओ लक्ष्मीकांत गौतम व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच पडताल की जारही है वही मामले पर क्षेत्राधिकारी लालगंज लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि 2 घरों में चोरी की सूचना मिली है मौके का पुलिस ने और फॉरेंसिक टीम ने निरीक्षण भी किया है तहरीर मिल चुकी है मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है जल्दी चोरी को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मजदूर की चाली से गिरकर मौत


डलमऊ,रायबरेली ।। घर से मजदूरी करने निकले युवक की निर्माणाधीन बिल्डिंग की चाली टूट कर गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मलियापुर निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र मैकू लाल उम्र 35 वर्ष जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का किसी तरीके से पेट पालता था रविवार को वह अपने गांव के ही कुछ लेबर मिस्त्री के साथ सरेनी में किसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में प्लास्टर करने के लिए गया हुआ था तभी चहली बांधते समय अचानक रस्सी टूट जाने की वजह से युवक 20 फुट नीचे जमीन पर जा गिरा साथ में काम कर रहे अन्य युवकों की मदद से उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया किंतु रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई अचानक हुई दर्दनाक मौत से पत्नी बिटूला का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे 4 बच्चे छोड़ गया है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने दो युवकों को जमकर धुना पुलिस ने बचाई युवकों की जान


डलमऊ,रायबरेली।। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे सिकरवारन मजरे रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास बकरी चरा रहे दो किशोर की चोर चोर की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों द्वारा बकरी व्यवसाई मोटरसाइकिल से भाग रहे दोयुवकों का पीछा करते पखरौली गांव के पास ग्रामीणों ने पकड़कर  पुलिस  के हवाले कर दिया  और  मौके पर  एकत्रित ग्रामीणों की भारी भीड़ द्वारा पुलिस की प्राइवेट गाड़ी से  पुलिस की मौजूदगी में दोनों युवकों को  जबरन उतार कर  जमकर  पिटाई  कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस द्वारा आरोपित युवकों  को  भीड़ के चंगुल से  बचाने में  आक्रोशित  भीड़ ने  पुलिस से हाथापाई तक कर डाली।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली डलमऊ मार्ग पर पूरे सिकरवारन मजरे रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास बकरी चरा रहे दो किशोर की चोर चोर की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर बकरी खरीदने गए दो युवक अपनी बाइक से भागने लगे तभी ग्रामीणों ने उनका पीछा करते हुए भाग रहे युवकों को डलमऊ ऊंचाहार राज्य मार्ग पर रेलवे गेट बंद होने के कारण भाग रहे दोनों युवक अपनी बाइक छोड़कर पैदल भागने लगे और पखरौली गांव के पास भाग रहे दोनों युवक तालाब में जान बचाने के लिए कूद गए लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें तालाब से निकाल कर पीटना शुरू कर दिया लोगों की सूचना पर मौके पर अपने प्राइवेट वाहन  से पहुंची डलमऊ पुलिस ने दोनों युवकों को कब्जे में लेकर अपने निजी वाहन में बैठा लिया  लेकिन  आक्रोशित  लोगों द्वारा  दोनों युवकों को जबरन  पुलिस की गाड़ी से  उतारने लगे  जिसको लेकर पुलिस और मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों में  हाथापाई होने लगी  और दोनों युवकों को गाड़ी से उतार कर जमकर पिटाई कर दी जिससे दोनों  आरोपी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें डलमऊ पुलिस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया अपनी बाइक से भागने लगे जिन का ग्रामीणों द्वारा पीछा करते हुए डलमऊ ऊंचाहार मार्ग पर पखरौली गांव के पास रेलवे गेट बंद होने के कारण भाग रहे युवक अपनी बाइक छोड़कर तालाब में कूद गए आरोपित पकड़े गए युवक शहजाद पुत्र छुट्टन व हसनैन पुत्र छुट्टन निवासी खैराना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ने बताया कि दोनों युवक बकरी खरीद का व्यवसाय करते हैं और आज रविवार को साया लगभग 5:00 रायबरेली डलमऊ मार्ग पर पूरे सिकरवार न मजरे रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास बकरी चरा रहे युवकों से बकरी खरीदने के बाबत गए थे लेकिन वही बकरी चरा रहे किशोरों ने चोर समझकर चीख-पुकार करने लगे जिस पर दौड़े ग्रामीणों द्वारा दोनों व्यवसाई युवकों को दौड़ा लिया और डलमऊ ऊंचाहार मार कर भाग रहे दोनों युवक रेलवे गेट बंद होने के कारण अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल पखरोली गांव की तरफ भागने लगे तभी ग्रामीणों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया जिस पर युवक अपनी जान बचाने के लिए तालाब में कूद गए लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल से बच नहीं सके ग्रामीणों ने युवकों को तालाब से बाहर निकाल कर पिटाई शुरू कर दी तभी मौके पर अपनी निजी वाहन से पुलिस बल के साथ पहुंची डलमऊ पुलिस ने दोनों युवकों को अपने वाहन में बैठा लिया जिस पर पुलिस का यह रवैया ग्रामीणों को नागवार गुजरा और दोनों युवकों को पुलिस की गाड़ी से जबरन नीचे उतारकर जमकर पीटते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों युवकों को बचाने लगे जिस पर ग्रामीणों से हाथापाई तक हो गई दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डलमऊ चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर द्वारा दोनों युवकों को थाने कोतवाली लाते समय ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया दोनों घायल युवकों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और घटना की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा धक्का-मुक्की और हाथापाई का शिकार भी डलमऊ पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  डलमऊ में मैं कार्यरत वार्ड आया अर्चना यादव अपने पति शुभेंद्र यादव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आई थी जहां पर मौजूद डलमऊ पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के साथ पक रोली गांव में पुलिस के साथ ग्रामीणों द्वारा की गई अभद्रता के आरोप में पकड़ कर डलमऊ कोतवाली ले गई जिस पर उसकी पत्नी चीखती चिल्लाती रह गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने डीपीआरओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


फिरोजाबाद।। डीएम ने डीपीआरओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया वही स्वच्छ ग्रामीण भारत मिशन को पलीता लगाते आउटसोर्सिंग कर्मी डीसी पुनीत निगम की कार्यशैली पर लगाई कडी फटकार और सुधार न होने पर हटाने के निर्देश भी दिए। वही डीपीआरओ को कार्य में शिथिलता, लापरवाही व कार्यालय में अनुशासन न बनाये जाने पर दी कठोर चेतावनी। कार्यालय में सम्बद्ध सफाई कर्मी नवनीत कुमार व रघुवीर सिंह को निलम्बित करने के दिये निर्देश।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान की। वह प्रातः 11 बजे अचानक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया कि डीपीआरओ कार्यालय की उपस्थिति पंजिका कार्यालय के वरिष्ठ सहायक द्वारा अलमारी में बंद होना बताया गया, जिससे स्टाफ अपनी उपस्थिति भी नही लगा पा रहे थे। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गन्दगी पर कडी फटकार लगाते हुए अपने निरीक्षण में जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये मैनपावर एजेन्सी से कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी जिला समन्वयक पुनीत निगम की इस कार्यशैली पर कडी फटकार लगाते हुये उन्हे कड़ी चेतावनी दी, कि स्वच्छ ग्रामीण भारत मिशन के कार्याेें में सुधार न होने पर उन्हे तत्काल प्रभाव से हटा दिया जायेगा। उन्होने कार्यालय में सम्बद्ध किये गये सफाई कर्मियों नवनीत कुमार व रघुवीर सिंह द्वारा फीडबैक व कार्यवाही का अंकन पंजिकाओं पर ठीक से न किये जाने पर उन्हे निलम्बित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के सभी स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिये है कि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्याें में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि इस वर्षा के मौसम में गांव में जल भराव, नाली सफाई, कीटनाशक छिड़काव आदि का विशेष ध्यान रखा जाये जिससे ग्रामीण क्षेत्र में डायरिया व अन्य संचारी रोग नही फैलने पायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीआरपी पुलिस ने 19 किलो ग्राम अफीम डोडा के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया


शाहजहाँपुर।। जनपद में उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार थाना जीआरपी के नेतृत्व में उप निरीक्षक टीकम सिंह थाना जीआरपी में तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल संतोष कुमार कांस्टेबल राहुल शुक्ला मोहम्मद कामिल कांस्टेबल रकम सिंह थाना जीआरपी के द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए तलाश माल मुल्जिमान बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान प्लेट फार्म नंबर 6 में बनी पेमेंट बैंक से 20 कदम दक्षिण रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर समय करीब 2:00 बजे सुबह 3 नफर अभियुक्त मोहम्मद अनीश पुत्र सूबेदार मियां निवासी ग्राम गरगांव थाना पिपरा टांड़ जिला पलामू झारखंड उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 4 किलो 700 ग्राम अफीम डोडा चूर्ण संबंधित मुकदमा संख्या 52/19 धारा 8 /18/ 22 एनडीपीएस एक्ट व अभियुक्त टीपू अली पुत्र जिन्नत हुसैन निवासी ग्राम उपरोक्त उम्र करीब 20 वर्ष के कब्जे से 6 किलो 200 ग्राम अफीम ढूंढा चूर्ण मुकदमा संख्या 53/ 19 धारा 8 / 18 / 22 अभियुक्त इमरोज आलम पुत्र जलालुद्दीन निवासी ग्राम उपरोक्त उम्र करीब 30 वर्ष के कब्जे से  किलो 700 ग्राम अफीम डोडा चूर्ण मुकदमा संख्या 54 / 19 धारा 8/18 /22 से बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाँके बिहारी मंदिर से निकला बिहारी जी का डोला


आगरा।। बरहन मे श्री बांके बिहारी मंदिर से बांके बिहारी जी का डोला नगर भ्रमण के लिये बेंड बाजे के साथ निकाला गया भ्रमण के दौरान सैकडों श्रध्दालुओं ने डोले में विराजमान बांके बिहारी जी के दर्शन किये। जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर पुण्य लाभ लिया । युवा वर्ग ने बेंड की धुन पर झूमते दिखाई दिए। डोला के साथ मंदिर कमेंटी के पदधिकारी साथ चल रहे थे । डोला के साथ चल रही भगवान कृष्ण और राधा शिव शंकर की झांकी ने नृत्य कर मन मोह लिया। बिहारी जी का डोला मंदिर से प्रारम्भ होकर मेंन चैराहा , हनुमान चैराहा , आंवलखेडा रोड , सराय जयराम रोड , रेलवे क्रसिंग , पुराना थाना , रावत काॅलोंनी , मुहल्ला ताल , नगला छवीला आदि अनेक स्थानों का भ्रमण करने के उपरांत मंदिर में पहुँच कर समाप्त हुआ । डोला भ्रमण के साथ बाँके बिहारी में प्रसाद वितरण किया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सेवा समिति द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


आगरा।। युवा सेवा समिति नगला रामबक्स  एत्मादपुर एवं रॉयल एकेडमी के द्वारा  दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन नगला रामबक्स एत्मादपुर आगरा में किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर सपा नेता राकेश यादव ने किया 2 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान गियासिया नगला गुरुदयाल धौर्रा, 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान योगेंद्र सिंह कुतक पुर  ,द्वितीय स्थान पर नीरज , तृतीय स्थान पर पवन गोला नूरपुर, 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अंशु ठाकुर, द्वितीय स्थान पर देवेंद्र मामा नगला रामबक्स, तीसरे स्थान पर सतेन्द्र नगला रामबक्स आदि कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित रहे रंजीत सर ,उमेश वकील साहब, वीरपाल, श्रीपाल ,मनोज यादव, शांति सरुप, बनवारी लाल, पुजारी महाराज ,श्रीपाल, के पी यादव, हाकिम सिंह, श्याम यादव,नारायन यादव, अनिल यादव आज इनाम में एक कट्टा एवं बंटी शील्ड 500 रुपये प्रथम स्थान को दी गई द्वितीय स्थान वाले को एक बाल्टी शील्ड 500 रुपये एक पुस्तक तृतीय स्थान वाले को एक बाल्टी शील्ड दी गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत विभाग के 11,00 की हाईटैशन लोहे के विद्युत खंबे से हुआ हादसा बिजली विभाग का नही है कोई ध्यान


फिरोजाबाद।। जनपद में थाना रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत रैपुरा रोड तार बाबू के घर के पास श्रीपाल कॉलोनी में विजली विभाग की 11,000 की हाईटेंशन लोहे के विद्युत के खंबे में करंट आने से अवैध तरीके से घरेलू लाइट डालने से विद्युत खंभे में करंट आया ।जिससे गौरव कुमार बघेल वहां से बकरी लेकर गुजर रहे थे तभी वहीं पर एक बकरी लोहे के विद्युत खंभे में करंट आने से बकरी की मृत्यु हो गई उसके बाद गौरव पुत्र भारत सिंह बघेल एक गरीब असहाय व्यक्ति है जिनकी पीड़ा बिजली विभाग को सुनने के लिए टाइम भी नही है और वहीं पर बेचारा असहाय व्यक्ति फूट-फूटकर वहीं पर रोने लगा। और वही पर पड़ोसी लोगों ने कुछ सांत्वना दी। जब प्रशासन  और विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह एक गरीब व्यक्ति को परिस्थिति का सामना करना पड़ा। जिससे और भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्या विधुत विभाग के कर्मचारी मुख्यमंत्री योगी जी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं ।जब शासन की तरफ से काफी बड़े निर्देश दिए गए हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नोजवान समाज सेवा सोसायटी ब्लड देकर मानवता की मिसाल पेश की


फिरोजाबाद।। जिला अस्पताल में अपनी पत्नी सुषमा देवी का ईलाज करा रहे प्रकाश चन्द्र को पत्नी की जीवन रक्षा के लिए ब्लड ग्रुप A+ की आवश्यकता पड़ी लेकिन जब कोई भी व्यवस्था नहीं बनी तो वह निराश हो चुके थे। लेकिन जब उन्होंने नोजवान समाज सेवा सोसायटी के कार्यालय फोन किया तो जन्माष्टमी के पर्व पर उन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए मानवता की मिसाल प्रस्तुत की और रक्त दान किया। इस अवसर पर हाजी गुलफान, फैज़ान, रिज़वान अहमद व अन्य उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र