Translate

Friday, July 26, 2019

डीएम व एसपी ने पुलिस हाकी प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ


रायबरेली ।। मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित अन्तरजनपदीय पुलिस हाकी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेलां में प्रतिभाग से खेल भावना को बढावा मिलनें के साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जहां जाग्रत होती है वही खेलकूद, स्वस्थ मनोरंजन के मनमस्तिक को सक्रिय कर शरीर को भी स्वस्थ व मजबूत करने में सहायक होने के साथ ही विकास व आगे बढ़ाने में भी सहायक होता है। किसी प्रतियोगिता/खेल में अव्वल आना के साथ-साथ प्रतियोगिता खेल में प्रतिभाग कराना, सहभागिता दिखाने का भी अपना एक महत्व होता है जोकि सहभागिता खेल भावना व प्रतिर्स्पधा को भी बढाने में सहायक होती है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता को हमेशा एक प्रतिद्वंदी की तरह न खेलकर, खेल की भावना से खेले और हारने पर आगे विशेष तैयारियां करके जीतने के उद्देश्य से खेलें। जिससे आपसी संदभाव बढता है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कबूतर एवं गुब्बारे उड़ाकर पुलिस हाकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विभिन्न जनपदों से आये हुए खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिवंगत शिक्षामित्र रामराज सिंह गुर्जर के पीड़ित परिवार को सौंपी आर्थिक सहायता राशि


आगरा। जनपद में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने  विकासखण्ड बाह आगरा के दिवंगत शिक्षामित्र साथी रामराज सिंह गुर्जर के पैतृक गाँव कुँवरखेड़ा पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया तथा विकासखण्ड बाह के शिक्षामित्र एवं शिक्षकों द्वारा आर्थिक मदद के रूप में एकत्रित 4 लाख उन्यासी हजार रुपये की सहायता राशि परिजनों को सौंपी गयी । इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा ओमकार सिंह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष  वीरेन्द्र सिंह छौंकर , खंडशिक्षाधिकारी बाह ओमप्रकाश अकेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करतार सिंह यादव,ब्लॉक अध्यक्ष अकोला देवेन्द्र सिंह चाहर, पूर्व जिलामहामंत्री रामप्रकाश लवनियाँ,  संजय सिंह , ब्लॉक अध्यक्ष बाह मुकेश भदौरिया, जसवंत, बृजेश भदौरिया, जितेन्द्र पाल सिंह गुर्जर, जयभान सिंह, खेमसिंह, कुवेर सिंह सहित आदि शिक्षामित्र साथी सम्मिलित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पालतू पशुओ को रजिस्टर्ड करे, ऐसे दिए निर्देश दिए जिलाधिकारी ने


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर  । ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के पालतू पशुओं का सत्यापन  करा लिया जाये की किस किसान के पास कितने पशु है।इन आश्रय स्थलों में पालतू पशु न रहे । समस्त आश्रय स्थलों में पशुओं  की जांच पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सा को द्वारा  कराते  रहे ,इन आश्रय स्थलों में कितने पशु बीमार है प्रतिदिन उसकी मॉनेटरिंग हो और उसकी सूचना  भी तैयार कर उन बीमार पशुओं का इलाज गुणवत्तापूर्ण कराया जाये।बीमार पशुओं के इलाज में लापरवाही नही होनी चाहिए। रात्रि में इन आश्रय  स्थलों कर्मचारी अवश्य रहे तथा सोलर लाइट भी इन आश्रय स्थलों में  लगवाई जाये ।पशुओं के  चारे की कोई कमी न रहने पाए तथापशुओंका टीकाकरण ,बधियाकरण ,टैगिंग अवश्य करा लें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित/ बेसहारा गोवंश संरक्षण के सम्बन्ध में आश्रय स्थलों के सफल संचालन हेतु मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये।जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त निराश्रित /बेसहारा गोवंश संरक्षण केंद्रों में चारे पानी की कोई कमी ना रहने पाए, इसके लिए सभी आश्रय स्थलों में 15 दिन का चारा रहे तथा भूसे के भंडारण की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त गांवों में यह सत्यापन करा लिया जाए कि वहां के किसान के पास कितने पालतू पशु हैं किसी भी आश्रय स्थल में पालतू पशु ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे। समस्त किसान अपने पालतू पशु को बांधकर रखे। जिलाधिकारी ने जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त पशुओं का परीक्षण किया जाए तथा बीमार पशुओं की प्रतिदिन मॉनिटरी की जाए और उनका इलाज गुणवत्तापूर्ण हो। समस्त पशुओं की टैगिंग  कराते हुए उनका टीकाकरण कराना भी सुनिश्चित किया जाए क्योंकि बरसात का समय है, पशुओं में बीमारी की संभावनाएं ज्यादा रहती है समस्त पशु का टीकाकरण करा लिया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आश्रय स्थलों में सेड अवश्य रहे यदि जिनमें नहीं है उनमें युद्ध स्तर पर सेड की व्यवस्था करा ली जाए।उन्होंने कहा कि पशुओं के चारे के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन का चारा इन आश्रय स्थलों पर रहे तथा चारा बैंक भी स्थापित करते हुए चारे के भंडारा कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कार्य में लगे कर्मचारी यदि लापरवाही करते है  तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।।  बैठक में एसएसपी श्री अनंत देव। मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अक्षय  त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला  पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

चार जुआरी धरे गये 95 हजार 5 मोबाइल जब्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।नजीराबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक फ्लेट मे जुआ खेल रहे चार जुआरियो को धर दबोचा फड से 95 हजार की नकद राशि अलावा पाँच मोबाइल जब्त कर लिया पकडे गए लोगो का अब काला चिट्ठा रजिस्टर मे टीटोल रही हमारे रिपोर्टर विकास के अनुसार पकडे गए लोगो मे कुछ एक तश्कर और कामना भी है। अब देखिये पुलिस क्या कदम उठाती है पकडे गए जुआरियो मे रमणदीप,रणजीत सिंह, नरेन्द्र और सुरेन्द्र है।

दिनदहाड़े लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मचा हड़कंप


आगरा। दिनदहाड़े तमंचा लगाकर नगदी लूटने की खबर ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी।घटनाक्रम बुधवार दोपहर का है जब अचानक एक फोन ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि दिनदहाड़े तमंचा लगाकर बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही सीओ सदर विकास जयसवाल, थाना ताजगंज और थाना सदर पुलिस के साथ में यूपी 100 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित मौके पर सदर थाना क्षेत्र के होटल क्लार्क शिराज के पास में मौजूद था। पीड़ित ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बाइक से बैंक से पैसे निकाल कर आ रहा था। पीड़ित के पास 45 हजार रुपये नगद थे। तभी एक बदमाश ने उससे लिफ्ट मांगी और कमर के पीछे तमंचा लगाकर नगदी लूटने की वारदात को अंजाम दे दिया।हालांकि पुलिस को पीड़ित की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ इस मामले के खुलासे में जुट गई है।अब देखना होगा कि लूट की वारदात सही साबित होती है या फिर कहानी में झोल सामने आता है।

देवेन्द्र कुमार वघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी पुलिस विभाग द्वारा दी गई


सौरिख,कन्नौज।। जनपद में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान जुलाई माह में एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ0नि0 अभिषेक शुक्ला म0का0 संध्या, कां0 उदित, थाना सौरिख पुलिस द्वारा आई0बी0 मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, कस्बा सौरिख का भ्रमण कर छात्र एवं छात्राओं को महिला पावर लाइन 1090, 1098, डायल 100, ऑपरेशन कवच व डायल 181, 1076 तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों की तथा गुड टच एवं बैड टच के बारे में  जानकारी देकर बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिकाओं को खुद की सुरक्षा का विशेष ध्यान देना होगा

         
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी कानपुर देहात सभागार में मौजूद जिलाधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी बी एस ए जिला विद्यालय निरीक्षक व सीएमओ साथ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के लगभग 100 से अधिक प्रधाना अध्यापक को चाइल्ड लाइन के धर्मेंद्र कुमार ओझा व प्रतीक धवन ने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया के ये फोन सेवा भारत सरकार के महिला  एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा 24/7 चलने वाली निःशुल्क आपातकालीन सेवा है ,इसके साथ साथ बच्चो को बाल विवाह ,बाल श्रम, good touch bad touch, बालिकाओ के साथ हो रही छेड़ छाड़ आदि के बारे मे सभी प्रधानाध्यापकों को को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यदि अगर इनमे से किसी भी परिस्तिथि मे कोई भी बच्चा फसा हुआ दिखाई दे तो तुरंत 1098 पे कॉल करे इसॅके अतिरिक्त बच्चो को 1090, 181, 102,108,101,1076 आदि टोल फ्री नंबर के बारे मे जानकारी दी.इस मौके पर समस्त बेसिक शिक्षा स्कूल के अध्यापक व जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरजा शंकर  कार्यालय से संरक्षण अधिकारी दीपिका महिला शक्ति केंद्र की अधिकारी जिला समन्वयक रिचा तिवारी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

शपथ लो कि जल संचय मे कोई कसर नही छोड़ेंगे: अनिरुद्ध सिह चौहान



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। सरकार की सर्व हिताय जल संचय योजना को लेकर चौबेपुर ब्लाक अन्तर्गत घाघपुर ग्राम सभा के उदयपुर मे कार्यशाला लगाई गयी जिसे सैकड़ो महिलाओ के अलावा किसानो ने भी हिस्सा लिया इस मौके पर क्षेत्र पंचायत अधिकारी अनिरूद्ध सिह चौहान ने कहा विद्वानों का कहना है कि जल ही जीवन है इस लिए जल का आवस्यकता के मुताबिक ही स्तेमाल किया जाना चाहिये पर ऐसा होता कम है क्योकि हम सभी पानी की अहमियत नही समझते है।जिस प्रकार साँस लेने के लिए हम सभी हवा का स्तेमाल करते है वह तो असीमित है पर जल तो नही है असीमित इस लिए बरसात मे पानी का संचय किया जाना मानव जीवन के लिए जरूरी है श्री चौहान ने सभी उपस्थित लोगो का दाया हाथ उठाव सपथ दवाई सिविल का संचालन विद्यासागर यादव ने किया।

ग्राम वासियों को मोहम्मदी न्यायालय में दाखिल खारिज वरासत का बाद दार करने में कंप्यूटरीकृत प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण परेशानियों


लखीमपुर खीरी ।। तहसील मोहम्मदी में ग्राम बंजरिया परगना अटवा पिपरिया के ग्राम वासियों को मोहम्मदी न्यायालय में दाखिल खारिज वरासत का बाद दार करने में कंप्यूटरीकृत प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था कई महीनों से लगातार लोग बारासत दाखिल खारिज के बाद दार करना चाह रहे थे लेकिन भूल एक सॉफ्टवेयर बाद की कंप्यूटर का संख्या अंकित ना हो ना हो पाने के कारण काश्तकारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा आज रजिस्ट्रार कानूनगो घुरई लाल  द्वारा बताया गया तहसीलदार मोहम्मदी विकास धर दुबे के प्रयासों द्वारा आयुक्त एवं सचिव कंप्यूटर सेल लखनऊ से कल  24 जुलाई को ग्राम बंजरिया ग्राम कोड 13 55 38 परगना आठवां पिपरिया में कंप्यूटरीकृत वाद संख्या के अंकन में आ रही तकनीकी खराबी का निस्तारण लखनऊ से करा दिया गया है आप कोई भी काश्तकार अपना बाद न्यायालय में आकर दायर कर सकता है और अपनी समस्याओं का हल कर सकताहै।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से किसान घायल



कन्नौज।। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी खड़नी के ग्राम गढ़िया में श्यामसुंदर पुत्र गयाप्रसाद उम्र 40 वर्षीय अपने खेतों में काम कर रहा था। उसी समय खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। जो कि किसान के ऊपर गिरने से श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास काम कर रहे किसानों ने बिजली विभाग को सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई वही घायल को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल फर्रुखाबाद लेकर गए हैं।जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र