मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा किदवई नगर क्षेत्र में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों मुक्त कराकर यूनाइटेड बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और उन्हें पुनर्वास इत करने की कार्रवाई की गई इस मौके पर निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर कमल कांत तिवारी ने बताया की चाइल्ड लाइन कानपुर व किदवई नगर थाने द्वारा इस अभियान में 6 बच्चे पकड़े गए और इन बच्चों से बातचीत करने के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ 0 आए नियम 2015 के तहत कार्रवाई की जाएगी और 18 साल तक के बच्चों से भीख मंगवाना कानूनन अपराध है और बताया कि जो बच्चे प्रथम बार समिति में पाए जाते हैं उन्हें पुनर्वास ईद कराने और भिक्षावृत्ति दोबारा ना करवाने और उन्हें औपचारिक शिक्षा दिलाने उन के सर्वांगीण विकास का प्रयास करने संकल्प पत्र भरवा कर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा साथ ही भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम व भारतीय दंड संहिता धाराओं में कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर कीदवाई नगर थानाध्यक्ष व महिला कॉन्स्टेबल अर्चना यादव व भारती चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी संस्था समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्ड लाइन समन्वयक प्रतीक धवन टीम सदस्य नारायण दत्त तिवारी शिवानी सीता सचान आलोक बाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे।