रायबरेली।। जहां सावन के महीने में झमाझम बारिश हो रही है हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई दे रही है ऐसे में गांवों में रहने वाली महिलाएं जब खेतों में काम करती हैं और सावन गीत गाती रोपाई करती हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे हम कोई फिल्म देख रहे हैं हर तरफ सावन के ही गीत सुनाई दे रहे हैं कहीं नीम के पेड़ पर पड़े झूले और झूले पर बैठे लोग दिखाई दे रहे हैं तो कहीं सावन में बारिश से नहाते छोटे-छोटे बच्चे दिखाई दे रहे हैं।गौर से देखिए इन महिलाओं को यह किसी फिल्म का सीन नहीं है यह सीन है सावन के महीने का जहां महिलाएं सावन के महीने में सावन गीत गाते हुए खेतों में काम कर रही हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं आज भी गांव में रहने वाली महिलाएं और पुरुष है जो अपने खेतों में लगातार मेहनत और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं और इन्हीं किसानों से हमारे देश की शान है क्योंकि कहा जाता है जय जवान जय किसान यहां लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले हैं वहीं आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जब हमने लगातार हो रही बारिश को लेकर किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह बारिश होती रही तो हमारी फसलें अच्छी पैदावार देंगी और जो हम लोग समरसेबल से खेतों की सिंचाई करते थे लगातार हो रही बारिश से अब हम लोगों को समरसेबल से सिंचाई करने की जरूरत नहीं है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र