Translate

Thursday, March 28, 2019

संदिग्ध हिलते पेड से लटका मिला प्रेमी जुगल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर। बिठूर थानाक्षेत्र में गांव के युवक और युवती का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना फाॅरेंसिक टीम बुलाये दोनों शवों को उतार लिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।टिक्कनपुरवा गांव के रहने वाले प्रमोद कुशवाहा (30) और गांव की रहने वाली युवती कोमल कुशवाहा (19) के शव गुरुवार को गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर लटकते मिले। दोनों प्रेमी युगल थे और उनके शव एक ही रस्सी पर लटक रहे थे। जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिना फाॅरेंसिक जांच के दोनों शवों को उतरवा लिया, जिसका ग्रामीण और परिजन विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर थानाध्यक्ष सुधीर का पारा हाई हो गया और युवती के पिता पुत्तीलाल और अन्य परिजनों को गाली-गलौज करने लगे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मंधना बिठूर सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी थानाध्यक्ष ने बदसलूकी की। सड़क जाम होने की सूचना पर सीओ समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थानाध्यक्ष के रवैये को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और सड़क से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जितिन के प्यार में उमड़ा जनसैलाब,वाहनों के आगे बैठ गए लोग

हुजूम रोकने में पुलिस को करनी पड़ी खासी मशक्कत


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। पार्टी हाईकमान ने बड़ा चेहरा बनाकर लखनऊ में मुझे भेजा जरूर है लेकिन जो सम्मान , प्यार , आशीर्वाद व लगाव धौराहरा की जनता से मिला है । उसके लिए आपका जितिन प्रसाद हमेशा आभारी रहेगा । शाहजहांपुर से लखनऊ जाते समय यहाँ की जनता ने सैकड़ो की संख्या में पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद को जंगबहादुरगंज में रोककर धौराहरा से चुनाव लड़ने की मांग की । भीड़ ने जितिन की गाड़ी रोककर उन्हें छोड़कर न जाने की बात की । जिस पर जितिन प्रसाद ने कहा कि उनका शरीर भले ही लखनऊ में हो लेकिन दिल , आत्मा आजीवन धौराहरा के लिए ही समर्पित रहेगी । आप सबकी भावनाओं , लगाव के चलते मेरा दिल तो यही चाहता है कि धौराहरा में ही रहकर आप सब की सेवा कर सकूं । आप सब बस दो दिन का समय देकर लखनऊ जाने की अनुमति दीजिए आपका नेता आपके साथ खड़ा दिखेगा । जितिन के यहाँ से गुजरने की जानकारी के बाद सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थक जेबीगंज में एकत्रित हुए भीड़ को बढ़ता देख पुलिस को बैरीकेटिंग करानी पड़ी । आलम यह था कि लोग जितिन को यहाँ से आगे जाने देना ही नही चाहते थे । जितिन काफिले की गाड़ियों के आगे लोग बैठ गए । जितिन प्रसाद वापस आओ के नारों के साथ हाइवे की रफ्तार थम सी गयी ।

चाइल्डलाइन के तत्वाधान मे छह बच्चों को भिक्षावृत्ति कराया मुक्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों मुक्त कराकर यूनाइटेड बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और उन्हें पुनर्वास इत करने की कार्रवाई की गई इस मौके पर निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर कमल कांत तिवारी ने बताया की चाइल्ड लाइन कानपुर व किदवई नगर थाने द्वारा इस अभियान में 6 बच्चे पकड़े गए और इन बच्चों से बातचीत करने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ 0 आए नियम 2015 के तहत कार्रवाई की जाएगी और 18 साल तक के बच्चों से भीख मंगवाना कानूनन अपराध है और बताया कि जो बच्चे प्रथम बार समिति में पाए जाते हैं उन्हें पुनर्वास ईद कराने और भिक्षावृत्ति दोबारा ना करवाने और उन्हें औपचारिक शिक्षा दिलाने उन के सर्वांगीण विकास का प्रयास करने संकल्प पत्र भरवा कर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा साथ ही भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम व भारतीय दंड संहिता धाराओं में कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर कीदवाई नगर थानाध्यक्ष व महिला कॉन्स्टेबल अर्चना यादव व भारती चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी संस्था समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्ड लाइन समन्वयक  प्रतीक धवन टीम सदस्य नारायण दत्त तिवारी शिवानी सीता सचान आलोक बाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के एत्मादपुर देहात मंडल और नगर मंडल की मीटिंग का आयोजन हुआ



आगरा ।। जनपद के कस्बा बरहन के चंद्र वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के एत्मादपुर देहात मंडल और नगर मंडल की मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक रामप्रताप सिंह चौहान जी रहे माननीय विधायक जी ने बताया कि अब कार्यकर्ता को 15 दिन तक लोकसभा आगरा में पूर्ण रूप से मेहनत करनी है।उन्होंने सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में बताया जिसमें शौचालय  ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन उज्जवला योजना विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आवास योजना इस तरह की तमाम योजनाएं चल रही है। उनके बारे में बताया इस मौके पर लोकसभा संयोजक मनोज रावत जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा एत्मादपुर संयोजक संजय चौहान जी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम विधानसभा प्रभारी रविकांत पचोरी मंडल अध्यक्ष उमाशंकर त्यागी हरिओम भारद्वाज महामंत्री मानवेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी रवि त्यागी जिला मंत्री युवा मोर्चा भरत सिंह मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अजीत राघव आदि लोग उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पुलिस ने वैगन आर गाड़ी से 4 लाख रुपए पकड़े, थाने के मालखाने में जमा की पकड़ी गई राशि


फिरोजाबाद।।थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के तहसील के पास चेकिंग के दौरान एसडीएम शिकोहाबाद डॉ सुरेश कुमार और थाना शिकोहाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में वैगनआर गाड़ी से 4 लाख रुपए पकड़े, पकड़ी गई रकम का कोई सबूत नहीं दिखा पाए संबंधित लोग,पकड़ी हुई रकम को फिलहाल थाना शिकोहाबाद के मालखाने में जमा कर दी गयी है संबंधित द्वारा सबूत देने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाबालिक लड़की की नदी में लाश मिलते ही मचा हड़कंप


रायबरेली। जनपद के थाना बछरावां ग्राम राम बख्श खेड़ा मजरे सराय उमर गांव मे एक नाबालिग  लड़की की नदी मे लाश मिलने से हड़कंप मच गया उनके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है घरवालों ने बताया कि लड़की 25 मार्च को सुबह 11:00 बजे सौच के लिए घर से बाहर निकली थी तभी से घर वापस नहीं आई और हमारे घर के मुख्य सदस्य जो भाई और पिता नागपुर में रहते हैं घर में बूढ़ी मां अकेली थी अपने परिजनों को फोन करके बुलाया परिजन कल 27 मार्च को रात 10:00 बजे लगभग घर पहुंचे और सुबह एफ आई आर दर्ज करवाने जा रहे थे तभी सूचना मिली कि एक लड़की की लाश नदी में देखी गई है और तभी वहां जाकर देखा और कपड़ों से पहचाना की मेरी बहन और मेरी बेटी है फिर थाना बछरावां पुलिस को सूचना दी लड़की का नाम शांति आयु 15 वर्ष  है और पिताजी का नाम रामसमुझ पासी है। बछरावां थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गांव वालों और घरवालों से पूछताछ कर रहे बाइट लड़की के भाई रामु रावत की है


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिव्यांग जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन सेन्ट पाॅल्स स्कूल में किया

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिव्यांग जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन सेन्ट पाॅल्स स्कूल में किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये दिव्यांग मतदाताओं की समस्याएं सुनी, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा बताया गया कि मतदान दिवस के दिन मतदेय स्थल तक जाने व आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है दिव्यांग मतदाताओं द्वारा यह भी बताया गया कि पंक्ति में खड़े होकर मतदान करने में कठिनाई होती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं की समस्याओं को सुन आश्वासन दिया कि इस बार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद के समस्त दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग दूत उपलब्ध कराये जायेंगे। जिनका कार्य दिव्यांग मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदेय स्थल तक लाने और ले जाने का रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ केन्द्रांे पर दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर की व्यवस्था की जायेगी। शहरी क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग सहायता रथ् (ई-रिक्शा) के माध्यम से दिव्यांग दूतों द्वारा लाया और ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट दिव्यांग मतदाताओं के सम्पर्क में रहेंगे। दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई होने का प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। श्री त्रिपाठी ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल कैसे लाया और ले जाया जायेगा, इसका प्रेक्टिल दिव्यांग दूतों द्वारा करवाया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट का प्रशिक्षण कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0 रावत, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, जिला विज्ञान अधिकारी श्री राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


बीजेपी पर भड़के कांग्रेस के नेता रघुराज सिंह

लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह को वरिष्ट कांग्रेस नेताओं का खुला समर्थन
स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, प्रदूषण, महिला सुरक्षा, रोजगार, भूमि अधिग्रहण पर करेंगेरू डॉ. अरविंद सिंह

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नोएडा।। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी डॉ. अरविंद कुमार सिंह से वरिष्ट कांग्रेस नेताओं की नाराजगी को लेकर नोएडा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ट नेता रघुराज सिंह ने डॉ. अरविंद से जुड़ी सभी अफवाहों को खारिज करते हुए उन्हें पूरी पार्टी की तरफ से खुला समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि किन परिवारों में मदभेद नही होते तो क्या उन्हें सुलझाया नही जाता वैसे ही पार्टी भी एक परिवार की तरह है जिसमें हमने बातचीत करके सारे गिले शिकवों को दूर किया है और हम वादा करते हैं कि हम सब एक जुट होकर अपने प्रत्याशी का पूरा समर्थन करेंगे। इस मौके पर डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि मुझे बेहद खुशी है कि मुझे पार्टी के सभी लोगों का साथ मिल रहा है और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोएडा में विकास शून्य है और कहा 2016 में डंपिंग को बैन करने का फैसला लिया गया था परन्तु आज तक नोएडा व ग्रेटर नोएडा में डंपिंग चालू है और सरकार इसपर न ही कोई सिस्टम लागू कर रही है और न ही कोई भी रोक या कार्यवाई कर रही है। डॉ. अरविंद ने वर्तमान सांसद महेश शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साहब डॉक्टर हैं लेकिन पूरा गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य के क्षेत्र  में बुनियादी सुवधाओं का भी आभाव है। डॉ. अरविंद ने सभी से सरकार परिवर्तन का अनुरोध किया और उन्हें एक मौके देने की गुजारिश की, जिससे वह बेरोजगारी, प्रदूषण, स्कूलों की बढ़ती फीस, महिला सुरक्षा, मेडिकल सुविधाएं, यातायात प्रबंधन, किसानो को उनकी जमीनों के सही मूल्य, कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर काम कर सके। इस मौके पर कांग्रेस लोकसभा प्रभारी डॉ. छायानिका उनियाल, पूर्व एमएलए राजेंदर सोलंकी, यूपी कांग्रेस कमिटी के जनरल सेक्रेटरी वीरेंदर सिंह, सेक्रेटरी पीताम्बर शर्मा, प्रवक्ता मनोज चैधरी, नगर अध्यक्ष मुकेश यादव मौजूद रहे। 

पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इण्टर कालेज के प्रबन्धक मो0 इरफान ने स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया



जलालाबाद,शाहजहाँपुर। परिणाम किसी का भी हो उसका उत्सुकता से उसका इंतजार रहता है। विशेषरूप से परीक्षा परिणामों का, सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त होने पर परीक्षार्थी को जो सुख की अनुभूति होती है वह देखते ही बनती हैं उक्त विचार पुरूषोत्तम आदर्श कन्या इण्टर कालेज के प्रबन्धक मो0 इरफान ने स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने के उपरांत व्यक्त किये। प्रबन्धक मो0 इरफान ने कहा कि जिन्हें अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे और मेहनत करें और इससे बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने की चेष्ठा करें, जो असफल हुए है या जिन्हे कक्षा में स्थान प्र्राप्त नहीं हुआ वे भी मेहनत और लगन से उपलब्धियों को हासिल करने का प्रयास करें, प्रयास कभी व्यर्थ नहीं होते उनका श्रेष्ठ परिणाम अवश्य प्राप्त होता है। प्रधानाचार्या श्रद्धा टण्डन ने कहा कि मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है अतः छात्राओं को लगातार महेनत और लगन से अपनी परीक्षा की तैयारी करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मो0 इरफान, प्रबन्ध समिति के सदस्य डा. फरमान, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष आसिफ खान व प्रधानाचार्या श्रद्धा टण्डन ने अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाली छात्राओं सपना, फराना, आरती, अंशू सिंह, शहाना, सौम्या, रूबी, सुनैना, निशी, प्रीती, प्राची, अंजुम, जोया, ममता, दुर्गा, संध्या, राबिया, इल्मा, शाजिया, हुस्ना, इकरा, स्वाती, जितिन, राधा आदि रिजल्ट एवं पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर प्रधानाचार्या श्रद्धा टंडन, प्रबंध समिति की बुषरा खातून, सहायक अध्यापिकाओं में सरोज, डा0 स्वाती पुरवार, रेनू देवी, रूबी सोनकर, नीमा धस्माना, भावना, डा0 आशा, कमलेश मिश्र, शालिनी, गार्गी कश्यप, संध्या द्विवेदी, एकता त्रिपाठी, दिनेश कुमार शमिन्दर सिंह, दिनेश यादव, जुगेन्द्र पाल, आबिद अली सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थे।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 27, 2019

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा


रायबरेली ।। जनपद की पुलिस द्वारा हो रहे खुलासे पर खुलासे यह काबिले तारीफ है पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल नेत्रत्व का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा किया।  24 मार्च को त्रिवेदी गुप्ता निवासी पाराकलॉ थाना शिवगढ़ के पुत्र का अपहरण हो गया था। त्रिवेदी गुप्ता की शिकायत पर थाना शिवगढ़ में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बन्धित धारओ में मुकदमा दर्ज किया गया था। अग्यात अपराधियो की तलाश में जुटी स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना इंचार्ज शिवगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि त्रिवेदी गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता की हत्या करने वाले अभियुक्त गांव से बाहर भागने की फिराक में है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पाराकलॉ गांव पहुच कर अभियुक्त निलेश श्रीवास्तव पुत्र अवधेश निवासी ग्राम पाराकलॉ थाना शिवगढ़ व मनीष पासी पुत्र चौखेलाल निवासी ग्राम सरबजीत का पुरवा थाना शिवगढ़ को धर दबोचा। निलेश के कब्जे से एक अवैध असलहा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर निलेश श्रीवास्तव ने बताया की मनीष पासी के साथ मिलकर शिवम गुप्ता की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की थी। शिवम गुप्ता और मेरे ही गांव की एक लड़की से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था।  24 मार्च को अपने साथी मनीष पासी से फ़ोन कराकर शिवम गुप्ता को गांव के बाहर बुलाकर कहा कि मैं उस लड़की से पहले से ही प्रेम करता हूँ तुम मेरे रास्ते से हट जाओ। बात बिगड़ने पर मैंने तमंचे से शिवम के सर में गोली मार कर हत्या कर दी और लाश को गांव के नाले में फेक दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र