सौरिख,कन्नौज।। थाना परिसर में रंगों का पर्व होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई । जिसमें जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी के साथ समस्त चौकी प्रभारियों ने बैठक में भाग लिया।इस बैठक में सौरिख थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में होली में आम जनता का सहयोग मांगा गया है। साथ ही सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक इस त्योहार में सहयोग करनी की अपील भी की गई है। साथ यह ही होली में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। बैठक का संचालन विनोद शुक्ला ने किया। इस दौरान अली अब्बास, वारिद अली इंद्रपाल यादव, राजन सैनी, बासू दुबे,गौरव,,आदेश दुबे,आदि लोग मौजूद रहे।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र